आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
अपने ऐक्रेलिक नाखून करवाने के लिए एक सलून जाने की क्या जरूरत है जब आप उसे स्वयं घर में आधे दाम में कर सकती हैं? इसके लिए आपको सिर्फ ड्रगस्टोर से कुछ सामान लेकर धैर्य के साथ काम करने की आवश्यकता है।
चरण
-
एक ऐक्रेलिक नेल किट खरीदने के बारे में सोचे: अगर आप यह काम पहली बार कर रही हैं तो आप एक ऐक्रेलिक नेल किट खरीद सकती हैं। उस किट में शुरू करने के लिए सब सामान होता है। उसके साथ में विस्तृत निर्देश दिए होते हैं जिनकी मदद से आप अपनी पसंद का रूपरंग बना सकती हैं।
-
सब चीजों को अलग अलग खरीदने के लिए तय करें: अपने ऐक्रेलिक नाखूनों के रूपरंग को ज्यादा अच्छे से नियंत्रित करने के लिए आप चाहें तो सब चीजें अलग अलग खरीद सकती हैं। इस प्रकार जब आपके नाखून बढ़ जायेंगे तो आप फिर से ऐक्रेलिक लगाने के लिए तैयार रहेंगी। एक ब्यूटी सप्लाई स्टोर से नीचे दी गयी चीजें खरीदें :
- ऐक्रेलिक नेल टिप और नेल टिप लगाने का ग्लू। नेल टिप्स काफी लम्बी होती हैं और आप आसानी से उनको ट्रिम और फाइल (फाइल से घिसकर) करके अपनी पसंद की लम्बाई और नाप का बना सकती हैं।
- ऐक्रेलिक नेल क्लिपर्स और फाइल्स। ऐक्रेलिक नाखूनों के लिए सामान्य क्लिपर्स और फाइल्स इतनी अच्छी नहीं होती हैं।
- ऐक्रेलिक लिक्विड और ऐक्रेलिक पाउडर। इन पदार्थों को मिलाकर ऐक्रेलिक नाखून बनाते हैं।
- ऐक्रेलिक कटोरा या डिश और ऐक्रेलिक ब्रश। ऐक्रेलिक को मिलाने और लगाने के लिए इन चीजों की जरूरत है।
-
पुरानी नेल पॉलिश हटायें: ऐक्रेलिक को साफ नाखूनों पर लगाना चाहिए इसलिए शुरू करने से पहले नाखूनों पर से पुरानी नेल पॉलिश हटायें। उसे निकालने के लिए एक ऐसीटोन (acetone) के आधार वाला नेल पॉलिश रिमूवर का उपयोग करें। अगर आपको पुराने ऐक्रेलिक नाखून या जेल्स (gels) हटाने हैं तो उनको शुद्ध ऐसीटोन में भिगोकर हटायें।
-
अपने नाखूनों को ट्रिम करें: ऐक्रेलिक को अच्छा आधार प्रदान करने के लिए नाखून काटने की कैंची या नेल क्लिपर्स से नाखूनों को छोटा, बराबर और सुविधाजनक लम्बाई तक काटें। एक नेल फाइल से उनको बराबर करें।
-
नाखूनों की सतह को फाइल करें: एक नरम नेल फाइल से नाखूनों की सतह को घिसकर हलका सा खुरदरा और कम चमकदार बनायें। इस प्रकार की सतह पर ऐक्रेलिक ज्यादा अच्छे से चिपकता है।
-
क्यूटीकल पुशर से उपचर्म को पीछे धक्का दें: आप ऐक्रेलिक को अपने नेचुरल नाखूनों पर चिपकाना चाहती हैं, अपनी त्वचा पर नहीं। इसलिए मैनीक्योर (manicure) करते समय उपचर्म को दूर रखने के लिए, उनको पीछे करें या काट दें।
- उपचर्म को पीछे करने के लिए एक मेटल या लकड़ी का क्यूटीकल पुशर इस्तेमाल करें। अगर आपके पास क्यूटीकल पुशर नहीं है तो आप उसकी जगह एक लकड़ी की पॉपसिकल स्टिक (popsicle stick) का उपयोग कर सकती हैं।
- उपचर्म जब नरम और गीली हो तब उसे पीछे करना ज्यादा आसान होता है। क्यूटीकल पुशर का उपयोग करने से पहले अपनी उँगलियों को कुछ क्षणों के लिए गर्म पानी में भिगोयें।
-
नेल प्राइमर इस्तेमाल करें: यह बची हुई नमी और तेलों को आपके नाखूनों पर से हटाता है और उनको ऐक्रेलिक के लिए तैयार करता है। अगर आपके नाखूनों पर तेल होगा तो ऐक्रेलिक उस के ऊपर नहीं चिपकेगा।
- एक रुई के गोले से अपने नाखूनों की सतह पर संभालकर नेल प्राइमर लगायें।
- नेल प्राइमर मिथेक्रेलिक ऐसिड (methacrylic acid) से बना होता है जो जला सकती है। इसलिए आवश्यकता से अधिक न लगायें और अपनी त्वचा पर न लगने दें।
-
टिप्स लगायें: अपने नाखूनों के लिए सही नाप की टिप्स लें। मान लीजिये कि टिप आपके नाखून पर ठीक से नहीं बैठती है तो उसे एक फाइल से घिसकर ठीक नाप का बनायें। टिप पर जरा सा ग्लू डालकर उसे अपने नेचुरल नाखून पर लगायें ताकि ऐक्रेलिक टिप का नीचे का किनारा आपके नाखून की सतह पर बीच में आधी दूर तक हो। उसे सही जगह पर 5 सेकंड पकड़े रहें और ग्लू को सूखने दें।
- अगर आपसे गलती से नेल टिप टेढ़ी लग जाये तो उसे कुछ क्षण गर्म पानी में भिगोकर रखें और निकालें। उसके बाद अपने नाखून को सुखाएं और फिर से नेल टिप लगायें।
- यह पक्का कर लें कि ग्लू बहकर आपकी त्वचा पर न जाये।
-
ऐक्रेलिक पदार्थों को तैयार करें: लिक्विड ऐक्रेलिक को ऐक्रेलिक डिश में उँडेलें और थोड़ा सा पाउडर एक दूसरी डिश में निकालें। ऐक्रेलिक एक तेज़ रसायन है जिसमें से धूम उत्पन्न होती है जो विषैली हो सकती है। इसलिए किसी ऐसी जगह पर काम करें जहाँ पर हवा का अच्छा आना जाना हो।
-
ऐक्रेलिक ब्रश में ऐक्रेलिक लगायें: ब्रश को ऐक्रेलिक डिश में डुबोकर उसके अंतिम हिस्से को ऐक्रेलिक से गीला करें। ब्रश को कटोरे के किनारे पर छुआकर अधिक लिक्विड को हटा दें। फिर ब्रश को ऐक्रेलिक पाउडर में फेरें ताकि उसके अंतिम हिस्से में एक छोटा सा नम गोला एकत्र हो जाये।
- आपको एक दो बार अभ्यास करके देखना पड़ेगा कि किस अनुपात में ऐक्रेलिक के लिक्विड और पाउडर को मिलाना है। ऐक्रेलिक मिश्रण के छोटे गोले को नम और फैलाने योग्य होना चाहिए। ध्यान रखें कि वह ज्यादा गीला न हो।
- अधिक नमी को पोंछने के लिए पास में कुछ पेपर टॉवल्स रखें।
-
ऐक्रेलिक मिश्रण को अपने नाखूनों पर लगायें: "स्माइल लाइन," या ऐक्रेलिक टिप के नीचे के किनारे से शुरू करें। ऐक्रेलिक गोले को उस लाइन पर बराबर करें और ऊपर टिप तक ब्रश करें। उसे जल्दी, बराबर से फैलाएं ताकि आपके नेचुरल नाखून और ऐक्रेलिक टिप ठीक से बराबर लगें। इस प्रकार दस नाखूनों के साथ दोहराएं।
- अगर आपने ऐक्रेलिक सही तरह से लगाया है तो जहाँ पर ऐक्रेलिक टिप आपके नेचुरल नाखून से मिलती है वहाँ एक कड़ी रेखा की जगह हलकी सी गोलाई होगी। इसे पाने के लिए हो सकता है कि आपको हर नाखून के लिए एक से ज्यादा ऐक्रेलिक के गोलों का उपयोग करना पड़े।
- अपनी उपचर्म पर ऐक्रेलिक न लगायें। उसे आपकी उपचर्म से कुछ मिलीमीटर ऊपर शुरू होना चाहिए ताकि वह आपके नाखून पर चिपके, आपकी त्वचा पर नहीं।
-
ऐक्रेलिक को सूखने दें: ऐक्रेलिक को पूरी तरह से सेट होने में सिर्फ 10 मिनट लगने चाहिए। आप उसे परखने के लिए अपने नाखून की सतह पर ऐक्रेलिक ब्रश के हैंडल से थपकी दें। अगर उसमें से क्लिक करने की आवाज़ आती है तो आप समझ सकती हैं कि वह अगले चरण के लिए तैयार है।
-
टिप्स को शेप करें: अब ऐक्रेलिक सेट हो गया है। आप ऐक्रेलिक नेल क्लिपर्स और मोटी नेल फाइल से टिप्स को शेप और ट्रिम करके अपनी पसंद की लम्बाई का बना सकते हैं। एक बफ्फर से नाखूनों की सतह को चमकाएं या बफ्फ करें।
-
नाखूनों को पेंट करें: आप चाहें तो अपने नाखूनों पर पारदर्शी पॉलिश या रंगीन नेल पॉलिश की एक परत लगा सकती हैं। उसे पूरे नाखून पर लगाकर एक चिकनी और बराबर सतह बनायें।
-
अपने ऐक्रेलिक नाखूनों को बनाए रखें: करीब दो हफ्ते बाद आपके नाखून बढ़ जायेंगे। आप चाहें तो फिर से ऐक्रेलिक लगायें नहीं तो ऐक्रेलिक को अपने नाखूनों पर से हटा दें।