आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फोटोशॉप (Photoshop)—ये इतना शक्तिशाली है, कि अब तो ये एक तरह की क्रिया (verb) ही बन चुका है! ये अब तक का सबसे ज्यादा जाना-माना सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है, और इसकी पहचान, एक सीख पाने में कठिन सॉफ्टवेयर के रूप में बन चुकी है—लेकिन हम इसकी इस छवि को तोड़ने जा रहे हैं। फोटोशॉप लगभग 20 साल पहले से मौजूद है, और ये धीरे-धीरे समय के साथ और भी शक्तिशाली बनते चला गया, इसका इंटरफेस काफी साफ-सुथरा, लॉजिकल और सीखने में काफी आसान है। फोटोशॉप CS6 इस्तेमाल करके, हम आपको इसके बेसिक्स समझाएँगे और फिर किस तरह से आगे बढना है, सिखाएँगे। इस लेख को पढ़ते जाएँ!

विधि 1
विधि 1 का 4:

बेसिक टूल्स (Basic Tools)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास में फोटोशॉप नहीं है, तो फिर आप Adobe.com पर जाकर इसके फ्री ट्रायल वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं। पेज के दाँये तरफ, Try It बटन को क्लिक करें। आपको 30-दिनों तक इसका फ्री ट्रायल मिलेगा, जिस में आपको इस्तेमाल करने के लिए, इसके सारे फंक्शन भी मिलेंगे, ताकि आप तय कर सकें, कि फोटोशॉप आपके लिए सही है या नहीं।
  2. एक नए टैब में, एक सैंपल पिक्चर खोलने के लिए, यहाँ Command + क्लिक (विंडोज: Ctrl +क्लिक ) करें। आपको इस ट्यूटोरियल की मदद से, ये सब करने की आदत हो जाएगी। फोटो को ड्रैग करके डेस्कटॉप पर ले आएँ, फिर उस इमेज को फोटोशॉप में खोल लें।
  3. ऐसा करने के लिए आप आइकॉन को क्लिक कर सकते हैं या फिर M को टैप कर सकते हैं। (इस ट्यूटोरियल के रिमाइंडर के लिए, आपको हर एक टूल के नाम के बाद में उसका एक की शार्टकट दिखाया जाएगा।) मार्की (Marquee) टूल, सभी टूल्स का बेसिक है। ये एक ऐसा टूल है, जिसके बारे में आप सभी जानते हैं: देखा जाए तो, हर एक एप्लीकेशन और ऑपरेटिंग सिस्टम, किसी भी चीज़ को एक ही तरह से चुना करते हैं: स्क्रीन के भाग को चुनने के लिए क्लिक और ड्रैग करें। फोटोशॉप भी ऐसा ही है, इसमें भी कुछ अलग नहीं है।
  4. लासो टूल, मार्की टूल से करीब-करीब संबंधित होता है। बिल्कुल मार्की टूल की ही तरह, लासो टूल भी सिलेक्शन तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालाँकि, लासो टूल पर आप एक फ्रीफोर्म (freeform) सिलेक्शन तैयार कर सकते हैं। इसके प्रकार में, पोलीगोनल लासो (Polygonal Lasso) टूल और मैग्नेटिक लासो (Magnetic Lasso) टूल शामिल होता है। एक बेसिक लासो टूल को चुनें और फिर उसका इस्तेमाल करें।
    • माउस बटन को क्लिक और होल्ड करें, फिर एक छोटी सफेद सेलबोट, जो कि विंडो के बीच में बाएं तरफ मौजूद होगा, पर आपका सिलेक्शन बनाएँ। अब जैसे ही आप नीचे तक पहुँच जाते हैं, माउस बटन को छोड़ दें—फिर सिलेक्शन ऑटो-कम्पलीट हो जाएगा। अब Command-D (पीसी पर Control-D) दबाएँ। इससे सिलेक्शन डीएक्टिवेट हो जाएगा। ध्यान रखिये कि ये सभी सिलेक्शन पर काम करता है।
    • Shift-L दबाएँ। ऐसा करते ही कर्सर एक Polygonal Lasso टूल में बदल जाएगा। (Shift प्लस टूल शार्टकट अन्य संबंधित सॉफ्टवेयर के माध्यम से काम करेगा।) ध्यान देकर Polygonal Lasso कर्सर के सबसे ऊपरी-बाँये तरफ मौजूद काले रंग के एरो को देखें: यहीं पर वो क्लिक पॉइंट है।
    • इमेज पर कहीं भी एक बार क्लिक कर दें। अब आप देखेंगे कि आपके द्वारा माउस को मूव करने पर भी, वो शुरुआती पॉइंट वहीँ पर बरक़रार रहेगा और आपके कर्सर के साथ ही एक डैश लाइन बनती जाएगी। एक बार फिर से क्लिक करें, और अब आपका अगला पॉइंट भी पिन किया हो जाएगा। अब जब तक कि आपका सिलेक्शन पूरा नहीं हो जाता, आप तब तक क्लिक करते रह सकते हैं: ट्रायंगल की तरह एकदम सिम्पल या आपकी इच्छानुसार कुछ बेहद जटिल भी चुन सकते हैं। आप जब आपके आखिरी पॉइंट पर पहुँच जाएँ, तब सिंगल क्लिक की जगह पर डबल-क्लिक कर दें, और पोलीगन ऑटोमेटिकली बंद हो जाएगा।
    • सिलेक्शन प्रोसेस को बीच में कभी भी रोकने/बंद करने के लिए एस्केप (Escape) की को दबा दें।
    • एक बार फिर से Shift-L दबाएँ। ऐसा करने पर Magnetic Lasso चुन लिया जाएगा। लासो टूल की ही तरह, यहाँ भी क्लिक पॉइंट, कर्सर के ऊपरी-बाँये तरफ एक काले पॉइंटर की तरह नजर आएगा।
    • ऐसा करके देखें: कर्सर को बोट के सामने की वाटर लाइन पर पॉइंट करके, माउस को क्लिक और ड्रैग करें, और फिर बोट के चारों तरफ धीरे-धीरे ड्रैग करें। अब आप देखेंगे कि, आपके ड्रैग करने पर, आपका सिलेक्शन आपके मूव होते-होते बोट पर स्नेप होते जाएगा।
    • फोटोशॉप विंडो में सबसे ऊपर, आपको कुछ टूल मॉडिफायर्स: Feather, Anti-alias, Width, Contrast, और Frequency नजर आएँगे। अब जब आप इसमें कुशल हो जाएँ, तब इन सभी को एक-एक बार चुन कर देखें, कि इनसे आपके सिलेक्शन पर क्या प्रभाव पड़ता है। किसी एक टूल या सेटिंग के लिए मौजूद सलाह को देखने के लिए, किसी भी इंटरफेस एलिमेंट के ऊपर माउस घुमाएँ।
  5. ये Magic Wand टूल (जो कि अभी भी एक वैकल्पिक टूल के रूप में मौजूद है) का एक एडवांस वर्जन है।
  6. एडोबी के अनुसार, ये फोटोशॉप में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला टूल है। ये एक ऐसा टूल है, जिसके सामने बाकी सब फीके पड़ जाते हैं, ये आपकी फोटोग्राफ के कम्पोजीशन में काफी बदलाव कर सकता है। आप जब क्रॉप टूल चुनते हैं, आप कोने में और इमेज के बीचों-बीच चारों तरफ छोटे से हैंडल्स देखेंगे:
    • किसी इमेज को क्रॉप करने के लिए, या तो हैंडल्स को ड्रैग करके, इमेज के उस भाग पर ले जाएँ, आप जिसे रखना चाहते हैं, या फिर इमेज के अंदर ही, क्रॉप करने के लिए एरिया ड्रा करने के लिए, ड्रैग करें। हालाँकि, आप जब ऐसा करते हैं, तब रखे जाने वाला भाग एकदम नॉर्मल ही दिखेगा और वहीं आप जिस भाग को हटाना, या कट करना चाहते हैं, वो जरा हल्का (डिम) हो जाएगा। इसी तरह का एक सिलेक्शन बनाएँ, और फिर एंटर (Enter) दबाएँ:
    • पिक्चर पर पूरे फोकस में आए हुए बदलाव पर ध्यान दें। इससे पहले कि आप कुछ भी करें, इमेज को इसके असली डायमेंशन में रिस्टोर करने के लिए, अनडू/Undo (Command-Z, मैक पर या Control-Z पीसी पर) क्लिक करें। अगर आपने कुछ बदलाव किये हैं, तो अगर आप चाहें तो आपकी Command-Option-Z (Control-Alt-Z) इस्तेमाल करके आपकी एडिटिंग हिस्ट्री से वापस पा सकते हैं।
    • पर्सपेक्टिव (Perspective) क्रॉप। बस एक सिम्पल से प्लेन क्रॉप के बजाय, पर्सपेक्टिव क्रॉप आपको क्रॉप करते वक्त आपकी इमेज के संबंधित पर्सपेक्टिव को चुनने देगा। हालाँकि ये एक काफी रोचक और शक्तिशाली टूल है, जिसका इस्तेमाल करना भी काफी अच्छा होगा, लेकिन ये एक और एडवांस्ड फीचर है, जिसे एक और भी ज्यादा एडवांस ट्यूटोरियल में कवर होगा।
    • स्लाइस (Slice) टूल्स, ये भी क्रॉप (Crop) मेन्यू का ही एक भाग है, इसे किसी भी इमेज को वेब पेज पर रखने के हिसाब से काटने के लिए डिजाईन किया गया है। पर्सपेक्टिव क्रॉप की ही तरह, ये भी एक बेहद एडवांस्ड फीचर है, जिसके बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए आपको किसी और भी एडवांस ट्यूटोरियल को पढ़ना होगा।
  7. ऐसा कहते हैं कि एक पिक्चर हजारों बातें कह देती है, लेकिन कभी-कभी कुछ बोलने के लिए सिर्फ एक पिक्चर ही काफी नहीं होती: आपको शब्दों की भी जरूरत होती है! फोटोशॉप का टेक्स्ट टूल आपको ऐसे ही कुछ विकल्प देता है।
    • चुने हुए टेक्स्ट (Text) टूल के साथ, पिक्चर के निचले-बाँये तरफ कहीं क्लिक करें। अब आप यहाँ पर एक ब्लिंक करता हुआ टेक्स्ट इंसर्शन कर्सर देखेंगे। वहाँ पर "Boats in the Bay" लिखें। आपकी सेटिंग्स के अनुसार, ये या तो बहुत बड़ा, बहुत छोटा या फिर पढ़ने लायक गहरे रंग का भी हो सकता है। अब फोटोशॉप विंडो में सबसे ऊपर आपको टेक्स्ट एट्रिब्यूट के लिए एडिटर नजर आएगा:
    • Font family, ये मेन्यू भी आपको बाकी सारे फॉन्ट मेन्यू की ही तरह आपको आपकी पसंद का टेक्स्ट चुनने देता है। आप चाहें तो लिस्ट से भी चुन सकते हैं या फिर आप फॉन्ट नेम टाइप भी कर सकते हैं। अब आप जैसे ही टाइप करेंगे, ये खुद से भरते जाएगा। इस ट्यूटोरियल के लिए, Helvetica टाइप करें।
    • Font style, अगर यहाँ पर फॉन्ट फैमिली (जैसे कि, Bold, Italic, Light, Medium आदि) से संबंधित फॉन्ट स्टाइल मौजूद होगी, तो ये भी पॉपअप मेन्यू में मौजूद होंगे। अगर ये मेन्यू भूरे रंग का दिखता है, तो इसका मतलब यहाँ फॉन्ट फैमिली पर कोई भी प्रकार मौजूद नहीं है। अभी के लिए, "Regular" चुन लें।
    • Font size, ये उस फॉन्ट का साइज़ एडजस्ट करता है। आपके पास में किसी एक खास फॉन्ट साइज़ का विकल्प होगा या फिर आप किसी एक छोटी लिस्ट से भी साइज़ को चुन सकते हैं। एक फ़ास्ट, फ्लेक्सिबल और आसान फॉन्ट साइज़ बदलाव के लिए, फील्ड के बाँये तरफ मौजूद T आइकॉन को क्लिक और होल्ड करें, और फिर दाँये या बाँये तरफ ड्रैग करें: अब आप साइज़ में काफी बदलाव देखेंगे।
    • Antialiasing, ये एज ब्लेंडिंग (edge blending) की शक्ति तय करेगा। कोई भी एंटीअलियासिंग को ऑफ "नहीं" कर सकता है, और टेक्स्ट आपके सामने बिल्कुल उसी तरह दिखाई देगा, जैसे कि 1984 में दिखता था: ब्लॉक वाले स्टेयर स्टेप्स (blocky stair steps) की तरह। यहाँ पर कुछ अलग-अलग एंटीअलियासिंग सेटिंग्स के बीच का अंतर दिया गया है:
    • Justification, ये आइकॉन ही सब कुछ बोल देता है: ये सारे टेक्स्ट को चुनी हुई लेयर में, बाँये, बीच में या दाँये तरफ जस्टिफाई कर देगा।
    • Color, जब आप पहली बार टेक्स्ट टूल चुनते हैं, तो फोरग्राउंड कलर पर ये कलर चिप डिफ़ॉल्ट मौजूद होगी। कलर बदलने के लिए, टेक्स्ट लेयर को चुनें या फिर टेक्स्ट कर्सर की मदद से, टेक्स्ट फील्ड के किसी भी भाग को चुनें। चिप पर क्लिक करें, एक कलर और एक कोई भी चुना हुआ टेक्स्ट चुनें, साथ ही अब आगे भी सारा टेक्स्ट, इस नए कलर का होगा। ध्यान रखें: आप अगर किसी टेक्स्ट फील्ड के बहुत सारे अलग-अलग कलर के साथ में एक टेक्स्ट फील्ड चुनते हैं, तो फिर कलर चिप में आपको एक क्वेश्चन मार्क (?) नजर आएगा। बाकी सारे टेक्स्ट एट्रिब्यूट खाली नजर आएँगे।
    • Warp, ये टेक्स्ट को हॉरिजॉन्टल या वर्टिकल एक्सिस पर ब्लेंड (bends) या "warps" कर देगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए, सिर्फ टेक्स्ट लेयर को चुनें और Warp बटन को क्लिक करें, फिर एक सही लुक पाने के लिए, स्टाइल (Style) और स्लाइडर को एडजस्ट करें। अभी के लिए, हम एक Flag स्टाइल इस्तेमाल करेंगे और बेंड (bend) को 100% सेट करें।
    • Panels, ये Panels बटन, दो और पैलेट्स (palettes): Character और Paragraph खोलकर देगा। आपके टेक्स्ट के लुक को अच्छा बनाने के लिए, इनका इस्तेमाल करें।
  8. ऐसा करने के लिए, आप जहाँ भी टेक्स्ट बॉक्स पाना चाहते हैं, वहाँ ऊपरी-बाँये कोने से क्लिक और ड्रैग करके, बॉक्स के निचले-दाँये कोने तक जाएँ। अब आप स्क्रीन पर एक रेक्टेंगल देखेंगे, जिसमें कोने में और साइड पर हैंडल्स होंगे।
    • बॉक्स के अंदर कुछ एक-दो वाक्य लिखकर देखें। ये टेक्स्ट बहुत बड़ा या बहुत छोटा भी हो सकता है। अब जब आप टेक्स्ट लिख लेते हैं, तो एंटर (Enter) की दबा दें। अगर आपका टेक्स्ट बहुत छोटा है, तो फिर इसे बड़ा करने के लिए, फॉन्ट साइज़ (Font Size) कंट्रोल (सबसे ऊपर) का इस्तेमाल करें। वैसे ही अगर आपका टेक्स्ट बहुत बड़ा है, तो इसे छोटा बनाने के लिए, भी फॉन्ट साइज़ कंट्रोल इस्तेमाल करें।
    • आप आपके टेक्स्ट फील्ड के साइज़ को भी एडजस्ट कर सकते हैं: कर्सर को किसी एक हैंडल पर कुछ सेकंड के लिए घुमाएँ और आप देखेंगे कि आपका कर्सर एक डबल-एरो में बदल जाएगा।टेक्स्ट बॉक्स को रिसाइज़ करने के लिए क्लिक और ड्रैग करें: अब बॉक्स की सीमा के अंदर ही टेक्स्ट भी बढ़ता जाएगा।
  9. अगर आप चाहें तो फाइल को सेव कर लें, या फिर आपके बदलावों को डिस्कार्ड कर दें। आप की मर्जी, लेकिन आप यहाँ से कभी भी इसके असली वर्जन को पा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

पेंटिंग टूल्स (Painting Tools)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक नए डायलॉग में, विड्थ को 1024 पिक्सेल्स और हाइट को 768 पिक्सेल्स पर और बैकग्राउंड कंटेंट को वाइट सेट करें।
  2. ये फोटो शॉप के 1.0 वर्जन से भी पहले से, इसका एक भाग है, और अभी तक के बाकी सारे पेंट एप्लीकेशन की ही तरह है!
    • ब्रश मेन्यू (Brush menu), पेंसिल (Pencil) टूल, कलर रिप्लेस (Color Replace) टूल और मिक्सर ब्रश (Mixer Brush) का होम होता है।
      • पेंसिल टूल, अलग-अलग तह की लाइन ड्रा करता है, और इसके साथ ही आप अलग-अलग ब्रश भी इस्तेमाल कर सकते हैं, पेंसिल टूल एंटीअलियासिंग को नहीं फीचर करता: हर एक चीज़ बेहद माप हुई (bitmapped) होती है।
      • कलर रिप्लेसमेंट टूल, किसी एक कलर (या कलर रेंज) को दूसरे कलर में बदलने के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।
      • मिक्सर ब्रश (Mixer Brush), ये अलग-अलग रंगों को ठीक उसी तरह से मिक्स करता है, जैसे कि कोई आर्टिस्ट उसकी पैलेट (palette) पर कलर मिक्स करता है।
    • ब्रश के लिए एक कलर चुनें। टूल लिस्ट में सबसे नीचे फोरग्राउंड कलर चिप पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक कलर पिकर डायलॉग आएगा। अब आपको जो भी कलर सही लगे, उसे चुन लें। इस ट्यूटोरियल के लिए, हम लाल चुनेंगे। अब जब आपको आपकी पसंद का कलर मिल जाए, तो विंडो क्लोज करने के लिए, OK क्लिक करें।
    • एक ब्रश चुनें। फोटोशॉप विंडो में सबसे ऊपरी बांये भाग से ब्रश पिकर की मदद से ब्रश चुनना सबसे आसान है। कोई भी एक ब्रश चुनें। साइज़ और हार्डनेस (Hardness) पैरामीटर पर ध्यान दें। साइज़, से ब्रश का व्यास (diameter) सेट होता है और हार्डनेस, एजेस से संबंधित होता है: एक 100% ब्रश में क्रिस्प एज होती है, जबकि एक 0% ब्रश की एज बहुत कोमल होती हैं। ब्रश साइज़ को 30 पर और हार्डनेस (Hardness) को 50% पर सेट करें। आप चाहें तो स्लाइडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर सीधे एक नंबर भी एंटर कर सकते हैं।
    • आपके द्वारा चुने हुए कलर को थोड़ा घिस कर देखें। एक ब्रश जैसे काम करता है, उसे महसूस करें। आप चाहें तो यहाँ सबसे ऊपर से ओपसिटी (Opacity) और फ्लो (Flow) को भी एडजस्ट कर सकते हैं। ओपेसिटी, किसी कलर की पारदर्शिता (transparency) को एडजस्ट करता है। फ्लो (Flow), हर एक स्ट्रोक में कैनवास पर आने वाले कलर को एडजस्ट करता है।
    • ओपेसिटी (Opacity) और फ्लो (Flow) के बीच के अंतर को देखने के लिए, ओपेसिटी को 50% पर सेट करें, फिर किसी एक भाग पर बार-बार, बिना रुके या क्लिक करे, स्क्रिबल (घिसें) करें। आप अगर लाल (red) इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर आपको एक प्यारी सी पिंक (गुलाबी) बूँद नजर आएगी। आप अगर आपके कर्सर को उठा देते हैं और फिर दोबारा स्क्रिबल करते हैं, तब ध्यान से देखें, जहाँ पर ये नया स्क्रिबल पुराने को ओवरलैप करेगा, वो जगह पुराने से जरा ज्यादा डार्क नजर आने लगेगी। जब ये स्क्रिबल नया होगा, तब ये जरा हल्का नजर आएगा। ओपेसिटी हर एक स्ट्रोक के साथ में एड होती है—लेकिन सिंगल स्ट्रोक के दौरान नहीं। अब ओपेसिटी को फिर से 100% पर कर दें।
    • फ्लो को 25% पर सेट करें और ओपेसिटी को 100% पर, और फिर से स्क्रिबल करें। ध्यान दीजिये, कि अब आप जैसे-जैसे स्ट्रोक देंगे, कलर तब तक बनते जाएगा, जब तक कि ये पूरी तरह से लाल नहीं हो जाता। अब ओपेसिटी फौरन ही 100% हो जाएगी। और फौरन ही सारे कलर 100% फ्लो रेट के साथ, कैनवास पर आ जाएँगे।
    • अब जब आपने सब कुछ करके देख लिया हो, तो Command-Delete (Control-Delete) दबाकर कैनवास को पूरा साफ कर दें। आपका कैनवास अब बैकग्राउंड कलर से भर जाएगा। Option-Delete (Alt-Delete) से फोरग्राउंड कलर से भर जाएगा।
  3. वैसे तो ये खुद ही बाय-डिफ़ॉल्ट रेक्टेंगल टूल (Rectangle Tool) चुन लेगा। असली शेप (Shape) मेन्यू को क्लिक करें और फिर Polygon Tool चुनें। ये आपको साइड्स (कोने) का नंबर बताने को कहेगा और फिर ऑटोमेटिकली आपकी इच्छानुसार शेप को ड्रा कर देगा।
  4. अब क्योंकि ये इस मेन्यू में दूसरा टूल है, तो आपको पहले दर्शाए अनुसार, असल में टूल पैलेट (tool palette) आइकॉन पर क्लिक करना होगा, फिर दर्शाए अनुसार Paint Bucket Tool को चुनें:
    • हो सकता है कि आप पहले से ही इस टूल के बारे में जानते हों: ये सारे ही पेंट एप्लीकेशन में मौजूद होता है। ये आपके द्वारा चुने गए किसी भी भाग को आपके चुने हुए कलर से भर देगा। जैसे कि बहुत सारे एप्लीकेशन में किसी भी भाग को भरने के लिए एक सॉलिड कलर चुनना होता है, लेकिन फोटोशॉप, आपको टॉलरेंस (Tolerance) एडजस्ट करने में मदद करता है, ताकि क्लिक लोकेशन की रेंज में आने वाले सभी पिक्सेल भरे जा सकें। उदाहरण के लिए, इस इमेज का दाँया भाग, Overlay मोड और 165 का टॉलरेंस (Tolerance) नीले रंग से भरा हुआ था:
    • डिफ़ॉल्ट फोरग्राउंड और बैकग्राउंड कलर को चुनने के लिए, D दबाएँ और फिर कैनवास को साफ करने और इसे सफेद रंग से भरने के लिए, Command (Control)-Delete दबाएँ।
  5. अगर Paint Bucket Tool या 3D Material Drop Tool चुना हुआ है, तो जब तक ग्रेडिएंट टूल नहीं चुन लिया जाता, तब तक Shift-G दबाते रहें। ये ग्रेडिएंट टूल आपको किसी भी भाग को दो और दो से ज्यादा कलर्स को ब्लेंड करके भरने देता है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

रिटचिंग टूल (Retouching Tools)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. SamplePic.jpg" सैम्पल फाइल को खोलें। अगर आपने पहले वाले ट्यूटोरियल को पूरा किया है, और आपके द्वारा सेव किया हुआ काम प्रोग्रेस में है, तो फिर आपके पास में टेक्स्ट फील्ड की एक जोड़ी होगी। Layers टैब के अंतर्गत, दाँये तरफ (या, अगर ये यहाँ पर नहीं है, तो फिर Windows मेन्यू से Layers चुन लें) अब सिर्फ असली इमेज लेयर को छोड़कर, सारी लेयर के लिए ऑयबॉल आइकॉन को क्लिक करें। अब टेक्स्ट लेयर के डीसिलेक्ट होने के बाद, इमेज लेयर पर क्लिक करें, ताकि ये एक्टिव रह सके।
  2. क्लोन स्टाम्प के जरिये आप इमेज के किसी भी भाग को चुन सकते हैं और फिर इसे इमेज के किसी और भाग पर कॉपी कर सकते हैं।
  3. हिस्ट्री ब्रश आपको, आपकी इमेज के पिछले वर्जन पर ले जाएगा, लेकिन आपकी कॉपी को सेव करके और फिर उसे फिर से खोलने की जगह पर, हिस्ट्री ब्रश आपको एक पहले के वर्जन को पेंट करने देता है।
  4. क्लोन स्टाम्प की ही तरह, स्पॉट हैडिंग ब्रश भी आपकी इमेज के ऊपर, किसी और इमेज के भाग को पेंट कर सकते हैं। इस केस में, ये उस भाग में भी काम करेगा, जहाँ पर आप पेंट करने वाले हैं। इससे आपको बेहद अमेजिंग नेचुरल रिजल्ट मिलेगा।
  5. डॉजिंग और बर्निंग, उस समय पर बहुत काम की चीज़ हुआ करती थी, जब फोटोग्राफर्स एक डार्क रूम में उनकी फिल्म्स को तैयार किया करते थे। मास्किंग (Masking/dodging), फोटोग्राफ पर लाइट को आने से रोकना होता है, मास्क हुए भाग को प्रभावी रूप से हल्का कर दिया जाता है; बर्निंग (burning), या और भी ज्यादा लाइट को आने देकर, बर्न हुए एरिया को डार्क करना है। फोटोशॉप के डॉज (Dodge) और बर्न (Burn) टूल्स भी यही काम करते हैं, बस ये कार्डबोर्ड के उस टुकड़े से जरा कम भरोसेमंद होता है, जिस पर एक छेद मौजूद होता है!
विधि 4
विधि 4 का 4:

एडवांस्ड टूल्स (Advanced Tools)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये पेन टूल, बेहतर, एडिट करने योग्य सिलेक्शन तैयार करने में माहिर है। ये एक और भी ज्यादा एडवांस टूल है, जिसे इस्तेमाल करने के लिए पहले जरा ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत होगी, लेकिन ये सीखने के लायक टूल है। आइकॉन पर क्लिक करके, इसे चुनें या फिर P दबा दें। आपका कर्सर अब एक फाउंटेन पेन की निब की तरह नजर आने लगेगा।
  2. ध्यान दीजिये कि कर्सर काला नहीं, सफेद है। अब डायरेक्ट सिलेक्शन टूल को चुनने के लिए, सिलेक्शन टूल (Selection Tool ) मेन्यू या Shift-A दबाएँ।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १५,५२९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?