आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह ज़रुरी नहीं है कि फैशनेबल कपड़े किसी कीमती बूटीक में ही बनाये जाएँ; आप भी अपने डिज़ाइनर बन सकते हैं। अपने स्टाइल के कपड़े बनाकर पहनें ! यहाँ दिए गये तीन आसान तरीकों में से एक इस्तेमाल करके गैदर्ड वेस्ट स्कर्ट, सर्कल स्कर्ट, या मैक्सी स्कर्ट बनाकर देखें। लोग आपकी रचनात्मक कला को देखकर आश्चर्यचकित हो जायेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक गैदर्ड स्कर्ट बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस स्कर्ट के लिए आप कोई भी फैब्रिक इस्तेमाल कर सकते हैं। शेप वाली स्कर्ट के लिए स्टिफ फैब्रिक अच्छा है। ढीली और लहराने वाली (फ्लोई) स्कर्ट के लिए हल्का फैब्रिक लें। इसके साथ आपको 1/2 - 1 इंच (2.5 cm) चौड़े इलास्टिक की ज़रूरत होगी।
  2. एक सॉफ्ट मेजरिंग टेप से अपनी हिप के सबसे चौड़े हिस्से को और वेस्ट के सबसे छोटे हिस्से को चारोंओर नाप लें। लम्बाई जानने के लिए अपनी हिप से पैरों पर, जहाँ तक आप स्कर्ट पहनना चाहेंगे वहाँ तक की नाप लें। फिर उसमें इलास्टिक केसिंग के लिए 2.5 इंच और जोड़ें।
  3. Watermark wikiHow to एक स्कर्ट बनायें
    अपनी नाप के अनुसार फैब्रिक के दो रेक्टैंग्युलर पीसिज़ काटें। इनकी चौड़ाई आपकी हिप के चारोंओर की नाप के बराबर हो और लम्बाई आपकी पसंद की हो। इलास्टिक बैंड को अपनी हिप की नाप से 1 इंच कम काटें (हिप की नाप 30 इंच हो तो इलास्टिक को 29 इंच काटें)।
  4. Watermark wikiHow to एक स्कर्ट बनायें
    दोनों रेक्टैंग्युलर पीसिज़ को बराबर से एक के ऊपर एक बिछाएं। 1/2 इंच की सीम अलाउन्स छोड़कर दोनों को एक साथ सिलें। सिलने के बाद सीम्स को आयरन करके फ्लैट करें (फैब्रिक को फ्लैट रखने में मुश्किल हो तो सिलाई से पहले आयरन करें)।
  5. Watermark wikiHow to एक स्कर्ट बनायें
    इस स्कर्ट में इलास्टिक फैब्रिक के नीचे छिपा हुआ होता है। इसलिए आपको फैब्रिक की केसिंग बनाकर उसे ढकना चाहिए। फैब्रिक को ऊपर से 1/2 इंच मोड़ें और आयरन से प्रेस करें। फिर फैब्रिक को 2 इंच (5.1 cm) और मोड़ें; टॉप स्टिच करके इसे स्कर्ट के प्रेस करे हुए हिस्से के साथ जोड़ें। इलास्टिक डालने के लिए एक सीम के पास 4 इंच (10.2 cm) खुला छोड़ दें।
  6. Watermark wikiHow to एक स्कर्ट बनायें
    स्कर्ट के नीचे का हिस्सा 1/2 इंच मोड़ें। फैब्रिक को सही जगह पर रोकने के लिए आयरन करें या पिन्स लगायें। फिर टॉप स्टिच से हेम को सिलें।
  7. Watermark wikiHow to एक स्कर्ट बनायें
    अभी आपने जो इलास्टिक केसिंग बनाई है उसमें इलास्टिक डालें। आप चाहें तो इलास्टिक में सेफ्टी पिन लगाकर उसे केसिंग में से स्लाइड करें। दूसरे किनारे पर पहुँचनें पर दोनों एंड्स को स्ट्रेट स्टिच करके सिलें। टॉप स्टिच से खुला हुआ हिस्सा बंद करें और बैकस्टिच से सीम को पक्का करें।
  8. Watermark wikiHow to एक स्कर्ट बनायें
    वेस्टबैंड के ऊपर के हिस्से में चारोंओर के गैदर्ड रफल्स को बराबर की दूरी पर एडजस्ट करें। फिर गैदर्स को इलास्टिक से जोड़ने के लिए नीचे की जगह (लो एरियाज़) में सिलाई करें। गैदर्स के ऊपर सिलाई न करें नहीं तो वे फ्लैट हो जायेंगे; सिर्फ उनके बीच की जगह में सिलाई करें। [१]
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक सर्कल स्कर्ट बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सर्कल स्कर्ट्स लहराती हैं (फ्लोई होती हैं) उनके लिए ज़्यादा भारी या स्टिफ मेटीरियल न लें। (हमलोग फ्लाउन्स्ड गारमेंट्स इस्तेमाल करने की सलाह देंगे)। इस स्कर्ट के वेस्टबैंड का इलास्टिक दिखाई देता है। इसलिए अपनी पसंद से इलास्टिक का रंग व चौड़ाई चुनें। आप चाहें तो 3 इंच (7.6 cm) चौड़े वेस्टबैंड से अपने स्कर्ट का एक मज़ेदार टॉप बनायें।
  2. एक सॉफ्ट मेजरिंग टेप से जहाँ आप स्कर्ट पहनना चाहेंगे या हिप के सबसे चौड़े हिस्से के चारोंओर की नाप लें। यह एक सर्कल स्कर्ट है इसलिए इसमें नाप जानने के लिए थोड़ी ज्यौमेट्री इस्तेमाल करेंगे। स्कर्ट की रेडियस जानने के लिए अपनी हिप की नाप में 2 इंच जोड़ें। फिर उसे 6.28 से डिवाइड करें; इसका फल आपकी रेडियस है।
    • उदाहरण के लिए यदि हिप की नाप 30 इंच (76.2 cm) हो, उसमें 2 इंच जोड़ें और 6.28 से डिवाइड करें ( 32/6.28 )। आपकी रेडियस करीब 5.1 इंच (13.0 cm) होगी।
    • हिप की नाप में 1 इंच सीम अलाउन्स जोड़कर इलास्टिक की नाप लें। यदि हिप की नाप 30 इंच (76.2 cm) हो तो इलास्टिक को 31 इंच (78.7 cm) नापकर काटें।
    • स्कर्ट की लम्बाई नापने के लिए एक सॉफ्ट मेजरिंग टेप लेकर हिप से, जितनी लम्बी स्कर्ट पहनना चाहते हैं, वहाँ तक की नाप लें। सीम अलाउन्स के लिए लम्बाई में 1 इंच और जोड़ें।
  3. Watermark wikiHow to एक स्कर्ट बनायें
    आपको सिर्फ 1/4 स्कर्ट के लिए पेपर कट करना है इसलिए उतनी बड़ी स्केच के बराबर कागज़ काफी है। मेजरिंग टेप इस्तेमाल करें और पेंसिल को उसके अंत के छेद में रखें। अपनी नाप जानें और उसे मेजरिंग टेप से कागज़ के नीचे के लेफ्ट कोने पर रखें। टेप को लेफ्ट हैण्ड से पकड़ें और राईट हैण्ड से पेंसिल को छेद में लगाकर कागज़ के एक किनारे से दूसरे किनारे तक ले जाएँ। आपके पास एक क्वार्टर सर्कल रह जायेगा, कागज़ का कोना जिसका सेंटर पॉइंट होगा।
  4. Watermark wikiHow to एक स्कर्ट बनायें
    अपनी स्कर्ट की लम्बाई तय करें। अभी जो हिप रेडियस आपने बनाई है वहाँ से एक मेजरिंग टेप लेकर इस नाप को एक दूसरे 1/4 सर्कल में मार्क करें। हिप की नाप की लाइन को शुरू का पॉइंट बनाकर कागज़ के एक किनारे से दूसरे किनारे तक ड्रौ करें। आपके पास कागज़ के एक किनारे से दूसरे किनारे तक की एक रेनबो शेप्ड 1/4 सर्क्युलर स्ट्रिप होनी चाहिए।
  5. Watermark wikiHow to एक स्कर्ट बनायें
    अभी जो लाइन्स बनायीं हैं उनपर कागज़ को काटें और एक कर्वड बैंड बनायें। फैब्रिक को आधा मोड़ें और फिर से आधा मोड़ें। अब आपके पास फैब्रिक के 4 मोड़ें हुए हिस्से होंगे। जिस कोने में सारा फैब्रिक जुड़ा हुआ है वहाँ पेपर पैटर्न रखें और कागज़ की बाहर की लाइन के साथ फैब्रिक काटें। जब आप फैब्रिक को खोलेंगे, आपके पास एक बड़ा रिंग या डोनट के शेप का मेटीरियल होगा।
  6. Watermark wikiHow to एक स्कर्ट बनायें
    किनारों को प्रेस या सर्ज करके वेस्टबैंड का हिस्सा पूरा करें। इससे पहनने और धोने में रॉ किनारे खुलेंगे नहीं। स्कर्ट के ऊपर के हिस्से में 1/4 इंच फैब्रिक को मोड़े और आयरन करके फ्लैट करें। फिर एक सर्जर इस्तेमाल करें (यदि आपके पास एक हो) नहीं तो ज़िगज़ैग स्टिच करके सीम पूरी करें।
  7. Watermark wikiHow to एक स्कर्ट बनायें
    इलास्टिक वेस्ट के चारोंओर के फैब्रिक से ज़रा सा छोटा होता है। इसलिए स्कर्ट में लगाने से पहले इसके दोनों एंड्स साथ में सिल लेने चाहिए। इलास्टिक को आधा मोड़ें और 1/2 इंच सीम अलाउन्स छोड़कर स्ट्रेट स्टिच करें और दोनों पीसिज़ साथ में सिलें। फिर दोनों एंड्स के किनारों को एक दूसरे से दूर, इलास्टिक पर फ्लैट करके सिल दें ताकि पहनने के बाद सीम पर कोई बम्प न दिखाई दे।
  8. Watermark wikiHow to एक स्कर्ट बनायें
    इलास्टिक को फैब्रिक के वेस्टबैंड के साथ पिन करें: बड़ी साइज़ की वजह से आपकी स्कर्ट इलास्टिक के चारोंओर हल्का सा गैदर करेगी। वेस्टबैंड को इलास्टिक के ऊपर के किनारे के साथ रखें और स्कर्ट को बराबर से उसके चारोंओर पिन करें। वेस्ट के चारोंओर बराबर से गैदर करने के लिए जितने चाहें उतने पिन इस्तेमाल करें।
  9. Watermark wikiHow to एक स्कर्ट बनायें
    पिन करने के बाद इलास्टिक को स्कर्ट के बाहर रखकर किनारा सिलना शुरू करें। सिलाई करते समय इलास्टिक को खींचें ताकि कोई ढीला हिस्सा न रह जाये और फैब्रिक व इलास्टिक सब जगह जुड़ जाएँ। इसके लिए आप स्ट्रेट या ज़िगज़ैग स्टिच इस्तेमाल करें।
  10. स्कर्ट के नीचे का किनारा 1/4 इंच मोड़ें और आयरन करके फ्लैट करें। इस हिस्से को फिर से मोड़ें और स्ट्रेट या ज़िगज़ैग स्टिच करके किनारे को चारोंओर हेम करें। [२]
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक मैक्सी स्कर्ट बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मैक्सी स्कर्ट्स लम्बी होती हैं। उन्हें थोड़े भारी फैब्रिक से बनायें जिसमें से दिखाई न दे और स्कर्ट हवा में न उड़े। वेस्टबैंड के लिए एक चौड़ा इलास्टिक लें इस स्कर्ट में इलास्टिक बाहर दिखाई देता। इसलिए फैब्रिक से मैचिंग कलर का इलास्टिक चुनें।
    • कोशिश करके एक पीस में काटने लायक बड़ा फैब्रिक लें। इस पाठ में मैक्सी स्कर्ट बनाने के लिए दो (या ज़्यादा) छोटे पीसिज़ जोड़कर इस्तेमाल करने की जगह फैब्रिक का एक पीस इस्तेमाल करा गया है।
  2. हिप और लम्बाई की नाप, एक मैक्सी स्कर्ट बनाने के लिए दो बेसिक नाप हैं। एक सॉफ्ट मेजरिंग टेप से अपनी हिप के सबसे चौड़े हिस्से के चारोंओर नाप लें। फिर वहाँ से ऐन्कल्स तक (या जहाँ तक अपनी स्कर्ट पहनना चाहते हैं) नाप लें। आपकी लम्बाई के अनुसार यह नाप 40 से 70 इंच (101.6 - 177.8 cm) के बीच में होगी।
    • वेस्टबैंड के लिए इलास्टिक की नाप को हिप की नाप से 1 इंच कम रखें। इससे आपका इलास्टिक बिलकुल ठीक फिट होगा और स्कर्ट नीचे स्लाइड नहीं करेगी।
    • लम्बाई और चौड़ाई में सीम अलाउंस के लिए 1 इंच और फैब्रिक जोड़ें।
  3. Watermark wikiHow to एक स्कर्ट बनायें
    एक बड़े रेक्टैंग्युलर फैब्रिक को अपनी वेस्ट की नाप के बराबर चौड़ा, और जितनी लम्बी स्कर्ट आप चाहते हैं, उतना लम्बा नाप लें। फिर इस शेप को काटें और फैब्रिक के दोनों किनारे साथ रखकर उसे आधा मोड़ें।
  4. Watermark wikiHow to एक स्कर्ट बनायें
    फैब्रिक के दोनों लम्बे किनारों को 1/2 इंच मोड़कर एक फ्लैट सीम बनाने के लिए आयरन करें। फिर एक ट्यूब बनाते हुए, ज़िगज़ैग स्टिच करके दोनों किनारे पक्के करें।
  5. फैब्रिक के ट्यूब के अंदर के हिस्से को बाहर की ओर करें ताकि आप मेटीरियल के ऊपर के हिस्से में काम कर सकें। आपके पास सर्जर हो तो फैब्रिक के किनारे को सर्ज करके फ्रे (उधड़ने) होने से बचाएं। नहीं तो ज़िगज़ैग स्टिच करके किनारे पक्के करें।
  6. Watermark wikiHow to एक स्कर्ट बनायें
    इलास्टिक के कटे हुए पीस के दोनों एंड्स साथ में रखकर उसे आधा मोड़ें। कटे हुए किनारे से 1/4 इंच दूर स्ट्रेट स्टिच करें। फिर इलास्टिक के लूप का अंदर का हिस्सा बाहर करें और सिले हुए एंड्स की दोनों बची हुई बिट्स एक दूसरे से दूर, ज़िगज़ैग स्टिच करके बैंड पर सिल दें। इससे स्कर्ट पहनने पर सीम फ्लैट रहेगी, देखने में सुंदर लगेगी और पहनने में आराम मिलेगा।
  7. Watermark wikiHow to एक स्कर्ट बनायें
    स्कर्ट के ऊपर का हिस्सा इलास्टिक बैंड के अंदर रखकर पिन करें। फैब्रिक इलास्टिक बैंड से ज़्यादा हो सकता है। इसलिए अगर कोई गैदर्स हों तो उन्हें बराबर की दूरी पर पिन करें।
  8. Watermark wikiHow to एक स्कर्ट बनायें
    इलास्टिक के नीचे से 1/4 इंच ऊपर स्कर्ट के चारोंओर स्ट्रेट स्टिच करें। कोशिश करके सीधी लाइन में सिलाई करें ताकि वेस्टबैंड बराबर बनें। सिलाई करके पिंस हटाते जाएँ।
  9. स्कर्ट के नीचे 1/2 इंच मोड़ें और आयरन करके हेम बनायें। ज़िगज़ैग स्टिच या सर्जर इस्तेमाल करके नीचे के किनारे को फ्रे होने से बचाएं। फिर स्ट्रेट स्टिच करके उसे स्कर्ट के साथ जोड़ दें।

सलाह

  • यदि आप पेटिकोट या स्लिप की तरह अपनी लेस ट्रिम को लटकता हुआ बनाना चाहें तो लेस के ऊपर का किनारा हेम के नीचे पिन करें और मोड़े हुए किनारे के पास सिलें।
  • यदि आपकी वेस्ट की नाप कम है, आप फैब्रिक खरीदने की जगह एक तकिये का खोल इस्तेमाल करके देखें। उसका शोर्ट, सिलाई करा हुआ किनारा काट दें। आपके पास पहले से एक पीछे की सीम और नीचे एक हेम होगी।
  • आप एक अमेरिकन गर्ल स्कर्ट भी बना सकते हैं ! सिर्फ इतना ध्यान रखें कि आप गुड़िया की वेस्ट की सही नाप लें।
  • आपके पास इलास्टिक न हो तो ज़िप्पर या फास्ट्नर इस्तेमाल करें।

चेतावनी

  • शुरू करने से पहले इंस्ट्रक्शन्स पढ़ें, पहली बार सिलाई करते समय यह और भी ज़रुरी है।
  • कैंची, सूई और सिलाई की मशीन को कॉमन सेंस के साथ इस्तेमाल करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,३१९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?