आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक सीडी प्लेयर के गंदा होने पर खराब साउंड क्वालिटी या एरर आ सकती है। [१] पहले कई सारी डिस्क को टेस्ट करके सुनिश्चित करें कि सीडी प्लेयर में प्रॉब्लम है और सीडी में कोई खराबी नहीं है। अगर आपका विंडोज कंप्यूटर सीडी को नहीं चला पा रहा है, तो सीडी ड्राइव के गंदे होने की बजाय आपके सॉफ्टवेयर में कोई प्रॉब्लम हो सकती है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सीडी प्लेयर की क्लीनिंग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर सीडी ड्राइव में सीडी पड़ी हुई है, तो ट्रे को ओपन करें और इसे पॉवर बटन से स्विच ऑफ करने की जगह पॉवर केबल को डिस्कनेक्ट करें। इससे ट्रे ओपन रहेगी, जिससे आप स्लॉट को एक्सेस कर सकते हैं।
  2. यह रबर बॉल बल्ब कैमरा या ज्वेलरी की दुकानों पर डस्ट ब्लोवर के नाम से बेचे जाते हैं। स्लॉट और/या ट्रे से धूल को उड़ाने के लिए बल्ब को हल्के से दबाएँ।
    • कंप्रेस्ड एयर की कैन थोड़ा रिस्की विकल्प है। बहुत ज्यादा फोर्स लगाने से बचने के लिए हल्के ब्लास्ट का यूज करें, और पहले चेक करें कि स्प्रे पूरी तरह से सूख गया है। कुछ ब्रांड एयर के साथ थोड़ा लिक्विड स्प्रे करते हैं, जो आपकी ड्राइव को खराब कर सकते हैं। [२]
  3. मान लीजिए कि डस्ट ब्लोअर ने प्रॉब्लम को ठीक नहीं किया, तो अब लेंस को एक्सेस करने का समय है। जब तक कि आपके पास एक स्नेप-ओपन पोर्टेबल प्लेयर नहीं है, तो पहले आपको डिवाइस के बाहरी केस के स्क्रू निकालने पड़ेंगे। एक बार आपको सीडी को रखने वाली ट्रे की एक्सेस हो जाती है, तो लेंस असेंबली के ऊपर के प्लास्टिक कवर को पकड़ कर रखने वाले छोटे खटके या स्क्रू को देखें। छोटे स्क्रू ड्राइवर द्वारा स्क्रू को रिमूव करें या खटके को सावधानी से दबाएँ। आपको फोन के कैमरा लेंस के साइज जितना छोटा, सर्कुलर लेंस स्पिंडल के एक साइड में आपको दिखेगा। [३]
    • इससे आपकी वारंटी खत्म हो जाएगी।
  4. एक साफ माइक्रो फाइबर क्लॉथ सबसे अच्छा उपाय है। आपको यह इलेक्ट्रॉनिक्स या चश्मे बेचने वाले स्टोर पर मिल सकता है। इलेक्ट्रॉनिक्स को क्लीन करने वाले स्पेशल स्वाब भी काम करेंगे। [४]
    • कॉटन स्वाब को केवल आखिरी उपाय के रूप में यूज करें: वैसे तो वे अच्छे से काम करते हैं लेकिन लेंस पर स्क्रैच पड़ने का रिस्क होता है।
  5. लेंस को थोड़े से हाई-स्ट्रेंथ आइसोप्रोफाइल एल्कोहल से वाइप करें: कम से कम 91% कंसेंट्रेशन (और आयडीयली "reagent grade" 99.9%) आइसोप्रोपाइल एल्कोहल यूज करें। ज्यादा पतला एल्कोहल लेंस पर घुंधलापन छोड़ सकता है। क्लॉथ को बिना डुबोए गीला करें। क्लॉथ को लेंस पर हल्के से रगड़ें। लेंस के सेंटर को तब तक वाइप करें जब तक कि लेंस चमकीला और नीला नही दिखने लगता है। [५] आमतौर पर पेरीमीटर पर हल्की सी धुँध से कोई प्रॉब्लम नहीं होती है। [६]
    • आप ऐल्कहॉल की जगह लेंस क्लीनिंग सॉल्यूशन यूज कर सकते हैं। बहुत कम केस में, आपको शुगर-बेस्ड पदार्थ को रिमूव करने के लिए डीआयोडाइज्ड वाटर की जरूरत पड़ेगी। [७]
    • लेंस पर गहरे स्क्रैच आने पर यह खराब हो सकता है। अगर स्क्रैच मुश्किल से दिखते हैं, तो इनके प्रॉब्लम करने की कम संभावना है।
  6. मकैनिज्म के अंदर किसी लिक्विड के रह जाने से बचने के लिए थोड़ा इंतजार करें। इंतजार करते समय, आप अंदर से किसी धूल को निकालने के लिए फिर से एयर बल्ब का यूज कर सकते हैं।
    • स्क्रू को बहुत ज़्यादा टाइट करने से बचें, जो प्लास्टिक केस में दरार कर सकता है।
  7. ये डिस्क CD ड्राइव को हल्के से ब्रश करके धूल को हटाती हैं। कई बार, एक लेंस क्लीनर डिस्क ऊपर दिए गए मेथड की तुलना में कम असर करती है, एक घटिया क्वालिटी की डिस्क लेंस को ज्यादा खराब कर सकती है। [८] अगर कुछ भी काम नहीं करता है तो इसे ट्राई करें, या अगली स्टेप पर स्किप करें अगर आप ज्यादा कॉम्प्लेक्स रिपेयर ट्राई करना चाह रहे हैं। आमतौर पर क्लीनर डिस्क को इन्सर्ट करने पर ऑटोमेटिकली रन करने लगती हैं, लेकिन पहले प्रोडक्ट इंस्ट्रक्शन चेक करें।
    • सीडी क्लीनर डिस्क को सीडी/डीवीडी के कॉम्बिनेशन पर यूज़ न करें। सीडी प्लेयर के लिए बनी क्लीनर डिस्क डीवीडी ड्राइव में स्क्रैच कर देंगी। [९]
    • ख़रीदने से पहले प्रोडक्ट लेबल की चेतावनियों को चेक करें। कुछ डिस्क कुछ डिवाइसेज के साथ कम्पैटिबल नहीं होती हैं।
  8. अगर आपका सीडी प्लेयर अभी भी काम नहीं कर रहा है, तो आप इसे और डिससेम्बल कर सकते हैं और दूसरे पार्ट्स को इग्ज़ैमिन करें। यह थोड़ा कठिन है, और आपकी डिवाइस के मैन्यूअल की ज़रूरत पड़ सकती है। अगर आप धैर्य और मकैनिकल दिमाग़ वाले हैं, तो इसे ट्राई करें: [१०]
    • लेंस को देखते हुए ड्राइव को धीरे से उल्टा करें। लेंस आराम से ऊपर और नीचे, बिना स्टिक करते हुए या तिरछा हुए मूव करना चाहिए। अगर यह ठीक से काम नहीं करता है, तो आपको पूरी पिकअप यूनिट को रिप्लेस (या एक नया CD प्लेयर लेना) करना पड़ सकता है।
    • अगर संभव हो तो लेंस के आसपास के कंपोनेंट्स को सावधानी से रिमूव करें। अगर आप टर्निंग मिरर (छोटा सा काँच) एक्सेस कर सकते हैं, तो इसे उसी तरह से क्लीन करें जिस तरह आप ने लेंस को क्लीन किया।
    • लेजर मैकेनिज्म से जुड़े हुए दांतेदार व्हील को देखें। इसे स्वाब से हल्के से घुमाएँ और मूविंग पार्ट्स को देखें। अगर इनमें से कोई भी गंदा या स्टिकी दिखता है, तो उन्हें ऐल्कहॉल से क्लीन करें, फिर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए यूज होने वाले लुब्रिकैंट की हल्की परत अप्लाई करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

विंडोज सीडी ड्राइव की ट्रबलशूटिंग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको एक बग को ठीक करने के लिए, या अपने कंप्यूटर पर नए टाइप्स की डिस्क को प्ले करने के लिए अपने फर्मवेयर को अपडेट करने की जरूरत पड़ सकती है। अगर आपको अपनी ड्राइव के मैन्युफ़ैक्चरर का पता है, तो इसकी वेबसाइट पर जाएँ और लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड करें। अगर आपको मैन्युफ़ैक्चरर का पता है, तो इनमें से किसी एक मेथड को यूज करके इसे खोजें:
    • अपनी ड्राइव के सामने प्रिंट किए नाम को देखें। [११]
    • ड्राइव पर एक नूमेरिकल कोड को देखें, फिर इसे FCC डेटाबेस पर सर्च करें।
    • डिवाइस मैनेजर को ओपन करें और "DVD/CD-ROM Drives" के नीचे की एंट्रीज पर डबल-क्लिक करें। [१२]
  2. विंडोज 7 और बाद वाली विंडोज पर, आप अपने कंप्यूटर पर प्रॉब्लम को ऑटोमेटिकली ठीक करने की कोशिश कर सकते हैं: [१३]
    • कंट्रोल पैनल को ओपन करें।
    • कंट्रोल पैनल के सर्च बार में "troubleshooting" टाइप करें। रिज़ल्ट के आने पर "Troubleshooting" पर क्लिक करें।
    • "Hardware and Sound" के नीचे देखें और "Configure a device" पर क्लिक करें। अपनी सीडी ड्राइव को सेलेक्ट करें और ऑनस्क्रीन इन्स्ट्रक्शन को फ़ॉलो करें।
  3. डिवाइस मैनेजर को ओपन करें और "DVD/CD-ROM Drives" के नीचे एंट्रीज को देखें। उन डिवाइसेज़ के नाम पर राइट-क्लिक करें और "Uninstall" को सेलेक्ट करें। [१४] उन्हें रिइंस्टॉल करने के लिए कंप्यूटर को रिबूट करें। अगर नाम के आगे एक X या इसके बगल में एक्स्क्लमेशन मार्क है तो इसके काम करने की बहुत ज्यादा संभावना है। [१५]
    • अगर लिस्ट में कोई ड्राइव नहीं है, तो ड्राइव की केबल डिस्कनेक्ट हो गई है या ड्राइव खराब हो गई है और बदलने की जरूरत है।

सलाह

  • अगर आप कॉटन स्वाब यूज नहीं करते हैं, तो इसे साफ या ग्लव पहने हैंड से इसे जोर से घुमाएँ। लेंस पर कॉटन के रेशे नहीं छूटने चाहिए।
  • अगर आपका प्लेयर अभी भी काम नहीं करता है, तो इसे एक रिपेयर शॉप पर ले जाएँ या एक नया प्लेयर ख़रीदें। अगर आपको नहीं पता है कि आप क्या कर रहे हैं तो इलेक्ट्रिकल सिस्टम को टेम्पर न करें।

चेतावनी

  • पॉवर सॉकेट में प्लग की हुई किसी भी चीज पर अपने हाथ ना रखें! यहां तक कि अनुभवी टेक्नीशियन भी नहीं रखते हैं अगर वे इससे बच सकते हैं।
  • धुएँ के कण आपकी सीडी ड्राइव की लाइफ को बहुत कम कर सकते हैं। अगर संभव हो तो उसी कमरे में धूम्रपान न करें। [१६]
  • इसका रिस्क बहुत कम है कि प्लेयर के ओपन होने पर मालफंक्शन से लेजर टर्न ऑन हो सकता है, फिर यह आपके चेहरे पर पॉइंट कर सकता है और आपकी आंखों को नुकसान कर सकता है। (फिर भी, ऐसा होने की संभावना नहीं है जब तक कि आप अपनी आंखों को बहुत नजदीक नहीं रखते हैं, या इसे बहुत देर तक नहीं देखते हैं।) अगर आप एक्स्ट्रा सेफ होना चाहते हैं, तो डार्क रूम में एक छोटे से पेपर के टुकड़े को लेंस के ऊपर रखें। अगर लेजर ऑन है, तो आपको एक स्मॉल रेड डॉट पॉइंट करती हुई दिखेगी। [१७]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ज्वेलर्स स्क्रूड्राइवर या दूसरे एक्स्ट्रा-स्मॉल स्क्रूड्राइवर
  • 91%+ आइसोप्रोपाइल ऐल्कहॉल
  • इलेक्ट्रॉनिक्स क्लीनिंग के लिए बेचे जाने वाले माइक्रोफाइबर क्लॉथ या स्वाब

संबंधित लेखों

वायरलेस कीबोर्ड को पीसी से कनेक्ट करें
फंक्शन की (Function Key) डिसेबल करें
कीबोर्ड के फँसे हुए बटन को ठीक करें
स्टिकी कीबोर्ड के बटन को ठीक करें (Fix Sticky Keyboard Keys)
एक माइक्रोफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें
LCD मॉनिटर्स को रिपेयर करें
अपनी स्क्रीन का रिजोल्यूशन चेक करें (Check Your Screen Resolution)
ब्लूटूथ डोंगल यूज करें
पॉवर सप्लाई इंस्टॉल करें (Install a power supply)
स्क्रीन पर क्लिक करने के लिए माउस के बदले कीबोर्ड का इस्तेमाल करें (Use a Keyboard to Click Instead of a Mouse)
कम्प्यूटर को एक सीडी (CD) से बूट करें
एक पेनड्राइव को फॉर्मेट करें यदि विंडोज इसे नहीं कर पाती है
अपनी एसएसडी (SSD) की हेल्थ चेक करें
ग्राफिक्स कार्ड को अपडेट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?