आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ऑयल पेंटिंग की सरफेस यूनिक और सेंसिटिव होती है और समय के साथ ये धूल, मिट्टी और दागों को भी जमा कर सकती है। क्योंकि आप इस काम को पूरा करने के लिए पानी, अल्कोहल या हाउसहोल्ड क्लीनर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, इसलिए आप शायद इस विचार में होंगे कि आप एक ऑयल पेंटिंग को डैमेज किए बिना कैसे साफ करें। सरफेस की धूल और गंदगी को साफ करने के लिए एक सूखे, सॉफ्ट पेंटब्रश का इस्तेमाल करें या आप चाहें तो गंदगी को हटाने के लिए अपने खुद के सलाइवा या लार का और एक कॉटन स्वेब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर आपकी पेंटिंग कीमती या एंटिक है, तो उसे साफ करने के लिए एक प्रोफेशनल कंजर्वेटर के पास लेकर जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक सॉफ्ट ब्रश से सरफेस की धूल को हटाना (Removing Surface Dirt with a Soft Brush)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर पेंटिंग दीवार पर जहां लटकी है, वहीं पर पहले से ही स्टेबल है, तो आप उसे साफ करने के लिए उसी जगह पर रहने दे सकते हैं। हालांकि, आमतौर पर बेस्ट रिजल्ट्स पाने के लिए पेंटिंग को निकालने की और फिर किसी फ्लेट, स्टेबल टेबल पर रखने की या फिर किसी मजबूत चीज़ के सामने टिकाकर रखने की सलाह दी जाती है।
    • पेंटिंग को दीवार से निकालना आपको पेंटिंग को एक अलग लाइटिंग कंडीशन में देखते का मौका देता है और साथ ही आपको सरफेस पर मौजूद धूल का भी एक बेहतर व्यू मिल जाता है।
  2. पेंटिंग जितनी ज्यादा बड़ी होगी, ब्रश को भी उतना ही बड़ा रहना चाहिए। नहीं तो, आप एक छोटे पेंटब्रश से एक बड़े पीस को घंटों तक साफ कर रहे होंगे! आप जिस भी साइज को चुनें, लेकिन शुरुआत करने के पहले ब्रिसल को फील करके सुनिश्चित कर लें कि ये सॉफ्ट हैं और उनमें नमी नहीं है। [१]
    • सेबल ब्रिसल पेंटब्रश (Sable bristled paintbrushes) को इनकी सॉफ्टनेस के लिए जाना जाता है और इस प्रोसीजर के लिए इन्हें सेफ माना जाता है। [२]
    • फेदर डस्टर (Feather duster) सॉफ्ट लग सकते हैं, लेकिन उन्हें इस काम के लिए रिकमेंड नहीं किया जाता जय। फेदर में कांटे होते हैं, जो ऑयल पेंटिंग की सरफेस को स्क्रेच कर सकते हैं।
    • अगर आपके पास में एक ब्रश नहीं है, तो आप एक स्टेटिक-फ्री माइक्रोफाइबर कपड़े को भी साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. किसी एक टॉप कॉर्नर से शुरू करके, एक बार में कुछ इंच तक काम करते हुए, पेंटब्रश को बहुत हल्का सा पीछे और सामने चलाएं। फिर, पेंटिंग के उस सेक्शन पर आराम से तब तक आगे जाते जाएँ, जब तक कि आप पूरे नीचे तक नहीं पहुँच जाते। [3]
    • ऊपर से नीचे तक बढ़ना सुनिश्चित कर देगा कि धूल उसी पर मूव होते रहने की बजाय, पूरी निकल जाती है।
  4. जब तक कि पेंटिंग की पूरी डस्टिंग नहीं हो जाती, तब तक इसी तरह से छोटे-छोटे सेक्शन में आगे बढ़ते रहें: अगले सेक्शन पर बढ़ें और टॉप से शुरू करके, आराम से पेंटिंग के नीचे जाते हुए पीछे और सामने ब्रश करते जाएँ। जब तक कि आप आपके पूरे पीस को डस्ट नहीं कर लेते, तब तक इसी तरह से आगे बढ़ते जाएँ।
  5. पूरा टाइम लें और आपके ब्रश स्ट्रोक्स के प्रैशर को बढ़ाते जाएँ: ये टेक्निक केवल पेंटिंग की सरफेस की ऊपरी धूल और गंदगी को ही निकालती है। काफी समय से जमी गंदगी, मिट्टी और दूसरी चीजों को इस तरीके से साफ नहीं किया जा सकता है, फिर कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप ब्रश को सरफेस पर कितनी ज़ोर से दबा रहे हैं। [4]
    • धीरे-धीरे, लेकिन नरमी के साथ आगे बढ़ें और बेस्ट रिजल्ट्स पाने के लिए अपना पूरा टाइम लें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सलाइवा या लार से साफ करना (Cleaning with Saliva)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक कॉटन स्वेब के सिरे को अपने सलाइवा से गीला करें: कॉटन स्वेब को हल्का सा तब तक अपनी जीभ पर रखें, जब तक कि ये जरा नम, लेकिन बहुत ज्यादा भी गीला नहीं हो जाता। अपने आर्ट वर्क को साफ करने के लिए अपनी खुद की लार का इस्तेमाल करना शायद आपको थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन म्यूजियम क्यूरेटर और दुनियाभर में मौजूद दूसरे प्रोफेशनल कई दशकों से इस तरीके को काफी प्रभावी और सुरक्षित रूप से इस्तेमाल करते चले आ रहे हैं! [5]
    • लार में धूल और मिट्टी को साफ करने के लिए भरपूर एंजाइम होते हैं, लेकिन इतने भी नहीं कि इनसे पेंट डैमेज हो जाए।
    • अच्छा होगा कि आप एक हाइ क्वालिटी स्वेब का इस्तेमाल करें, क्योंकि इनमें सबसे ज्यादा सॉफ्ट टिप रहती हैं।
  2. पेंटिंग के रिएक्शन को पता करने के लिए पहले उसके एक कोने पर इसे स्वाइप करें: पेंटिंग को एक क्यू टिप से पोंछने के पहले अच्छा होगा कि आप एक बार कोने पर एक स्पॉट टेस्ट कर लें, ताकि आप सुनिश्चित कर सकें कि सलाइवा से सरफेस पर कोई नुकसान नहीं पहुँच रहा है। सलाइवा को आमतौर पर सेफ और इफेक्टिव माना जाता है, लेकिन फिर भी अच्छा होगा कि आप पहले ही सावधानी बरत लें। [6]
    • अगर कॉटन स्वेब पर जरा सा भी पेंट दिख रहा है, तो फिर आगे न बढ़ें।
  3. नमी वाले कॉटन स्वेब को पेंटिंग पर एक छोटे सेक्शन पर रखें: अच्छा होगा कि आप एक बार में एक स्क्वेर इंच सरफेस पर ही काम करते हैं, इसलिए इस तरीके में बहुत टाइम लगने वाला है। हालांकि, कॉटन स्वेब को साइड से साइड न मूव करें—इसे एक छोटे, लाइट, डैबिंग मोशन में ऊपर और नीचे स्वाइप करें। [7]
  4. कॉटन स्वेब जैसे ही गंदी दिखना शुरू हो जाए, फिर उसके साफ वाले सिरे को यूज करें: बस दूसरे सिरे को भी अपनी जीभ पर फेरकर नम कर लें और उसे स्वाइप करना जारी रखें। जब ये सिरा भी गंदा हो जाए, स्वेब को हटा दें और नई स्वेब ले आएँ। पेंटिंग और ये कितनी गंदी है, के आधार पर आप आपके काम को पूरा करने के पहले कई सारे क्यू टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं!
    • पेंटिंग की सरफेस पर गंदे टूल से वाइप करने से बचने के लिए जरूरी है कि आप बार-बार फ्रेश स्वेब लेते जा रहे हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कीमती पेंटिंग को कंजर्व करना (Conserving Valuable Paintings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कीमती या एंटीक पेंटिंग को एक प्रोफेशनल कंजर्वेटर के पास ले जाएँ: ऑयल पेंटिंग की सरफेस नाजुक होती है और ये होम क्लीनिंग टेक्निक से शायद परमानेंटली चेंज या डैमेज भी हो सकती हैं। अगर ऑयल पेंटिंग पुरानी है, कीमती है या फिर उसके साथ में कोई अच्छी याद जुड़ी है, तो घर पर क्लीन करने की सलाह नहीं दी जाती है। इसे साफ कराने के लिए एक प्रोफेशनल कंजर्वेटर के पास ले जाएँ। [8]
    • कीमती पेंटिंग को प्रोफेशनल से साफ कराने से पहले, उसका इंश्योरेंस करा लें। [9]
    • अगर आप पेंटिंग को खुद से साफ करना चाहते हैं, तो आपकी टेक्निक से कैसे रिजल्ट्स मिलेंगे, इसका अंदाजा लगाने के लिए इसे एक ऐसी ऑयल पेंटिंग पर इस्तेमाल करके देखें, जो आपके लिए ज्यादा कीमती नहीं है। [10]
  2. अपनी ऑयल पेंटिंग को साफ करने के लिए ब्रेड या आलू का इस्तेमाल न करें: कई सारे ज्यादा जानकारी नहीं रखने वाले लोग, आपको कहेंगे, कि ऑयल पेंटिंग की सरफेस पर मौजूद धूल और गंदगी को एक आटे की ब्रेड या फिर कटे आलू के एक पीस से साफ करना सबसे अच्छा होता है। ये एक अच्छा आइडिया नहीं है, खासतौर पर अगर आपकी पेंटिंग कीमती है या पुरानी है। फूड-बेस्ड क्लीनिंग टेक्निक से बाद में टुकड़े और अवशेष छूट जाते हैं। [11]
    • अगर कोई पीस बहुत ज्यादा गंदा है और आप उसके बर्बाद होने की संभावना का जोखिम मोल लेने को तैयार हैं, तो फिर फूड-बेस्ड टेक्निक का इस्तेमाल करने का सोचें।
  3. पानी का इस्तेमाल करना केनवस पर मौजूद ऑयल पेंटिंग के अपीयरेंस को खराब कर देता है और रबिंग अल्कोहल पेंट को पूरा निकाल सकता है। कुछ लोगों को लगता है कि ऑयल ऑयल पेंटिंग की सरफेस पर चमक को वापस कर देता है और कलर को और भी ब्राइट बना देता है, लेकिन बेबी ऑयल असल में सरफेस को चिपचिपा बना देता है और उस पर धूल जमा होने की संभावना को बढ़ा देता है। [12]
    • आपकी पेंटिंग साफ करने के लिए इनमें से किसी भी पदार्थ का इस्तेमाल करने पर इस तरह से डैमेज हो जाएगी, जिसे वापस ठीक नहीं किया जा सकता। [13]
    • अगर आप रिस्क लेने का सोच रहे हैं, तो एक सॉफ्ट कपड़े को हल्का सा पानी से गीला करें और फिर सरफेस पर जमी धूल और मिट्टी को हटाने के लिए उस पर कपड़े से आराम से साफ करें।
  4. वार्निश को निकालने के लिए ऑयल पेंटिंग को एक प्रोफेशनल कंजर्वेटर के पास ले जाएँ: वार्निश ऑयल पेंटिंग की सरफेस के ऊपर मौजूद एक क्लियर प्रोटेक्टिव लेयर होती है। अगर वार्निश गंदा दिखता है, लेकिन आपको ऐसा लगता है कि उसके नीचे की पेंटिंग गंदी नहीं है, तो आप शायद गंदे वार्निश को खुद हटाने का और उस पर एक फ्रेश लेयर लगाने का सोच सकते हैं। अगर आपको ऐसा करने की ट्रेनिंग या अनुभव नहीं है, तो अपने आप ऐसा करने का न सोचे। [14]
    • अगर ऐसा गलत तरीके से किया जाए, तो ऑयल पेंटिंग हमेशा के लिए डैमेज हो सकती है, जिससे पेंटिंग की खूबसूरती और उसकी कीमत दोनों ही बर्बाद हो सकते हैं। [15]
    • अगर आप खुद से ऐसा करने का फैसला करते हैं, तो फिर ऑयल पेंटिंग को हटाने के लिए बनी एक प्रोफेशनल क्लीनिंग किट का इस्तेमाल न करें।
  5. इस बात को समझें कि कुछ पीस को इन मौजूदा टेक्निक से साफ नहीं किया जा सकता है: अगर आपकी पेंटिंग कीमती है, तो एक प्रोफेशनल कंजर्वेटर भी शायद इसे अभी के लिए इसकी हालत पर छोड़ने का फैसला कर सकता है। आर्ट हिस्टोरियन के द्वारा आर्ट को साफ करने के तरीकों के ऊपर अभी भी रिसर्च जारी है, और नए-नए तरीके तैयार होते जा रहे हैं, इसलिए शायद आने वाले समय में सामने आने वाला कोई तरीका शायद आपकी कीमती पीस को सेफ तरीके से साफ करने में कामयाब हो जाए। [16]
    • आप इसे ऑनलाइन मौजूद मौजूदा रिसर्च और डेवलपमेंट के साथ में वापस पहले जैसा बना सकते हैं।

सलाह

  • सलाइवा टेक्निक यूज करने के कम से कम 30 मिनट पहले या बाद में कुछ भी न खाएं। [17]
  • अगर धूल, बाल या और दूसरी चीजें पेंट में सूखने के दौरान चिपक जाए, तो आप उसे अपनी पेंटिंग से कभी भी नहीं निकाल पाएंगे।

चेतावनी

  • काफी कीमती पेंटिंग को साफ करने का काम अच्छा होगा कि एक प्रोफेशनल कंजर्वेटर या रिस्टोरर पर छोड़ दिया जाए।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • सॉफ्ट, सूखा पेंटब्रश
  • कॉटन स्वेब्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?