आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ऐलोवेरा जिसे ग्वारपाठा और घृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता है, का जेल एक प्रसिद्ध और श्रेष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक है। उसे सनबर्न (sunburn) का उपचार करने, त्वचा को चिकना बनाने और दाह या जलन को शांत करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। जेल बनाने के लिए आपको सिर्फ एक स्वस्थ ऐलोवेरा पौधे की आवश्यकता है। आप उसमें कुछ चीजें मिलाकर उसे ज्यादा समय के लिए रख सकते हैं।

सामग्री

  • ऐलोवेरा की पत्ती
  • इच्छानुसार: 500mg विटामिन C पाउडर या 400 IU विटामिन E (हर 1/4 प्याला जेल के लिए)
  1. साफ हाथ और साफ चीजों का उपयोग करना जरुरी है ताकि जेल दूषित न हो।
  2. Watermark wikiHow to एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) बनायें
    बाहर की पत्तियाँ ज्यादा पकी होती हैं। उनमें बहुत सारा ताज़ा, स्वास्थ्यकर जेल होता है। पौधे के बाहर जमीन के पास उगने वाली पत्तियों को देखें। उनमें से एक को, एक तेज़ चाकू से सफाई से, नीचे के हिस्से के पास काटें।
    • ऐलोवेरा जेल ज्यादा दिन नहीं चलता है। इसलिए एक बार में ज्यादा मात्रा में न बनायें। अगर आप लोगों को बाँटने के लिए बना रहें हैं तो अलग बात है। एक या दो काफी बड़ी पत्तियों को काटकर आप करीब 1/2 से 1 प्याला जेल बना सकते हैं।
    • अगर आपका तरुण पौधा है तो एक बार में ज्यादा न काटें। बाहर की सब पत्तियों को काटने से पौधा खराब हो सकता है।
  3. Watermark wikiHow to एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) बनायें
    पत्तियों को एक प्याले पर सीधा रखें ताकि गहरे पीले रंग का रेज़िन बह जाये। रेज़िन में लैटेक्स (latex) होता है जिससे त्वचा में जलन हो सकती है। उसे निकाल देना अच्छा है ताकि वह आपके जेल में न जाये।
  4. Watermark wikiHow to एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) बनायें
    सब्जी छीलने के चाकू से संभालकर पत्तियों का हरा हिस्सा छीलें। [१] अंदर की सफेद परत जरुर से हटायें। हर पत्ती के एक ओर का छिलका पूरी तरह हटायें ताकि आपके पास डोंगी के आकार की, जेल से भरी हुई आधी पत्ती रह जाये।
    • अगर आपकी पत्तियाँ बड़ी हैं तो छीलने से पहले उन्हें छोटे टुकड़ों में काट लेना अच्छा है।
    • छीलकर छिलके को हटाते जाएँ ताकि वह आपके जेल में न मिल जाये।
  5. Watermark wikiHow to एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) बनायें
    पारदर्शी नरम जेल को आसानी से चम्मच से निकाल सकते हैं। पत्ती में से सारा जेल एक साफ कटोरे में निकालें।
  6. आप जेल में एक प्राकृतिक संरक्षक (preservative) मिला सकते हैं: अगर आपके पास बहुत सारा जेल है और आप उसे एक या दो महीने रखना चाहते हैं, तो हर 1/4 प्याला जेल के लिए 500mg विटामिन C का पाउडर या 400 IU विटामिन E डालें। सब चीजों को एक ब्लेंडर में डालकर अच्छे से ब्लेंड करें। शुरू में जेल झागदार दिखाई देगा। [२]
  7. Watermark wikiHow to एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) बनायें
    जेल को एक विसंक्रमित (sterilized), साफ कॉच के जार (jar) में रखें : अगर आपने कोई संरक्षक डाला है तो जेल को आप कई महीनों तक फ्रिज में रख सकते हैं। संरक्षक के बिना वह एक या दो हफ़्तों तक रह सकता है।
  8. Watermark wikiHow to एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) बनायें
    उसे सनबर्न या ऊपरी सतह पर जले हुए हिस्सों (surface burns) पर लगायें। ऐलो को एक मॉइस्चराइज़र की तरह और घर में बनाये गए बॉडी प्रोडक्ट्स (body products) में डालने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
    • ऐलोवेरा जेल को गहरे घाव और छालों पर कभी न लगायें। उसे सिर्फ त्वचा की सतह की जलन के लिए इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि वह गहरे घाव को ठीक से भरने में रोक सकती है।
    • 1/2 प्याला ऐलो को 1/4 प्याला पिघले हुए नारियल तेल के साथ मिलाकर एक मॉइस्चराइज़िंग मसाज़ लोशन (moisturizing massage lotion) बनाकर देखें। [३]
    • ऐलोवेरा का पौधा लगाना और उसकी देखभाल सीखें ताकि आप जब चाहें जेल को घर पर बना सकें।

सलाह

  • विटामिन C के पाउडर की जगह आप विटामिन C की गोली को पीस के डाल सकते हैं। नहीं तो ग्रेपफ्रूट एक्सट्रैक्ट (grapefruit extract) की कुछ बूँदें भी अच्छा काम करेंगी।

चेतावनी

  • आप ऐलोवेरा को खा सकते हैं पर ज्यादा न लें, यह एक लैक्ज़ेटिव (laxative) का काम करता है।
  • अगर आपको लैटेक्स से एलर्जी है तो ऐलोवेरा के साथ काम करते समय ग्लव्स पहनें।

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

एलोवेरा जेल बनाने के लिए, पहले एलोवेरा प्लांट से कुछ पत्तियाँ काट लें। फिर इन पत्तियों को एक कप में ऐसे रखें, ताकि उनका कटा हुआ हिस्सा नीचे रहे, जिससे उनमें से निकलने वाला पीला लिक्विड पूरा कप में निकल जाए। फिर, एक छिलनी से हर एक पत्ती के 1 साइड की परत निकाल दें। आखिर में, एक चम्मच से जेल को पत्तियों से बाहर और बाउल में निकाल लें। आप इस एलोवेरा जेल को तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इसे बाद में इस्तेमाल करने के लिए एक जार में स्टोर करके रख सकते हैं! अगर आप अपने एलोवेरा जेल में प्रिजर्वेटिव एड करना सीखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,११,८३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?