आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी व्यक्ति की ड्राइंग बनाना एक अनुभवी चित्रकार के लिए भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है | मानव शरीर का सही अनुपात लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है और कभी-कभी यह समझना भी मुश्किल होता है कि ड्राइंग शुरू कहाँ से की जाए | आपके लिए अच्छी बात ये है कि चाहे आपको किसी व्यक्ति की ड्राइंग बनाई हो या आप कोई कार्टून बना रहे हों, यहाँ आपके लिए कुछ आसान तरीके हैं जिनकी मदद से आप किसी व्यक्ति की ड्राइंग बनाने के लिए बेसिक आउटलाइन स्केच करना सीख सकते हैं | बस उसके बाद आप जिस प्रकार के व्यक्ति की ड्राइंग बना रहे हैं उसके अनुसार स्केच को थोड़ा-सा समायोजन कर सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक वास्तविक व्यक्ति की ड्राइंग बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक खड़ी लाइन खींचें और उसे बीच में से 8 बराबर भागों में बाँट लें: जो लंबाई व्यक्ति के हैड के टॉप से लेकर बॉटम तक है उसके अनुसार प्रत्येक सेक्शन एक हैड के बराबर की लंबाई का होना चाहिए | सामान्यतः एक वयस्क का नाप 8 सिर की लंबाई के बराबर होता है इसलिए अपनी ड्राइंग को सही अनुपात में बनाने के लिए पेपर पर शुरू में ही इस प्रकार के निशान लगा लें | [१]
    • आड़ी लाइनों को दो भागों में बांटने के लिए बीच में से एक खड़ी लाइन खींचें और यह ध्यान में रखें कि ऊपरी भाग वाली खड़ी लाइन पर व्यक्ति का सिर होगा और बॉटम वाली खड़ी लाइन पर उसके पंजे ड्रा होंगे |
    • यदि आप किसी बच्चे की ड्राइंग बना रहे हैं तो आड़ी लाइनों की हैड लेंथ को थोड़ा कम कर दें, क्योंकि बड़ों की अपेक्षा बच्चों की लंबाई कम होती है | उदाहरण के लिए 3 हैड लेंथ बच्चों के लिए बनायें या 6 हैड लेंथ 10 साल के बच्चों के लिए बनायें |
  2. Watermark wikiHow to एक व्यक्ति की ड्राइंग बनायें (how to draw a person)
    बॉडी के अलग-अलग भागों की आउटलाइन का रफ स्केच बनायें: पेपर पर बनाई गयी हैड लेंथ की मदद से सही अनुपात बनायें | सुनिश्चित करें कि आपने हैड, आर्म्स, बॉडी और पैरों की रफ आउटलाइन बनाई हैं | ड्राइंग के सटीक आकारों को लेकर चिंतित न हों, क्योंकि ये तो रफ स्केच है | [२]
    • हैड की आउटलाइन हैड लेंथ सेक्शन के अंदर तक ही बनना चाहिए |
    • व्यक्ति के धड़ और आर्म्स की आउटलाइन सेकंड वाले हैड लेंथ सेक्शन से शुरू होना चाहिए और चौथे सेक्शन पर आकार खत्म होना चाहिए |
    • पैरों की आउटलाइन निचले वाले चौथे नंबर के हैड लेंथ सेक्शन तक आना चाहिए |
  3. Watermark wikiHow to एक व्यक्ति की ड्राइंग बनायें (how to draw a person)
    बॉडी के सभी भागों की आउटलाइन को जोड़ें और पक्की लाइनें बनायें: बॉडी के बाहरी किनारों को उसमें बनाई गयी आउटलाइन से जोड़ दें ताकि वह एक समान दिखने लगे | आउटलाइन को जोड़ते समय आप किसी लड़के या लड़की जिसकी भी ड्राइंग बना रहे हैं उस की बॉडी के सही शेप और अनुपात को संयोजित कर सकते हैं | [३]
    • यदि आप किसी आदमी का चित्र बनाएँ तो उसके शोल्डर्स, चेस्ट और वेस्ट को चौड़ा करें और हिप्स वाले हिस्से को थोड़ा संकरा बनाए | आपको सामान्यतः ड्राइंग की आउटलाइन को थोड़ा कड़क और कोणीय बनाना है |
    • यदि आप किसी महिला का चित्र बनाएँ तो शोल्डर्स और चेस्ट को संकरा बनायें और हिप्स और थाइज को चौड़ा बनायें | आपको इसमें थोड़ा गोलाकार शेप वाला फिगर बनाना होगा |
  4. हाथ और चेहरे का आकार ड्रॉ करें (Draw a Face) : इसमें आपको पंजों, बालों और घुटनों की आउटलाइन बनाना चाहिए | यदि आप किसी महिला व्यक्ति की ड्राइंग बना रहे हैं तो उसमें ब्रेस्ट, हिप्स और थाइज़ को राउंड शेप में दें | यदि आप पुरुष की ड्राइंग बनायें तो उसके पेट, चेस्ट और आर्म्स के मसल्स को उभरा शेप दें | [४]
    • इसके बाद किसी पर्सन की ड्राइंग पूरी हो जाएगी |
  5. Watermark wikiHow to एक व्यक्ति की ड्राइंग बनायें (how to draw a person)
    इस पार्ट में आप रचनात्मक बन सकते हैं | किसी पर्सन की बॉडी के कपड़ों में आप अलग-अलग प्रकार के स्टायल के शर्ट्स, पैंट, शूज और अन्य एसेसरीज़ ड्रा कर सकते हैं | फेमिनाइन लुक के लिए आप एक ड्रेस ड्रा करें या स्कर्ट बनायें | कपड़ों को ड्रा करने के लिए आप वैसे ही ड्रा करें जैसे कोई सच में कपड़े पहनता है और वे कहाँ तक आते हैं | उसके बाद कपड़ों वाले भाग की आउटलाइन को मिटा दीजिये जिससे असलियत में लगेगा की बॉडी का उतना भाग कवर हो गया है | [५]
  6. अनुपयोगी लाइनों को मिटा दें और ड्राइंग में शेडिंग करें: आपने शुरुआत में जो हैड लेंथ सेक्शन के लिए आड़ी और खड़ी लाइनें खींची थीं उन्हें अब मिटा दें | आप ड्राइंग के बीच में बनाई गयी आउटलाइन जिनकी अब जरूरत नहीं है, उन्हें भी मिटा दें | जब आप ड्राइंग के कपड़े, बाल और स्किन को शेड कर लेते हैं तब व्यक्ति की ड्राइंग तीन आयामी यानि थ्री-डी के व्यक्ति के जैसी दिखती है | [६]
    • जब आप ड्राइंग में शेडिंग करते हैं तब यह सोचें कि लाइट व्यक्ति के एक साइड से आ रही है | और उसके बाद लाइट के विपरीत दिशा वाली बॉडी के सभी हिस्सों को डार्क शेड दें जैसे वहाँ लाइट की परछाई आ रही हो |
विधि 2
विधि 2 का 2:

कार्टून पर्सन ड्रा करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक अंडाकार या ओवल शेप ड्रा करें और उसे चार भागों में बांटें: यह आपके कार्टून का सिर होगा | इसमें सिर थोड़ा बड़ा बनेगा क्योंकि वास्तविक पर्सन के मुक़ाबले कार्टून का सिर और बॉडी का अनुपात थोड़ा कम-ज्यादा रहता है | अब ओवल को एक आड़ी और एक खड़ी लाइन खींचकर चार बराबर भागों में बाँट दें | [७]
    • ये लाइनें बाद में आपके कार्टून पर्सन का फेस ड्रा करने में सहायक होंगी |
  2. Watermark wikiHow to एक व्यक्ति की ड्राइंग बनायें (how to draw a person)
    गले के लिए सिलेन्डर शेप और धड़ के लिए रेक्टेंगल शेप ड्रा करें: गला बनाने के लिए ओवल के बॉटम के बीच में एक सिलेन्डर शेप ड्रा करें | उसके बाद एक रेक्टेंगल शेप गले के एकदम निचले हिस्से पर ड्रा करें जो की आपके कार्टून का धड़ होगा | [८]
    • यदि आप महिला के चित्र का कार्टून बना रहे हैं तो रेक्टेंगल का ऊपरी हिस्सा संकरा और निचला हिस्सा चौड़ा बनायें |
    • यदि आप किसी आदमी का चित्र बनाएँ तो आपको रेक्टेंगल का ऊपरी भाग चौड़ा और नीचे का भाग संकरा रखना चाहिए |
  3. Watermark wikiHow to एक व्यक्ति की ड्राइंग बनायें (how to draw a person)
    आर्म्स और लेग्ज के लिए सिलेन्डर शेप ड्रा करें और घुटने तथा कोहनी के लिए सर्कल बनायें: इन्हें बनाने के लिए आपको 2 सिलेन्डर आर्म्स के लिए और 2 लेग्ज के लिए बनाने होंगे और हर जोड़े के बीच में एक सर्कल बनाना होगा | ड्राइंग में सर्कल्स की आउटलाइन जाइंट होंगी | आप कार्टून पर्सन के काम के अनुसार उसके आर्म्स और लेग्ज को कुछ करते हुये भी बना सकते हैं, पर सामान्यतः धड़ के ऊपरी कोने पर उसके हाथ फैले हों और पैर बॉटम साइड में बनें होना चाहिए | [९]
    • यदि आप किसी पुरुष का कार्टून ड्रा कर रहे हैं तो सीधी, मस्कुलर लाइने ड्रा करें और महिला कार्टून के लिए लाइने थोड़ी सॉफ्ट और राउंड शेप में बनायें |
  4. Watermark wikiHow to एक व्यक्ति की ड्राइंग बनायें (how to draw a person)
    दोनों हाथों की उँगलियाँ बनाने के लिए आर्म्स के सिरे पर आउटलाइन बनायें | उसके बाद आप पंजों के सिरे पर भी आउटलाइन बनायें | सटीकता के लिए चिंतित न हों | आप इन्हें बाद में भी सही शेप दे सकते हैं | [१०]
  5. Watermark wikiHow to एक व्यक्ति की ड्राइंग बनायें (how to draw a person)
    फेस बनाने के लिए आड़ी लाइन पर आँखें ड्रा करें और खड़ी लाइन पर मुंह और नाक बनायें | आप एक कार्टून पर्सन बना रहे हैं इसलिए फेस के बाकी फीचर्स से उसकी आँखें थोड़ी बड़ी बनायें | जब आप बालों को ड्रा करें तो हैड के ऊपरी भाग से थोड़ा-सा नीचे से उसकी हेयरलाइन ड्रा करें | [११]
    • अपने मन से कोई भी हेयरस्टायल बनाएँ | आप उसकी हेयरस्टायल छोटी रख सकते हैं या फिर आप उसके बाल लंबे या घुंघराले बाल ड्रा करें |
  6. बालों के जैसे ही आप अपनी रुचि के अनुसार किसी भी टाइप के कपड़े ड्रा कर सकते हैं | आप एक शॉर्ट या लॉन्ग स्लीव्ज की शर्ट के साथ शॉर्ट्स या पैंट, ड्रा कर सकते हैं या एक ड्रेस, स्कर्ट या कोई भी मनचाहे कपड़े ड्रा करें | उसके साथ ही आप याद से अपने कार्टून पर्सन के शूज ड्रा करें और उसे अच्छी एसेसरीज़ पहनायें | [१२]
    • कपड़ों की ड्राइंग के बाद आप कार्टून बॉडी के कपड़ों के अतिरिक्त दिखने वाली अंदर और बाहरी हिस्से में बनी हुई अनुपयोगी लाइनों को मिटा दें ताकि वह इस तरह दिखे कि उसने कपड़े पहनें हैं |
  7. Watermark wikiHow to एक व्यक्ति की ड्राइंग बनायें (how to draw a person)
    ड्राइंग की लाइनों को स्मूथ करें और अनुपयोगी लाइनों को मिटा दें: ड्राइंग की सभी जरूरी आउटलाइन को ट्रेस करें और उन्हें सही शेप दें और उसके अलावा बनी हुई अतिरिक्त लाइनों को मिटा दें | आउटलाइन के आस-पास की फालतू लाइनें और फेस पर बनी आड़ी और खड़ी लाइनें भी मिटा दें | [१३]
    • ड्राइंग को स्केच करने के लिए बनाई गयी रफ लाइनें मिटाने के बाद आपकी ड्राइंग पूरी हुयी |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९०४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?