आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप चाहे ऑनलाइन बेचने लायक किसी चीज का फोटो निकाल रहे हैं या फिर आप बस फोटोग्राफी को और थोड़ी प्रैक्टिस करना चाहते हों, एक परफेक्ट शॉट लेने के लिए प्रोपर लाइटिंग की बहुत जरूरत पड़ती है। आप चाहें तो बाहर से एक महंगा लाइटिंग सेटअप खरीद सकते हैं या फिर आप दिन की नेचुरल रौशनी में काम करने की कोशिश करें, लेकिन एक होममेड फोटोग्राफी लाइटबॉक्स बनाना और इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। एक कार्डबोर्ड बॉक्स में बस कुछ डिफ्यूजिंग पेनल्स एड करके और कुछ सस्ते लैम्प्स को सही तरीके से लगाकर, आपको एक ऐसा लाइटबॉक्स मिल जाएगा, जिससे आपको दोपहर के समय भी अच्छा शॉट मिलेगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

बॉक्स तैयार करना (Constructing the Box)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस भी चीज का फोटो लेना चाहते हैं, उसके साइज के ही बराबर एक बड़ा कार्डबॉक्स चुनें: आपको जो भी सबसे बड़ा बॉक्स मिल सके, उसे ही खोजने की कोशिश करें, क्योंकि इसके साथ आप फिर चाहे किसी भी चीज की पिक्चर ले सकते हैं। किसी लोकल शॉप पर जाएँ और पूछें कि उनके पास में ऐसा कोई बॉक्स है, जिसे वो अब यूज नहीं करते या फिर किसी स्टोरेज कंपनी से अपने लिए एक परफेक्ट कार्डबॉक्स खरीद लाएँ। [१]

    अगर आप एक ऐसा लाइटबॉक्स तैयार करना चाहते हैं, जो लंबे समय तक चले, तो आप एक थोड़े ज्यादा मजबूत मटेरियल से बने कार्डबॉक्स का यूज कर सकते हैं। एक बड़ा लकड़ी का बॉक्स या फिर एक ओपेक या अपारदर्शी प्लास्टिक से बना बॉक्स आपके काम आएगा। हालांकि, फिर आपको इनके ऊपर साइड में लाइटिंग पेनल्स काटने के लिए एक आरी (saw) जैसे किसी एक बॉक्स कटर से भी ज्यादा मजबूत चीज की जरूरत पड़ेगी।

  2. Watermark wikiHow to एक सस्ता फोटोग्राफ़ी लाइटबॉक्स बनाएँ (Create an Inexpensive Photography Lightbox)
    कार्डबोर्ड बॉक्स को उल्टा पलटें और एक फ्लेट बॉटम तैयार करने के लिए फ्लेप्स को नीचे फ़ोल्ड कर दें। एक पैकिंग टेप, डक टेप या फिर इसी तरह की किसी चीज का यूज करके फ्लेप्स को उनकी जगह पर रोके रखें और बॉक्स को स्थिर रखें। बॉक्स के अंदर की तरफ भी फ्लेप्स को टेप लगा दें, ताकि आप जब बॉक्स के ऊपर काम करें, तब वो आपके काम के बीच में रुकावट न डालें। [२]
    • कुछ बॉक्स में उनके साइड्स पहले से ही कार्डबोर्ड टैब्स के साथ में लगे हुए आते हैं। भले ये आपके काम करते समय बॉक्स को स्थिर रखेगा, लेकिन फिर भी और भी ज्यादा स्टेबिलिटी पाने के लिए अच्छा रहेगा अगर आप बॉक्स की किनारों पर टेप लगा लें।
  3. Watermark wikiHow to एक सस्ता फोटोग्राफ़ी लाइटबॉक्स बनाएँ (Create an Inexpensive Photography Lightbox)
    बॉक्स को उसके साइड पर रख लें, ताकि उसके ओपन फ्लेप्स आपकी ओर फेस किए रहें। एक रूलर या स्केल की मदद से बॉक्स के एक साइड पर हर एक किनार से 2 इंच (5.1 cm) की दूरी पर एक पॉइंट मार्क कर लें। एक पेंसिल से बॉक्स की किनारों के साथ एक स्ट्रेट लाइन खींचकर इन पॉइंट्स को कनैक्ट कर लें, जिससे किनारों के साथ की स्पेस से एक रेक्टेंगल जैसा बन जाएगा। ऐसा ही अपोजिट साइड के लिए भी रिपीट करें। [३]
    • ये विंडो का वही साइज होगा, जो फेब्रिक, पर्चमेंट पेपर या टिशू के साथ कवर होने वाला है। अगर आपके पास में एक काफी बड़ा बॉक्स है, तो आपको उसकी विंडो को थोड़ा छोटा बनाना होगा, ताकि उसे अभी भी कपड़े या पेपर के पीस से कवर किए जाने की पुष्टि की जा सके।
    • आप चाहें तो आपके बॉक्स के टॉप पर भी एक विंडो ट्रेस कर सकते हैं, जहाँ से आप जिस भी चीज की पिक्चर ले रहे हैं, उसके ऊपर लाइट आएगी।
  4. Watermark wikiHow to एक सस्ता फोटोग्राफ़ी लाइटबॉक्स बनाएँ (Create an Inexpensive Photography Lightbox)
    एक बॉक्स कटर का या फिर तेज धार वाली कैंची का इस्तेमाल करके आपके द्वारा मार्क किए लाइंस के साथ में काटें। अब जब तक कि आप कार्डबोर्ड के बीच में से एक पीस काटकर बीच में एक विंडो न तैयार कर लें, तब तक हर एक लाइन की कटिंग करते रहें। [४]
    • लाइंस को और भी ज्यादा स्ट्रेट रखने के लिए, रूलर को पेंसिल लाइंस के ऊपर रखें और उन्हीं के साथ में कटिंग करें। ये बॉक्स की फंक्शनेलिटी को प्रभावित नहीं करेगा, लेकिन ये उसे दिखने में बेहतर जरूर बना देगा।
  5. Watermark wikiHow to एक सस्ता फोटोग्राफ़ी लाइटबॉक्स बनाएँ (Create an Inexpensive Photography Lightbox)
    आपके बॉक्स के ही बराबर चौड़ाई के एक व्हाइट पोस्टर बोर्ड के पीस को काटें: बॉक्स के ऊपर से एक व्हाइट पोस्टर बोर्ड या फिर एक मोटे व्हाइट पेपर के टुकड़े को लगा लें। अपने कैंची का या एक बॉक्स कटर का यूज करके सभी किनार को ट्रिम कर दें, ताकि ये आपके बॉक्स के अंदर अच्छी तरह से फिट आ सके। पोस्टर बोर्ड की चौड़ाई को भी बॉक्स के ही बराबर चौड़ाई का होना चाहिए और साथ ही टॉप साइड से दोगुनी लंबा हो। [५]
    • व्हाइट पोस्टर बोर्ड इसके लिए अच्छी तरह से काम करता है, क्योंकि ये एक तो स्मूद भी होता है और साथ ही बॉक्स के अंदर आसानी से क्रीज़ नहीं होता होता है। ये आपको किसी भी लोकल क्राफ्ट स्टोर पर कम कीमत में मिल जाएगा। अगर ये आपको नहीं मिल रहा है, तो फिर कोई भी एक बड़ा या मजबूत व्हाइट पेपर या फिर मैट फिनिश वाला कार्ड भी ठीक काम करेगा।
    • व्हाइट पोस्टर बोर्ड आपको एक ईजी “इंफिनिटी” लुक देगा, जैसे कि आप जिस चीज की भी फोटो ले रहे हैं, वो एक खाली जगह पर रखा है। अलग-अलग कलर इफेक्ट पाने के लिए अलग-अलग कलर्स इस्तेमाल करें।
    • आपके द्वारा चुने जाने वाले मटेरियल का सबसे जरूरी भाग है, उसकी मैट सर्फ़ेस का होना। ऐसा कुछ भी जो बहुत ज्यादा चमकीला होगा, वो लाइट को रिफ्लेक्ट कर देगा और आपके लाइटबॉक्स के असली मकसद को बर्बाद कर देगा।
  6. Watermark wikiHow to एक सस्ता फोटोग्राफ़ी लाइटबॉक्स बनाएँ (Create an Inexpensive Photography Lightbox)
    पोस्टरबोर्ड को लाइटबॉक्स के ऊपर की अंदरूनी किनार पर टेप कर दें: आपके पोस्टर बोर्ड की ऊपरी किनार पर डक या पैकिंग टेप का एक लंबा पीस लगाएँ। ध्यान रखें कि टेप को और किसी जगह पर मत लगने दें, उसे अपने कार्डबोर्ड बॉक्स के अंदर उसे ऊपर के पीछे की साइड से जितना हो सके, उतना करीब प्रैस करने की कोशिश करें। पोस्टरबोर्ड के एक और दूसरे सिरे को बॉक्स के बॉटम में लगाने के लिए टेप के एक और दूसरे पीस का इस्तेमाल करें। [६]
    • जहां तक हो सके, पोस्टर बोर्ड को फ़ोल्ड या क्रीज़ करने से बचने की पूरी कोशिश करें। उसे ट्राई करें और झुकाए रखें, ताकि पिछले निचले कोने पर इसमें एक हल्का सा कर्व रहे।
    • पूरे बॉक्स को कवर करने के बारे में चिंता मत करें, बशर्ते आपके पास में एक इतना चौड़ा सेक्शन होना चाहिए कि आप कार्डबोर्ड के दिखने वाले हिस्से को देखे बिना एक पिक्चर ले सकें।
  7. Watermark wikiHow to एक सस्ता फोटोग्राफ़ी लाइटबॉक्स बनाएँ (Create an Inexpensive Photography Lightbox)
    व्हाइट फेब्रिक या टिशू के दो पीस काटकर, उनसे विंडो को कवर कर दें: ये लाइटबॉक्स में चमकने वाली लाइट को फैलाने में मदद करेगा जिससे पूरी पिक्चर के ऊपर एक-बराबर रूप से लाइटिंग मिल जाएगी। व्हाइट फेब्रिक, टिशू पेपर या फिर इसी तरह की किसी दूसरी चीज को आपके द्वारा काटे हुए विंडो के हर एक साइड के लिए उनसे करीब 1 inch (2.5 cm) बड़ा काटें। [७]
    • इसे आसान बनाने के लिए, आप विंडो बनाते समय बॉक्स के काटे हुए हिस्सों को विंडो बनाते समय एक गाइड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। उसे फेब्रिक या टिशू पेपर के ऊपर रखें और फिर इसे बॉक्स से अटेच करने के लिए हर एक साइड पर थोड़ी जगह छोड़कर, चारों ओर कटिंग कर दें।
    • एक स्मूद चौड़ा फेब्रिक, टिशू पेपर, पर्चमेंट पेपर या फिर इसी तरह का कुछ भी काम आएगा। आपके द्वारा चुने जाना वाला मटेरियल नॉन-रिफ्लेक्टिव होना चाहिए और उसमें से बहुत थोड़ी, लेकिन पूरी भी नहीं, लाइट को आना चाहिए।
  8. Watermark wikiHow to एक सस्ता फोटोग्राफ़ी लाइटबॉक्स बनाएँ (Create an Inexpensive Photography Lightbox)
    फेब्रिक या टिशू पेपर को टेप से या ग्लू की मदद से जगह पर बनाए रखें: आपके चुने हुए मटेरियल की सबसे ऊपरी किनार से शुरू करके, टेप के एक पीस का यूज करें या फिर हॉट ग्लू से उसे एक विंडो के ऊपर सिक्योर कर दें। इसे विंडो के ऊपर आने दें और दूसरे साइड को और भी ज्यादा टेप या ग्लू के साथ में सिक्योर कर दें। आपने जितनी भी विंडो को काटा है, उन सभी को ढंकने के लिए ऐसा ही दोहराएँ। [८]
विधि 2
विधि 2 का 2:

लाइटबॉक्स इस्तेमाल करना (Using the Lightbox)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस भी चीज की फोटो लेना चाहते हैं, उसे आपके लाइटबॉक्स के बीच में रखें: आपके तैयार हुए लाइटबॉक्स को एक बड़ी सर्फ़ेस पर रखें, बस दोनों ही साइड पर लाइट को रखने के लिए स्पेस छोड़ दें। आपको जिस भी चीज की फोटो लेना है, उसे आपके लाइटबॉक्स में व्हाइट सर्फ़ेस के बीच में रखें। [९]
    • उस आइटम को लाइटबॉक्स में रखने की पोजीशन का पता लगाने में मदद पाने के लिए आपके कैमरा पर व्यूफाइंडर (viewfinder) या स्क्रीन का इस्तेमाल करें। कैमरा को और उस आइटम को तब तक शिफ्ट करें, जब तक कि आपको नजर आ रहा कार्डबोर्ड दिखाई दिए बिना एक एकदम क्लीन शॉट नहीं मिल जाता।
    • अगर आप आइटम या कैमरा की पोजीशन को नहीं ठीक कर पा रहे हैं, तो आप आपकी फोटो से जो भी हटाना चाहते हैं, उसे हटाने के लिए हमेशा फोटो को क्रॉप कर सकते हैं। इसके लिए आपको और किसी तरह की फोटो एडिटिंग करने की जरूरत नहीं, लेकिन एक सिम्पल क्रॉप भी काफी सारी रिपोजीशनिंग से बचा सकता है।
  2. ऐसे लैम्प, जो फैली हुई रौशनी की बजाय, डाइरैक्शनल लाइटिंग देते हैं, आपके लाइटबॉक्स के साथ में अच्छी तरह से काम करेंगे। आपके लाइटबॉक्स में जितनी भी विंडोज हैं, उन सभी के लिए उतनी ही मात्रा में डेस्क लैम्प या दूसरे डाइरैक्शनल लैम्प की तलाश करें। लैम्प को इस तरह से पोजीशन करें, ताकि वो डाइरैक्टली आपके द्वारा काटी हुई विंडो के ऊपर फेस किए रहें और फिर उन्हें चालू कर लें। [१०]
    • विंडो को कवर करने वाले मटेरियल को बहुत ज्यादा गरम होने से रोकने के लिए, लाइट्स को हमेशा विंडो से कम से कम 5 inches (13 cm) दूरी पर रखें।
    • जब आप आपकी लाइट्स को ऑन करें, तब उन्हें लाइटबॉक्स से एक-बराबर दूरी पर होना चाहिए। अंदर एक इंट्रेस्टिंग लाइटिंग इफेक्ट तैयार करने के लिए किसी लाइट दूर या करीब लाकर ट्राई करें।
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए कूल व्हाइट लाइट वाले लाइट बल्ब्स का इस्तेमाल करें, क्योंकि दूसरे टाइप के बल्ब की वजह से आपको एक पीली इमेज के जैसी इमेज नजर आ सकती है।
    • आपको सस्ते डेस्क लैम्प या फिर फर्नीचर पर क्लिप होने वाले लैम्प बस कुछ ही पैसे खर्च करके, लगभग सभी लोकल होमवेयर, स्टेशनरी स्टोर पर या ऑनलाइन भी मिल जाना चाहिए।
  3. Watermark wikiHow to एक सस्ता फोटोग्राफ़ी लाइटबॉक्स बनाएँ (Create an Inexpensive Photography Lightbox)
    जरूरी नहीं है कि हर बार आप जब भी कोई पिक्चर लें, तो वो हमेशा एक-समान और उजली रौशनी में ही रहे, इसलिए शायद आपकी पिक्चर एकदम बहुत ज्यादा ब्राइट या फिर पूरी तरह से गलत कलर की भी मिल सकती हैं! शटर स्पीड, आपके कैमरा पर ISO, और व्हाइट बैलेंस सेटिंग्स को तब तक चेंज करें, जब तक कि आपकी फोटो नॉर्मल नहीं दिखने लग जाती। [११]
    • अगर आप एक स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर ऑटोमेटिक मोड वाले कैमरा का यूज कर रहे हैं, तो फिर आपको उसकी सेटिंग्स को कुछ भी करने की जरूरत नहीं।
    • ऐसे फ़ोटोज़, जो यलो या ब्लू नजर आते हैं, वो इस बात का संकेत होते हैं कि आपकी व्हाइट बैलेंस सेटिंग्स सही नहीं हैं। अगर आपके फोटो बहुत डार्क या बहुत ज्यादा ब्राइट दिखते हैं, तो फिर ISO, शटर स्पीड या फिर एपर्चर (aperture) की सेटिंग्स को बदल के देखें। जब तक कि आपको एक परफेक्ट फोटो नहीं मिल जाती, तब तक ट्राई करते रहें!
  4. जैसे ही आप आपके आइटम को ठीक जगह पर रख लें और आपकी कैमरा सेटिंग्स परफेक्ट हो जाती हैं, फिर पिक्चर लेने का टाइम है। कैमरा को मूव करें, ताकि शॉट में आपको व्हाइट बैकग्राउंड के अलावा और कुछ न दिखे, उसे स्थिर रखें और फिर कुछ पिक्चर्स निकाल लें।! [१२]

    कैमरा के ऊपर डाइरैक्टली आने वाली किसी भी लाइट को रोकने के लिए कार्डबोर्ड के खुले हुए फ्लेप्स का इस्तेमाल करें। विंडो में से नहीं जाने वाली लाइट की वजह से शायद लेंस फ्लेयर तैयार हो सकता है और इससे फोटोग्राफी लाइटबॉक्स का प्रभाव भी कम हो जाता है।

सलाह

  • ग्लॉसी नहीं, बल्कि मैट पोस्टर बोर्ड का इस्तेमाल करने की पुष्टि कर लें। ग्लॉसी पोस्टर बोर्ड लाइट रिफ्लेक्ट कर सकते हैं और एक चमक छोड़ सकते हैं।
  • आपके चाहे हुए प्रभाव को पाने के लिए पोस्टर बोर्ड के लिए दूसरे कलर्स और एक से फेब्रिक ट्राई करें।
  • आप जिस चीज की फोटो निकाल रहे हैं, अपनी आर्म्स को या फिर कैमरा को उसमें रिफ्लेक्शन के तौर पर दिखने से रोकने के लिए एक ही कलर की लॉन्ग स्लीव्स पहनकर फोटो लें।

चेतावनी

  • ध्यान रखें कि लाइट्स की वजह से आग नहीं लगना चाहिए!
  • बॉक्स कटर के ऊपर काम करते समय सावधानी रखें। किसी भी चीज को हमेशा खुद और अपने हाथ से दूर रखकर ही कटिंग करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कार्डबोर्ड बॉक्स
  • व्हाइट फेब्रिक, टिशू या पर्चमेंट पेपर
  • मैट व्हाइट पोस्टर बोर्ड
  • टेप
  • रूलर
  • पेंसिल
  • बॉक्स कटर या कैंची
  • डेस्क लैम्प या दूसरे डाइरैक्शनल लाइट्स
  • कैमरा या स्मार्टफोन

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७४२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?