आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पहली नज़र में, एक वॉटर पाइप कंफ्यूजिंग (confusing) लग सकता है, विशेषकर अगर आपने इससे पहले, इसको इस्तेमाल होते हुए नहीं देखा है। हालांकि, वास्तव में, वॉटर बौंग बहुत सरल होते हैं, और आनंद लेने की लिए आसान होते हैं। एक वॉटर बौंग, स्मोक को फ़िल्टर और ठंडा करता है, जिससे आपकी अनुभूति (experience), स्मूद और सुखद होती है। तंबाकू (tobacco), या किसी अन्य प्रॉडक्ट, को स्मोक करने के लिए, वॉटर फिल्टर्ड डिवाइस का प्रयोग सबसे साफ, स्मूद, और स्वास्थ्यवर्धक तरीकों में से एक है, और वह साफ रखने में सिंच (आसान) हैं।

भाग 1
भाग 1 का 5:

बौंग को तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वॉटर बौंग, सरल लेकिन सोफिस्टीकेटेड (sophisticated) डिवाइसेस होती हैं। उनमें कई पार्ट्स होते हैं जो साथ काम करते हैं, लेकिन यह जानना की वह साथ में कैसे काम करते हैं, शायद आपको अपने या अपने दोस्त के बौंग का पूरा आनंद उठाने में सहायता करेगा।
    • माउथपीस (Mouthpiece): यह ट्यूब के आखिर में एक ओपनिंग (opening) है, जहां आप अपना मुंह रखते हैं। अपने मुंह को इन्हेल छेद (inhale hole) पर रखते समय, अपने होंठ अंदर रखें, छेद के ऊपर नहीं। उनको थोड़ा मोड़ कर, और थोड़ा ज़ोर लगाकर, हल्के से छेद के अंदर डालें, जिससे की आपके होंठ के बाहरी तरफ से, एक एयरटाइट सील बन जाए।
    • चैम्बर (Chamber): यह वह जगह है जहां स्मोक, इन्हेल करने के लिए तैयार, इकठ्ठा होता है। एक बौंग को स्मोक करना, दो पार्ट की गतिविधि है – आप चैम्बर को स्मोक से भरते हैं, फिर अंत में जल्दी से इन्हेल करके, "क्लियर (clear)" करते हैं।
    • बाउल {Bowl या Slide (स्लाइड)}: यह आपके स्मोकिंग मटिरियल को रखता है। इसे कई बार slide (स्लाइड) कहते हैं क्योंकि आप इसे डाउनस्टेम (downstem) से, स्मोक चैम्बर से, स्मोक इन्हेल करने के पहले, अंतिम स्टेप के रूप में, हटाते हैं।
    • डाउनस्टेम (Downstem): एक छोटा ट्यूब जो बौंग के नीचे के वॉटर को, स्लाइड के नीचे से जोड़ता है। यह डिफ़्युस्ड (defused) हो सकता है (जिसमे नीचे की तरफ एक खांचा (notch) होता है) या एक साधारण सा ट्यूब। स्मोक डाउनस्टेम के जरिये, पानी में जाता है। कुछ बौंग में डाउनस्टेम नहीं होती है, और उसकी जगह एक मोलडेड (molded) ग्लास ट्यूब होता है जो स्लाइड से चैम्बर में जाती है। पानी को डाउनस्टेम के ऊपर होना चाहिए।
    • कार्ब (Carb) (ऑप्शनल): कार्ब (carb), बॉन्ड के बगल में, पानी के ऊपर, एक छेद होता है, जिसे स्लाइड को जलाते समय, ढक कर रखा जाता है, और फिर तब खोला जाता है, जब यूजर स्मोक को इन्हेल करने के लिए तैयार होता है। अधिकतर वॉटर बौंग में, हालांकि, कार्ब नहीं होता है, जब तक वह लकड़ी या पोर्सलीन का न बना हो। [१]
  2. बौंग को पानी से इतना भरें की वह डाउनस्टेम को ढक ले: डाउनस्टेम को हटाएँ और चैम्बर को पानी से इतना भरें, की डाउनस्टेम के सभी छेद ढक जाएँ। इसे इतना नीचे होना चाहिए जिससे कार्ब से, अगर आपके पास एक है, पानी न छलके। पानी को, डाउनस्टेम के अंत से, करीब 1” और ½” ऊपर तक, होना चाहिए। तापमान पसंद का सवाल है – कुछ लोगों को ठंडा अच्छा लगता है, कुछ को गर्म, और कुछ कमरे के तापमान से संतुष्ट रहते हैं। [२]
    • लोकप्रिय मान्यता के विपरीत, ज्यादा पानी से बेहतर अनुभूति नहीं होती है। आपके फेफड़ों (lungs) को ज्यादा प्रयास करना पड़ता है, पानी के बीच से हवा खीचने में, इसलिए ज्यादा पानी का मतलब केवल इतना है, की आप ज्यादा मेहनत कर रहे हैं, स्मोक को खीचने में।
    • पानी की मात्रा को टेस्ट करने के लिए, माउथपीस के जरिये से, एक जल्द, गहरी सांस लें – उसमें बुलबुले उठने चाहिए, लेकिन आपके होंठों तक नहीं आयेगा।
  3. परकोलेटर्स, या पर्क्स (percs), बौंग के नेक (neck) और चैम्बर में छोटे जुड़ाव होते हैं, जो स्मोक को और फ़िल्टर करते हैं। वह एक पेड़ की तरह, कई तनों जैसे, सर्क्युलर डिस्क, खांचे वाले (notched) ट्यूब्स, गोलाकार गुंबद, या विभिन्न अन्य शेप्स में, हो सकते हैं, ग्लासब्लोअर (glassblower) पर निर्भर करते हुए। उनका मकसद एक ही है – वह ज्यादा हवा और पानी प्रदान करते हैं, जिससे स्मोक ज्यादा फैले (diffuse) और ठंडा हो। परकोलेटर को काफी पानी से भरें, जिससे सभी एयर होल्स को, कुछ मिलीमीटर तक, पानी से ढक ले।
    • आपको परकोलेटर को, माउथपीस के जरिये, पानी भरना पड़ सकता है, बजाय डाउनस्टेम के।
  4. बर्फ स्मोक को ठंडा कर देगी, जो कुछ लोगों के अनुसार, इन्हेल करने को आसान बना देता है। डाउनस्टेम को पहले हटाकर, जिससे बर्फ नीचे जाते समय उसे तोड़ ना दे, सावधानीपूर्वक पानी में कुछ बर्फ डालें, जिससे वह ठंडा होने लगे।
    • कुछ बौंग में, "ice pinches" होते हैं, जिसमे चैम्बर के ग्लास को पिंच (pinch) किया जाता है, जिससे आइस क्यूब्स वहाँ पर रुक जाएँ। यह स्मोक को, नेक (neck) में ठंडी हवा के चारों ओर से जाने देते हैं, जिससे, आपके मुंह में जाने के ठीक पहले, उसे ठंडा कर दे।
    • दूसरी तरफ, कुछ स्मोकर्स चैम्बर में गर्म पानी पसंद करते हैं, क्योंकि स्टीम फेफड़ों (lungs) में नमी (moisture) को आने देती है। यह व्यक्तिगत पसंद का मामला है।
  5. डाउनस्टेम और एक साफ बाउल को, स्लाइड इन करें और एक टेस्ट ड्रैग लें: ऐसे सांस लें जैसे आप सामान्य रूप में बाउल को स्मोक कर रहे हैं, एक बार जब बाउल अंदर हो और एक बार जब बाहर हो। क्या कुछ पानी आपकी होंठों से छूता है? अगर हाँ, तो थोड़ा पानी बाहर निकाल दें। आपके इन्हेल करते समय, क्या सभी पर्क्स में बुलबुले उठ रहे हैं? अगर ऐसा नहीं हो रहा है, तो थोड़ा पानी डालें जिससे आप, इन्हेल करते समय, ग्लास की साइड्स में, honeycombing बुलबुले देखें।
भाग 2
भाग 2 का 5:

बाउल को भरना (पैक करना)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा इसलिए है जिससे आप, पैकिंग करते समय, अकस्मात ही, पूरे बौंग को ही ना गिरा दें।
  2. बाउल से, बची राख या कोई बड़ा रेसिड्यू (residue), को साफ करें: पहले, सुनिश्चित करें की बाउल के मध्य से, समुचित एयरफ्लो होती है। बाउल में हल्के से फूंके, और सुनिश्चित करें की आप दूसरी ओर, जहां वह डाउनस्टेम से मिलता है, आप एयर की अनुभूति कर सकते हैं। अगर हवा आसानी से निकलती है, तो आप बिलकुल ठीक हैं। अगर नहीं, तो एक नोकदार टूल, जैसे सेफ़्टी पिन या मैकानिकल पेंसिल लें, और हल्के से बाउल में फंसी कोई भी गंदगी (debris) को, ढीला करें। स्मूद, दूधिया स्मोक की कुंजी है अच्छा एयरफ्लो।
  3. अपने स्मोकिंग मटिरियल को तोड़ें, और कोई भी बीज, टहनी, या पत्ती को निकालें: अपने स्मोकिंग मटिरियल को छोटे टुकड़ों, तकरीबन बड़े क्रम्ब्स (crumbs) के बराबर, में तोड़ें। अगर आप अपने स्मोकिंग मटिरियल को ग्राइंड करने के लिए एक ग्राइन्डर का प्रयोग कर रहे हैं, तो ग्राइंड करने के पहले, अपने स्मोकिंग मटिरियल को देखें और कोई बीज, टहनी को हटाने की कोशिश करें। बीज, टहनी, और पत्तियाँ, आपके स्मोक की शुद्धता पर असर डालेंगी, इसलिए यह सबसे बेहतर है की आप उन्हें हटा दें।
    • अगर आप ग्राइन्डर को प्रयोग करने को चुनते हैं, तो एक उसे एक जल्द, मोटा (coarse) ग्राइंड दें। महीन पिसा हुआ स्मोकिंग मटिरियल, चैम्बर में खिंच सकता है, और अपने लुभावने स्मोक को छोड़ने के पहले ही, बुझ सकता है। इसको कई बार "snapping the bowl" कहते हैं।
  4. ऊपरी सिरे के ऊपर ना भरें, क्योंकि स्मोक, बाउल में जाने की जगह, बाहर ड्रिफ्ट (drift) कर जाएगा। अगर आपके बाउल में नीचे की तरफ एक बड़ा छेद है, तो स्मोकिंग मटिरियल का एक बड़ा टुकड़ा (जैसे एक 4-5एमएम का "nugget") तोड़ें, और उससे, हल्के से, छेद को बंद कर दें। इससे हर्ब (herb) डाउनस्टेम में नहीं खिचती है।
    • सुनिश्चित करें की आपका बाउल इतना ऊपर तक नहीं भरा है, की आपका स्मोकिंग मटिरियल बाहर गिर जाए, या इतना कस कर भरा है, की उसके बीच से हवा ना निकल सके। आपको अपने मटिरियल को मध्यम-हल्का भरना है। आप अपने बाउल में, जितना हो सके उतना मटिरियल, भरना चाहेंगे लेकिन साथ में यह भी चाहेंगे की आप इसके बीच से, प्रत्येक इन्हेल में हवा को खींच सकें।
  5. उसको आराम से फिट करें, लेकिन बहुत ज़ोर देकर ना डालें। जब तक आपके पास कार्ब ना हो, आपको स्मोक करने के लिए, वॉटर बौंग से बाउल को निकालना पड़ेगा।
भाग 3
भाग 3 का 5:

एक सुट्टा लगाना (Taking a Hit)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बौंग को मजबूती से अपने नॉन-डोमिनेंट (non-dominant) हाथ में पकड़ें: ज़्यादातर लोग बौंग को उसकी नेक (neck) पर मजबूती से पकड़ते हैं, जो आपके हाथों में फिट होने के लिए बनाई जाती है। निचला हिस्सा आम तौर पर, आपकी गोद (lap) या एक फ्लैट सतह पर रहता है। नए बौंग यूजर्स को हमेशा इस नियम का पालन करना चाहिए: गिरने और टूटने के चान्स को कम करने के लिए, बौंग को एक फ्लैट सतह (जैसे एक टेबलटॉप) पर रखें। ज्यादा एडवांस्ड बौंग यूजर्स को, बिना नीचे किसी सपोर्ट के, बौंग को पकड़े देखा जा सकता है, लेकिन इससे एक्सिडेंट होने की संभावना होती है, यदि आप तैयार नहीं हों तो।
    • अगर आपको बौंग रखने के लिए कोई सपाट सतह न मिले, तो बौंग को अपने पेट पर रखें, या पैरों के बीच रखें, अगर वह काफी बड़ा है।
    • अगर बौंग में एक कार्ब है, तो बौंग को ऐसे पकड़ें की आपकी एक उंगली से छेद बंद हो जाए। अगर नहीं करते हैं, तो आप बाहर की हवा खींचेंगे, बजाय जलते हुए बाउल के अंदर से, और अंत में आपके चैम्बर में कोई स्मोक नहीं होगा। सुनिश्चित करें की आप सुरक्षापूर्वक छेद से उंगली हटा भी लें।
  2. अपने होठों को ओपनिंग के अंदर, सील बनाते हुए, रखें: माउथपीस में बाहर की तरफ अपने होठों को लपेटना खराब शिष्टाचार होता है। इसकी जगह, अपने होठों को गोल घुमाएं और उन्हें हल्के से ट्यूब के अंदर धकेलें। सुनिश्चित करें की पूरी ओपनिंग सील हो जाए, अन्यथा आप बाहर कोई स्मोक को नहीं खींच पाएंगे।
    • अपने मुंह को पोंछ कर, होठों को सुखा कर, और इन्हेल होल के “अंदर” अपने होठों को रखकर, बजाय उसके चारों तरफ, पूरा या थोड़ा रख कर, अच्छे बौंग शिष्टाचार (bong etiquette) का पालन करें। आप एक बेहतर वैक्यूम बना पाएंगे और आप बौंग के चारों ओर अपनी लार नहीं लगाएंगे, जिससे अगला सुट्टा अप्रिय हो जाए।
  3. साथ साथ इन्हेल करते हुए, लाइटर को बाउल के किनारे पर रखें: अपने खाली हाथ से लाइटर को जलाएं और उसे धीरे से बाउल की तरफ झुकाएँ। ऐसा करते हुए, इन्हेल करना शुरू करें, जिससे आप ज्वाला को, बाउल में "खींच (pull)" सके, और आपका स्मोकिंग मटिरियल जलने लग जाए।
    • अगर आप लाइटर की फ्यूम्स को इन्हेल नहीं करना चाहते हैं, या कई मूविंग पार्ट्स की परेशानी में नहीं पड़ना चाहते हैं, तो इसके बजाय हैम्प विक (hemp wick) से जलाने की कोशिश करें। हैम्प विक, जिसे "bee line" भी कहते हैं, एक ओरगनिक जलाने की स्ट्रिंग है जो धीरे धीरे जलती है और जलती रहती है। आप एक सिरा, मोमबत्ती की तरह, जलाते हैं, और इसे बाउल को जलाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
  4. एक बार जब बाउल में आग लग जाए, तो ज्वाला को हटा लें, लेकिन इन्हेल करते रहें: एक बार जब हर्ब जल जाती है, तो वह ग्लो करने लग जाएगी, और बाउल स्मोक से भर जाएगा: यहाँ पर यह महत्वपूर्ण है की आप धीरे धीरे इन्हेल करें। आप अपने स्मोकिंग मटिरियल को इतना नहीं स्मोक करना चाहेंगे जितना बौंग के चैम्बर में स्मोक इकठ्ठा हो रहा है।
    • एक बार जब स्मोकिंग मटिरियल में आग लग जाती है, तो वह जलती रहेगी जब तक आप उसके बीच से हवा खींचते रहेंगे, जिससे बाकी बाउल में भी आग लगने में भी सहायता मिलेगी। उसको केवल 1-2 सेकंड की सीधी फ्लेम की जरूरत होगी।
    • जब आपकी सांस फूलने लग जाए, तो आगे बढ़ें। आप स्मोक को इन्हेल करते समय, पूरी तरह से बिना सांस के नहीं होना चाहेंगे – आपको अपने फेफड़े में एक लंबी, गहरी सांस बची होनी चाहिए।
  5. बाउल को हटाकर, या कार्ब को खोलकर, स्मोक को एक बड़ी, गहरी सांस के साथ स्मोक इन्हेल करें: स्मोक को अपने फेफड़ों में लाने के लिए, आपको शुद्ध हवा को उसके बीच से निकालना होगा जो स्मोक को आपके फेफड़ों में ले जाएगी। जिस हाथ से अपने लाइटर पकड़ा था, उस हाथ से, बाउल को बाहर निकालें, या कार्ब से अपनी उंगली हटाएँ। आप जैसे ही ऐसा करते हैं, एक गहरी लेकिन जल्दी से सांस लें, जिससे बाउल के पूरे स्मोक को आप इन्हेल कर सकें।
    • कई शुरुआती स्मोकर्स को यह जानने में दिक्कत होती है की उनके पास, अंतिम इन्हेलेशन के लिए, कितनी हवा बची है। अगर आप निश्चिंत नहीं हैं, तो चैम्बर में स्मोक भरने के बाद, उसके गर्दन तक पहुँचने के पहले, बाउल को हटा दें।
  6. अपने फेफड़ों में स्मोक रखने का कोई खास फायदा नहीं है, क्योंकि अधिकतर आनंद देने वाले कम्पाउण्ड, तुरंत अब्सॉर्ब हो जाते हैं। [३] बाउल को वापस डाउनस्टेम में रखें, या अगर खत्म हो गयी हो तो, उसे साफ करें।
  7. आगे बढ़ाने के पहले, बाकी स्मोक को वॉटर बौंग से निकाल दें: कई स्मोकर्स को बाकी बचा हुआ स्मोक "बासी (stale)" लगता है, और वह उसको स्मोक करना, पसंद नहीं करते हैं। इसके बजाय, डाउनस्टेम में हल्के से फूंके जिससे बचा हुआ स्मोक, बौंग के माउथपीस से, ऊपर और बाहर निकल जाए।
    • कभी भी बौंग के ऊपर, वापस एक्सहेल ना करें, क्योंकि इससे, आम तौर पर, पानी डाउनस्टेम या कार्ब से बाहर फैलता है और बाउल को गीला कर सकता है, जिससे बाकी बचा स्मोकिंग मटिरियल, खराब हो जाता है। [४]
भाग 4
भाग 4 का 5:

बौंग शिष्टाचार (etiquette) का पालन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहली कुछ बार जब आप बौंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आसानी से, अकस्मात इन्हेल करते समय, लार निकल जाती है। लेकिन यह खराब स्मोकिंग शिष्टाचार है। स्मोकिंग प्रॉडक्ट की रिलैक्स करने वाली शांति का आनंद लेते हुए, कोई लार के बारे में सोचना नहीं चाहता है। बौंग में लार गिरने से बचने के लिए, इन ट्रिक्स को ट्राइ करें:
    • अगर आपको लार निकलती हुई महसूस हो, तो इन्हेल करना बंद कर दें, बाउल को लाइटर के पीछे से बुझा दें, और अपना मुंह बंद कर लें। ऐसा इन्हेल होल से बिना मुंह हटाये, तब करें, जब आपका मुंह अभी भी ओरिजिनल पोजीशन में हो। जितना हो सके उतनी लार को पी लें, बिना एक्सहेल करे हुए।
    • इन्हेल करना बंद कर दें और बाउल को बुझा दें। बिना एक्सहेल किए, अपने मुंह को इन्हेल होल से हटाएँ और इन्हेल होल को एक खुली हथेली से बंद करें। अपने मुंह को अपनी बांह से पोछें और फिर कोशिश करें।
  2. प्रत्येक सुट्टे के बाद, माउथपीस या इन्हेल होल को, एक शर्ट या स्लीव (बांह) से पोछें: आप संभवतः दोस्तों के साथ हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप सभी चीज़ें साफ सुथरी ना रखें।
  3. बाउल के केवल एक किनारे को जलाएं, ना की पूरे स्मोकिंग मटिरियल को: यह असभ्य होता है अगर आप बाउल की सभी चीज़ को खुद ही स्मोक कर लें, जब उसे आपको दूसरे के साथ बांटना भी है। बौंग के मालिक से पूछें की क्या वह एक "one-hitter" पैक कर रहे/रही हैं जिसका मतलब है की उन्होने एक व्यक्ति के उपयोग बराबर ही स्मोकिंग प्रॉडक्ट रखा है। अगर ऐसा है, तो पूरे बाउल में आग लगाएँ। अगर नहीं, तो आपको "cornering" का प्रयास करना चाहिए:
    • अपने लाइटर की फ्लेम को बाउल के किनारे पर केन्द्रित करें, बस केवल थोड़ी सी फ्लेम को बाउल में जलाते हुए।
    • बाउल के ऊपर, जितना हो सके, उतना भाग बिना जलाए छोड़ें, क्योंकि इसमे सबसे उम्दा टेस्ट होता है। बीच में और किनारे आपके लिए जल जाएंगे, बाकी को किसी और की "fresher" हिट के लिए बचाते हुए।
  4. फिर से, कोई भी बचे हुए पदार्थ (dregs) को स्मोक करना नहीं चाहता है, इसलिए उन्हें ऐसा ना करने दें। स्लाइड को वापस उस व्यक्ति को दें जिसने बाउल को पैक किया था। वह या तो एक नया पैक करेंगे, या बैठक को समाप्त कर देंगे।
  5. जैसे पानी स्मोक से अशुद्धियों को निकलता है, वह टैन (tan या मटमैला) हो जाएगा और खराब महकने लग जाएगा। आपको उसे जल्दी से निकाल देना चाहिए, और प्रत्येक 7–10 हिट्स के बाद, आपको ताज़ा पानी डालना चाहिए, अच्छे टेस्ट और साफ स्मोक के लिए। अनेकों बार धोने से, आपको पीस को बाद में साफ करने में आसानी होगी।
भाग 5
भाग 5 का 5:

वॉटर बौंग को साफ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ट्यूब को घर में जल्दी साफ करने के लिए, आइसोप्रोपाइल एल्कोहौल और नमक का इस्तेमाल करें: चाहे आप जितनी भी बार पानी को बदलें, आपका वॉटर बौंग अवश्य गंदा होएगा। सौभाग्य से, पीस (piece) को साफ करना आसान है, विशेषकर अगर आप इसे बार बार करते हैं। आपको बस कुछ आइसोप्रोपाइल एल्कोहौल और नमक की आवश्यकता होगी, [५] हालांकि, आप सफाई के प्रॉडक्ट जैसे Simple Green या Grunge off को गहरी सफाई के लिए खरीद सकते हैं। घर की बाकी सफाई की विधियाँ, जिन्हें अक्सर, बिना रेसिड्यू (residue) के बड़े टुकड़ों के, जल्द सफाई के लिए प्रयोग किया जाता है, हैं:
    • सिरका और बेकिंग सोडा
    • गरम पानी और डेंचर (denture) टैबलेट्स।
  2. सभी पीसेस (pieces) को पानी में अलग अलग धोएँ और उन्हें सुखाएँ: कोई बड़े, आसानी से पहुँच सकने वाले रेसिन के हिस्सों को एक पेपर टॉवल का इस्तेमाल करके पोछें और सभी पीसेस (pieces) को पोंछ कर सुखाएँ। बौंग में सभी हिस्सों के लगे हुए साफ करने की कोशिश में, हृदयविदारक एक्सिडेंट हो सकता है अगर कोई पीस (piece) फिसल जाए तो।
    • माउथपीस से पानी ना निकालें, क्योंकि इससे रेसिड्यू ऊपर की तरफ आ सकता है, जिसे आप बाद में टेस्ट करना नहीं चाहेंगे। [६]
  3. बाउल और डाउनस्टेम को छोटे ज़िपलॉक (Ziploc) बैग्स में रखें और उसे आइसोप्रोपाइल एल्कोहौल से भर दें: सुनिश्चित करें की पीसेस (pieces) की सतहों को कवर करने के लिए, पर्याप्त एल्कोहौल हो, फिर उन्हें सोक (soak) करने के लिए, अलग से रख दें।
    • जब भी संभव हो, 70% एल्कोहौल की जगह, 91% आइसोप्रोपाइल एल्कोहौल का प्रयोग करें क्योंकि यह रेसिन को हटाने के लिए ज्यादा कारगर होता है।
    • अगर वह बहुत गंदे हैं, तो आपको इन पीसेस (pieces) को रात भर के लिए, डुबाकर रखना चाहिए, जिससे सफाई और आसान हो जाए।
  4. बौंग को 1-2 बड़ी चम्मच (teaspoon) बड़ा, दानेदार नमक डालें: जहां तक संभव हो, कोशर (Use kosher) या मोटा पिसा नमक इस्तेमाल करें, 2 बड़ी चम्मच इस्तेमाल करें, अगर आपका बौंग बड़ा है और एक फुट ऊंचा है। नमक एक शुद्ध एब्रेसिव (abrasive) है जो एल्कोहौल में नहीं घुलेगा, जिस कारण से अप बौंग के अंदर, बिना कभी उसके अंदर गए हुए, "स्क्रब (scrub)" कर सकते हैं।
  5. 1/2 कप आइसोप्रोपाइल एल्कोहौल को डालें और पीस (piece) को हिलाएँ: एल्कोहौल रेसिड्यू को ढीला करेगा और महक को हटाएगा और नमक, रेसिन के टुकड़ों को स्क्रब करेगा। एक हाथ से पीस (piece) का ऊपरी भाग कवर करें, और दूसरे से स्टेम में छेद को बंद करें, फिर पीस (piece) को हिलाएँ जिससे वह साफ हो जाए। नमक को स्पंज की तरह सोचें, और उसको कोई भी धब्बे या रेसिन को हटाने के लिए इस्तेमाल करें। पूरा करने के बाद, पीस (piece) को कुछ देर के लिए अलग रख दें और सूखने दें, तबतक आप डाउनस्टेम और बाउल पर ध्यान दें।
  6. डाउनस्टेम और बाउल जिस ज़िपलॉक बैग में रखे हैं, उसमे थोड़ा नमक डालें, और अच्छी तरह से हिलाएँ: इन पीसेस (pieces) को कुछ देर तक भिगाये रहने से, रेसिन ढीला पड़ेगा, क्योंकि बाउल और डाउनस्टेम आम तौर पर, बाकी बौंग से, अधिक गंदे होते हैं। बैग में थोड़ा नमक डालें, और उसे बौंग की तरह ही हिलाएँ, यह कोशिश करते हुए की नमक, पीसेस (pieces) के बीच से गुजर जाए।
    • यही कारण है की आपको दोनों पीसेस (pieces) के लिए, दो अलग अलग बैग्स का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि साथ हिलाने से, वह एक दूसरे को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  7. हठी रेसिड्यू को हटाने के लिए, Q-टिप्स (Q-tips) और पाइप क्लीनर्स का इस्तेमाल करें: कोई चीज़ जो चिपकी हो, उसे पोंछ कर हटाएँ, क्योंकि वह एल्कोहौल के साथ आने के बाद, आसानी से निकल जाएगा। अगर आपको अभी भी परेशानी हो रही है, तो पीसेस (pieces) को रात भर भिगोने की कोशिश करें और नमक के स्क्रब को दोबारा सुबह में दोहराएँ – आम तौर पर आप ज्यादा भाग्यशाली होंगे। [७]
  8. पीसेस (pieces) में से नमक और एल्कोहौलके अवशेष साफ करें और अच्छी तरह से धोएँ। सूखने के लिए उन्हें अलग रखें और हमेशा की तरह आनंद लें। इसको अच्छी तरह चमकाने के लिए, गरम पानी में आधे नींबू के रस को मिलाएँ और बौंग को हिलाएँ जिससे पानी के दाग हट जाएँ। [८]
  9. अपने बौंग को हर कुछ हफ्तों में साफ करें जिससे ज्यादा गंदगी (crud) न इकट्ठी हो: अपने बौंग की सफाई में 5 मिनट लगाना अधिक आसान है, बजाय एक घंटा लगाकर रेसिन के बड़े टुकड़ों को साफ करना। अगर आप रोजाना स्मोक करते हैं, तो हफ्ते में एक दिन, साधारण नमक का स्क्रब करने के लिए समय निकालें, और आप वर्षों तक, एक साफ बौंग को खुश मालिक होंगे।

टिप्स

  • अगले आदमी को बौंग देते समय हमेशा लाइटर को भी पास करें, जिससे उसका अता-पता रहे।
  • अगर आप पाएँ की आपके फेफड़े (lungs), स्मोकिंग के कारण, खराब हो गए हैं, और आप दर्द में हैं, तो थोड़ा सुस्ताए और कुछ गहरी साँसे लें। खाँसने से परहेज करें, क्योंकि यह आपको सहायता नहीं करेगा, और अमूमन एकदम से गर्मी के कारण होता है। अपने फेफड़ों को फिर से रिफ्रेश करना ही खांसी और दर्द से बचने की कुंजी है।
  • नए स्मोकर्स के लिए, वॉटर पाइप बहुत अच्छा तरीका है स्मोकिंग की कोशिश करने का। हालांकि, जानकार रहें की आप, अनुभवी स्मोकर जैसे, ज्यादा देर तक, और गहरा इन्हेल नहीं करना चाहेंगे, क्योंकि इसकी वजह से, गंदी, छाती को हिलानेवाली खांसी, के दौरे आ सकते हैं।
  • पहली बार इस्तेमाल करनेवालों के लिए, ग्लास की जगह एकरिलिक (acrylic) वाला लेना बेहतर होगा, क्योंकि यह न केवल सस्ता होगा, इसके टूटने की संभावना भी कम होगी और सफाई में आसान होगा।
  • कुछ लोग अपनी बाउल्स के नीचे, राख की एक पर्त लगाते हैं जिससे अनचाहा मटिरियल चैम्बर में न गिर जाए।

चेतावनी

  • बौंग पर मुंह के रहते हुए, कभी भी ना खाँसे। आप अपने मिक्सचर को गीला कर देंगे, और आपके सभी दोस्त आप से, नाखुश होंगे।
  • इस लेख में उन्हें बौंग कहा गया है क्योंकि उन्हें इसी नाम से बेहतर जाना जाता है। हालांकि, एक वॉटर पाइप को बौंग कहना, आम तौर पर यह दर्शाता है, की उसे गाँजा (marijuana) के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो गैर कानूनी है। उसे जनता के सामने, वॉटर पाइप कहने की आदत डालें। अगर अप एक स्मोक शॉप में, बौंग को पूछते हुए जाएँ, ज्यादा संभावना है की आपको बाहर फेंक दिया जाएगा, बिना इसपर निर्भर जारे की अप उसको किस काम के लिए इस्तेमाल करेंगे। उसे वॉटर पाइप कहें।

चीज़ें जिनकी आपको जरूरत होगी

  • एक वॉटर बौंग
  • तंबाकू, या अन्य स्मोक करने लायक पदार्थ
  • एक लाइटर

संबंधित लेखों

एक कंडोम का प्रयोग करें
सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?