आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

SSL सर्टिफिकेट वेबसाइट और सर्विसेस के द्वारा इनके और इनके क्लाइंट के बीच में भेजे जाने वाले डेटा के एंक्रिप्शन के लिए एक वैलिडेशन हासिल करने का एक तरीका होता है। इन्हें ये चेक करने के लिए भी यूज किया जाता है कि आप उसी सर्विस के साथ में जुड़े हैं, (जैसे कि, मैं सच में अपने ही ईमेल प्रोवाइडर पर हूँ या फिर ये कोई फर्जी या क्लोन है?) जिसके साथ में आप जुड़ना चाहते थे। अगर आप वेबसाइट या सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं, जिसके लिए एक सिक्योर कनैक्शन की जरूरत होती है, तो आपको अपने लिए भरोसा हासिल करने के लिए एक SSL सर्टिफिकेट इन्स्टाल करने की जरूरत पड़ेगी। इसे करने का तरीका सीखने के लिए पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 4:

माइक्रोसॉफ्ट इन्टरनेट इन्फोर्मेशन सर्विस (IIS) इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. SSL सर्टिफिकेट खरीदने और इन्स्टाल करने से पहले, आपको अपने सर्वर पर CSR जनरेट करना होगा। इस फ़ाइल में आपका सर्वर और पब्लिक की (public key) के बारे में जानकारी है, और यह प्राइवेट की जेनरेट करने के लिए जरूरी है। आप माउस के कुछ ही क्लिक के साथ IIS 8 में CSR बना सकते हैं: [१]
    • Server Manager ओपन करें।
    • टूल पर क्लिक करें और इंटरनेट इन्फॉर्मेशन सर्विस (IIS) मैनेजर को सिलैक्ट करें।
    • Connections लिस्ट के अंतर्गत आप जिस सर्टिफिकेट को इन्स्टाल कर रहे हैं, उसको सिलैक्ट करें।
    • Server Certificates टूल ओपन करें।
    • अपर राइट कॉर्नर में Actions लिस्ट के अंतर्गत Create Certificate Request लिंक पर क्लिक करें।
    • Request Certificate विज़ार्ड में जानकारी भरें। आपको अपना दो डिजिट वाला कंट्री कोड, राज्य या प्रांत, शहर या शहर का नाम, कंपनी का पूरा नाम, सेक्शन नाम (मतलब आईटी या मार्केटिंग) और सामान्य नाम (आमतौर पर डोमेन नेम) एंटर करना होगा।
    • डिफ़ाल्ट पर सेट “Cryptographic service provider” को छोड़ दें।
    • “Bit length” को “2048” पर सेट करें।
    • सर्टिफिकेट रिक्वेस्ट फ़ाइल को नाम दें। फ़ाइल के नाम का कोई मतलब नहीं है, जब तक आप इसे अपनी फ़ाइल्स के बीच पा सकते हैं।
  2. ऑनलाइन कई सर्विस हैं, जो SSL सर्टिफिकेट ऑफर करती हैं। क्योंकि आप और आपके कस्टमर की सुरक्षा खतरे मे हो सकती है, इसलिए केवल एक जानी मानी सर्विस से ऑर्डर करना सुनिश्चित करें। जानी मानी सर्विस में DigiCert, Symantec, GlobalSign और और भी कई नाम शामिल हैं। आपके लिए सबसे अच्छी सर्विस आपकी जरूरतों (मल्टिपल सर्टिफिकेट, एंटरप्राइज़ सोल्यूशंस, आदि) के हिसाब से अलग-अलग होगी।

    नोट: आपको ऑर्डर करते समय अपनी CSR फ़ाइल को सर्टिफिकेट सर्विस पर अपलोड करना होगा। इसे आपके सर्वर के लिए सर्टिफिकेट जनरेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। कुछ प्रोवाइडर्स के पास में CSR फ़ाइल के कंटेंट्स की कॉपी होगी, जबकि कुछ के लिए आपको खुद ही इसे अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी।

  3. आपको उस सर्विस से इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होगा, जिसे आपने अपने सर्टिफिकेट से खरीदा था। आप ईमेल के द्वारा या वेबसाइट के कस्टमर एरिया के द्वारा अपना प्राइमरी सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगे।
    • प्राइमरी सर्टिफिकेट का नाम "yoursitename.cer" कर दें।
  4. यहां से, “Complete Certificate Request” लिंक पर क्लिक करें “Create Certificate Request” लिंक पर क्लिक करें, जिसे आपने CSR जेनरेट करने के लिए क्लिक किया था।
  5. एक बार जब आप इसे अपने कंप्यूटर पर लोकेट कर लेते हैं, तो आपको इसके लिए “फ्रेंडली नेम” अप्लाई करना होगा, जो आपके सर्वर पर सर्टिफिकेट की पहचान करने के लिए क्विक नाम है। सर्टिफिकेट को “Personal” स्टोर में स्टोर करें। सर्टिफिकेट इन्स्टाल करने के लिए Ok पर क्लिक करें।
    • आपका सर्टिफिकेट लिस्ट में दिखाई देना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है, तो सुनिश्चित करें कि आप उसी सर्वर का यूज कर रहे हैं, जिसे आपने CSR बनाया था।
  6. अब जब सर्टिफिकेट इन्स्टाल हो गया है, तो आपको उसे अपनी उस वेबसाइट से बाइंड करना होगा, जिसे आप सुरक्षित करना चाहते हैं। कनेक्शन लिस्ट में “Sites” फ़ोल्डर को एक्सपांड करें, और फिर वेबसाइट पर क्लिक करें।
    • Actions लिस्ट में Bindings लिंक पर क्लिक करें।
    • दिखाई देने वाली Site Bindings विंडो में Add बटन पर क्लिक करें।
    • “Type” ड्रॉपडाउन मेनू से "https" को सिलैक्ट करें, और “SSL certificate” ड्रॉपडाउन मेनू से अपने इन्स्टाल सर्टिफिकेट को सिलैक्ट करें।
    • OK और फिर Close दबाएं।
  7. इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट (Intermediate Certificates) इन्स्टाल करें: इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट प्राप्त करें, जो आपने सर्टिफिकेट प्रोवाइडर से डाउनलोड किया है। कुछ प्रोवाइडर एक से अधिक सर्टिफिकेट प्रोवाइड करते हैं, जिन्हें इन्स्टाल करने की जरूरत होती है, जबकि दूसरे में केवल एक ही होता है। इन सर्टिफिकेट को अपने सर्वर पर डेडिकेट फ़ोल्डर में कॉपी करें। [२]
    • एक बार सर्टिफिकेट सर्वर पर कॉपी हो जाने के बाद, सर्टिफिकेट डिटेल्स खोलने के लिए इसे डबल क्लिक करें।
    • जनरल टैब पर क्लिक करें। विंडो के लोअर साइड में “Install Certificate” बटन पर क्लिक करें।
    • “Place all certificates in the following store” को सिलैक्ट करें और फिर लोकल स्टोर के लिए ब्राउज़ करें। यह “Show physical stores” बॉक्स को चेक करके, इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट को सिलैक्ट करके, और फिर लोकल कंप्यूटर पर क्लिक करके पाया जा सकता है।
  8. सर्टिफिकेट को डिस्ट्रीब्यूट करना शुरू करने के लिए, आपको अपने IIS सर्वर को रीस्टार्ट करना होगा। IIS को रीस्टार्ट करने के लिए, स्टार्ट पर क्लिक करें और रन को सिलैक्ट करें। "IISREset" टाइप करें और फिर Enter दबाएँ। कमांड प्रॉम्प्ट नजर आएगा और IIS रीस्टार्ट के स्टेटस को डिस्प्ले करेगा। [३]
  9. अपने सर्टिफिकेट को टेस्ट करें। आपका सर्टिफिकेट ठीक से काम कर रहा है, यह टेस्ट करने के लिए अलग अलग वेब ब्राउज़र्स का यूज करें। SSL कनेक्शन को फोर्स करके “https://” का यूज करके अपनी वेबसाइट से कनेक्ट करें। आपको अपने एड्रेस बार में, आमतौर पर ग्रीन कलर का बैकग्राउंड के साथ पैडलॉक आइकन नजर आना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 4:

Apache इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. SSL सर्टिफिकेट खरीदने और इन्स्टाल करने से पहले, आपको अपने सर्वर पर CSR जनरेट करना होगा। इस फ़ाइल में आपका सर्वर और पब्लिक की के बारे में जानकारी है, और यह प्राइवेट की जेनरेट करने के लिए जरूरी है। आप Apache कमांड लाइन से सीधे CSR जनरेट कर सकते हैं:
    • OpenSSL की यूटिलिटि स्टार्ट करें: यह आमतौर पर /usr/local/ssl/bin/
    • पर पाया जा सकता है।
    • नीचे दिए अनुसार कमांड एंटर करके एक की (key) पेयर बनाएँ:
       openssl 
      genrsa –des3 –out www.mydomain.com.key 2048 
      
    • एक पासफ़्रेज़ (passphrase) बनाएं: जब भी आप अपनी कीज (keys) के साथ इंटरेक्ट करेंगे, तो इस पासफ़्रेज़ को एंटर करना होगा।
    • CSR जनरेशन प्रोसैस स्टार्ट करें। CSR फ़ाइल बनाने के लिए प्रॉम्प्ट होने पर नीचे दिए अनुसार कमांड एंटर करें:
       openssl 
      req –new –key www.mydomain.com.key –out www.mydomain.com.csr
    • मांगी गई जानकारी भरें: आपको अपना दो डिजिट वाला कंट्री कोड, राज्य या प्रांत, शहर या शहर का नाम, कंपनी का पूरा नाम, सेक्शन नाम (मतलब आईटी या मार्केटिंग) और सामान्य नाम (आमतौर पर डोमेन नेम) एंटर करना होगा।
    • CSR फ़ाइल बनाएँ। एक बार जानकारी एंटर करने के बाद, अपने सर्वर पर CSR फ़ाइल बनाने के लिए नीचे दिए अनुसार कमांड रन करें: [४]
       openssl 
      req -noout -text -in www.mydomain.com.csr
  2. ऑनलाइन कई सर्विस हैं, जो SSL सर्टिफिकेट ऑफर करती हैं। क्योंकि आप और आपके कस्टमर की सुरक्षा खतरे मे हो सकती है, इसलिए केवल एक जानी मानी सर्विस से ऑर्डर करना सुनिश्चित करें। जानी मानी सर्विस में DigiCert, Symantec, GlobalSign और और भी कई नाम शामिल हैं। आपके लिए सबसे अच्छी सर्विस आपकी जरूरतों (मल्टिपल सर्टिफिकेट, एंटरप्राइज़ सोल्यूशंस, आदि) के हिसाब से अलग-अलग होगी।
    • ऑर्डर देने पर आपको अपनी CSR फ़ाइल को सर्टिफिकेट सर्विस पर अपलोड करना होगा। इसका यूज आपके सर्वर के लिए सर्टिफिकेट बनाने के लिए किया जाएगा।
  3. जिसे आपने अपने सर्टिफिकेट से खरीदा था, आपको उस सर्विस से इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होगा। आप ईमेल के द्वारा या वेबसाइट के कस्टमर एरिया के द्वारा अपना प्राइमरी सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगे। आपकी की (key) को भी इसी के जैसी दिखनी चाहिए:
     ----- 
     BEGIN 
    CERTIFICATE----- [ 
     Encoded 
    Certificate] ----- 
     END 
    CERTIFICATE-----
    • यदि सर्टिफिकेट एक टेक्स्ट फ़ाइल में हैं, तो आपको इसे अपलोड करने से पहले इसे .CRT फ़ाइल में बदलना होगा
    • आपके द्वारा डाउनलोड की गई की को चेक करें: BEGIN CERTIFICATE और END CERTIFICATE लाइन के दोनों साइड पर 5 डैश “-” होने चाहिए। यह भी सुनिश्चित करें कि की (key) में कोई एक्सट्रा स्पेस या लाइन ब्रेक इन्सर्ट नहीं किया हैं।
  4. सर्टिफिकेट को सर्टिफिकेट और की फ़ाइल्स के लिए डेडिकेट फ़ोल्डर में रखा जाना चाहिए। एक उदाहरण लोकेशन /usr/local/ssl/crt/ होगा। आपके सभी सर्टिफिकेट को एक ही फ़ोल्डर में होना चाहिए।
  5. अपाचे के कुछ सर्टिफिकेट में SSL सर्टिफिकेट के लिए एक "ssl.conf" फ़ाइल है। आपके पास मौजूद दोनों में से केवल एक को एडिट करें। Virtual Host सेक्शन में नीचे दिए अनुसार लाइन को एड करें: [५]
     SSLCertificateFile 
     /usr/local/ssl/crt/primary.crt 
     SSLCertificateKeyFile 
     /usr/local/ssl/private/private.key 
     SSLCertificateChainFile 
     /usr/local/ssl/crt/intermediate.crt 
    
    • एक बार खत्म होने पर फ़ाइल में बदलाव को सेव करें। यदि जरूरी हो तो फ़ाइल को फिर से अपलोड करें।
  6. एक बार फ़ाइल बदल जाने के बाद, आप अपने सर्वर को रीस्टार्ट करके अपने SSL सर्टिफिकेट का यूज स्टार्ट कर सकते हैं। अधिकतर वर्जन को नीचे दिए अनुसार ऑर्डर को एंटर करके, फिर से स्टार्ट किया जा सकता है:
     apachectlp 
    stop apachectl 
    startssl
  7. अपने सर्टिफिकेट को टेस्ट करें। आपका सर्टिफिकेट ठीक से काम कर रहा है, टेस्ट करने के लिए अलग अलग वेब ब्राउज़र्स का यूज करें। SSL कनेक्शन को फोर्स करके “https://” का यूज करके अपनी वेबसाइट से कनेक्ट करें। आपको अपने एड्रेस बार में, आमतौर पर ग्रीन कलर का बैकग्राउंड के साथ पैडलॉक आइकन नजर आना चाहिए। [६]
विधि 3
विधि 3 का 4:

Exchange यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. SSL सर्टिफिकेट खरीदने और इन्स्टाल करने से पहले, आपको अपने सर्वर पर CSR जनरेट करना होगा। इस फ़ाइल में आपका सर्वर और पब्लिक की के बारे में जानकारी है, और यह प्राइवेट की जेनरेट करने के लिए जरूरी है।
    • एक्स्चेंज मैनेजमेंट कंसोल (Exchange Management Console) खोलें। आप इसे स्टार्ट पर क्लिक करके, Programs पर क्लिक करके, Microsoft Exchange 2010 को सिलैक्ट करके और फिर Exchange Management Console पर क्लिक करके पा सकते हैं।
    • एक बार जब प्रोग्राम लोड हो जाए, फिर विंडो के सेंटर में Manage Databases लिंक पर क्लिक करें।
    • “Server Configuration” को सिलैक्ट करें। यह बाएँ फ्रेम में लोकेट होता है। स्क्रीन के दाएँ साइड में मौजूद Actions लिस्ट में “New Exchange Certificate” लिंक पर क्लिक करें।
    • सर्टिफिकेट के लिए एक याद रखने के लायक नेम एंटर करें। यह आपकी अपनी सुविधा और रिफ्रेन्स के लिए है, और ये आपके सर्टिफिकेट को प्रभावित नहीं करेगा।
    • अपनी कॉन्फ़िगरेशन जानकारी एंटर करें। एक्सचेंज को ऑटोमेटिकली प्रोपर सर्विस को सिलैक्ट करना चाहिए, लेकिन यदि ऐसा नहीं है तो आप उन्हें खुद से सेट कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा प्रोटेक्ट सभी सर्विस को सिलैक्ट किया गया है।
    • अपनी कंपनी की जानकारी एंटर करें। आपको अपना दो डिजिट वाला कंट्री कोड, राज्य या प्रांत, शहर या शहर का नाम, कंपनी का पूरा नाम, सेक्शन नाम (मतलब आईटी या मार्केटिंग) और सामान्य नाम (आमतौर पर डोमेन नेम) एंटर करना होगा।
    • जेनरेट होने वाली CSR फ़ाइल के लिए एक लोकेशन और नाम एंटर करें। सर्टिफिकेट ऑर्डर प्रोसैस के लिए इस लोकेशन पर ध्यान दें।
  2. ऑनलाइन कई सर्विस हैं, जो SSL सर्टिफिकेट ऑफर करती हैं। क्योंकि आप और आपके कस्टमर की सुरक्षा खतरे मे हो सकती है, इसलिए केवल एक जानी मानी सर्विस से ऑर्डर करना सुनिश्चित करें। जानी मानी सर्विस में DigiCert, Symantec, GlobalSign और और भी कई नाम शामिल हैं। आपके लिए सबसे अच्छी सर्विस आपकी जरूरतों (मल्टिपल सर्टिफिकेट, एंटरप्राइज़ सोल्यूशंस, आदि) के हिसाब से अलग-अलग होगी।
    • ऑर्डर करते समय आपको अपनी CSR फ़ाइल को सर्टिफिकेट सर्विस पर अपलोड करना होगा। इसका यूज आपके सर्वर के लिए सर्टिफिकेट बनाने के लिए किया जाएगा। कुछ प्रोवाइडर के पास आपके CSR फ़ाइल की कंटैंट की कॉपी होगी, जबकि दूसरे आपके पास अपनी फ़ाइल को खुद से ही अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी।
  3. आपको उस सर्विस से इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होगा, जिसे आपने अपने सर्टिफिकेट से खरीदा था। आप ईमेल के द्वारा या वेबसाइट के कस्टमर एरिया के द्वारा अपना प्राइमरी सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगे।
    • अपने एक्स्चेंज सर्वर से आपको रिसीव हुई, सर्टिफिकेट फ़ाइल को कॉपी करें।
  4. अधिकतर मामलों में, आप प्रोवाइड किए गए सर्टिफिकेट डेटा को एक टेक्स्ट डॉक्यूमेंट में कॉपी कर सकते हैं और इसे “intermediate.cer” के रूप में सेव कर सकते हैं। Start क्लिक करें, Run सिलेक्ट करें और फिर “mmc” टाइप करके Microsoft Manage Console (MMC) ओपन करें। [७]
    • फ़ाइल पर क्लिक करें और एड करें / रिमूव करें, स्नैप इन को सिलैक्ट करें।
    • Add पर करें, Certificates सिलैक्ट करें और फिर एक बार और Add पर क्लिक करें।
    • Computer Account को सिलैक्ट करें और फिर Next पर क्लिक करें। स्टोरेज लोकेशन के लिए Local Computer को सिलैक्ट करें। Finish पर और फिर Ok पर क्लिक करें। यह आपको MMC में रिटर्न कर देगा।
    • MMC में सर्टिफिकेट को सिलैक्ट करें। “Intermediate Certification Authorities” को चुनें और फिर सर्टिफिकेट को सिलैक्ट करें।
    • सर्टिफिकेट पर राइट-क्लिक करें, सभी कार्य चुनें, और फिर इम्पोर्ट को चुनें। अपने सर्टिफिकेट प्रोवाइडर से प्राप्त इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट को लोड करने के लिए विज़ार्ड का यूज करें।
  5. एक्स्चेंज मैनेजमेंट कंसोल में “Server configuration” सेक्शन खोलें: इसे कैसे खोलें, इसकी जानकारी के लिए चरण 1 देखें। विंडो के सेंटर में अपने सर्टिफिकेट पर क्लिक करें और फिर प्रोसैस लिस्ट में “Complete Pending Request” लिंक पर क्लिक करें। [८]
    • अपनी प्राइमरी सर्टिफिकेट फ़ाइल के लिए ब्राउज़ करें और फिर कंप्लीट पर क्लिक करें। एक बार सर्टिफिकेट लोड हो जाने के बाद, फिनिश पर क्लिक करें।
    • किसी भी एरर को इग्नोर करें, जो कहता है कि प्रोसैस फ़ेल हो गया है; यह एक कॉमन बग है।
  6. 6
    सर्टिफिकेट को एनेबल करें: एक बार सर्टिफिकेट इन्स्टाल हो जाने के बाद, प्रोसैस लिस्ट के नीचे की तरफ “Assign Services to Certificate” लिंक पर क्लिक करें।
    • दिखाई देने वाली लिस्ट में से अपना सर्वर चुनें और Next पर क्लिक करें।
    • सर्टिफिकेट के साथ आप जिन भी सर्विस को प्रोटेक्ट रखना चाहते हैं, उन्हें सिलैक्ट करें। Next, फिर Assign, और फिर Finish क्लिक करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

cPanel इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसके पहले कि आप एक SSL सर्टिफिकेट को खरीद और इन्स्टाल कर सकें, आपको आपके सर्वर पर एक CSR जनरेट करना होगा। इस फ़ाइल में आपका सर्वर और पब्लिक की (key) इन्फोर्न्मेशन रहती है और प्राइवेट की जनरेट करने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है।
    • cPanel पर लॉगिन करें। कंट्रोल पेनल ओपन करें और SSL/TLS Manager के लिए सर्च करें।
    • “Generate, view, upload, or delete your private keys” लिंक पर क्लिक करें।
    • नीचे “Generate a New Key” सेक्शन तक स्क्रॉल करें। अपना डोमेन नेम एंटर करें या फिर इसे ड्रॉप-डाउन मेनू से सिलेक्ट करें। “Key Size” के लिए 2048 सिलेक्ट करें। Generate बटन पर क्लिक करें।
    • “Return to SSL Manager” क्लिक करें। मेन मेनू से, “Generate, view, या delete SSL certificate signing requests” लिंक को सिलेक्ट करें।
    • अपने ओर्गेनाइजेशन की इन्फोर्मेशन एंटर करें। आपको अपने दो डिजिट के कंट्री कोड, राज्य या प्रांत, शहर या शहर का नाम, कंपनी का पूरा नाम, सेक्शन नाम (मतलब आईटी या मार्केटिंग) और सामान्य नाम (आमतौर पर डोमेन नेम) एंटर करना होगा।
    • Generate बटन पर क्लिक करें: आपका CSR डिस्प्ले होगा। आप इसे कॉपी कर सकते हैं और अपने सर्टिफिकेशन फॉर्म में एंटर कर सकते हैं। अगर सर्विस के लिए CSR को एक फ़ाइल में चाहिए होता है, तो टेक्स्ट को एक टेक्स्ट एडिटर में कॉपी कर लें और उसे एक .CSR फ़ाइल की तरह सेव कर लें।
  2. ऑनलाइन कई सर्विस हैं, जो SSL सर्टिफिकेट ऑफर करती हैं। क्योंकि आप और आपके कस्टमर की सुरक्षा खतरे मे हो सकती है, इसलिए केवल एक जानी मानी सर्विस से ऑर्डर करना सुनिश्चित करें। जानी मानी सर्विस में DigiCert, Symantec, GlobalSign और और भी कई नाम शामिल हैं। आपके लिए सबसे अच्छी सर्विस आपकी जरूरतों (मल्टिपल सर्टिफिकेट, एंटरप्राइज़ सोल्यूशंस, आदि) के हिसाब से अलग-अलग होगी।
    • ऑर्डर करते समय आपको अपनी CSR फ़ाइल को सर्टिफिकेट सर्विस पर अपलोड करना होगा। इसका यूज आपके सर्वर के लिए सर्टिफिकेट बनाने के लिए किया जाएगा। कुछ प्रोवाइडर के पास आपके CSR फ़ाइल की कंटैंट की कॉपी होगी, जबकि दूसरे आपके पास अपनी फ़ाइल को खुद से ही अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी।
  3. आपको उस सर्विस से इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होगा, जिसे आपने अपने सर्टिफिकेट से खरीदा था। आप आपके प्राइमरी सरतीकफिकेत को ईमेल के जरिए या वेबसाइट के कस्टमर एरिया के जरिए पाएंगे।
  4. “Generate, view, upload, or delete SSL certificates” लिंक पर क्लिक करें। सर्टिफिकेट प्रोवाइडर से आए सर्टिफिकेट को ब्राउज़ करने के लिए Upload बटन पर क्लिक करें। अगर सर्टिफिकेट टेक्स्ट के रूप में आया है, तो उसे ब्राउज़र में मौजूद बॉक्स के अंदर पेस्ट कर दें।
  5. ये आपके SSL सर्टिफिकेट के इन्स्टालेशन को फाइनलाइज करेगा। आपका सर्वर रिस्टार्ट होगा और डिस्ट्रीब्यूट होना शुरू हो जाएगा।
  6. अपने सर्टिफिकेट को टेस्ट करें: अपने सर्टिफिकेट के सही रूप से काम करने की जांच के लिए इसे अलग-अलग ब्राउज़र पर टेस्ट करें। एक SSL कनैक्शन फोर्स करने के लिए अपनी वेबसाइट को “https://” का इस्तेमाल करके कनेक्ट करें। आपको आपके एड्रेस बार में एक पैडलॉक आइकॉन, आमतौर पर एक ग्रीन बैकग्राउंड के साथ में नजर आएगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?