आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने विंडोज़, मैक, या लिनक्स कम्प्यूटर पर एडोब फ्लैश प्लेयर को कैसे अपडेट करना है। अगर आपने एडोब फ्लैश प्लेयर को डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स के साथ इंस्टॉल किया है तो यह खुद ऑटोमेटिकली अपडेट कर देगा, अगर एक अपडेट उपलब्ध है तो आप इसे चेक करने और इंस्टॉल करने के लिए फ़ोर्स कर सकते हैं। एडोब फ्लैश प्लेयर का सपोर्ट दिसंबर 2020 में ख़त्म होने वाला है। इसके बाद फ्लैश को यूज़ करना संभव नहीं होगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज़ पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में विंडोज़ लोगो पर क्लिक करें।
  2. control panel टाइप करें, फिर स्टार्ट मेनू के टॉप पर नीले Control Panel आइकन पर क्लिक करें।
  3. यह कंट्रोल पैनल विंडो के ऊपरी-दाएँ कोने में है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू आ जाएगा।
  4. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में है।
  5. पर क्लिक करें: आप इस मरून बैकग्राउंड में सफेद "f" आइकॉन को विंडो के बीच में पाएँगे। इस पर क्लिक करने से फ्लैश प्लेयर विंडो खुल जाती है।
    • कंट्रोल पैनल विंडो में इस ऑप्शन के डिस्प्ले होने तक आपको 30 सेकंड तक इंतज़ार करना पड़ सकता है।
  6. टैब पर क्लिक करें: यह विंडो के टॉप पर है।
  7. आपको "PPAPI Plug-In Version" हेडिंग के दाएँ तरफ एक नंबर दिखाई देना चाहिए; यह आपके द्वारा यूज़ किए जाने वाले फ्लैश प्लेयर का वर्ज़न नंबर है।
    • अक्टूबर 2018 तक, एडोब फ्लैश का सबसे रीसेंट वर्ज़न 31.0.0.122 है।
  8. पर क्लिक करें: यह विंडो के बाएं तरफ है। इससे आपके कंप्यूटर के डिफॉल्ट ब्राउजर में एडोब फ्लैश प्लेयर वर्जन का पेज ओपन हो जाएगा; यहाँ आपको एक टेबल में अलग-अलग ब्राउज़र और उनके वर्ज़न नंबर दिखने चाहिए।
  9. अपने ब्राउज़र का नाम टेबल के "Browser" कॉलम में देखें, ब्राउज़र के नाम के दाएँ तरफ़ उसका वर्ज़न नंबर देखें। अगर वर्ज़न नंबर फ्लैश प्लेयर मेनू वर्ज़न नंबर से ज्यादा है, तो आप फ्लैश प्लेयर को अपडेट कर सकते हैं।
    • अगर आपके ब्राउज़र के नाम के आगे दिया गया नंबर एडोब फ्लैश प्लेयर मेनू के नंबर से मैच खाता है, तो फ्लैश प्लेयर को अपडेट करने की जरूरत नहीं है।
    • अगर आपका फ्लैश प्लेयर आउट ऑफ डेट है, तो अगले स्टेप पर जाएं।
  10. लिंक पर क्लिक करें: यह आपके कम्प्यूटर पर खुली हुई टेबल के ऊपर दूसरे पैराग्राफ़ में होना चाहिए (या https://get.adobe.com/flashplayer/ ) पर जाएँ।
  11. डाउनलोड की गयी फ्लैश प्लेयर इंस्टॉलेशन फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें।
  12. पूछे जाने पर अपने ब्राउज़र को रिस्टार्ट करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मैक पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में एप्पल के लोगो पर क्लिक करें। एक ड्रॉप-डाउन मेनू आ जाएगा।
  2. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में है। ऐसा करने से सिस्टम प्रेफ़ेरेन्स विंडो खुल जाती है।
  3. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन सिस्टम प्रेफ़ेरेन्स विंडो में है। फ्लैश प्लेयर विंडो खुल जाएगी।
  4. पर क्लिक करें: यह टैब फ्लैश प्लेयर विंडो के टॉप पर है।
  5. आपको "NPAPI Plug-in version" हेडिंग के दाएँ तरफ़ एक नंबर दिखना चाहिए, यह आपके करेंटली इंस्टॉल किए हुए एडोब फ्लैश प्लेयर का वर्ज़न नंबर है।
    • अक्टूबर 2018 तक, एडोब फ्लैश का सबसे रीसेंट वर्ज़न 31.0.0.122 है।
  6. पर क्लिक करें: यह विंडो के बायीं तरफ़ है। इससे आपके मैक के डिफॉल्ट ब्राउजर एडोब फ्लैश प्लेयर का वर्जन पेज ओपन हो जाएगा; यहां आपको अलग-अलग ब्राउज़र और उसके वर्जन नंबर एक टेबल में दिखाई देंगे।
  7. टेबल के "Browser" ब्राउज़र कॉलम में अपने वेब ब्राउज़र का नाम देखें फिर ब्राउज़र के नाम के दाएं तरफ उसका वर्जन नंबर देखें। अगर वर्ज़न नंबर आपके फ्लैश प्लेयर के मेनू में मिले नंबर से ज़्यादा है, तो आप फ्लैश प्लेयर को अपडेट कर सकते हैं।
    • अगर आपके ब्राउज़र के नाम के आगे दिया गया नंबर फ्लैश प्लेयर के मेनू के नंबर जैसा है, तो फ्लैश प्लेयर को अपडेट करने की ज़रूरत नहीं है।
    • अगर आपने पता कर लिया है कि सबसे नए एडोब फ्लैश प्लेयर का वर्ज़न नंबर आपके करेंट फ्लैश प्लेयर के वर्ज़न नंबर से ज़्यादा है, तो अगले स्टेप पर जा सकते हैं।
  8. लिंक पर क्लिक करें: यह आपके स्क्रीन पर खुली हुई टेबल के ऊपर दूसरे पैराग्राफ़ में होना चाहिए (या https://get.adobe.com/flashplayer/ ) पर जाएँ।
  9. डाउनलोड की गयी फ्लैश प्लेयर इंस्टॉलेशन फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें।
  10. खुलने वाली विंडो में फ्लैश प्लेयर आइकन पर डबल-क्लिक करें।
  11. पूछे जाने पर अपने ब्राउज़र को रीस्टार्ट करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

लिनक्स (Linux) पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. समझें कि लिनक्स पर फ्लैश प्लेयर को इंस्टॉल कैसे किया जाता है: विंडोज़ और मैक दोनो कम्प्यूटर्स पर अपने फ्लैश प्लेयर को अपडेट की कोशिश करने से पहले इसके वर्ज़न को चेक करना सबसे अच्छा रहेगा, लिनक्स में फ्लैश प्लेयर को अपडेट करने का सबसे फ़ास्ट और सबसे आसान तरीक़ा टर्मिनल को यूज़ करके नए फ्लैश प्लेयर इंस्टॉलेशन को फ़ोर्स करना है।
  2. टर्मिनल ऐप आइकन पर डबल-क्लिक करें, जो लिनक्स के ज़्यादातर वर्ज़न में एक काले बॉक्स में सफेद ">_" आइकन जैसा दिखता है।
    • आप टर्मिनल को लॉंच करने के लिए Alt + Ctrl + T भी दबा सकते हैं।
  3. निम्नलिखित कमांड टाइप करें, फिर Enter दबाएँ:
    sudo apt-get install flashplugin-installer
  4. अपने अकाउंट को लॉग इन करने के लिए पासवर्ड टाइप करें, फिर Enter दबाएँ।
    • आपके द्वारा टर्मिनल में टाइप करने पर कोई अक्षर दिखाई नहीं देंगे।
  5. Y टाइप करें और Enter दबाएँ। इससे फ्लैश प्लेयर का सबसे रीसेंट वर्जन आपके पिछले इंस्टॉलेशन के ऊपर ओवर राइट होना शुरू हो जाएगा।
  6. जब आपको टर्मिनल विंडो के बॉटम में अपना यूज़रनेम फिर से दिखता है, तो आपका फ्लैश प्लेयर अपडेट हो गया है।
    • अगर कोई अपडेट उपलब्ध नहीं है, तो आपको फ्लैश प्लेयर के उसी वर्जन को इंस्टॉल करना पड़ेगा।

सलाह

  • आपको एक एडमिनिस्ट्रेटर की तरह या एक ऐसे यूज़र की तरह लॉग-इन करना पड़ेगा जिसे आपके कंप्यूटर पर एडोब फ्लैश को अपडेट करने के लिए सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की परमिशन है।

चेतावनी


विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?