PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकिहाउ गाइड में सिखाया गया है कि कैसे अपने एण्ड्रोइड के रैम इस्तेमाल और उसकी कुल क्षमता को जाना जाये। हालांकि आप अब सेटिंग ऐप के "Memory" सेक्शन में रैम की जांच नहीं कर सकते हैं, मगर आप अपने एण्ड्रोइड की रैम स्टैटिस्टिक्स (statistics) देखने के लिए छुपे हुये डेवलपर ऑप्शंस मेन्यू का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी एण्ड्रोइड पर रैम के इस्तेमाल को देखने के लिए आप "Simple System Monitor" नमक मुफ़्त ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, सैमसंग गैलेक्सी रखने वाले व्यक्ति डिवाइस मेंटीनेंस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

डेवलपर ऑप्शंस का इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दो उँगलियों से स्क्रीन के टॉप से नीचे की ओर स्वाइप करिए, फिर परिणामस्वरूप सामने आने वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में ऊपर-दायें कोने में बने "Settings" गियर आइकन पर टैप करिए।
    • आप ऐप ड्रावर में भी सेटिंग ऐप पर टैप कर सकते हैं। यह ऐप कैसा दिखेगा वह आपके एण्ड्रोइड के निर्माता पर निर्भर करेगा।
  2. आपको यह सेटिंग्स मेन्यू के बॉटम में मिलेगा।
    • अगर आप टैबलेट का उपयोग कर रहे होंगे तब उसकी जगह यह About tablet कहलाएगा।
  3. तब तक "About phone" पेज पर स्क्रोल करिए जब तक कि आपको "Build number" लिखा हुआ ऑप्शन न मिल जाये।
    • अगर आप सैमसंग गैलेक्सी एण्ड्रोइड पर हैं, तब "Build number" शीर्षक खोजने के लिए आपको Software information पर टैप करना चाहिए।
  4. इसके परिणाम स्वरूप आपके सामने स्क्रीन के बॉटम पर एक मेसेज आयेगा जिस पर लिखा होगा "अब आप डेवलपर हैं!"
    • अगर आपको "अब आप डेवलपर हैं!" मेसेज न दिखाई पड़े, तब फिर से टैप करिए और तब तक "Build number" शीर्षक पर टैप करते रहिए जब तक कि आपको वह दिखाई न पड़े।
  5. ऐसा करने के लिए अपने एण्ड्रोइड की "Back" की पर टैप करिए।
    • सैमसंग गैलेक्सी या किसी अन्य एण्ड्रोइड जिसमें आपने मेन्यू को About phone मेन्यू में खोला हो वहाँ आप "Back" की को दो बार टैप करेंगे।
  6. को टैप करिए: यह About phone विकल्प के ठीक ऊपर या ठीक नीचे होगा।
  7. विकल्प को खोजिए और टैप करिए: इस विकल्प की लोकेशन आपके एण्ड्रोइड पर निर्भर करेगी, इसलिए डेवलपर ऑप्शन मेन्यू में तब तक नीचे स्क्रोल करिए जब तक आपको Memory विकल्प न मिल जाये। [१]
    • सैमसंग गैलेक्सी एण्ड्रोइड पर उसकी जगह आप Running services विकल्प चुनेंगे।
  8. "Memory" मेन्यू में अपने एण्ड्रोइड की रैम इस्तेमाल की जानकारी तथा कुल क्षमता जानिए।
    • सैमसंग गैलेक्सी में, आपको यह जानकारी स्क्रीन के टॉप पर "RAM status" सेक्शन में मिलेगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सिम्पल सिस्टम मॉनिटर का इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस ऐप की मदद से आप अपने एण्ड्रोइड सिस्टम इस्तेमाल के अनेक विभिन्न पक्षों को देख सकते हैं, जिनमें रैम भी शामिल है:
  2. गूगल प्ले स्टोर में OPEN पर टैप करिए, या अपनी एण्ड्रोइड ऐप ड्रावर में नीले-और-सफ़ेद सिम्पल सिस्टम मॉनिटर आइकन पर टैप करिए।
  3. यह आपको मुख्य सिम्पल सिस्टम मॉनिटर पेज पर ले जाएगा।
  4. टैब पर टैप करिए: यह स्क्रीन के टॉप पर होती है।
    • आपके एण्ड्रोइड सिस्टम के स्क्रीन साइज़ के आधार पर, हो सकता है कि RAM विकल्प को देखने के लिए आपको स्क्रीन के टॉप पर टैब के दूसरी ओर स्वाइप करना पड़े।
  5. हाल में इस्तेमाल किया गया रैम आपको स्क्रीन के बॉटम-बाएँ कोने पर दिखाई पड़ेगा, जबकि आपके एण्ड्रोइड का कुल उपलब्ध रैम (जैसे कि रैम जिसे सिस्टम ने इस्तेमाल के लिए आरक्षित नहीं किया है) बॉटम-दायें कोने पर दिखेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सैमसंग गैलेक्सी पर डिवाइस मेंटीनेंस का इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के टॉप से नीचे को स्वाइप करने के लिए दो उँगलियों का इस्तेमाल करिए, फिर परिणामस्वरूप ऊपर दायें कोने पर आने वाले मेन्यू में "Settings" गियर के आकार के आइकन पर टैप करिए।
    • आप ऐप ड्रावर में नीले-और-सफ़ेद, गियर के आकार के सेटिंग ऐप को भी टैप कर सकते हैं।
  2. पर टैप करिए: यह पेज के बॉटम के निकट होता है। ऐसा करने से डिवाइस मैनेजमेंट सेवा खुल जाती है।
    • इस फ़ीचर को देखने के लिए शायद आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।
  3. को टैप करिए: माइक्रोचिप के आकार का यह आइकन स्क्रीन के बॉटम में होता है।
  4. स्क्रीन के टॉप पर, आपको एक गोला दिखाई देगा जिसमें कुल इन्स्टाल किए गए रैम में से कितना रैम इस्तेमाल हो रहा है (जैसे कि "1.7 GB / 4 GB") वह दिया गया होगा।
    • इस गोले के नीचे "System and apps" शीर्षक, "Available space" शीर्षक, और "Reserved" शीर्षक में देखने पर आप यह ब्रेकडाउन (breakdown) भी देख सकते हैं कि आपके एण्ड्रोइड का रैम किस प्रकार इस्तेमाल हो रहा है।

सलाह

  • रैम को आम तौर पर "Memory" कहा जाता है जबकि हार्ड ड्राइव को "Storage" कहते हैं, हालांकि कुछ जगहों पर "Memory" शब्द का इस्तेमाल रैम और हार्ड ड्राइव क्षमता दोनों के लिए ही किया जाता है।

चेतावनी

  • दुर्भाग्यवश, एण्ड्रोइड ओरियो ने मामूली एण्ड्रोइड के सेटिंग ऐप की आम सेटिंग में से रैम देखने के विकल्प को हटा लिया है।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५५८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?