आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपको किसी महिला पर क्रश (crush) हो रहा है और अचानक आपको पता चलता है कि उसका तलाक हो चुका है, तो शायद आप उसका ध्यान अपनी तरफ खींचने के तरीके की तलाश में होंगे। भले ही कई सारे लोग एक तलाकशुदा साथी के साथ रिश्ता बनाने के ख्याल से घबराते हैं, लेकिन असल में इसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं है! तलाकशुदा महिला ने शायद काफी कुछ सहा होगा, लेकिन संभावित रूप से वो अब किसी ऐसी महिला की तुलना में और भी जिम्मेदार, सुलझी हुई और भावनात्मक रूप से स्थिर होगी, जो अभी शादी के बंधन में नहीं बंधी है। चूंकि ये एक कठिन अनुभव के बाद थोड़े मजेदार अनुभव पाने की तलाश में होगी, इसलिए आप भी इनके साथ में एक नए एडवेंचर की ओर बढ़ पाएंगे, जिससे आपका रिश्ता कभी भी बोरिंग नहीं होगा! [१] यदि आप किसी ऐसी महिला का दिल जीतने की कोशिश में हैं, जिसका अभी-अभी शादी का रिश्ता टूटा है, तो आप सलाह पाने के लिए सही जगह आए हैं। किसी गाइड में किसी तलाक़शुदा महिला का ध्यान अपनी ओर लाने के लिए सलाह दी गई हैं। (How to Attract a Recently Divorced Woman in Hindi, Crush ka Dil Kaise Jeeten)

विधि 1
विधि 1 का 11:

धीमी रफ्तार से बढ़ें और उसके साथ फ्रेंड बन जाएँ (Take it slow and become friends)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वो शायद अभी मुश्किल समय से गुजर रही होगी, इसलिए अभी उस पर दबाव न बनाएँ: तलाक पर उसका नजरिया आपको उसे आकर्षित करने के तरीके के बारे में सुराग देगा। यदि वह वास्तव में निराश लगती है, तो उसने आपको बताया है कि वह परेशानी में है या आपको लगता है कि वह बहुत तनाव में है, बस उसका समर्थन करने और अपनी दोस्ती बढ़ाने की कोशिश करें। बहुत जल्द एक उसके साथ में एक रिश्ता बनाने की कोशिश करने से ऐसा लगेगा कि आप उसकी भावनाओं की परवाह नहीं करते हैं और अगर वह अभी रिश्ते के लिए तैयार नहीं है तो सबसे अधिक संभावना है कि वह आपसे दूर हो जाएगी। [२]
    • अगर वह अपने तलाक के बारे में बताना चाहती है, तो उसे बताने दें। भले ही आपके लिए अपने ही क्रश की ओर से किसी और व्यक्ति के बारे में बातें सुनना आपके लिए दिल को ठेस पहुंचाने वाली बात हो सकती है, लेकिन फिर भी उसके सपोर्ट में खड़े रहना जरूरी है।
    • तलाक व्यक्ति का काफी समय ले लेता है। यदि आप उसके अपने तलाक के दुख से निकलने दौरान अपना कदम उठा लेते हैं, तो वो शायद आपको इसलिए खुद से दूर कर देगी, क्योंकि उसके लिए इस समय रिश्ते में जाना संभव नहीं है!
विधि 2
विधि 2 का 11:

उसे उसके जीवन में सपोर्ट करने की शक्ति प्रदान करें (Be a supportive force in her life)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तलाक से निपटना मुश्किल है, इसलिए उसके साथ रहकर उसके लिए चीजों को आसान बनाने की कोशिश करें: अगर वो अपने बच्चों के साथ वीकेंड स्पेंड करना चाहती है, तो उसे बताएं कि आप समझते हैं और उसकी इच्छा का सम्मान करते हैं। यदि उसे रोने के लिए एक कंधे की जरूरत है, तो उसके साथ में रहें। तलाक बहुत मुश्किल होते हैं और यदि आप चाहते हैं कि वो आपको पॉज़िटिव, प्यार की नजरों से देखे, तो आपको जितना संभव हो, उतना सपोर्टिव रहना होगा। [३]
    • ये तब भी जरूरी होता है, जब आप उसे डेट पर लेकर गए हों और तब भी, जब आप उसे नहीं लेकर गए हैं। केवल एक मददगार व्यक्ति बने रहें। वो इसकी सराहना करेगा और आप उसकी ओर से ठंडा व्यवहार पाने से बचेंगे।
    • उससे पूछें कि क्या उसे कुछ चाहिए! उसे इस तरह का एक मैसेज करें, “हाय, मुझे मालूम है, इस समय आप मुश्किल दौर से गुजर रही हैं और मैं आपके बारे में सोच रहा था। क्या ऐसा कुछ है, जो मैं आपके लिए कर सकता हूँ?”
विधि 3
विधि 3 का 11:

बात करने के लिए एक मजेदार व्यक्ति बनें (Be fun to hang out with)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वो ऐसी कई चीजों से गुजर रही होगी, जो कहीं से भी खुशी देने योग्य तो नहीं हैं, इसलिए आप उसकी खुशी का दूसरा जरिया बनें: यदि आप कुछ मजेदार एक्टिविटी के लिए बाहर जा रहे हैं, तो उसे भी बुलाएँ। हो सकता है कि वो भी अपने मन को अपने तलाक से हटाने के लिए किसी मजेदार चीज की तलाश में हो और उस मजेदार एक्टिविटी का जरिया खुद बन जाना, उसे आकर्षित करने का एक शानदार तरीका है। उसे इस तरह की सलाह दें, "हाय, क्या इस वीकेंड पर मेरे फ्रेंड्स के साथ कार्निवल चलना चाहोगी?" भले वो इनकार कर दे, लेकिन वो आपके इस कदम की सराहना करेगी। [४]
    • इसके बारे में केजुअल रहने की कोशिश करें। अगर वो आपकी सलाह को स्वीकार नहीं करती है, तो उसे कहें, "कोई बात नहीं!" और फिर उस बात को वहीं छोड़ दें। यदि आप उस पर बहुत दबाव बनाते हैं, तो उसे ऐसा लगेगा कि आप उससे अपनी बात मनवाने की कोशिश कर रहे हैं।
विधि 4
विधि 4 का 11:

अपना बेस्ट दिखें और अच्छा महकें (Look and smell your best)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तलाकशुदा हो या न हो, कोई भी महिला ऐसा पार्टनर पसंद करती है जो अच्छा दिखता हो: यदि आप खुद का ख्याल नहीं रखेंगे, तो क्योंकि ये आपकी मेच्योरिटी लेवल को दर्शाता है, इसलिए तलाकशुदा महिला के आपको उसके संभावित साथी के रूप में देखने की संभावना अधिक होगी। वो निश्चित रूप से किसी ऐसे व्यक्ति में अधिक दिलचस्पी लेगी, जो अपने लुक्स सहित सब कुछ कंट्रोल में रखता है, इसलिए उस पर एक अच्छा प्रभाव डालने की कोशिश करें! यदि आप एक केजुअल और रिलैक्स व्यक्ति जैसा दिख रहे हैं, तो भी कोई बात नहीं, लेकिन केवल इतना ख्याल रखें कि बात जब अपने आउटफिट, बालों और पूरी स्वच्छता की हो, तब आपको अपना बेस्ट दिखना है। [५]
    • महिलाएं एक ऐसा साथी चाहती हैं, जिससे अच्छी खुशबू आए। यदि आपको कोलोन या परफ्यूम यूज करने की आदत नहीं है, तो अब इस आदत की शुरुआत करना सही होगा!
    • अपने व्यवहार को और अपनी स्टाइल को अत्यधिक बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है—एक तलाकशुदा महिला नकली, झूठे व्यवहार को आसानी से समझ सकती है। बस इतना ध्यान रखें कि आपके कपड़े साफ, अच्छी तरह से फिट होते हैं और आप स्वेटपेंट और फ्लिप फ्लॉप पहनकर उससे बात नहीं कर रहे हैं।
विधि 5
विधि 5 का 11:

एक मंत्र के साथ तुरंत अपने कॉन्फ़िडेंस में बढ़त लाएँ (Give yourself a quick confidence boost with a mantra)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जितना अधिक कॉन्फिडेंट नजर आएंगे, उसके आपकी ओर आकर्षित होने की संभावना उतनी ही अधिक रहेगी: यदि आप उस तक पहुँचने की कोशिश से घबरा रहे हैं, तो अपने आत्म-विश्वास को बढ़ाने की कोशिश करें। उस पल में, बार-बार लगातार (ज़ोर से या फिर अपने मन में) एक पॉज़िटिव वाक्य को दोहराने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपके अंदर तुरंत पॉज़िटिव एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा! [६]
    • आप इस तरह के वाक्य का इस्तेमाल कर सकते हैं, "मैं अच्छा हूँ। मैं काफी स्मार्ट हूँ" या फिर "कुछ भी गलत नहीं होगा। मैं इसे कर लूँगा।"
    • वैकल्पिक रूप से, आप आईने के सामने खड़े होकर पॉवर पोज बना सकते हैं और अपने कॉन्फ़िडेंस को अस्थायी रूप दे बढ़ा सकते हैं। ये भले ही सुनने में अजीब लगे, लेकिन वैज्ञानिक रूप से ये सिद्ध हो चुका है कि ये तरीका काम करता है। [७]
विधि 6
विधि 6 का 11:

हद पार किए बिना फ़्लर्ट करें (Flirt without the cheese)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्माइल करें, उसके आउटफिट की तारीफ करें और जहां तक संभव हो, सच्चे बने रहें: यदि आपका रिश्ता उसके साथ पहले से अच्छा है, तो आप "अचानक, गलती से" उसके हाथ को छूकर जाना या फिर नॉर्मल से ज्यादा देर के लिए उसे गले लगाकर देख सकते हैं कि वो इसके लिए कैसी प्रतिक्रिया दे रही है। एक तलाकशुदा महिला किसी ऐसे व्यक्ति के साथ समय बर्बाद नहीं करना चाहेगी जो बहुत इमेच्योर हो, उसके लिए गंभीर न हो, इसलिए फ़्लर्ट करने के बचकाने तरीकों और बचकानी हरकतों से तो दूर ही रहें। [८]
    • बहुत ज्यादा सेक्सुअल या रोमांटिक कॉम्प्लिमेंट करने से बचें। हाल ही में तलाकशुदा हुई महिला में किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहने का धैर्य नहीं होगा जो यह समझने के लिए पर्याप्त कुशल नहीं है कि यह उसके लिए एक छोटे से साहसिक कार्य को शुरू करने का समय नहीं है।
विधि 7
विधि 7 का 11:

एक उसके साथ गहरी बातचीत में शामिल हों (Engage in meaningful conversations)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बोरियत से ज्यादा आकर्षण को रोक सकने वाली कोई चीज नहीं है: यदि आप उसे अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करना चाहते हैं, तो उसके साथ गहराई से जुडने की कोशिश करें। उससे उसके सपनों, हॉबीज और मान्यताओं के बारे में पूछें। अगर बातचीत इस ओर जाए, तो आध्यात्मिक और दार्शनिक दिशा में भी मुड़ जाएँ। लोग जब अपने अनुभव को शेयर करते हैं और कुछ गहराई की चर्चाओं में शामिल होते हैं, तो उन्हें बहुत खुशी मिलती है और यदि आप उसे खुशी देंगे, तो उसके आपकी ओर आकर्षित होने की संभावना भी अधिक होगी!! [९]
    • बातचीत शुरू करने के लिए आप एक काल्पनिक और चंचल विषय पर बात करके देख सकते हैं। इस तरह के सवाल, "यदि आप एक रेगिस्तानी इलाके में फँस जाएँ, तो आप अपने साथ में कौन सी पाँच चीजें लेकर जाएंगी?" और "यदि आप एक जानवर के रूप में पुनर्जन्म ले सकते हैं, तो आप किसे चुनेंगे?" ये सभी बातचीत शुरू करने के मजेदार तरीके हैं।
विधि 8
विधि 8 का 11:

आप जैसे हैं, वैसे ही रहें और ईमानदार रहें (Be yourself and be authentic)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक तलाकशुदा महिला किसी भी तरह के झूठ को पहचान लेगी, इसलिए उसके साथ में गेम्स न खेलें: प्रभावित करने की तरकीबें, जीवन की युक्तियाँ और मूर्खतापूर्ण वाक्यांशों को और "आप सबसे खूबसूरत महिला हैं" जैसी बातों को भूल जाएँ। एक तलाकशुदा महिला ने लाइफ में पहले प्यार पाया है और उसे खो दिया है, इसलिए वह दिखावे से परे देखने में सक्षम है और पहली नजर में एक धोखे को नोटिस करेगी। अगर वह पूछती है कि क्या आप उसे पसंद करते हैं, तो इसका जवाब बहुत मुश्किल शब्दों में न दें। यदि वो बोलती है कि अभी वो डेट करने में इन्टरेस्ट नहीं ले रही है, तो इसके बारे में ज्यादा गहराई में जानने की कोशिश न करें—वो वही बात कह रही है, जो वो चाहती है। [१०]
    • यदि आप एक गंभीर रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं, तो स्पष्ट रूप से इसके बारे में बताएं। यदि आप अपने लिए एक साथी की तलाश में हैं, तो इसके बारे में भी स्पष्ट बताएं।
    • जब तक कि आप ईमानदार, सच्चे और स्पष्ट रहते हैं, तब तक आप उसकी नजरों में हमेशा अच्छे बने रहेंगे।
विधि 9
विधि 9 का 11:

यदि उसके बच्चे हैं, तो पहले पक्का कर लें कि आप सच में इसके लिए तैयार हैं (Make sure you’re serious if she has kids)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि उसके बच्चे हैं, तो चीजों को बहुत धीमे आगे बढ़ाएँ और आप भी हल्के ही आगे बढ़ें: यह उसके साथ में उचित नहीं होगा यदि आप उसमें अपनी रुचि तो दिखाते हैं, लेकिन अभी किसी गंभीर रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं और पहले रिश्ते से उसके बच्चे भी हैं। अपने परिवार में, अपने बच्चों के आसपास एक ऐसे नए साथी को शामिल करना, जो कुछ समय बाद चला जाएगा, बहुत नुकसान कर सकता है, इसलिए अपने सच्चे इरादों के बारे में गहराई से सोचें। [११]
    • यदि आप केवल एक कम समय के रिश्ते में रुचि रखते हैं, तो आपको पूरी तरह से ईमानदार होने की आवश्यकता है और आपको उसके निजी जीवन में नहीं शामिल होना चाहिए।
    • अपने रिश्ते में उसे खुद अपने बच्चों के बारे में बात करने दें। यदि आप उसके बच्चों के साथ में रहने के बारे में बात करना शुरू कर देंगे, लेकिन उसे लगता है कि आपके साथ उसका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चलने वाला है, तो ये उसे अपने कदम पीछे ले जाने को मजबूर कर देगा।
विधि 10
विधि 10 का 11:

वो जब तैयार दिखे, तब स्पष्ट रूप से उससे पूछें (Ask her out directly when she seems ready)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि वो इन्टरेस्ट लेते और उपलब्ध नजर आती है, तो अपनी बात कहें! किसी न किसी पॉइंट पर, उम्मीद है कि वो अपनी टूटी शादी के दर्द से उबरकर, आजादी मिलने की भावना में पहुँच जाएगी। ये उससे आपको डेट करने का पूछने का आपका मौका है। अपनी रुचि को स्पष्ट करके, बिना किसी तामझाम के, सीधे उस तक जाने की कोशिश करें। [१२]
    • आप ऐसा बोल सकते हैं, "मैं इतना स्पष्ट बात कहने के लिए आप से माफी चाहता हूँ, लेकिन मुझे लगता है कि आप एक बहुत अच्छी इंसान हैं और मैं कभी आपको अपने साथ कहीं बाहर लेकर जाना चाहता हूँ।"
    • एक और भी केजुअल अप्रोच के लिए, आप ऐसा पूछ सकते हैं, "हाय, क्या इस वीकेंड पर आप मेरे साथ कॉफी पर चलना चाहेंगी? केवल आप और मैं। चलो साथ मिलकर शहर घूमते हैं।”
    • तलाक एक निराश करने वाली प्रोसेस हो सकती है। यदि वो अपनी इच्छा को जानते हुए शादी से बाहर आई होगी, तो आपके इसके बारे में थोड़ा ज्यादा स्पष्ट होने या प्रैक्टिकल होने से उसे ज्यादा कोई परेशानी नहीं होगी। यदि वो आपको मना कर देती है या कहती है कि "ये सही समय नहीं है", तो वो इसे आपके खिलाफ नहीं समझ लेगी और हो सकता है कि आगे जाकर वो आपके बारे में फिर से विचार करे।
विधि 11
विधि 11 का 11:

उसके साथ में एक नॉर्मल पार्टनर की तरह व्यवहार करें (Treat her like you would any other partner)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपको आपका प्यार मिल जाता है, तो उसके साथ में अलग तरह से व्यवहार न करें: तलाकशुदा लोग अक्सर अलग महसूस करते हैं, जैसे कि जीवन ने उन्हें अलग बना दिया गया हो और यदि उसके बच्चे भी हैं, तो शायद वो उसकी परिस्थिति के लिए आपकी कैसी प्रतिक्रिया होगी, ये सोचकर डर सकती है। इसे एक बड़ी बात बनाने की कोशिश न करें। उसे ऐसा न महसूस कराएं जैसे वो आप पर बोझ है, उसके साथ में एक सामान्य व्यक्ति की तरह व्यवहार करें। [१३]
    • संभावना है कि तलाक के ठीक बाद उसकी मिश्रित भावनाएं हो सकती हैं और भावनात्मक रूप से थोड़ा भ्रमित हो सकता है, इसलिए वह कुछ स्थिरता और सामान्यता की सराहना करेगी।
    • अगर आप उससे आपके साथ चलने का पूछते हैं और वो आप से ऐसा कहती है, "मुझे अच्छा लगेगा, लेकिन मेरे बच्चे हैं और मेरा तलाक हो रहा है, और…” तो उसकी पीठ पर हाथ रखकर कहें, “बिल्कुल, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है। मैं अभी भी तुम्हें अपने साथ बाहर ले जाना चाहता हूँ। हालांकि, यदि तुम बहुत बिजी हो, तो कोई बाद नहीं।”

सलाह

  • तलाक से गुजर चुके व्यक्ति से साथ में चलने का पूछने में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन तलाक बहुत मुश्किल, महंगे और समय लेने वाले हो सकते हैं। यदि उसका अभी-अभी तलाक हुआ है, तो आगे बढ़ने से पहले कम से कम 3 महीने इंतज़ार कर लें। संभावना है कि वो भी तुरंत इस स्थिति से बाहर आना चाहती होगी, लेकिन इसमें थोड़ा समय इंतज़ार करने को भी तैयार रहें। [१४]
  • हमेशा ईमानदार रहें। भरोसा बहुत नाजुक होता है और अपने बनते हुए काम में रुकावट पैदा करने के लिए आपकी केवल बेईमानी ही काफी है। [१५]
  • इसके भावनात्मक प्रभाव के संदर्भ में, तलाक परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु से भी अधिक दर्दभरा हो सकता है। [१६] अधिकांश लोगों के लिए ये बहुत दर्दभरा अनुभव होता है और ये जरूरी है कि आपको इस बात को समझना चाहिए। [१७]
  • भले ही वह कुछ महीनों के बाद एक नए रिश्ते का सामना करने के लिए भावनात्मक रूप से तैयार हो, लेकिन तलाक की प्रक्रिया एक साल तक हल नहीं होती है। यदि आप तलाक के प्रभावी होने से पहले एक-दूसरे को डेट करना और मिलना शुरू करते हैं, तो आपको उसके साथ बहुत धैर्य रखने की और इस बात का सम्मान करने की जरूरत है कि उसके पास सोचने के लिए बहुत कुछ होगा। [१८]

चेतावनी

  • यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि आप किसी गंभीर चीज के लिए तैयार हैं, जबकि वह है, तो मामले को काबू से बाहर होने से पहले आपको उसे इसके बारे में बताना होगा। आप ऐसा सोच सकते हैं कि एक तलाक हो जाने के बाद उसे ये जानकर ज्यादा दुख नहीं होगा कि आप केवल कुछ समय के लिए उसके साथ हुए थे, लेकिन यदि आपको लगता है कि आगे जाकर ऐसा ही होने वाला है, तो ऐसा नहीं है, उसे बहुत ठेस पहुंचेगी और चीजें और बिगड़ जाएंगी। [१९]
  • तलाकशुदा महिला की ओर आकर्षित होना बिल्कुल सामान्य बात है। उसे एक अच्छा साथी मानने के बहुत अच्छे कारण हैं: (उसके पास अनुभव है, प्रतिबद्ध हो सकता है, और साथ ही किसी और ने सोचा कि वो उससे शादी करने के लिए काफी सुंदर है) [२०] बस यह सुनिश्चित कर लें कि ये आपका केवल एक जुनून नहीं हैं और इसे यौन संतुष्टि के रूप में न देखें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,३१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?