आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने एचपी (HP) कंप्यूटर के स्क्रीन कंटेंट का स्क्रीनशॉट कैसे लेना है। चूंकि सब एचपी कंप्यूटर डिफ़ॉल्ट रूप से विंडोज़ पर रन करते हैं, तो आप इसके लिए विंडोज़ मेथड का यूज करेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज 8 और 10 पर कीबोर्ड का यूज करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. "Print Screen" बटन कीबोर्ड के ऊपरी-दाएँ कोने में Delete बटन के बगल में होगा।
    • अगर आपके कीबोर्ड की दाएँ तरफ एक नंबर पैड है, तो आपको prt sc बटन नंबर पैड में बटन की टॉप रो (row) की बाएँ तरफ मिलेगा।
    • देखें कि "prt sc" (या इसी की तरह) टेक्स्ट बटन के टॉप पर या बटन के बॉटम पर है या नहीं। अगर वह दूसरे ऑप्शन के टेक्स्ट के नीचे बटन के बॉटम पर है, तो आपको Fn बटन को भी यूज करना पड़ सकता है।
  2. विंडोज़ लोगों वाला यह बटन कीबोर्ड के निचले-दाएँ सेक्शन में होता है।
  3. अगर "prt sc" टेक्स्ट बटन की टॉप की बजाय किसी दूसरे टेक्स्ट के नीचे और बटन के बॉटम पर है, तो आपको अपने कंप्यूटर को प्रिंट स्क्रीन फंक्शन रेकॉग्नाइज कराने के लिए Fn बटन का यूज करना होगा।
    • आपको Fn बटन कीबोर्ड की निचली-बाईं तरफ मिलेगा।
  4. सुनिश्चित करें कि आपकी स्क्रीन वह डिस्प्ले कर रही है जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं: जिस पेज या प्रोग्राम का आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उस पर जाएँ।
  5. बटन को होल्ड करें: सुनिश्चित करें कि आप इसे अगले स्टेप के साथ भी करते हैं।
    • अगर प्रिंट स्क्रीन बटन पर "prt sc" टेक्स्ट दूसरे टेक्स्ट आइटम के नीचे है, तो आप Fn बटन को भी होल्ड करना सुनिश्चित करें।
  6. बटन को प्रेस और होल्ड करें: आपको ऐसा एक सेकंड के लिए ही करना है।
    • ऐसा करते समय आप Win बटन को होल्ड करना सुनिश्चित करें।
  7. स्क्रीन के थोड़े डिम हो जाने पर सभी बटन को छोड़ दें: यह बताता है कि विंडो ने आपकी स्क्रीन के कंटेंट का स्क्रीनशॉट ले लिया है।
    • अगर स्क्रीन डिम नहीं होती है, prt sc को छोड़ें और दोबारा दबाकर प्रयास करें। अगर यह अभी भी काम नहीं करता है, तो Fn बटन को दबाए रखें अगर आप पहले ऐसा नहीं कर रहे थे, या अगर आप Fn बटन को यूज कर रहे थे तो उसे छोड़ दें और दोबारा प्रयास करें।
  8. आप ऐसे अपने कैप्चर किए स्क्रीनशॉट को "Pictures" फोल्डर में देख सकते हैं:
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज के सभी वर्जन में कीबोर्ड का यूज करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. "Print Screen" बटन कीबोर्ड के ऊपरी-दाएँ कोने में Delete बटन के बगल में होगा।
    • अगर आपके कीबोर्ड की दाएँ तरफ एक नंबर पैड है, तो आपको prt sc बटन नंबर पैड में बटन की टॉप रो (row) की बाएँ तरफ मिलेगा।
    • देखें कि "prt sc" टेक्स्ट (या इसी के जैसा) बटन के टॉप पर या बटन के बॉटम पर है या नहीं। अगर वह किसी दूसरे टेक्स्ट ऑप्शन के नीचे बटन के बॉटम पर है, तो आपको Fn बटन को भी यूज करना पड़ सकता है।
  2. अगर "prt sc" टेक्स्ट बटन के बॉटम पर है और बटन के टॉप की बजाय किसी टेक्स्ट के नीचे है, तो अपने कंप्यूटर को प्रिंट स्क्रीन फंक्शन रेकॉग्नाइज कराने के लिए आपको Fn बटन का यूज करना होगा।
    • आपको Fn बटन कीबोर्ड की निचली-बाईं तरफ मिलेगा।
  3. सुनिश्चित करें कि आपकी स्क्रीन वह डिस्प्ले कर रही है जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं: जिस पेज या प्रोग्राम का आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उस पर जाएँ।
  4. बटन को दबाएँ: इससे आपके स्क्रीन के कंटेंट का स्क्रीनशॉट आपके कंप्यूटर के क्लिपबोर्ड में कॉपी हो जाएगा। [१]
    • आपको स्क्रीनशॉट लेने का कोई भी विजुअल इंडिकेशन नहीं मिलेगा।
    • अगर प्रिंट स्क्रीन बटन पर "prt sc" टेक्स्ट दूसरे टेक्स्ट आइटम के नीचे है, तो आप Fn बटन को भी होल्ड करना सुनिश्चित करें।
  5. स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में विंडो लोगो को क्लिक करें।
  6. paint टाइप करें, फिर स्टार्ट मेनू के टॉप पर Paint को क्लिक करें।
  7. इसके लिए Ctrl + V दबाएँ। आपका स्क्रीनशॉट पेंट विंडो में दिखाई देगा।
    • आप स्क्रीनशॉट को पेस्ट करने के लिए पेंट विंडो की ऊपरी-दाईं तरफ क्लिपबोर्ड के आकार के Paste आइकन को भी क्लिक कर सकते हैं।
    • अगर आपका स्क्रीनशॉट पेस्ट नहीं हुआ है, तो वापस जाएँ और आपको Fn बटन को होल्ड करते हुए (या, अगर आपने Fn बटन होल्ड किया था, तो उसे बिना होल्ड किए हुए) स्क्रीनशॉट लेना पड़ सकता है।
  8. को क्लिक करें: यह स्क्रीन की ऊपरी-बाईं तरफ है। उसे क्लिक करने से एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखने लगता है।
  9. सेलेक्ट करें: यह File ड्रॉप-डाउन मेनू में है। एक पॉप-आउट मेनू दिखाई देगा।
  10. पॉप-अप मेनू में PNG या JPEG सेलेक्ट करें। इससे एक फाइल एक्सप्लोरर विंडो ओपन हो जाती है।
    • आइडियली आप यहाँ PNG फॉर्मेट यूज करेंगे क्योंकि PNG फाइल (JPEG फाइल्स के विपरीत) समय के साथ क्वालिटी लूज नहीं करती है। हालाँकि, JPEG फाइल्स आपकी हार्ड ड्राइव में कम स्पेस घेरती हैं।
  11. स्क्रीनशॉट को आप जो भी नाम देना चाहते हैं उसे विंडो के बॉटम पर "File name" टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करें।
  12. जिस फोल्डर में आप फाइल को सेव करना चाहते हैं विंडो की बाईं तरफ से उसे क्लिक करें।
  13. को क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम पर है। इससे आपका स्क्रीनशॉट सेलेक्ट किए गए फोल्डर में सेव हो जाता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्निपिंग (Snipping) टूल का यूज करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में विंडोज लोगो को क्लिक करें।
  2. सर्च बार में snipping tool टाइप करें, फिर स्टार्ट मेनू के टॉप पर Snipping Tool को क्लिक करें।
  3. स्निपिंग टूल विंडो के टॉप पर Mode को क्लिक करें, फिर आने वाले ड्रॉप डाउन मेनू में Rectangular Snip क्लिक करें। इससे स्निपिंग टूल "Rectangular Snip" फीचर को यूज करने के लिए सेट हो जाएगा और आपकी स्क्रीन स्क्रीनशॉट मोड में चली जाएगी।
    • भविष्य में "Rectangular Snip" डिफ़ॉल्ट रहेगी और आप नई स्निप क्रिएट करने के लिए स्निपिंग टूल विंडो की बाईं तरफ New को क्लिक कर सकते हैं।
  4. आपकी स्क्रीन पर एक सेक्शन के अक्रॉस अपने माउस को क्लिक और ड्रैग करें: जो सेक्शन आप हाईलाइट कर रहे हैं उसके आसपास आपको एक लाल आउटलाइन दिखनी चाहिए।
    • अगर आप पूरी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, तो स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने से निचले-दाएँ कोने तक क्लिक और ड्रैग करें।
  5. आपके माउस के बाएँ बटन को छोड़ देने पर स्क्रीनशॉट ले लिया जाएगा। आपको स्क्रीनशॉट स्निपिंग टूल में दिखना चाहिए।
  6. ऐसे आप स्क्रीनशॉट को पिक्चर फाइल में अपने कंप्यूटर पर सेव कर सकते हैं:
    • स्निपिंग टूल विंडो के टॉप पर फ्लोपी डिस्क के आकार के "Save" आइकन को क्लिक करें।
    • "File name" टेक्स्ट बॉक्स में फाइल का नाम डालें।
    • जिस फोल्डर में स्क्रीनशॉट को सेव करना चाहते हैं उसे विंडो की बाईं तरफ से सिलेक्ट करें।
    • Save को क्लिक करें।
  7. स्निपिंग टूल विंडो के टॉप पर Mode क्लिक करने से ऐसे ऑप्शन वाला ड्रॉप-डाउन मेनू आ जाएगा, जिनमें से प्रत्येक को अलग-अलग तरह के स्क्रीनशॉट लेने के लिए यूज कर सकते हैं:
    • Free-form snip — आपको फ्री-हैंड क्लिकिंग और ड्रैगिंग से आपकी स्क्रीन के सेक्शन को सेलेक्ट करने देता है। जब आप अपने सिलेक्शन के एंड को अपने सिलेक्शन की शुरुआत से जोड़ देते हैं, तो माउस को छोड़ने पर स्क्रीनशॉट ले लिया जाएगा।
    • Window snip — आपको दूसरी चीजों को शामिल किए बिना करेंटली ओपन विंडो (जैसे, आपकी ब्राउज़र विंडो) का स्क्रीनशॉट लेने देता है। विंडो को क्लिक करने पर स्क्रीनशॉट ले लिया जाएगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?