आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आपको सिखाता है की कैसे एलजी (LG) टीवी (TV) की गुप्त सेवाओं या इन्स्टालेशन मेन्यू को खोलें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सर्विस मेनू को एक्सैस (access) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हालांकि कुछ नॉन-एलजी (non-LG), थर्ड पार्टी (third party), या यूनिवर्सल (universal) रिमोट का प्रयोग, आपके एलजी टीवी के सर्विस मेन्यू को एक्सैस करने के लिए किया जा सकता है, लेकिन आपके सफल होने की सबसे ज्यादा संभावना तब है जब आप टीवी के साथ आए रिमोट का इस्तेमाल करेंगे।
  2. अपने रिमोट पर INPUT बटन का प्रयोग करते हुए टीवी को इनपुट सोर्स (input source) के रूप में चुनें, फिर किसी टीवी चैनल को चुनें।
    • अगर आप यह नहीं करते हैं, तो आप सर्विस मेन्यू को एक्सैस नहीं कर पाएंगे।
  3. दोनों, अपने रिमोट के MENU बटन और टीवी के MENU बटन को, एक साथ दबाएँ: आपको इसे एक ही समय में करना होगा।
    • रिमोट के कुछ मॉडेल में और/अथवा टीवी पर, MENU बटन को SETTINGS बटन या HOME बटन से बादल देते हैं।
    • रिमोट के कुछ मॉडेल में, आपको यहाँ OK बटन को दबाने की जरूरत होगी।
  4. एक बार जब आपको अपने टीवी की स्क्रीन पर पासवर्ड एंट्री फील्ड दिखाई देती है, तब आप रिमोट और टीवी पर MENU बटन को छोड़ सकते हैं।
  5. शुरू में 0000 का इस्तेमाल करने का प्रयास करें।
  6. बटन को प्रेस करें: यह रिमोट के मध्य में है।ऐसा करने से आपका पासवर्ड एंटर हो जाएगा।
    • आपको इसकी जगह OK प्रेस करना हो सकता है।
  7. अगर "0000" टाइप करने से काम नहीं होता है, तो निम्न कोड में से एक ट्राई करें: [१]
    • 0413
    • 7777
    • 8741
    • 8743
    • 8878
  8. एक बार जब आप सर्विस मेन्यू को एक्सैस कर लेते हैं, आप उसे जैसे भी चाहें ब्राउस (browse) करने के लिए स्वतंत्र हैं। आप आम तौर पर सर्विस मेन्यू का प्रयोग सेटिंग्स, जैसे आपके टीवी के USB के विकल्प, सिस्टम वॉल्यूम लेवेल, और फ़र्मवेयर (firmware) वर्जन, को बदलने के लिए कर सकते हैं।
    • वर्तमान सेटिंग्स के स्क्रीन की एक पिक्चर लेने या कहीं लिखने पर विचार करें, जिससे आप अपने टीवी को डिफ़ाल्ट सेटिंग्स पर वापस ले आयें, अगर आपने गलती से कोई महत्वपूर्ण सेटिंग बदल दी है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

इन्स्टालेशन (Installation) मेन्यू को एक्सैस करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हालांकि कुछ नॉन-एलजी (non-LG), थर्ड पार्टी (third party), या यूनिवर्सल (universal) रिमोट का प्रयोग, आपके एलजी टीवी के सर्विस मेन्यू को एक्सैस करने के लिए किया जा सकता है, लेकिन आपके सफल होने की सबसे ज्यादा संभावना तब है जब आप टीवी के साथ आए रिमोट का इस्तेमाल करेंगे।
  2. अपने रिमोट पर INPUT बटन का प्रयोग करते हुए टीवी को इनपुट सोर्स (input source) के रूप में चुनें, फिर किसी टीवी चैनल को चुनें।
    • अगर आप यह नहीं करते हैं, तो आप सर्विस मेन्यू को एक्सैस नहीं कर पाएंगे।
  3. को दबाएँ और दबाये रखें: ऐसा अपने रिमोट पर करें। आपको आम तौर पर MENU बटन को 5 से 7 सेकंड तक दबाये रखना पड़ेगा।
    • कुछ रिमोट पर, इसकी जगह आपको SETTINGS या HOME बटन दबाना पड़ेगा। [२]
  4. ऐसा जल्दी करें क्योंकि MENU बटन को लगातार दबाये रखने से आपका टीवी कोई और मेन्यू खोल सकता है।
  5. टाइप करें: इन्स्टालेशन मेन्यू को एक्सैस करने के लिए सभी एलजी टीवी इसी कोड का प्रयोग करते हैं। [३]
  6. बटन को दबाएँ: यह रिमोट के मध्य में है। ऐसा करने से आपका पासवर्ड एंटर हो जाएगा।
    • इसके बजाय आपको OK प्रेस करना पड़ सकता है।
  7. इन्स्टालेशन मेन्यू में आपको टीवी पर USB मोड एनेबल करने का विकल्प मिल सकता है। आपको अन्य विकल्प भी मिल सकते हैं, जैसे "Hotel Mode", जो आपका टीवी कैसे काम करता है, इस पर प्रभाव डालता है।
    • वर्तमान सेटिंग्स के स्क्रीन की एक पिक्चर या लिखने पर विचार करें, जिससे आप अपने टीवी को डिफ़ाल्ट सेटिंग्स पर वापस ले आयें, अगर आपने गलती से कोई महत्वपूर्ण सेटिंग बदल दी है।

टिप्स

  • कई एलजी टीवी एक जैसे बटन के लिए भिन्न नाम का प्रयोग करते हैं। उदाहरण के लिए, एक टीवी का MENU बटन दूसरे टीवी का HOME या SETTINGS बटन हो सकता है। यही चीज़ रिमोट पर भी लागू होती है।

चेतावनी

  • अगर आपको पता नहीं है की विभिन्न विकल्प और फंकशन्स किस लिए प्रयोग होते हैं, तो उन्नत (advanced) सेटिंग्स को मत बदलें। एलजी टीवी के सर्विस या इन्स्टालेशन मेन्यू आइटम्स को बदलने से आपका टीवी सही नहीं कम कर सकता है।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,६४८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?