PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ओरिगामी, पेपर को फ़ोल्ड करके अलग-अलग शेप में आर्ट तैयार करने की एक कला है। ओरिगामी डॉग को कई अलग-अलग तरीके से बनाया जा सकता है, जिसमें कुछ अलग-अलग ब्रीड्स के डॉग होते हैं, जबकि दूसरे डॉग के अलग-अलग पार्ट्स (जैसे कि सिर) शामिल होते हैं। ओरिगामी करना एक मजेदार एक्टिविटी हो सकती है और साथ ही इसे बनाना भी काफी आसान होता है—आपको केवल पेपर के एक पीस की और उसे फ़ोल्ड करने के लिए एक हार्ड सरफेस की ही जरूरत होती है। आपके स्किल लेवल के आधार पर, एक इंटरमिडिएट या सिम्पल लेवल ओरिगामी डॉग को बनाने में 5 से लेकर 20 मिनट तक का समय लग सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

शुरुआती फोल्ड्स करना (Making the Beginning Folds)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ओरिगामी पेपर पहले से ही एक स्क्वेर शेप में आता है, लेकिन आप चाहें तो रेगुलर पेपर से अपना खुद का भी एक स्क्वेर तैयार कर सकते हैं। एक स्क्वेर बनाने के लिए, पेपर का एक पीस लें और ऊपर के कोने को तब तक पेपर के अपोजिट साइड पर फ़ोल्ड करें, जब तक कि पेपर की ऊपर की किनार पेपर के साइड के साथ में लाइन नहीं हो जाती। ऐसा करने से एक ट्राएंगल बन जाएगा। फिर, ट्राएंगल शेप पर काटें और उसे खोल दें। आपके पास में एक स्क्वेर बचा रहना चाहिए। नॉर्मल लैटर साइज के पेपर से एक स्क्वेर बनाएँ।
    • अगर आप पेपर के सबसे छोटे साइड को लेकर शुरुआत करते हैं, फिर उसे नीचे फ़ोल्ड कर देते हैं, ताकि ये सबसे लंबी किनार के साथ में लाइन अप हो जाए, तो आपके लिए सबसे ज्यादा आसान रहेगा। फिर, एक्सट्रा पेपर को काटकर एक परफेक्ट स्क्वेर बनाएँ।
    • आप चाहें तो इस प्रोजेक्ट के लिए किसी भी कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं—एक ऐसा कलर चुनें, जिस कलर में आप आपके डॉग को देखना चाहते हैं।
  2. Watermark wikiHow to ओरिगामी डॉग बनाएँ (Make an Origami Dog)
    एक ट्राएंगल बनाने के लिए अपने पेपर को फ़ोल्ड करें: अगर आपके पेपर पर पहले से ही डाइगोनल एक क्रीज़ नहीं है, तो आपको एक बनाना होगी। टॉप, लेफ्ट कॉर्नर को लें और उसे बॉटम, राइट कॉर्नर से, ट्राएंगल की दोनों साइड को लाइन अप करके मिला दें। फिर, ट्राएंगल के डाइगोनल के साथ में एक क्रीज़ बनाएँ। पेपर को वापस स्क्वेर में अनफ़ोल्ड करें और ऐसा ही अपोजिट साइड पर रिपीट करें।
    • जैसे ही आप आपके पेपर को वापस स्क्वेर में अनफ़ोल्ड कर लेते हैं, आपके पास में अब आपके स्क्वेर के ऊपर मिडिल में इंटर्सेक्ट करते हुए दो डाइगोनल रहने चाहिए।
    • एक अच्छी, शार्प क्रीज़ पाने के लिए, हर फ़ोल्ड को बनाने के बाद, एक किचन स्पून के पीछे के भाग को उस पर से चलाएं।
  3. Watermark wikiHow to ओरिगामी डॉग बनाएँ (Make an Origami Dog)
    अपने स्क्वेर को तब तक के लिए पलटें, जब तक कि ये टॉप और बॉटम पॉइंट और 2 साइड पॉइंट्स के साथ में एक डायमंड शेप नहीं बन जाता। फिर, जब तक कि ये आपके डायमंड में मिडिल क्रीज़ तक नहीं पहुँच जाता, तब तक बॉटम पॉइंट को ऊपर की तरफ फ़ोल्ड करें। [1]
  4. Watermark wikiHow to ओरिगामी डॉग बनाएँ (Make an Origami Dog)
    आपके फर्स्ट फ़ोल्ड को तैयार करने के बाद, आपके डायमंड को लेफ्ट पर टर्न करें, ताकि आपके पास में एक और बॉटम पॉइंट हो और उस पॉइंट को मिडिल क्रीज़ में फ़ोल्ड करें। फिर, इसे एक बार फिर से बाएँ तरफ टर्न करें और उस पॉइंट को अंदर की तरफ फ़ोल्ड करें। जैसे ही आप लास्ट पॉइंट तक पहुँच जाते हैं, उसे फ़ोल्ड न करें। अपने शेप को ऊपर पलटें। [2]
  5. Watermark wikiHow to ओरिगामी डॉग बनाएँ (Make an Origami Dog)
    जैसे ही आप आपके शेप को ऊपर पलट लें, उसे इस तरह से पोजीशन करें, ताकि शेप का स्क्वेर लेफ्ट पर आ जाए और ट्राएंगल का सबसे ऊंचा पॉइंट दाएँ तरफ पॉइंट किए रहे। फिर, अपने स्क्वेर के बॉटम हाफ को तब तक ऊपर पलटें, जब तक कि आपके शेप की मिडिल क्रीज़ तक नहीं पहुँच जाता। निकलकर आने वाले फ्लैप्स को फ़ोल्ड नहीं करने की पुष्टि करते हुए, दूसरी साइड पर रिपीट करें।
    • बेसिकली, जैसे ही आप फ़ोल्ड कर लेते हैं, आपके शेप को हॉरिजॉन्टली बहुत लंबा होना चाहिए और आपके पास आपके शेप के लेफ्ट साइड पर डायमंड शेप होना चाहिए, जिसमें छोटा डायमंड शेप दाएँ तरफ होगा।
    • अगर आपने इस फ़ोल्ड पर अपने फ्लैप्स को फ़ोल्ड किया है, आपका डायमंड शेप पूरा नहीं होगा। जब आप आपके स्क्वेर को ऊपर फ़ोल्ड करते हैं, तब उन पर एक ट्राएंगल (टॉप फ़ोल्ड पर ट्राएंगल ऊपर की ओर पॉइंट करता है और ट्राएंगल का बॉटम फ़ोल्ड नीचे की तरफ पॉइंट किया होगा) अटेच रहेगा। इन ट्राएंगल को फ़ोल्ड के साथ में फ्लैप अप होने दें। इन्हें फ़ोल्ड में क्रीज़ न करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

डॉग के लिए बॉडी तैयार करना (Creating the Body for the Dog)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ओरिगामी डॉग बनाएँ (Make an Origami Dog)
    अपने शेप को पलटें और छोटे ट्राएंगल में क्रीज़ बनाएँ: अपने शेप को लेफ्ट टर्न करें, ताकि सबसे बड़ा डायमंड सबसे ऊपर रहे और सबसे छोटा डायमंड आपकी ओर पॉइंट किया रहे। अब, आपके सबसे डायमंड के ऊपर, आपको 2 छोटे डायमंड, 1 दाएँ तरफ और 1 बाएँ तरफ दिखना चाहिए। ये ट्राएंगल राइट ट्राएंगल (right triangles) होते हैं, जिनके 90 डिग्री एंगल शेप के टॉप कोने पर होता है। टॉप राइट ट्राएंगल को तब तक ओपन करें, जब तक कि इसका टॉप लेफ्ट पॉइंट आपके शेप की किनारों से नहीं मिल जाता। [3]
    • जब तक कि आप आपके ट्राएंगल को ओपन नहीं कर लेते, तब तक क्रीज़ के साथ में फ़ोल्ड करें। जब आप एक नया शेप बनाने के लिए आपके ट्राएंगल को ऊपर से फ़ोल्ड करते हैं, आपके ट्राएंगल का टॉप साइड, जो आपके बड़े शेप के साथ में लाइन में था, अब आपके शेप के लेफ्ट और राइट साइड के साथ में लाइन अप हो जाएगा। जैसे ही ये लाइन अप हो जाए, फिर आप एक क्रीज़ तैयार कर सकते हैं।
    • अपनी क्रीज़ को भी नीचे प्रैस करने का ध्यान रखें। एक क्लीन, शार्प क्रीज़ से आपके फोल्ड्स को ज्यादा मजबूती मिलेगी।
  2. Watermark wikiHow to ओरिगामी डॉग बनाएँ (Make an Origami Dog)
    अपने टॉप लेफ्ट ट्राएंगल को लें और उसे ओपन करें। ट्राएंगल के टॉप राइट पॉइंट को आपके शेप की किनार की तरफ मूव करें और क्रीज़ के साथ में फ़ोल्ड करें। आपके ट्राएंगल की टॉप राइट साइड को आपके शेप के लेफ्ट साइड के साथ में लाइन अप होना चाहिए। जब सभी चीजें लाइन अप हो जाएँ, तब आपके फोल्ड्स में क्रीज़ तैयार करें।
    • जब आप अपने फोल्ड्स को बनाने के बाद आपके शेप को देखते हैं, आपको एक स्ट्रेट टॉप किनार दिखना चाहिए, जिसके 2 छोटे पॉइंट्स साइड्स से बाहर निकल रहे होंगे। फिर, इन 2 पॉइंट्स के नीचे आपको एक बड़ा डायमंड दिखाई देना चाहिए, जिसके साइड्स में 2 बड़े पॉइंट्स बाहर निकले होंगे। फिर, उसके नीचे, आपको 2 ट्राएंगल दिखेंगे, जिनके बेस आपके शेप के साइड में रहेंगे। फाइनली, उनके नीचे, आपको छोटे डायमंड दिखाई देने चाहिए। अगर आपके ये शेप ठीक नहीं हैं, तो आप कुछ स्टेप्स वापस जाकर और आपके फोल्ड्स को एक बार फिर से कर सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to ओरिगामी डॉग बनाएँ (Make an Origami Dog)
    अपने सबसे बड़े डायमंड को ओपन करें और फोल्ड्स तैयार करें: आपके बड़े डायमंड के राइट साइड को लें और उसे बाहरी पॉइंट के जरिए ऊपर की तरफ लेकर आना शुरू करें। डायमंड एक ट्राएंगल तैयार करता है और उस ट्राएंगल पर आपको 1 क्रीज़ मिडिल में और 1 क्रीज़ बाएँ तरफ नजर आना चाहिए। आपके ट्राएंगल को ऊपर खींचें, ताकि बाएँ तरफ के फोल्ड्स की क्रीज़ आपके डायमंड के नीचे जाने की बजाय, उसके ऊपर रहेगी। उस क्रीज़ को ठीक वहाँ पर लाइन अप करें, जहां पर ये पहले थी, बस इस बार ये फ़ोल्ड के नीचे की बजाय, आपके शेप के टॉप पर रहेगी। [4]
  4. Watermark wikiHow to ओरिगामी डॉग बनाएँ (Make an Origami Dog)
    आपके डायमंड के लेफ्ट साइड को लें और उसे ऊपर की ओर खींचें। आपको ठीक वैसी ही क्रीज़, 1 ट्राएंगल के मिडिल में और 1 राइट साइड के टॉप पर दिखाई देना चाहिए। आपके ट्राएंगल को ठीक इसी तरह से फ़ोल्ड करें, ताकि राइट साइड पर मौजूद क्रीज़ अब आपके डायमंड के नीचे जाने की बजाय, उसके ऊपर आ जाए।
    • जैसे ही आप इस स्टेप को पूरा कर लेते हैं, आपके पास में अभी भी एक थोड़ा बड़ा डायमंड शेप रह जाएगा, लेकिन टॉप पॉइंट एक पॉइंट की बजाय एक V शेप में इनवर्टेड रहेगा। फिर, डायमंड शेप के ऊपर, आपको 2 छोटे स्क्वेर दिखाई देने चाहिए, जिसमें से 1 राइट साइड पर होगा और 1 लेफ्ट पर।
  5. Watermark wikiHow to ओरिगामी डॉग बनाएँ (Make an Origami Dog)
    2 स्क्वेर, जिन्हें आपने पिछले स्टेप में मेंशन किया है, अब एक ट्राएंगल में या एक बड़े ट्रेपेजोइड में फ़ोल्ड हो चुके होंगे। आपके शेप की ऊपरी किनार को लें और उसे तब तक ऊपर फ़ोल्ड करें, जब तक कि स्क्वेर की बाहरी साइड मिलकर एक लंबा, उल्टा ट्रेपेजोइड नहीं रह जाता।
  6. Watermark wikiHow to ओरिगामी डॉग बनाएँ (Make an Origami Dog)
    अपने शेप को उल्टा पलटें और टॉप फ्लैप को फ्लिप करें: अपने शेप को उल्टा पलटें, ताकि आपको एक लंबा रेक्टेंगल, बॉटम पर नीचे की ओर पॉइंट किए ट्राएंगल के साथ में दिखाई देता है। आपके शेप के टॉप पर आपको नीचे की ओर पॉइंट किया एक ट्राएंगल दिखाई देना चाहिए। उस ट्राएंगल को ऊपर की तरफ फ्लिप करें, ताकि टॉप पॉइंट नीचे की ओर पॉइंट करने की बजाय ऊपर की ओर पॉइंट किए रहे। [5]
    • ऐसा करने के बाद, आपके पास में अभी भी नीचे की तरफ पॉइंट किए (लगभग एक पेंसिल की तरह) लंबा रेक्टेंगल रहेगा। आपको अभी भी रेक्टेंगल के साइड्स से आते हुए 2 ट्राएंगल दिखाई देने चाहिए, जिससे एक विंग जैसा लुक तैयार होता है। फिर, आपको आपके द्वारा अभी तैयार किया टॉप ट्राएंगल दिखाई देना चाहिए।
  7. Watermark wikiHow to ओरिगामी डॉग बनाएँ (Make an Origami Dog)
    एक रेक्टेंगल बनाने के लिए विंग्स को ऊपर की ओर फ़ोल्ड करें: आपके राइट विंग के बाहरी पॉइंट को लें और उसे इस तरह से फ़ोल्ड करें, ताकि ये आपके ट्राएंगल के लेफ्ट पॉइंट के साथ में मिले। जब आप इसे ऊपर फ़ोल्ड करें, बाकी के शेप को इसके साथ में फॉलो करने दें और उस लंबे फ़ोल्ड के साथ में एक क्रीज़ बनाएँ। फिर, उस फ़ोल्ड को अनफ़ोल्ड करें।
    • जब आप इसे ऊपर फ़ोल्ड करेंगे, आपको विंग के दो साइड्स या फिर आपके ट्राएंगल को लाइन अप करना होगा। अगर आपने आपके शेप के ऊपर पार्ट को देखा होगा, तो इससे एक रेक्टेंगल बन जाएगा।
  8. Watermark wikiHow to ओरिगामी डॉग बनाएँ (Make an Origami Dog)
    आपके लेफ्ट विंग के बाहरी पॉइंट को लें और उसे आपके विंग के टॉप राइट पॉइंट के ऊपर फ़ोल्ड करें। साइड्स को ऊपर लाइन करें और फ़ोल्ड के साथ में एक क्रीज़ तैयार करें। फिर, उसे अनफ़ोल्ड करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

आपके डॉग के फ़ाइनल फॉर्म को तैयार करना (Creating the Final Form of Your Dog)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ओरिगामी डॉग बनाएँ (Make an Origami Dog)
    इस बार, आप विंग्स को एक बार फिर से पीछे फ़ोल्ड करने वाले हैं, लेकिन आपको ऐसा पूरा एक ही समय करना होगा। ऐसा करने से आपकी पेंसिल एक एयरप्लेन के सामने का शेप बनाते हुए, एक-साथ आ जाएंगी। फिर, अपने एयरप्लेन को राइट साइड पर ऊपर फ़ोल्ड करें, ताकि इसके नीचे का भाग एक फ्लेट सरफेस के ऊपर पेरेलल रहे।
  2. Watermark wikiHow to ओरिगामी डॉग बनाएँ (Make an Origami Dog)
    आपके द्वारा इसे साइड पर फ़ोल्ड करने के बाद, अपने एयरप्लेन को, एयरप्लेन के टॉप पार्ट पर नीचे फ़ोल्ड करें। इसे नीचे फ़ोल्ड करने के बाद, इसे आपके शेप के पीछे उल्टा रहना चाहिए। फिर, आपके फ्रंट शेप को ऊपर फ़ोल्ड करें, ताकि आपके शेप के टॉप पर मौजूद ट्राएंगल का राइट पॉइंट लेफ्ट पॉइंट से मिल जाए। फ़ोल्ड पर एक क्रीज़ तैयार करें। [6]
  3. Watermark wikiHow to ओरिगामी डॉग बनाएँ (Make an Origami Dog)
    अपने एयरप्लेन पर ऐसे देखें, जैसे कि ये उल्टा है। बाकी के शेप को इग्नोर करते हुए, आपको उसमें 3 ट्राएंगल दिखाई देने चाहिए। मिडिल ट्राएंगल को लें (इसे ऊपर की तरफ पॉइंट किए रहना चाहिए, जबकि दूसरे को नीचे पॉइंट करना चाहिए) और इसे इस तरह से फ़ोल्ड करें, ताकि ट्राएंगल का बेस आपके बाकी के शेप के साथ में मिल जाए। अपने शेप को ऊपर पलटें और अपोजिट साइड पर इसे रिपीट करें।
    • आपके ट्राएंगल के बॉटम राइट कॉर्नर को लें और उसे आपके शेप के टॉप पॉइंट की तरफ लेकर आ जाएँ। शायद आप टॉप पॉइंट तक नहीं पहुँच पाएंगे, लेकिन आपके द्वारा शुरुआत किए स्क्वेर के साइज के आधार पर, आपको तकरीबन 1 इंच या 2.5 cm नीचे रहना चाहिए।
  4. Watermark wikiHow to ओरिगामी डॉग बनाएँ (Make an Origami Dog)
    अपने शेप को वापस ऊपर पलटें, ताकि आपका एयरप्लेन आपके शेप के राइट साइड पर आ जाए और ऊपर की ओर पॉइंट किए रहे। फिर, अपने ट्राएंगल के मिडिल को एयरप्लेन के ऊपर लाएँ और उसे इस तरह से फ़ोल्ड करें, ताकि ट्राएंगल का मिडिल (हाइट) आपके एयरप्लेन के टॉप के साथ लाइन में आ जाए। आपके शेप को ऊपर पलटें और ठीक ऐसा ही दूसरे साइड पर भी करें -- मिडिल ट्राएंगल के मिडिल को आपके एयरप्लेन के टॉप के साथ में लाइन अप कर लें। [7]
  5. जब आप आपके सारे फोल्ड्स बना लेते हैं, उसके बाद अपने शेप को इस तरह से पलटें, ताकि ये एक डॉग के जैसा दिखे। आपके द्वारा अभी तैयार किए फोल्ड्स से डॉग का सिर बनना चाहिए, जिसमें एयरप्लेन के ठीक सामने का हिस्सा डॉग का स्नाउट (मुंह का उभरा भाग) बनाएगा। फिर, आपके बाकी के शेप से डॉग के पैर बनने चाहिए। आपके पास में आपके डॉग के सिर के ठीक नीचे एक शेप रहना चाहिए, जिससे इसके सामने का हिस्सा बनेगा और फिर दूसरे शेप से इसके पीछे के पैर और पूंछ तैयार हो जाना चाहिए।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?