आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

तो आप किसी को जानने की कोशिश कर रहे हैं। ईमेल, डेटिंग साइट्स, और इंस्टेंट मेसेजिंग सर्विसेज़ के कारण अपने दोस्तों और परिवार के साथ कम्युनिकेट करना शायद अधिक सहज हो गया है, मगर किसी नए व्यक्ति को जानना, जबकि आप आमने सामने बात न कर रहे हों, मुश्किल हो सकता है। अधिक से अधिक लोग अपने दोस्तों, पार्टनर्स, तथा स्पाउसेज़ से इन्टरनेट पर मिल रहे हैं, और बात यह है: कि यह सभी के लिए अटपटा है! उत्सुक रहिए, मगर पुशी (pushy) नहीं; रिलैक्स करिए और स्वयं ही बने रहिए।

विधि 1
विधि 1 का 3:

चुप्पी तोड़ें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप किसी को जानने की (और शायद उनको वू (woo) करने की) कोशिश कर रहे हैं, तब इन शुरुआती ऑनलाइन कनवरसेशंस का उद्देश्य है, कि उन्हें यह समझने में मदद मिल सके कि आप किस तरह के व्यक्ति हैं। आप चाहते हैं कि आप स्वयं ही बने रहें, और स्क्रिप्ट आपको बस वहीं तक ले जाएगी।
    • ऑनलाइन कनवरसेशन शुरू करना लगभग सभी के लिए कठिन होता है। आप ही पहले नहीं हैं, और आप अंतिम भी नहीं होंगे।
    • सबसे खराब यही होगा, कि यह एक लर्निंग अनुभव होगा। सबसे अच्छा यह हो सकता है कि, आप बहुत गहराई से किसी से कनेक्ट हो पाएंगे। मगर यह दोनों ही चीज़ें तब नहीं हो पाएँगी, जबकि आप कोशिश ही नहीं करेंगे।
  2. उस व्यक्ति को उस समय मेसेज भेजने की कोशिश करिए जबकि वह ऑनलाइन हो। किसी के द्वारा बाद में रेस्पोंड करने की आशा करने की तुलना में, रियल टाइम में कनवरसेशन करना अधिक आसान होता है।
    • ऐसा समय चुनिये जबकि आपको कहीं और नहीं होना चाहिए। आप नहीं चाहेंगे कि आप तनाव में हों, और आप चाहेंगे कि कनवरसेशन को विकसित होने का मौका मिले।
  3. उस व्यक्ति को एक छोटा मेसेज भेजिये और पूछिये कि वे कैसे हैं। केवल "ए, कैसा चल रहा है? " से काम चल सकता है। आपको पता चलेगा कि जब एक बार कनवरसेशन चल निकलेगा तब आपको बहुत हल्का महसूस होगा – अब वापस जाने का कोई रास्ता नहीं है!
    • वे शायद बताएँगे कि वे कैसे हैं, और फिर आपसे पूछेंगे कि आप कैसे हैं। इसलिए यह बताने को तैयार रहिए कि आप कैसे हैं।
    • "मैं ठीक हूँ।" जैसे डेड एंड जवाब देने से बचिए। कोई भी "ठीक" हो सकता है। कुछ ऐसा कह कर रेस्पोंड करिए जिससे आपके कनवरसेशन पार्टनर को पता चल सके कि आप क्या हैं, जैसे कि "मैं ठीक हूँ। मेरे दोस्त और मैंने आज पहाड़ों पर एक वीरान मकान को एक्सप्लोर किया। वह सब बहुत कूल था, मगर था बहुत डरावना।" या "मेरी डांस टीम नेशनल्स तक पहुँच गई है। मैं बहुत एक्साइटेड हूँ!"
    • ऐसी बातें बताइये जिनसे आप दिलचस्प लगें, मगर डींगें हाँकने से बचिए।
  4. यह एक क्लासिक, जाना बूझा कनवरसेशन ओपेनर है। अगर आप क्लास में साथ हैं, तब उससे पूछिये कि होमवर्क असाइनमेंट क्या है। अगर आप क्लब में एक साथ हैं, तब आने वाले क्लब के ईवेंट के बारे में पूछिये। इससे बहुत स्वाभाविक तरीके से आइस ब्रेक हो सकती है, जिससे और गहरी बातचीत के लिए रास्ते खुल जाएँगे।
    • कुछ ऐसा कह कर देखिये: "ए- मैं तो बिलकुल ब्लैंक हो गया था और आज इंगलिश का होमवर्क लिखना ही भूल गया। क्या तुमको उसका पता है?"
    • या यह कह सकते हैं: "ए, क्या तुम्हें पता है कि हमारी अगली ट्रैक मीट कब है? मुझे लगता है कि आज प्रैक्टिस में जब कोच ने बताया था, तब मेरा ध्यान कहीं और था..."
  5. अगर वह व्यक्ति कुछ तारीफ़ के लायक काम करता है, तब उसे कॉम्प्लिमेंट देना तो स्वाभाविक ही है। यह आइस ब्रेक करने का और दूसरे व्यक्ति को एप्रीशिएटेड महसूस कराने का एक और बढ़िया तरीका है। इसको ओवरडू मत करिएगा - कॉम्प्लिमेंट देने में अति मत करिएगा, वरना वह चापलूसी लगने लगेगी।
    • अगर आप क्लास में एक साथ हों: "आज तुमने बहुत बढ़िया प्रेज़ेंटेशन दिया! मैंने कभी नहीं सोचा था कि यूलिसिस एस ग्रांट के बारे में इतना कुछ सीख सकूँगा!"
    • अगर आप टीम में एक साथ हों: "आज तुमने मीट में 100-मीटर स्प्रिंट में बहुत बढ़िया किया। तुमने तो आज पूरी टीम का बोझ अकेले उठा लिया।"
  6. अगर आप किसी से, किसी डेटिंग साइट या डेटिंग ऐप पर मिले हों, तब शायद आपके पास बात करने के लिए कोई वास्तविक जीवन का कनेक्शन नहीं होगा। उस व्यक्ति से उसके बारे में कोई ओपेन एंडेड प्रश्न पूछिये। प्रश्न पूछने के लिए आप उनके प्रोफ़ाइल का आधार ले सकते हैं। [१]
    • उदाहरण के लिए: "देख रहा हूँ कि आपकी रुचि हिपहॉप में है। क्या हाल में कोई बढ़िया शो देखे हैं?"
    • या: "मुझे आपकी दाढ़ी बहुत अच्छी लगी। इस सकर (sucker) को कब से पाल रहे हैं?"
  7. पिकअप लाइंस बैकफायर भी कर सकती हैं: वे कुछ लोगों पर काम करती हैं, मगर दूसरे उनसे चिढ़ भी सकते हैं। ये लाइंस चीज़ी या मैनीपुलेटिव भी लग सकती हैं, विशेषकर उस स्थिति में जबकि इनमें ऐसा कुछ हो, जो कि आपने खुद ही नहीं सोचा हो। कोशिश करिए कि आप ईमानदार लगें, और अगर उसमें पिकअप लाइन शामिल हो – तब उसके अंदर आप ही होने चाहिए!
विधि 2
विधि 2 का 3:

कनवरसेशन को ज़ारी रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ध्यान पूर्वक पढ़िये और रेस्पोंड करिए। कनवरसेशन का मतलब होता है बातों के संकेतों को समझना और लोग जो कहते हैं उसका उचित जवाब देना। जब आप किसी व्यक्ति से बात कर रहे हों, तब इस बारे में जागरूक रहिए कि कनवरसेशन में क्या कवर हो चुका है और वह किस दिशा में जा रहा है।
    • इस मामले में, लोगों से आमने सामने बातें करने की तुलना में उन से ऑनलाइन बातें करना और भी आसान हो सकता है। अगर आप किसी खास डिटेल को भूल गए हैं, और उसे फिर से याद करने की ज़रूरत होती है, तो पीछे स्क्रोल करके आप उसे देख सकते हैं।
  2. लोगों में ईमानदारी से इंटरेस्टेड होइए। यह एक वैज्ञानिक तथ्य है कि लोगों को अपने बारे में बातें करना पसंद होता है। [२] अगर आप किसी के बारे में प्रश्न पूछेंगे, तब संभावना यही है कि उनके पास कहने के लिए बहुत कुछ होगा।
    • ऐसे प्रश्न पूछिये जो दूसरे प्रश्नों तक ले जाएँ। अगर आप पूछेंगे "तो आपको किस तरह का म्यूज़िक पसंद है?" और उनका जवाब होता है "मुझे बहुत तरह का म्यूज़िक पसंद है – कुछ रॉक, कुछ पॉप, कुछ पंक। मैं बहुत सारे स्थानीय शोज़ में जाती हूँ। " —तब आप उनसे आगे ऐसा कुछ पूछिये, "क्या इधर हाल में किसी बढ़िया शो में गई हैं?"
    • हाँ या नहीं जवाब वाले प्रश्न पूछना अवॉइड करिए। सीधा सादा "हाँ" या "नहीं" कनवरसेशन को बीच रास्ते में रोक सकता। अगर आपको ऐसे सवाल पूछने ही हैं जिनका जवाब बेसिक या बाइनरी हो सकता हो, तब फॉलो-अप प्रश्नों को पूछने के लिए तैयार रहिए।
  3. सेंसिटिव टॉपिक्स के बारे में सम्मानपूर्ण रहिए। इस मामले में आपको अपनी इंट्यूशन का इस्तेमाल करना होगा, मगर एक मोटा नियम है: किसी से ऐसे प्रश्न मत पूछिये जिनका उत्तर आप स्वयं नहीं देना चाहेंगे।
  4. कनवरसेशन में लेना और देना एक बहाव के रूप में चलता रहता है, और अगर आप बातों को चलते रहने देना चाहते हैं तब आपको अपना एंड बनाए रखना होता है। जब आप कोई मेसेज भेजते हैं, तब कोशिश करिए कि प्रत्येक विचार के अंत में एक प्रश्न रखें, जो आपके कनवरसेशन पार्टनर को रेस्पोंड करने के लिए प्रॉम्प्ट करेगा। [३]
    • कनवरसेशन को एक कैच के खेल जैसा समझिए। अगर आप बॉल को कैच कर लेते हैं, तब बढ़िया है – मगर, अगर आप बॉल को दूसरे व्यक्ति को नहीं देंगे, तब खेल ज़ारी नहीं रह सकता है।
    • केवल ऐसा मत कहिए, "मेरा दिन ठीक था। मुझे लगता है कि मैथ्स के एक्ज़ाम में मैंने बढ़िया किया!" कहिए, "मेरा दिन ठीक था। मुझे लगता है कि मैथ्स के एक्ज़ाम में मैंने बढ़िया किया! तुम्हारा कैसा था?"
  5. यहाँ पर आपको एक नाज़ुक संतुलन बनाना होगा: अगर आप कनवरसेशन में डॉमिनेट करेंगे और केवल अपने बारे में बातें करेंगे, तब तो आप स्वार्थी या घमंडी लगने लगेंगे; मगर, अगर आप अपने बारे में कुछ नहीं बताएँगे, तब आप बस एक और रहस्य ही बने रह जाएँगे।
    • ईमानदार रहिए: अगर आप झूठ का एक ताना बाना बुन लेंगे – अपने आपको ऐसा कुछ दिखाएंगे, जो कि आप हैं नहीं – तब देर सबेर उससे आपको नुकसान ही होगा। बातें खुल ही जाती हैं।
    • अगर आपका कनवरसेशन पार्टनर आपके बारे में कुछ पूछता है, तब उत्तर दीजिये – मगर कोशिश करिए कि आपका उत्तर फिर से एक प्रश्न बन जाये। जैसे कि, अगर वे आपसे आपके कुत्ते के बारे में पूछें, तब ऐसा कुछ कहने के बारे में सोचिए: "उसका नाम ड्यूक है। वह एक बॉर्डर कौली मिक्स है। हमने उसे तीन साल पहले एक शेल्टर से बचाया था, और अब वो परिवार का हिस्सा हो गया है। क्या आपके पास कोई पेट्स हैं?"
  6. इमोटीकॉन्स और इमोजी का इस्तेमाल करिए, मगर उनका ओवरयूज़ मत करिए: डिटैच्ड ऑनलाइन सेटिंग को ऑफसेट करने के लिए ":)" और ":3" जैसे इमोटीकॉन्स आपके शब्दों को भावनाएँ और फ्लेवर देते हैं। ये आपको किसी व्यक्ति का प्यारा बना सकते हैं और उन्हें लगेगा कि आप अधिक फ़्रेंडली हैं। वैसे इमोटीकॉन्स आपकी भावनाओं के बारे में बहुत कुछ रिवील कर सकते हैं: जैसे कि, अगर कोई बहुत सारे स्माइली चेहरे इस्तेमाल करता है, तब इसकी संभावना अधिक है कि वो आपको पसंद करते हैं।
    • अपनी भावनाओं को रिवील करना ग़लत नहीं है, मगर परिस्थिति के आधार पर हो सकता है, कि आप चाहें, कि तब तक थोड़ा कूल रहें जब तक कि आप दूसरे व्यक्ति को कुछ और अच्छी तरह से जान न जाएँ। अपने इमोटीकॉन्स और वे जो कुछ भी आपके पार्टनर को बताते हैं, उसको ले कर सावधान रहिए।
    • अगर आप चाहते हों कि चुपचाप दूसरे व्यक्ति को यह पता चल जाये कि आप इंटरेस्टेड हैं, तब ":)" का इस्तेमाल करिए। मोटा नियम है: इसे अपने कनवरसेशन में ऐसे पॉइंट्स पर इस्तेमाल करिए जहां पर आप अपनी वास्तविक ज़िंदगी में स्माइल करते।
  7. अगर आपकी पूरी कोशिश के बाद भी, दूसरा व्यक्ति आपके प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में ही दे रहा हो, तब इसका मतलब है कि वो अभी आपसे बात नहीं करना चाहता है। अगर ऐसा लगे कि यह कनवरसेशन ज़ोर लगा कर किया जा रहा है, तब हमेशा यही बेहतर होता है कि उसे उस समय समाप्त कर दिया जाए और बाद में फिर कभी शुरू किया जाए।
    • ज़रूरी नहीं कि ग़लती आपकी ही हो! यह बता पाना बहुत कठिन होता है कि दूसरा व्यक्ति क्या महसूस कर रहा है, वह भी खास तौर पर, ऑनलाइन। हो सकता है कि दूसरा व्यक्ति इसलिए बात न कर रहा हो क्योंकि वह डिप्रेस्ड महसूस कर रहा हो, या उसके पास बहुत काम हो, या उसका अभी अभी अपने पेरेंट्स से झगड़ा हुआ हो।
    • अगर आप किसी से बार-बार बात करने की कोशिश करते हैं और ऐसा लगता है कि वे कनवरसेशन में इंटरेस्टेड नहीं हैं – तब जाने दीजिये। कोशिश करिए, कि आप उनके साथ इन-परसन समय बिता सकें, मगर केवल तभी, जब आपके पास इसके लिए कोई अच्छा कारण हो।
    • उन्हें स्पेस दीजिये: कोई भी दबाव महसूस नहीं करना चाहता। किसी को अनकम्फ़र्टेबल करने की तुलना में, उसको जाने देना बेहतर होता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कनवरसेशन समाप्त करना और प्लान्स बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब तक आपके पास कहने को कुछ न बच जाए, तब तक बातें करिए: हो सकता है कि वास्तव में आपके पास बातें करने के लिए विषय समाप्त हो गए हों, या हो सकता है कि आपको कहीं और जाना हो। चाहे जो भी हो, आपको अपने कनवरसेशन पार्टनर से गुडबाय कहना होगा।
    • आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "ठीक है, मुझे प्रैक्टिस के लिए जाना है। आपसे बातें करके अच्छा लगा! आपका दिन शुभ हो।".
    • यह कहने का विचार करिए कि आपको अवश्य ही जाना है, चाहे आपको वास्तव में अवश्य नहीं भी जाना हो। यह रूड महसूस कराये बिना, कनवरसेशन से निकलने का एक अच्छा तरीका है।
  2. ऑनलाइन कनवरसेशंस का प्रोटोकॉल, ऑफलाइन कनवरसेशंस के प्रोटोकॉल से थोड़ा फ़र्क होता है। वे उतने फॉर्मल नहीं होते। अगर आपके कनवरसेशन पार्टनर की इन्टरनेट एक्सेस सीमित नहीं हो, तब आपको "दूसरी डेट" अरेंज करने की ज़रूरत नहीं है। अधिक से अधिक, आप कह सकते हैं, "हमें फिर कभी भी बात करनी चाहिए!"
    • अगर कनवरसेशन ठीक रहा हो, तब उस व्यक्ति को एक या दो दिन के बाद, जब भी आप दोनों ऑनलाइन हों, मेसेज भेज दीजिये। इस बार, आप दोनों को एक दूसरे से और अधिक परिचित होना चाहिए। आप दोनों ने पहले कनवरसेशन में जो जानकारी और जोक्स वगैरह शेयर किए हों, उन्हीं के आधार पर आगे बढ़िए।
    • अगर आपके कनवरसेशन पार्टनर के पास इन्टरनेट की एक्सेस केवल कुछ निश्चित समय या जगह पर हो (जैसे कि, दोपहर में तीन घंटे के लिए, या केवल सार्वजनिक लाइब्रेरी में), तब बेशक आप फॉर्मल प्लान्स बनाने के लिए स्वतंत्र हैं। ऐसा कुछ टाइप करिए, "मुझे सचमुच तुमसे बात करके बहुत मज़ा आया। मुझे पता है कि तुम हर समय ऑनलाइन नहीं हो – क्या मैं तुमसे अगले मंगल को फिर से बात करने का प्लान बना सकता हूँ?"
  3. अगर आप ऑफलाइन मिलने का प्लान बनाते हैं, तब परिस्थिति के बारे में सोच समझ कर निर्णय लीजिये। एक कनवरसेशन से आपको बहुत सीमित जानकारी मिल सकती है, और लोग हमेशा ही वो ही नहीं होते हैं, जो वो इन्टरनेट पर बताते हैं। [४]
    • किसी व्यक्ति से आमने सामने मिलने का निर्णय करने से पहले उस व्यक्ति से ऑनलाइन और अधिक बातें करने के बारे में विचार कर लीजिये।
    • अगर आप किसी ऑनलाइन डेटिंग साइट का इस्तेमाल कर रहे होंगे, तब आप बेशक उस व्यक्ति से जल्दी ही-या तुरंत ही मिलने का निर्णय कर सकते हैं। मगर फिर, सोच विचार कर निर्णय करिए। अगर आप किसी अजनबी से मिलने जा रहे हैं, तब किसी दोस्त को बता दीजिये कि आप कहाँ जा रहे हैं, और किससे मिलने जा रहे हैं। अपना फ़ोन अपने साथ ले जाइए, और अगर संभव हो, किसी सार्वजनिक स्थान पर (जैसे कि कॉफी शॉप में) दिन के समय मिलिये।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?