आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको एक विंडोज (Windows) कंप्यूटर का इस्तेमाल करके आपको इन्स्टाग्राम (Instagram) वेबसाइट के जरिए और विंडोज 10 के लिए इन्स्टाग्राम एप का इस्तेमाल करके आपके इन्स्टाग्राम अकाउंट को एक्सेस करना सिखाएगी। अगर इनमें से कोई भी ऑप्शन आपके लिए काम न करे, तो आप BlueStacks नाम के एक फ्री एंड्रॉइड एमुलेटर प्रोग्राम (Android emulator program) को चुन सकते हैं। आप वेबसाइट के जरिए इन्स्टाग्राम पर फ़ोटोज़ या वीडियोज़ अपलोड नहीं कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

इन्स्टाग्राम वेबसाइट इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने वेब ब्राउज़र में https://www.instagram.com/ पर जाएँ। यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पहले से लॉगिन हैं, तो यह आपके इंस्टाग्राम फीड को खोलेगा।
    • यदि आप अभी इंस्टाग्राम में लॉगिन नहीं है, तो पेज के लोअर-राइट साइड की तरफ Log in लिंक पर क्लिक करें, फिर अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम (या फोन नंबर/ईमेल एड्रेस) और पासवर्ड एंटर करें।
  2. अपने फीड पर स्क्रोल करें, उन लोगों के पोस्ट देखें, जिन्हें आप फॉलो करते हैं। आप पेज के टॉप पर "Search" टेक्स्ट बॉक्स में लिखकर इंडिविज्यूल यूजर को या टैग को भी सर्च कर सकते हैं।
  3. आप किसी पोस्ट पर डबल-क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं, या आप किसी पोस्ट के नीचे पर क्लिक कर सकते हैं।
  4. किसी पोस्ट के कमेंट के नीचे "Add a comment..." टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें (या फिर पोस्ट के ठीक नीचे मौजूद स्पीच बबल आइकॉन पर क्लिक करें), फिर अपने कमेंट लिखें और Enter को दबाएँ।
  5. आपके हाल ही के लाइक, कमेंट और दूसरे लोगों को फॉलो करने के लिए पेज के अपर-राइट साइड में "Activity" आइकॉन पर क्लिक करें।
  6. पेज के टॉप-राइट कॉर्नर में अपने प्रोफ़ाइल आइकॉन पर क्लिक करें। इससे आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा, जिससे आप अपनी अपलोड की गई तस्वीरों और वीडियो को देख सकते हैं।
    • आप इंस्टाग्राम वेबसाइट पर तस्वीरें या वीडियो अपलोड नहीं कर सकते हैं।
    • आप पेज के टॉप पर Edit Profile में अपनी प्रोफ़ाइल की जानकारी एडिट कर सकते हैं, या आप अपना पासवर्ड बदलने, नोटिफ़िकेशन सेटिंग्स एडिट करने, या लॉग आउट करने के लिए यहाँ गियर के शेप के आइकॉन पर क्लिक कर सकते हैं।
  7. किसी व्यक्ति को फॉलो करने के लिए उनके प्रोफ़ाइल पेज के ऊपर नीले Follow बटन पर क्लिक करें, या अकाउंट अनफॉलो करने के लिए पेज के ऊपर ग्रे Following बटन पर क्लिक करें।
    • आप इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर लोगों को ब्लॉक और अनब्लॉक भी कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

इन्स्टाग्राम एप इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में विंडोज लोगो क्लिक करके Start को खोलें, फिर नीचे दिए अनुसार करें:
    • store टाइप करें
    • Microsoft Store पर क्लिक करें।
    • "Search" टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें।
    • instagram टाइप करें
    • ड्रॉप-डाऊन मेनू में Instagram पर क्लिक करें।
    • Get पर क्लिक करें
  2. ओपन Start और instagram में टाइप करें, फिर स्टार्ट विंडो के टॉप पर Instagram पर क्लिक करें। यह ऐप टेबलेट के लिए पोर्ट्रेट मोड में यूज करने के लिए ओप्टीमाइज़ है।
  3. "Username" टेक्स्ट फील्ड में अपना ईमेल एड्रैस, यूजरनेम, या फोन नंबर एंटर करें, फिर अपना पासवर्ड "Password" टेक्स्ट फील्ड में टाइप करें और Enter को दबाएँ।
    • यदि आपको विंडो के नीचे की तरफ Sign up लिंक दिखाई देता है, तो उसे क्लिक करें, फिर आगे की विंडो के नीचे की तरफ Sign In लिंक पर क्लिक करें। इससे साइन-इन विंडो खुल जाएगी।
  4. विंडो के नीचे के भाग में आइकॉन पर क्लिक करें, फिर एक फोटो सिलैक्ट करें (या फिर अगर आपके पीसी पर फोटो ली जा सकती है, तो एक फोटो लें), एक फ़िल्टर और/या एक डिस्क्रिपशन जोड़े, और अपने इंस्टाग्राम पेज पर फोटो पोस्ट करने के लिए Share पर क्लिक करें।
  5. ऐसा करने के लिए विंडो के लोअर-राइट साइड में अपने प्रोफ़ाइल आइकॉन पर क्लिक करें। यह वह जगह है जहाँ आप अपने सभी इंस्टाग्राम अपलोड देख सकते हैं।
  6. इंस्टाग्राम ऐप को मोबाइल ऐप की तरह इस्तेमाल करें: विंडोज 10 के लिए इंस्टाग्राम के आईफोन और एंड्रॉइड वर्जन के लिए इंस्टाग्राम लगभग समान रूप से काम करता है, इसलिए आपको किसी भी मोबाइल फीचर को याद नहीं करना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ब्लूस्टैक्स (BlueStacks) इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने वेब ब्राउज़र में https://www.bluestacks.com/ पर जाएँ। इससे वह साइट खुल जाएगी, जहां से आप ब्लूस्टैक्स प्लेयर डाउनलोड कर सकते हैं।
    • ब्लूस्टैक्स एक एंड्रॉइड एमुलेटर है, जो एक प्रोग्राम है जो आपको अपने कंप्यूटर से एंड्रॉइड ऐप को यूज करने की अनुमति देता है।
  2. पर क्लिक करें: यह पेज के बीच में एक हरा बटन होता है, हालांकि इसे देखने के लिए आपको नीचे स्क्रॉल करना पड़ सकता है।
  3. यह हरा बटन पेज के ऊपर होता है। ब्लूस्टैक्स EXE फ़ाइल आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड होगी।
    • कुछ वेब ब्राउज़र के लिए, आपको एक सेव लोकेशन सिलेक्ट करना होगा और/या वेरिफ़ाई करना होगा कि आप फ़ाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं।
  4. ऐसा करने के लिए, ब्लूस्टैक्स EXE फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें, फिर नीचे दिए हुए कार्य करें:
    • यदि प्रॉम्प्ट है, तो Yes पर क्लिक करें।
    • जब प्रॉम्प्ट है, तो Install now पर क्लिक करें।
    • ब्लूस्टैक्स इन्स्टाल करने के लिए इंतजार करें।
  5. ब्लूस्टैक्स को शुरू होने में एक मिनट या उससे अधिक समय लग सकता है, खासकर यदि आपका कंप्यूटर औसत से धीमा है।
  6. टैब पर क्लिक करें: यह ब्लूस्टैक्स विंडो के अपर-लेफ्ट साइड में होता है।
    • ध्यान रखें कि ब्लूस्टैक्स कभी-कभी एक नया ऐप, टैब या फ़ोल्डर खोलते समय एक ऐड डिस्प्ले करेगा। यदि आप एक पॉप-अप ऐड देखते हैं, तो विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में टाइमर के लिए इंतजार करें, फिर नीचे दाएँ कोने में X पर क्लिक करें।
  7. पर क्लिक करें: यह फोल्डर ब्लूस्टैक्स विंडो के अपर-लेफ्ट साइड में होता है। ऐसा करने से फोल्डर खुल जाता है।
  8. यह ऑप्शन ब्लूस्टैक्स विंडो के ऊपर होता है।
  9. पर टाइप करें: ऐसा करने से ऑप्शन का ड्रॉप-डाऊन मेनू प्रॉम्प्ट हो जाएगा।
  10. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाऊन मेनू में पहला ऑप्शन होना चाहिए। इससे इंस्टाग्राम ऐप पेज खुल जाएगा।
  11. पर क्लिक करें: यह हरा बटन ब्लूस्टैक्स पेज के राइट साइड पर होता है।
  12. 13
    जब प्रॉम्प्ट हो, तो ACCEPT पर क्लिक करें: इंस्टाग्राम इन्स्टाल होना शुरू होगा।
  13. इसे केवल कुछ सेकंड लेना चाहिए, लेकिन आप इंस्टाग्राम ऐप पेज के ऊपर बार देखकर ऐप की डाउनलोड प्रोग्रैस मोनिटर कर सकते हैं।
  14. पर क्लिक करें: यह उसी जगह पर एक हरा बटन है जैसा INSTALL बटन था। ऐसा करने से इंस्टाग्राम खुल जाएगा।
  15. अपना ईमेल एड्रैस (या यूजरनेम या फोन नंबर) और पासवर्ड एंटर करें। यह ब्लूस्टैक्स में इंस्टाग्राम मोबाइल ऐप को ओपन करेगा, जिसके बाद आप यहाँ भी ठीक उसी तरह से इंस्टाग्राम को यूज करना शुरू कर सकते हैं, जैसे आप नॉर्मली से मोबाइल पर करते हैं।
    • आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम पेज के नीचे Sign In पर क्लिक करना होगा।

सलाह

  • आप अपने PC पर इंस्टाग्राम ऐप को चलाने के लिए अन्य एंड्रॉइड एमुलेटर जैसे Nox App Player, ARChon ... आदि का भी यूज कर सकते हैं।
  • गूगल क्रोम और सफारी में एक वर्कअराउंड का इस्तेमाल करके टेक्निकली इन्स्टाग्राम की वेबसाइट पर फ़ोटोज़ अपलोड करना पॉसिबल है।

चेतावनी

  • ब्लूस्टैक्स का यूज करते समय, आपको अनिवार्य रूप से एंड्रॉइड 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना चाहिए। चूंकि मौजूदा ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.0 है, इसका मतलब कि इस पर कुछ ऐप ठीक से काम नहीं करेंगे या उनके कुछ फीचर्स का सपोर्ट नहीं करेंगे, जबकि अन्य ऐप ब्लूस्टैक्स के साथ बिल्कुल भी काम नहीं करेंगे।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
एक यूट्यूब अकाउंट बनायें (Create a YouTube Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२७० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?