आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको सारे कंप्यूटर ब्राउज़र (browsers) पर एक साथ एक ही बार में किसी वेबसाइट को, साथ ही गूगल क्रोम (Google Chrome) और फायरफॉक्स (Firefox) जैसे ब्राउज़र पर किसी साईट को ब्लॉक करना सिखाएगा। आप इंटरनेट एक्स्प्लोरर (Internet Explorer) माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) या सफारी सेटिंग्स पर किसी वेबसाइट को ब्लॉक नहीं कर सकते, यहाँ पर ब्राउज़र के हिसाब से ब्लॉक करने की विधि ज्यादा काम आएगी।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज (Windows) पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के निचले-बाँये कोने में मौजूद विंडोज (Windows) लोगो को क्लिक करें।
  2. ऐसा करते ही आपका कंप्यूटर नोटपैड (Notepad) एप की तलाश शुरू कर देगा।
  3. नोटपैड को एडमिनिस्ट्रेटर मोड (administrator mode) में खोलें: स्टार्ट विंडो में सबसे ऊपर दिखने वाले Notepad पर राईट-क्लिक करें, अब ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Run as administrator क्लिक करें और फिर जब आपसे पूछा जाए, तब Yes क्लिक करें। अब नोटपैड विंडो खुल जाएगी।
    • यदि आपके माउस (mouse) पर राईट-क्लिक बटन नहीं है, तो फिर माउस को दाँये तरफ दबाएँ, या फिर क्लिक करने के लिए दो उंगलियों का इस्तेमाल करें।
    • यदि आपके कंप्यूटर में माउस की जगह पर ट्रैकपैड (trackpad) इस्तेमाल किया जाता है, तो फिर ट्रैकपैड को दबाने के लिए दो उंगलियों का इस्तेमाल करें या फिर ट्रैकपैड के निचले-दाँये भाग को दबाएँ।
  4. क्लिक करें: ये विंडो के ऊपरी-बाँये कोने में होगा। इससे एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू खुल जाएगा।
  5. क्लिक करें: ये विकल्प File ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे ऊपर होगा। ऐसा करते ही एक फाइल एक्स्प्लोरर (File Explorer) विंडो खुल जाएगी।
  6. ऐसा करने के लिए:
    • फाइल एक्स्प्लोरर विंडो के बाँये तरफ मौजूद This PC को क्लिक करें।
    • नीचे तक स्क्रॉल करें और ज्यादातर, विंडो के बीच में दिखने वाले आपके हार्डड्राइव (hard drive) के नाम (अक्सर OS (C:) ) को क्लिक करें।
    • "Windows" फोल्डर पर डबल-क्लिक करें।
    • नीचे स्क्रॉल करें और फिर "System32" फोल्डर पर डबल-क्लिक करें।
    • नीचे स्क्रॉल करें और फिर "drivers" फोल्डर पर डबल-क्लिक करें।
    • "etc" फोल्डर पर डबल-क्लिक करें।
  7. ये विंडो के निचले-दाँये कोने में मौजूद होगा। ऐसा करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आ जाएगा।
  8. क्लिक करें: ये विकल्प ड्रॉप-डाउन मेन्यू में ही मिलेगा। अब आपको मुख्य विंडो में अलग-अलग तरह की फाइल नजर आएँगी।
  9. मुख्य नोटपैड विंडो में होस्ट फाइल्स पायें, और फिर ऐसा करें:
    • "hosts" फाइल पर राईट-क्लिक करें।
    • ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Properties पर क्लिक करें।
    • ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Security टैब पर क्लिक करें।
    • Edit पर क्लिक करें।
    • "Full Control" बॉक्स को चेक करें।
    • OK क्लिक करें और फिर जब पूछा जाए, तब Yes क्लिक करें।
    • OK क्लिक करें।
  10. ऐसा करने के लिए "hosts" फाइल को क्लिक करें।
  11. क्लिक करें: ये विंडो के निचले-दाँये तरफ नजर आएगा। अब "hosts" फाइल, नोटपैड पर खुल जाएगी।
  12. पेज में सबसे आखिरी वाली लाइन पर क्लिक करें और फिर Enter दबाएँ।
  13. आपके कंप्यूटर पर किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए ऐसा करें:
    • 127.0.0.1 लिखें और Tab की (key) दबाएँ।
    • "www" भाग के बिना वेबसाइट का एड्रेस लिखें, (जैसे कि, "facebook.com")
    • एक नई लाइन शुरू करने के लिए, Enter दबाएँ और फिर आप जिन वेब एड्रेस को ब्लॉक करना चाहते हैं, उन एड्रेस को ब्लॉक करने के लिए ऊपर दिए हुए दोनों स्टेप्स को फिर से दोहराएँ।
  14. गूगल क्रोम (Google Chrome) साइट्स को इस विधि से ब्लॉक करें: हालाँकि आप ऊपर दिए हुए स्टेप्स की मदद से ज्यादातर ब्राउज़र पर वेबसाइट ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन गूगल क्रोम के लिए ऐसा करना, जरा सा हटके है: आप यदि साइट्स को गूगल क्रोम पर ब्लॉक कर रहे हैं, तो फिर आपको पहले एक स्पेस देना होगी और फिर वेबसाइट के "[site].com" वर्जन के बाद में "www.[site].com" वर्जन रखना होगा।
    • जैसे कि, फेसबुक ब्लॉक करने के लिए, आपको 127.0.0.1 facebook.com www.facebook.com लिखना होगा।
    • इसके साथ ही "http://" या "https://" को भी एड्रेस में एड करने से (जैसे कि, 127.0.0.1 facebook.com https://www.facebook.com , उस साईट के ब्लॉक होने की संभावना और भी बढ़ सकती है।
  15. वेबसाइट एड्रेस के वैकल्पिक वर्जन को भी ब्लॉक करने की कोशिश करें।
    • आईपी एड्रेस (IP address) — आप चाहें तो किसी वेबसाइट का आईपी एड्रेस पता करके और फिर इसे "hosts" फाइल में ब्लॉक करके, लोगों को इस वेबसाइट को इसके आईपी एड्रेस के द्वारा एक्सेस कर सकने से भी रोक सकते हैं।
    • मोबाइल साईट — किसी भी वेबसाईट के एड्रेस में पहले "m." लिखकर (जैसे कि, "facebook.com" की जगह पर "m.facebook.com"), आप उस वेबसाइट के मोबाइल वर्जन को भी ब्लॉक कर सकते हैं।
  16. पहले से मौजूद "hosts" फाइल की जगह पर आपके द्वारा एडिट की गई फाइल रखें: ऐसा करने के लिए:
    • नोटपैड के ऊपरी-बाँये कोने में मौजूद File पर क्लिक करें।
    • ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Save As... क्लिक करें।
    • "Save as type" ड्रॉप-डाउन बॉक्स क्लिक करें और फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू से All Files क्लिक करें।
    • मुख्य विंडो से "hosts" फाइल को चुनने के लिए, क्लिक करें।
    • Save क्लिक करें, फिर पूछे जाने पर Yes क्लिक करें।
  17. आपके कंप्यूटर की डीएनएस कैश को फ्लश करें (Flush your computer's DNS cache): इसे करने के लिए आप कमांड प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करेंगे। डीएनएस कैश (DNS cache) को फ्लश करने से, आपके ब्राउज़र पर सेव हुई कोई भी जानकारी, आपके द्वारा ब्लॉक की हुई साईट के सामने नहीं आएगी।
  18. यदि कोई भी ब्राउज़र विंडो खुली है, तो उसे बंद करके, और फिर दोबारा खोल लें। अब "hosts" फाइल में आपके द्वारा जोड़ी हुई कोई भी वेबसाइट, आपके ब्राउज़र पर ब्लॉक हो चुकी है।
    • यदि आपके द्वारा ब्लॉक की हुई वेबसाइट, ब्राउज़र को रीस्टार्ट करने के बाद भी खुल रही हैं, तो ऐसे में आपके कंप्यूटर को रीस्टार्ट करके देखें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मैक (Mac) पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी मैक स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने पर मौजूद मैग्नीफायिंग ग्लास (magnifying glass) आइकॉन को क्लिक करें। एक टेक्स्ट-बॉक्स सामने आ जाएगा।
  2. ऐसा करने पर आपका कंप्यूटर टर्मिनल एप की तलाश करेगा।
  3. टर्मिनल पर डबल-क्लिक करें: ये स्पॉटलाइट सर्च रिजल्ट का सबसे पहला विकल्प होगा। ऐसा करते ही टर्मिनल (Terminal) एप खुल जाएगा।
  4. sudo nano /etc/hosts लिखें और Return दबाएँ।
  5. आप जिस पासवर्ड का इस्तेमाल करके मैक पर लॉगिन करते हैं, उसे लिखें और फिर Return दबाएँ। अब "hosts" फाइल खुल जाएँगी।
    • टर्मिनल पर आपके द्वारा लिखे जाने वाले पासवर्ड के शब्द नजर नहीं आते।
  6. ब्लिंक करते हुए कर्सर को पेज में सबसे नीचे ले जाएँ: की (key) को तब तक दबाएँ, जब तक कि कर्सर पेज पर मौजूद टेक्स्ट की आखिरी लाइन तक ना पहुँच जाए, फिर Return दबाएँ।
  7. आपके कंप्यूटर पर किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए ऐसा करें:
    • 127.0.0.1 लिखें और Tab की (key) दबाएँ।
    • "www" भाग के बिना वेबसाइट का एड्रेस लिखें, (जैसे कि, "facebook.com")
    • एक नई लाइन शुरू करने के लिए, Return दबाएँ और फिर आप जिन एड्रेस को ब्लॉक करना चाहते हैं, उन एड्रेस को ब्लॉक करने के लिए ऊपर दिए हुए दोनों स्टेप्स को फिर से दोहराएँ।
  8. गूगल क्रोम (Google Chrome) साइट्स को इस विधि से ब्लॉक करें: हालाँकि आप ऊपर दिए हुए स्टेप्स की मदद से ज्यादातर ब्राउज़र पर वेबसाइट ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन गूगल क्रोम के लिए ऐसा करना, जरा सा हटके है: आप यदि साइट्स को गूगल क्रोम पर ब्लॉक कर रहे हैं, तो फिर आपको पहले एक स्पेस देना होगी और फिर वेबसाइट के "[site].com" वर्जन के बाद में "www.[site].com" वर्जन रखना होगा।
    • जैसे कि, फेसबुक ब्लॉक करने के लिए, आपको 127.0.0.1 facebook.com www.facebook.com लिखना होगा।
    • इसके साथ ही "http://" या "https://" को भी एड्रेस में एड करने से (जैसे कि, 127.0.0.1 facebook.com https://www.facebook.com उस साईट के ब्लॉक होने की संभावना और भी बढ़ सकती है।
  9. वेबसाइट एड्रेस के वैकल्पिक वर्जन को भी ब्लॉक करने की कोशिश करें।
    • आईपी एड्रेस (IP address) — आप चाहें तो किसी वेबसाइट का आईपी एड्रेस पता करके और फिर इसे "hosts" फाइल में ब्लॉक करके, लोगों को इस वेबसाइट को इसके आईपी एड्रेस के द्वारा एक्सेस कर सकने से भी रोक सकते हैं।
    • मोबाइल साईट — किसी भी वेबसाईट के एड्रेस में पहले "m." लिखकर (जैसे कि, "facebook.com" की जगह पर "m.facebook.com"), आप उस वेबसाइट के मोबाइल वर्जन को भी ब्लॉक कर सकते हैं।
  10. अब जब आप उन सारी साइट्स को एंटर कर देते हैं, जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं, तो फिर इन्हें सेव करने और बाहर निकलने के लिए ^ Control+O दबाएँ और फिर ⏎ Return दबाएँ।
    • होस्ट फाइल से बाहर आने के लिए Control + X दबाएँ।
  11. sudo killall -HUP mDNSResponder लिखें और Return दबाएँ। इस कमांड से आपके मैक की डीएनएस कैश फ्लश (Flush) हो जाएगी, जिससे इस बात की पुष्टि हो जाएगी, कि सारी वेबसाइट का पहले का स्टोर डेटा (जैसे कि, सेव पासवर्ड) मिट जाएगा। अब आपके द्वारा दर्शायी हुई वेबसाइट, सारे ब्राउज़र पर ब्लॉक हो जाएँगी।
    • यदि आपके कंप्यूटर का ब्राउज़र, साईट को ब्लॉक नहीं कर पा रहा है, तो फिर बदलावों को सुरक्षित करने के लिए आपके कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

गूगल क्रोम (Google Chrome) पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्लॉक साईट (Block Site) पेज पर जाएँ: ये पेज आपको क्रोम के एक वेब एप, जिसका नाम "Block Site" है, पर ले जाएगा, यही वो पेज है, जहाँ से आप Block Site को इंस्टॉल कर सकेंगे।
    • Block Site आपको किसी एक साईट को या फिर किसी एक विशेष पेज को ब्लॉक करने देती है। ये आपको एक पासवर्ड भी सेट करने की सुविधा देती है, जिसके कारण फिर कोई भी कंप्यूटर यूजर, आपके द्वारा तैयार की हुई इस ब्लॉक लिस्ट को बदल नहीं पाएगा।
  2. क्लिक करें: नीले रंग की ये बटन, ब्लॉक साईट (Block Site) पेज के ऊपरी-दाँये तरफ मौजूद होगा।
  3. ये विकल्प, विंडो में सबसे ऊपर नजर आएगा। ऐसा करते ही क्रोम पर (Block Site) इंस्टॉल हो जाएगा।
  4. भूरे रंग का, शील्ड (shield) के आकार का ये आइकॉन, क्रोम विंडो के ऊपरी-दाँये तरफ मौजूद होगा। अब एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  5. क्लिक करें: आप इसे ड्रॉप-डाउन मेन्यू में पाएँगे। ऐसा करते ही एक ब्लॉक साईट पेज खुल जाएगा।
    • आप यदि ब्लॉक साईट पेज को खोलना चाहते हैं, तो ड्रॉप-डाउन मेन्यू के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद गियर की तरह दिखने वाले आइकॉन को क्लिक करें।
  6. पेज में सबसे ऊपर मौजूद "Enter a web address" टेक्स्ट फील्ड पर क्लिक करें, और फिर आप जिस वेबसाइट को ब्लॉक करना चाहते हैं, उस साईट का वेब एड्रेस लिखें।
    • आप यदि वेबसाइट के किसी विशेष पेज को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो उस पेज पर जाएँ, फिर विंडो में सबसे ऊपर एड्रेस बार को क्लिक करके, उस पेज का एड्रेस कॉपी करने के लिए Ctrl + C (विंडोज पर) या फिर Command + C मैक पर दबाएँ।
  7. क्लिक करें: ये वेबसाइट टेक्स्ट फील्ड के दाँये तरफ मौजूद होगा। अब आपकी ये वेबसाइट फ़ौरन ही आपकी ब्लॉक की हुई वेबसाइट की ब्लॉक साईट लिस्ट में जुड़ जाएगी।
    • आप चाहें तो आपकी वेबसाइट को कभी भी इस ब्लॉक लिस्ट से हटा सकते हैं, इसके लिए बस ब्लॉक लिस्ट में मौजूद वेबसाइट के सामने दाँये तरफ मौजूद लाल रंग के सर्कल आइकॉन को क्लिक कर दें।
  8. क्लिक करें: ये टैब Block Site पेज के बाँये तरफ मौजूद होगा।
  9. ऐसा करते ही पेज में सबसे नीचे एक पासवर्ड टेक्स्ट बॉक्स तैयार हो जाएगा।
    • आप यदि ब्लॉक की हुई साइट्स को पासवर्ड के द्वारा खोलना चाहते हैं, तो फिर आप "Enable password access to blocked pages" बॉक्स पर भी चेक कर सकते हैं।
  10. पेज में सबसे नीचे मौजूद टेक्स्ट बॉक्स में आपकी इच्छानुसार एक पासवर्ड (कम से कम 5 अक्षरों का) लिखें।
  11. क्लिक करें: ये पासवर्ड टेक्स्ट फील्ड के दाँये तरफ मौजूद होगा। ऐसा करते ही आपका पासवर्ड तैयार हो जाएगा और Block Site लागू हो जाएगा।
    • अब अगली बार जब भी आप Block Site को एक्सेस करेंगे, तो आपको किसी साईट को हटाने या जोड़ने के लिए इस पासवर्ड की जरूरत होगी।
    • आप यदि Block Site का पासवर्ड भूल गये हैं, तो फिर आप Block Site आइकॉन पर राईट-क्लिक करके और फिर Remove from Chrome चुन सकते हैं।
  12. ब्लॉक साईट को इंकोग्निटो मोड पर भी लागू करें (Allow Block Site in Incognito mode): ब्लॉक की हुई साइट्स को इंकोग्निटो मोड के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है, लेकिन यदि आप चाहें तो ऐसा होने से भी रोक सकते हैं, इसके लिए ऐसा करें:
विधि 4
विधि 4 का 4:

फायरफॉक्स (Firefox) पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस एप का आइकॉन, एक नीले रंग के ग्लोब (globe) पर नारंगी रंग की फॉक्स की तरह नजर आएगा।
  2. ब्लॉक साईट (Block Site) वेबपेज खोलें: ये वही लोकेशन है, जहाँ से आप Block Site को डाउनलोड करेंगे।
  3. क्लिक करें: नीले रंग की ये बटन, पेज के बीच में मौजूद होगी। इसे देख पाने के लिए, आपको नीचे स्क्रॉल करना होगा।
  4. ये भी विंडो में सबसे ऊपर मौजूद होगा। ऐसा करते ही, आपके फायरफॉक्स ब्राउज़र पर ब्लॉक साईट (Block Site) इंस्टॉल करें।
  5. नारंगी रंग का, शील्ड (shield) के आकार का ये आइकॉन, विंडो के ऊपरी-दाँये तरफ मौजूद होगा। अब एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
    • हो सकता है कि आपको आगे बढ़ने से पहले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में Got it को क्लिक करना पड़े।
  6. क्लिक करें: आप इसे ड्रॉप-डाउन मेन्यू में पाएँगे। ऐसा करते ही एक ब्लॉक साईट पेज खुल जाएगा।
    • आप यदि ब्लॉक साईट (Block Site) पेज को खोलना चाहते हैं, तो ड्रॉप-डाउन मेन्यू के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद गियर की तरह दिखने वाले आइकॉन को क्लिक करें।
  7. पेज में सबसे ऊपर मौजूद "Enter a web address" टेक्स्ट फील्ड पर क्लिक करें, और फिर आप जिस वेबसाइट को ब्लॉक करना चाहते हैं, उस साईट का वेब एड्रेस लिखें।
    • आप यदि वेबसाइट के किसी विशेष पेज को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो उस पेज पर जाएँ, फिर विंडो में सबसे ऊपर एड्रेस बार को क्लिक करके, उस पेज का एड्रेस कॉपी करने के लिए Ctrl + C (विंडोज पर) या फिर Command + C मैक पर दबाएँ।
  8. क्लिक करें: ये वेबसाइट टेक्स्ट फील्ड के दाँये तरफ मौजूद होगा। अब आपकी ये वेबसाइट फ़ौरन ही आपकी ब्लॉक की हुई वेबसाइट की ब्लॉक साईट लिस्ट में जुड़ जाएगी।
    • आप चाहें तो आपकी वेबसाइट को कभी भी इस ब्लॉक साईट की ब्लैकलिस्ट से हटा सकते हैं, इसके लिए बस ब्लॉक लिस्ट में मौजूद वेबसाइट के सामने दाँये तरफ मौजूद लाल रंग के सर्कल आइकॉन को क्लिक कर दें।
  9. क्लिक करें: ये टैब Block Site पेज के बाँये तरफ मौजूद होगा।
  10. ऐसा करते ही पेज में सबसे नीचे एक पासवर्ड टेक्स्ट बॉक्स तैयार हो जाएगा।
    • आप यदि ब्लॉक की हुई साइट्स को पासवर्ड के द्वारा खोलना चाहते हैं, तो फिर आप "Enable password access to blocked pages" बॉक्स पर भी चेक कर सकते हैं।
  11. पेज में सबसे नीचे मौजूद टेक्स्ट बॉक्स में आपकी इच्छानुसार एक पासवर्ड (कम से कम 5 अक्षरों का) लिखें।
  12. क्लिक करें: ये पासवर्ड टेक्स्ट फील्ड के दाँये तरफ मौजूद होगा। ऐसा करते ही आपका पासवर्ड तैयार हो जाएगा और Block Site लागू हो जाएगा।
    • अब अगली बार जब भी आप Block Site को एक्सेस करेंगे, तो आपको इन साईट को हटाने या जोड़ने के लिए इस पासवर्ड की जरूरत होगी।
    • आप यदि Block Site का पासवर्ड भूल गये हैं, तो फिर आप इसे फायरफॉक्स से हटा सकते हैं, इसके लिए बस क्लिक करें, Add-ons क्लिक करें और फिर Extensions पेज पर "Block Site" के दांये तरफ Remove को क्लिक करें।

सलाह

  • यदि आपके कंप्यूटर में बच्चों के लिए, एक अलग अकाउंट है, तो आप पैरेंटल कंट्रोल्स (parental controls) इस्तेमाल कर सकते हैं और आपके बच्चों की ब्राउज़िंग को मॉनिटर कर सकते हैं।

चेतावनी

  • किसी भी वेबसाइट को, ब्राउज़र पर खुलने से रोकने के लिए, "hosts" फाइल के जरिये ब्लॉक करना एक अच्छा विकल्प है, लेकिन फिर भी यदि कोई इन साइट्स पर जाना चाहे, तो वो साईट के मोबाइल वर्जन का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,९०६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?