आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप बहुत ज्यादा मस्ती के मूड में हैं, तो ऐसे में आपको आपके कंप्यूटर के अलावा और कहीं भी देखने की जरूरत नहीं है। फिर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, कि आप मस्ती के लिए क्या करना चाहते हैं, आपको यहाँ पर ऐसे अनगिनत विकल्प मिलने वाले हैं। कंप्यूटर पर मजे करने के लिए, नए गेम्स की तलाश करें, आपके फ्रेंड्स के साथ चैटिंग करें कुछ नया सीखें, कंप्यूटर को आपकी एक हॉबी (hobby) की तरह तैयार कर लें, मजेदार वीडियो देखें या हो सके तो शेयर करने के लिए खुद ही कोई कंटेंट तैयार कर लें। जब तक आपका कंप्यूटर चलेगा, तब तक आप बोर नहीं हो सकेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 7:

गेम्स खेलना (Playing Games)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जब भी बोर होते हैं, तो इस बोरियत को हटाने का एक सबसे अच्छा तरीका ये हैं, कि आप ऑनलाइन गेम्स की तलाश करके उन्हें खेलना शुरू कर दें। [१] आप किस तरह के गेम्स खेलना पसंद करते हैं, ये कोई मायने नहीं रखता, आप आपके खेलने के लिए कुछ इतना मजेदार ढूँढ ही लेंगे, जो एक तो फ्री होगा, दूसरा बेहद मनोरंजक।
    • कुछ इस तरह के फ्री गेम्स को ऑनलाइन डेटाबेस से खोज निकालें:
      • Addicting Games
      • Newgrounds
      • Miniclip
      • PC Gamer
      • ROBLOX
      • FreewareGames
    • आपको यदि इमर्सिव आरपीजी (immersive RPGs) पसंद है, तो इन्हें खेलने की कोशिश करें:
      • Minecraft
      • World of Warcraft
      • Blizzard के द्वारा तैयार किया हुआ कोई भी गेम
  2. क्लासिक आर्केड (classic arcade) गेम्स के फ़्लैश वर्जन की तलाश करें: क्या आपने कभी Asteroids या Centipede को खेला है? यदि नहीं, तो फिर आपने अभी तक कुछ किया ही नहीं! तेज़ी से लोड होने वाले गेम्स के लिए Andkon पर जाएँ, इसके लिए यहाँ पर या 8Bit.com यहाँ क्लिक करें। नीचे दिए हुए सारे क्लासिक आर्केड गेम्स, ऑनलाइन और फ्री फ़्लैश वर्जन में उपलब्ध हैं:
    • Super Mario Bros.
    • Missile Command
    • Contra
    • Donkey Kong
    • Carnage
    • Galaga
    • Pac-Man
    • Tetris
    • Ms. Pac-Man
    • Sonic The Hedgehog
  3. आपके कंप्यूटर में गेम्स इंस्टॉल करने के लिए स्टीम (Steam) का इस्तेमाल करें: आप यदि ऐसे और भी गेम्स इंस्टॉल करना चाहते हैं, जिनके लिए आपको एक रूपये भी खर्च ना करना पड़ें, तो फिर स्टीम (Steam) क्लाइंट का इस्तेमाल करें, ये steampowered.com पर फ्री में उपलब्ध है। हमारे और भी लेखों से स्टीम इंस्टॉल करने की जानकरी इकट्ठी कर लें। यहाँ पर कुछ बहुत थोड़े से गेम्स मौजूद हैं, जिन्हें आप इंस्टॉल कर सकते हैं:
    • Team Fortress 2
    • League of Legends (एक अलग क्लाइंट के द्वारा - स्टीम के द्वारा नहीं)
    • War Thunder
    • DOTA 2
  4. आप यदि एकदम से बहुत ज्यादा अभिलाषी होते जा रहे हैं, तो फिर आपका खुद का एक छोटा और साधारण सा गेम तैयार करके देखें, इसके लिए MIT स्क्रैच (Scratch) साईट, जो यहाँ पर मौजूद है, की मदद लें। स्क्रैच (Scratch) आपको एक ऐसा गेम तैयार करने देती है, जिसे आप और एक अन्य प्लेयर भी खेल सकता है। आप चाहें तो किसी और इंसान से बात करके, उसे आपके साथ में गेम खेलने के लिए राज़ी कर सकते हैं, एक-दूसरे के गेम्स भी खेल सकते हैं और ऑनलाइन बहुत कुछ शेयर भी कर सकते हैं। इसमें बहुत मजा है और खासकर तब, जब आप एक अच्छे गेमर हों।
विधि 2
विधि 2 का 7:

वीडियो देखना और म्यूजिक सुनना (Watching Videos and Listening to Music)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूट्यूब के पास में हर वो एक वीडियो मौजूद है, आप जिसे देखना चाहते हैं, इसमें छोटे बच्चों के मजेदार वीडियो से लेकर, देश-दुनिया के समाचार तक मौजूद होते हैं। आपको जिस भी चीज़ में मजा आता है, उसे सर्च करें और किसी चर्चित चैनल पर जाएँ और सब्सक्राइब करें। [२] यूट्यूब के सबसे लोकप्रिय चैनल्स में ये कुछ नाम शामिल हैं:
    • Pewdiepie — वीडियो गेम्स और वीडियो गेम की बातें
    • Technical Guruji — बेहद चर्चित टेक्निकल जानकरी संबंधी चैनल (हिंदी में उपलब्ध)
    • Being Indian — ह्यूमर से भरा हुआ कॉमेडी चैनल
    • VahChef — कुकिंग चैनल
    • CollegeHumor — कॉमेडी वीडियो और मजेदार बातें
    • JennaMarbles — मजेदार कॉमेडी चैनल
    • Nigahiga — कॉमेडी चैनल
    • Machinima — वीडियो गेम और मूवी की बातें
    • Health and Fitness - हैल्थ और फिटनेस संबंधी जानकारी
  2. क्या आप चर्चित होना चाहते हैं? तो आपका खुद का वीडियो बनाकर उसे ऑनलाइन शेयर करना, इसका एक अच्छा और मजेदार रास्ता है। यहाँ पर आपकी शुरुआत के लिए कुछ वीडियो आईडिया दिए हुए हैं:
    • वीडियो लॉग (vlogging) शुरू कर दें।
    • आपके पसंदीदा फ़ूड या ड्रिंक का का रिव्यू दें।
    • अपने फ्रेंड्स के साथ में मिलकर कुछ मजेदार वीडियो रिकॉर्ड कर लें।
    • आपके पर्स या वालेट को सामने निकालकर, उसके अंदर मौजूद चीज़ों का विवरण दें।
    • एक "हौल (haul)" वीडियो बनें, जिसमें आपके द्वारा अभी-अभी ग्रोसरी स्टोर से, लाइब्रेरी से या फिर मॉल से लायी हुई चीज़ की जानकारी दें।
    • लोगों को कुछ काम की बातें बताएँ।
  3. ऑनलाइन मूवी देखें: ज्यादातर अच्छी साइट्स पर हाई क्वालिटी मूवीज को देखने के लिए, आपकी तरफ से भुगतान करने की जरूरत पड़ती है, लेकिन आप यदि चाहें तो आपकी जेब से एक रुपया भी खर्च किये बिना, कुछ अच्छे वीडियो पा सकते हैं।
    • भुगतान किये जाने पर वीडियो स्ट्रीम करने वाली साइट्स के नाम में, ये कुछ नाम शामिल हैं:
      • नेटफ्लिक्स (Netflix)
      • हुलु प्लस (Hulu Plus)
      • अमेज़न प्राइम (Amazon Prime)
      • वुडू (Vudu)
      • आईट्यून्स (iTunes)
    • कुछ फ्री स्ट्रीमिंग साइट्स, जो स्पैम और अन्य विज्ञापनों से भी फ्री हैं, के नाम ये हैं:
      • हुलु (Hulu)
      • यूट्यूब (YouTube)
      • फोकस्ट्रीम्स (Folkstreams)
      • उबूवेब (UbuWeb)
      • मेटाकैफ़े (MetaCafe)
      • वेओह (Veoh)
      • विमो (Vimeo)
  4. कंप्यूटर ने म्यूजिक को पूरी तरह से बदल डाला है। इसे किस तरह से रिकॉर्ड किया जाता है से लेकर हम इसे कैसा सुनते हैं तक, म्यूजिक और डिजिटल टेक्नोलॉजी म्यूजिक की दुनिया का एक बेहद अहम भाग बन चुके हैं। म्यूजिक को ऑनलाइन सुन सकने वाले कुछ अच्छे और सस्ते तरीकों की लिस्ट में ये कुछ नाम शामिल हैं:
    • Pandora Radio
    • Spotify
    • Soundcloud
    • Bandcamp
    • DatPiff
  5. पॉडकास्ट बिल्कुल ही एक फ्री रेडियो शो की तरह है, जिसमें ना जाने कितने सारे विषयों को कवर किया गया है। आपके सुनने के लायक कुछ फ्री पॉडकास्ट के लिए पॉडकास्टवन (PodcastOne) या फिर पॉडबे (PodBay) पर जाकर देखें। आज कल हर कोई अपना पॉडकास्ट चला रहा है, आप जो भी सुनना चाहते हैं, उसे यहाँ पर सर्च कर सकते हैं। [३] कुछ बेहद चर्चित पॉडकास्ट में ये नाम शामिल हैं:
    • RadioLab
    • This American Life
    • The Moth
    • The Nerdist
    • Hardcore History
    • Stuff You Should Know
    • Adventure Zone
    • Joe Rogan Experience
    • Savage Lovecast
विधि 3
विधि 3 का 7:

मजे के लिए कुछ बिना सोचा हुआ पाना (Finding Random Fun Stuff)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके पास में बहुत सारा समय है, लेकिन पैसा नहीं? ऑनलाइन शॉपिंग पर जाएँ, लेकिन कुछ भी ना खरीदें। आप आपके जरूरत की हर एक चीज़ को ऑनलाइन खरीद सकते हैं, और साथ ही आपको इसमें काफी मजा भी आएगा, जब आप आपके कपड़ों से लेकर जूतों तक, टूथब्रश से लेकर बेडशीट तक की कीमतों को देखकर, उनकी तुलना कर सकेंगे। आपके द्वारा चाही हुई हर एक चीज़ की एक लिस्ट तैयार कर लें। हाँ लेकिन आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट को जरा ध्यान में रखकर चलें।
  2. आप जगहों के बारे में आपको जानकारी नहीं है, उनके बारे में जानने के लिए गूगल मैप्स (Google Maps) का इस्तेमाल करें और आपके आसपास की जगहों के बार में विकिपीडिया पर और भी ज्यादा जानकरी जुटाएँ। इसके बाद फिर एक्सपीडिया (Expedia) पर जाएँ और आपकी प्लान के अनुसार टिकट्स की कीमत का पता करें या फिर काउचसर्फर (CouchSurfer) पर विज्ञापन पायें। एक बार आप आपके घूमने लायक जगह को निश्चित कर लें, फिर आप आपके इस सपने को साकार करने के लिए सेविंग्स करना शुरू कर सकते हैं।
  3. रैंडम वेबसाइट एक ऐसी सर्विस है, जो आपको ऑनलाइन कहीं भी किसी मजेदार, और रोचक जगह पर भेज सकती है। आप यहाँ पर अनगिनत लिंक्स को ब्राउज कर-करके ना जाने कितने घंटे बिता सकते हैं। हर तरह की रैंडम वेबसाइट के कलेक्शन में ये नाम शामिल हैं:
    • The Useless Web - theuselessweb.com
    • Pointless Sites - pointlesssites.com
    • StumbleUpon - stumbleupon.com
    • Reddit FIR (Funny/Interesting/Random) - reddit.com/r/firwebsites/
  4. क्या आप आपके फ्रेंड्स को इम्प्रेस करना चाहते हैं? फिर एक कॉइन (coin) या कार्ड (card) ट्रिक सीख लें। ऑनलाइन ऐसी बहुत सारी जगह मौजूद हैं, जहाँ पर हर एक स्टेप को बहुत ही सही तरीके से समझाया जाता है, आप यहाँ पर जाकर, आपकी अपनी स्पीड के अनुसार कोई भी ट्रिक सीख सकते हैं। इनमें से सबसे ज्यादा चर्चित साईट गुडट्रिक्स (GoodTricks) ( goodtricks.net ) है, लेकिन आप चाहें तो यूट्यूब पर जाकर भी आपके लिए एक गाइड वीडियो तलाश सकते हैं।
  5. आपके अंदर कुछ क्रिएटिव करने की चाह जाग रही है? यहाँ पर ऑनलाइन ऐसी ना जाने कितनी ड्राइंग और पेंटिंग सर्विस मौजूद हैं, जो एकदम अभी-अभी सीखना शुरू करने वाले से लेकर प्रोफेशनल लोगों तक के लिए मौजूद होती है। अब यदि आप किसी भी चीज़/सर्विस को इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं, तो इन्हें ऑनलाइन इस्तेमाल करना आपके लिए काफी मददगार होगा। ये इनके कुछ चर्चित नाम हैं:
    • DoodleToo - doodletoo.com
    • iScribble - iscribble.net
    • Queeky - queeky.com
    • Sketchpad - sketch.io/sketchpad
    • DrawIsland - drawisland.com
विधि 4
विधि 4 का 7:

कुछ सीखना और खोजना (Learning and Discovering)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गूगल अर्थ के जरिये आप उन सारे क्षेत्रों को पास से देख सकते हैं, जिन्हें आप देखना चाहते हैं। स्ट्रीट व्यू (Street View) की मदद से, आप चाहें तो टोक्यो (Tokyo) की गलियों को देख सकते हैं या फिर घर बैठे ही ताज़महल को देख सकते हैं। इसके जरिये आपके अपने घर को देखें और देखें कहीं कोई खिड़की खुली तो नहीं रह गई।
    • आप यदि आपकी जियोग्राफी (geography) की जानकारी का टेस्ट लेना चाहते हैं, तो फिर जियोगेसर (GeoGuessr) पर जाएँ, ये आपके सामने किसी भी जगह की कोई तस्वीर लाकर रखेगा और फिर आपसे उस जगह के दुनिया के किस हिस्से से होने का पता लगाने को कहेगा। आप जितना ज्यादा करीब अनुमान लगाएँगे, आपको उतने ही पॉइंट्स मिलेंगे। [४]
  2. क्या आप दुनिया के 25 बेस्ट सैंडविच की जानकारी को .gifs में पाना चाहते हैं? नब्बे के दशक (90s) के बच्चों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले 20 बेस्ट खिलौने कौन से थे? Buzzfeed, Upworthy, Slate, The Awl और अन्य साइट्स पर भी इसी तरह की कुछ रोचक और मजेदार चीजों की लिस्ट मौजूद हैं, जिनके बारे में शायद आपने अभी तक सोचा तक ना हो। इनके छोटी-छोटी चीजों के बारे में जानकारी पाना और इनके बारे में बहुत ज्यादा गहराई से ना सोचना भी समय को निकालने का एक अच्छा तरीका है।
  3. ऐसी न्यूज़ जो आपके लिए मायने रखती है, इनके लिए आपके लोकल न्यूज़ सोर्स की तलाश कर लें और ऐसी सभी स्टोरी पढ़ डालें, जो आपके लिए किसी मायने रखती हैं। ज्यादातर लोग उनके आसपास की खबरों के बारे में ना तो ज्यादा ध्यान देते हैं और ना ही इन्हें पढ़ा करते हैं, जिसका मतलब कि ऐसा इंसान जो एवरेज इंटरनेट यूज़ करता है, उसे उसके आसपास के क्षेत्रों की जानकारी से ज्यादा, किसी सेलेब्रिटी की लाइफ में क्या चल रहा है, की ज्यादा जानकारी रहती है। आप जिस जगह में रहते हैं, उसकी जानकारी पाने के लिए, इंटरनेट का इस्तेमाल करें।
  4. खुद को बेहतर बनाने के लिए, मजे करते-करते, कोई एक नई कला ही सीख लें। मैसिवली ओपन ऑनलाइन कोर्सेस (Massively open online courses) या MOOCs, फ्री होते हैं और इन्हें आसानी से ढूँढा जा सकते है। ये कोर्स कुछ ऐसी अनुभूति दिलाते हैं, कि आप एक क्लास में बैठे हैं, लेकिन साथ ही आपको घर जैसा आराम भी मिल रहा है। इस तरह के डेटाबेस की तरह MOOCs की तलाश करें।
  5. आप जिस किसी में भी रूचि रखते हैं, यहाँ पर उसमें दिलचस्पी रखने वालों की एक पूरी कम्युनिटी मौजूद होगी। आपको गेम पसंद हैं? लेटेस्ट गेम की जानकारी के लिए PC Gamer या IGN को देखें। म्यूजिक के फैन हैं? तो फिर The Record (music magazine), Rave या Rock Street Journal को देखें। जरा सी खोज करें और ऐसे लोगों की कम्युनिटी को ढूँढ निकालें, जिनकी पसंद भी बिल्कुल आप ही की तरह है, इनके साथ में आप कुछ और भी ज्यादा जान पाएँगे।
  6. आपके मन में यदि ये बात चलती है, कि आज से 10-15 साल पहले इंटरनेट के क्या हाल थे, तो ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका ये है, कि आप कुछ समय पीछे जाकर खोज करें। इंटरनेट आर्काइव (The Internet Archive) , ये एक टूल है, जो आपको हर वेबसाइट के पुराने वर्जन पर एक्सेस प्रदान करता है।
  7. आप यदि पहले से ही यहाँ पर हैं, तो फिर आप इसमें शामिल होने के साथ ही आपका योगदान देना भी शुरू कर सकते हैं! विकीहाउ और विकिपीडिया की तरह विकी, ये सिर्फ यूजर के द्वारा स्वीकार किये जाने वाले कंटेंट और ऐसे यूजर जो साईट को आगे बढ़ते रहने के लिए, हर एक तरह के टास्क को परफोर्म करने में रूचि लेते हैं, के दम पर ही आगे बढ़ सकती हैं। हाल ही में आये हुए कुछ बदलावों को देखकर एक पूरा नया लेख तैयार करना, विकी में योगदान देना भी मजेदार और आपके लिए फलदायी भी हो सकता है।
विधि 5
विधि 5 का 7:

सोशल नेटवर्किंग इस्तेमाल करना (Using Social Networking)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्यों नहीं, आपने पहले भी इस बारे में सोचा होगा, लेकिन हो सकता है कि यहाँ पर चैट करने के कुछ ऐसे नए तरीके मौजूद हों, जिन्हें आपने अब तक इस्तेमाल ही ना किया हो। UberFacts [५] को देखें और फिर देखें कि यहाँ पर कौन, किस तरह से सबसे ज्यादा रैंडम टॉपिक पर बात छेड़ता है। ऐसे वीडियो और पिक्चर की लिंक्स शेयर करें, जिन्हें देखकर आपके फ्रेंड्स को हँसी आए।
    • सबसे ज्यादा लोकप्रिय चैटिंग सर्विस में फेसबुक (Facebook, स्काइप (Skype), किक मैसेंजर (Kik Messenger) और गूगल मेल (Google Mail) के नाम जाने जाते हैं, लेकिन याहू (Yahoo), एओएल (AOL) जैसी अन्य चैट जनरेटर सर्विसेज भी हैं, जो पुराने आईएमएस (IMs) पर आज भी उपलब्ध हैं।
    • आप यदि अकेलापन महसूस कर रहे हैं, तो फिर आपके फ्रेंड्स के साथ में वीडियो चैटिंग कर लें। इससे आपको ऐसा महसूस होगा, कि आप उनके सामने ही हैं और असली में उनसे बात कर रहे हैं। बस ऐसे लोगों से वीडियो चैट ना करें, जिन्हें आप अच्छी तरह से नहीं क=जानते हैं। किसी पुराने फ्रेंड को मैसेज करें और फिर उनके साथ फेसबुक वीडियो चैट या स्काइप करें।
  2. फेसबुक ( Facebook) इस्तेमाल करें या एक नया फेसबुक अकाउंट खोल लें: फेसबुक, टाइम पास करने का एक सबसे अच्छा तरीका है। आप चाहें तो आपका कुछ कंटेंट अपलोड कर सकते हैं, अन्य लोगों के अपडेट्स देख सकते हैं और आपके फ्रेंड्स से बात भी कर सकते हैं। ये लोगों के साथ जुड़े रहने का और कंप्यूटर के द्वारा मजे लेने का एक सबसे अच्छा रास्ता है।
    • आप यदि आपके फीड (Feed) से बोर हो गये हैं, तो फिर किसी ऐसे इंसान के बारे में पता करें, जिसे आप जानते भी नहीं हैं। आपके कजिन के बेस्ट फ्रेंड की गर्लफ्रेंड के पेज में ऐसा बहुत कुछ हो सकता है, जो आपने कभी देखा ही ना हो। 10 साल पहले की कोई वेकेशन पिक्चर देखें।
    • या फिर आप कुछ नया कंटेंट भी डाल सकते हैं। स्टडीज के मुताबिक, ऐसे लोग जो हमेशा ही दूसरे लोगों के कंटेंट को देखने में समय बिताते हैं, और अपना खुद का कंटेंट नहीं डालते या बहुत कम ही डाला करते हैं, ऐसे लोग असल में उन लोगों की अपेक्षा में ज्यादा डिप्रेस्ड और बोर होते हैं, जो लोग कंटेंट एड किया करते हैं। [६] आपका स्टेट्स अपडेट करें, कुछ पिक्चर एड कर लें और अन्य लोगों के वाल पर भी कुछ लिखें।
  3. कुछ नए ट्वीट (Tweets) तैयार कर लें: एक नया ट्विटर अकाउंट तैयार कर लें और फिर सेलिब्रिटीज, आपके फ्रेंड्स को और हैशटैग कम्युनिटी से ऐसे ही कुछ मजेदार और रोचक ट्वीट को फॉलो करें, यदि आपने इन्हें अभी तक फॉलो नहीं किया है। आप यदि लोगों को हँसा सकते हैं और लोगों का ध्यान आपकी ओर लगाने के काबिल हैं, तो फिर आप आपके कुछ फॉलोवर्स तैयार कर लें और ऐसे ही मजेदार ट्वीट करके उनका मनोरंजन करें। फिर इसके बाद में किसी के ऊपर ट्विटर बीफ (Twitter beef) की शुरुआत करें। हाहाहा! ये मजाक है, आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है।
  4. आप कभी किसी ऐसे रेस्टोरेंट गये हैं, जिसके बारे में आपके पास में कोई समीक्षा मौजूद है? जरुर आप गये ही होंगे। तो फिर इसे ऑनलाइन भी शेयर कर देना चाहिए? पूरी गंभीरता के साथ, कंज्यूमर के लिए इस तरह की समालोचना पेश करना भी, टाइम पास करने का और साथ ही मजे करने का भी एक अच्छा तरीका है। आपकी आवाज को लोगों तक पहुँचने दें।
  5. पिंटरेस्ट, किसी भी विधि को खोजने का, आनंद सामग्री पाने का और जिंदगी से जुड़े हुए अन्य किसी नुस्खे को पाने का साथ ही आपकी इन अच्छी खोजों को दूसरों के साथ शेयर करने का एक अच्छा तरीका है। आप यदि मनोरंजन के साधन जुटाने में परेशानी महसूस कर रहे हैं, कुछ भी नहीं सोच पा रहे हैं, कि क्या करना चाहिए, तो फिर ऐसे में आपके लिए इस पर तुरंत एक नजर डालना आसान होगा। एक पेज शुरू करें और पिंटरेस्ट को पायें!
  6. मैसेज बोर्ड के बिना, हमें मीम (meme), "lulz" या अच्छी तरह से तैयार किये हुए .gif के बारे में कोई जानकारी ही ना होती। इस तरह के मैसेज बोर्ड्स को पाना बहुत आसान नहीं है, लेकिन ये बड़ी कम्युनिटी, हर एक तरह के एरिया के लिए मौजूद रहते हैं। आपकी रूचि के अनुसार किसी एक अच्छे मैसेज बोर्ड को पा लें, एक अकाउंट तैयार करें और फिर सावधानी से चैट करें।
विधि 6
विधि 6 का 7:

इंटरनेट के बिना मजे करें (Having Fun Without the Internet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बोर हो रहे हैं? आपके कंप्यूटर को एक नया रूप दे दें। कंप्यूटर की समझ रखने वाले लोग इसे डेस्कटॉप थीम (theme) कहते हैं। आप इसकी शुरुआत My Computer क्लिक करके और फिर पीसी (PC) पर Control Panel क्लिक करें या फिर मैक (Mac) में System Preferences को चुनकर कर सकते हैं। आपके कंप्यूटर को एक नया रूप देने के लिए, यहाँ पर करने के लायक बहुत कुछ मौजूद है:
    • आपके कंप्यूटर का दिखावा और कलर।
    • आपके कंप्यूटर के साउंड्स।
    • आपका माउस आइकॉन।
    • आपकी डिस्प्ले (display) सेटिंग्स।
  2. गूगल इमेजेस (Google Images) सर्फ करें या अन्य किसी अच्छी वालपेपर साईट पर जाएँ और आपके कंप्यूटर के लिए एक बेहतरीन वालपेपर तलाशें। शार्क ने बर्थडे हैट पहनी हुई है? कितना अच्छा है। क्रिएटिव बनें - आपके पसंदीदा सेलेब्रिटी का एक अच्छा फोटो पायें, कोई एक कूल पैटर्न या फिर आपकी मनपसन्द मैगजीन या ब्रांड से कोई एक अच्छी पिक्चर पायें।
  3. आपकी पिक्चर्स को देखें और फिर इनमें से किसी एक पिक्चर को आपके नये स्क्रीनसेवर की तरह सेट करें या फिर एक नई पिक्चर डाउनलोड कर लें। आप चाहें तो आपकी सारी पिक्चर्स का स्लाइडशो (slideshow) बनाकर या फिर इन्हें एक मैट्रिक्स (Matrix) भी तैयार कर सकते हैं।
  4. पीसी (PC) और मैक (Mac) में CTRL-ALT-DOWN को दबाएँ।
  5. म्यूजिक सुनकर और आपकी प्लेलिस्ट को ब्राउज करके भी आप कंप्यूटर से मजे कर सकते हैं। एक एकदम फ्रेश प्लेलिस्ट या फिर ऐसे गानों का मिक्स तैयार कर लें, जिसे सुनकर डांस कर सकें, मैडिटेट कर सकें या फिर वर्कआउट कर सकें और इसे तैयार करने में भी कुछ समय लें। आपके आईट्यून्स (iTunes) पर रैंडम गाना प्ले करने की सेटिंग कर लें और फिर हर एक गाने के एल्बम का या मूवी का अनुमान लगाएँ। आईट्यून्स या विंडोज मीडिया प्लेयर (Windows Media Player) को विज्युअलाइजर (visualizer) फंक्शन पर सेट करें, ताकि आप इसे भी देख सकें। बाकी तो बस आपको भी सुनने के लिए अच्छे गाने मिल ही जाएँगे।
  6. यदि आपके पास में वेबकैम (webcam) इंस्टॉल है, तो फिर सेल्फी लें, आपके कंप्यूटर के सामने कुछ अजीब-अजीब से पिक्चर लें या फिर आपके कंप्यूटर पर पिक्चर फिल्टर को इस्तेमाल करें। खुद को एक लम्बी नाक वाले एलियन की तरह बना लें या फिर रंग-बिरंगे हो जाएँ।
  7. यदि आपके पास में फोटोशॉप इंस्टॉल है, तो पिक्चर्स को कट करें और कुछ अजीब मीम तैयार करें-जो एकदम नए लगें। किसी बॉडी बिल्डर की बॉडी पर आपका फेस लगा दें? अच्छी शुरुआत है।
  8. पहले के लोग अक्सर उनके पास में एक चीज़ जरुर रखा करते थे, जिसे डायरी कहा जाता था, इसमें वो उनकी जिंदगी के बारे में हर एक छोटी-छोटी बातों को, बहुत ही अच्छी तरह से समझाकर लिखा करते थे। असल में ये भी कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताने का एक अच्छा तरीका है, खासकर आप जब ऑनलाइन नहीं हो सकते हैं, तब। एक वर्ड प्रोसेसिंग फाइल खोलें और उसमें आपके दिन के बारे में लिखना शुरू कर दें। एक लॉग को चालू रहने दें। किसे पता कि आप इसे इतना पसंद करने लगें कि फिर आप इससे एक ब्लॉग ही तैयार करने लगें।
  9. ज्यादातर नये कंप्यूटर मॉडल्स में एक इंटरनल बिल्ट-इन माइक्रोफोन होता है और ऐसा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल रहता है, जिससे आप आपके कंप्यूटर पर एक गाना (या साउंड) रिकॉर्ड कर सकते हैं और फिर इसमें बदलाव करना शुरू कर सकते हैं। आपको एक गाना रिकॉर्ड करने के लिए सुपर टैलेंटेड होने की कोई जरूरत नहीं है या फिर जरूरी नहीं है कि आपके पास में कोई एक म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट ही हो। बस कुछ गुनगुनाइए और इसे रिकॉर्ड कर लीजिये, फिर सेटिंग्स करके इसे आप जितना ऊँचा साउंड करके सुन सकें, सुनिए। आप चाहें तो कुछ भी सुन सकते हैं, या कुछ भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। बस जरूरत है तो इसमें आपकी रूचि की।
    • खुद का एक पॉडकास्ट (podcast) रिकॉर्ड कर लें, प्लेलिस्ट में मौजूद हर एक ट्रैक को सुनने के बाद, बीच में आपके पसंदीदा गाने के बारे में बात करें। किसी थीम के हिसाब से कोई गाना चुनें और फिर एक प्लेलिस्ट तैयार कर ले, फिर बीच में बातें करते हुए एक वोकल ट्रैक रिकॉर्ड कर लें। और भी ज्यादा मजे के लिए, इसे आपके फ्रेंड्स के साथ करें।
    • दूसरे गानों को एडिट करें, किसी एक गाने को चुनकर, उसकी सेटिंग पर जाएँ और उसके साउंड सेटिंग को कुछ इस तरह से बदल डालें कि वो एकदम अलग ही गाने की तरह सुनाई देने लगे। किसी भी गाने को 700% तक धीमा करने पर, फौरन एक मीम (meme) बन जाता है। [७]
विधि 7
विधि 7 का 7:

कंप्यूटर को हॉबी बनाने की सोचना (Exploring Computers as a Hobby)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप यदि कंप्यूटर पर मजे करने के इन "टिपिकल" तरीकों से थक चुके हैं, तो फिर क्यों ना इसे एक शौक की तरह बनाने के बारे में सोच लिया जाए? कोड लिखना सीखने से आप अपना खुद का कंप्यूटर प्रोग्राम डिजाईन कर सकते हैं और लिख भी सकते हैं। ये बिल्कुल एक नई लैंग्वेज सीखने जितना ही चैलेंजिंग है और साथ ही ये आपके लिए काफी लाभकारी (साथ ही आपके रिज्यूमे में दर्शाने के लिए एक और अच्छी कला) भी होगा। [८]
    • यहाँ पर ना जाने कितनी ही अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मौजूद हैं। हालाँकि प्रोग्राम करना सीखने का कोई "उचित" रास्ता नहीं होता, यहाँ पर पाँच ऐसी लैंग्वेज मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल किसी भी नए सीखने वाले को करने की सलाह दी जाती है: [९]
      • Python
      • C/C++
      • Java
      • Javascript
      • Ruby
    • अलग-अलग तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में, प्रोग्राम्स के फ्री ट्यूटोरियल को पाने के लिए CodeAcademy.com देखें।
  2. क्या आप बहुत ज्यादा समय तक ऑनलाइन रहते हैं? यदि हाँ, तो फिर आपको वेब डिजाईन सीख लेना चाहिए, ताकि आप आपकी अपनी एक साईट तैयार कर सकें और फिर एक ऑनलाइन कम्युनिटी बना सकें! कुछ बेसिक वेब डिजाईन स्किल्स ऊपर दी हुई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (जैसे कि, बहुत सारी साइट्स Javascript का इस्तेमाल करती हैं) के साथ ही काम करती हैं। वहीं दूसरी तरफ HTML जैसी कला, आपको वेब केंद्रित प्रोग्रामिंग सीखने का मौका देती हैं।
    • यहाँ पर ऐसी ही साइट्स की एक छोटी सी लिस्ट दी गई है, जो आपके लिए फ्री वेब डिजाईन ट्रेनिंग कोर्स उपलब्ध करती हैं:
      • GeekChamp.com [१०]
      • WebPlatform.org
      • Berkeley.edu [११]
      • Learn.ShayHowe.com [१२]
  3. क्या आपको पता है, कि ऐसा जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ आपके कंप्यूटर पर इंस्टॉल होकर आये हुए ऑपरेटिंग सिस्टम का ही इस्तेमाल करें? ये एकदम सही है — मैक (Mac) कंप्यूटर पर विंडोज ओएस (Windows OSs) चलाये जा सकते हैं, पीसी (PC) पर मैक ओएस चलाये जा सकते हैं और दोनों ही फ्री-यूजर क्रिएटेड ओएस भी चला सकते हैं! इन्हें तैयार करना आपके लिए जरा सा कठिन हो सकता है, तो यदि आपको बीच में कहीं भी कोई तकलीफ होती है, तो आपके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोग्राम (या हमारे मदद से संबंधित कुछ लेख पढ़ें) से मदद की माँग करें।
    • विंडोज (Windows) को किसी मैक (Mac) पर चलाने के लिए, इस्तेमाल करें:
      • Boot Camp (पहले से इंस्टॉल होकर आता है या इसे फ्री में डाउनलोड भी किया जा सकता है)
      • Parallels Desktop 10 for Mac की तरह एक पैरेलल प्रोग्राम।
    • मैक को किसी पीसी पर चलाने के लिए, इनकी जरूरत है:
      • बूट होने योग्य यूएसबी ड्राइव [१३]
      • Virtualbox, की तरह एक वर्चुअल प्रोग्राम की [१४]
    • साथ ही कुछ Linux, Ubuntu, और Haiku के जैसे - फ्री ओएस की भी तलाश करें, जो मैक और विंडोज दोनों पर ही काम करते हैं! असल में उबुन्टु (Ubuntu) ही लिनक्स (Linux) है।
  4. यदि आप आपकी इच्छानुसार आपके कंप्यूटर की परफॉर्मेंस को नहीं पाते हैं, तो फिर इसे खोलकर, इसके फिजिकल हार्डवेयर को बदलने के बारे में सोचें। अब आप इसमें क्या बदलाव करना चाहते हैं, उसके अनुसार, फिर भी ये काफी आसान ही होता है। हालाँकि ऐसा करते वक्त कंप्यूटर के अंदर मौजूद नाजुक हिस्सों के टूटने की आशंका भी बनी रहती है, इसलिए इसे करने के बारे में केवल तभी सोचिये, जब आपको इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी हो।
    • कंप्यूटर की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए, यहाँ पर कुछ कंपोनेंट के नाम दिए हुए हैं, आप जिन्हें बदल सकते हैं:
      • ग्राफिक्स कार्ड (Graphics card)
      • साउंड कार्ड (Sound card) (इससे कंप्यूटर की परफॉर्मेंस में कोई फर्क नहीं पड़ेगा, इससे बस साउंड की क्वालिटी बेहतर होगी)
      • फैन/कूलिंग सिस्टम (Fan/cooling system)
      • रैम (RAM)
      • प्रोसेसर सीपीयू (Processor/CPU)
      • साथ ही कंप्यूटर पर मौजूद धूल को साफ करके भी कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है, लेकिन जरा संभलकर काम करें और इलेक्ट्रिसिटी के साथ जरा सावधानी से काम करें, क्योंकि एक बिजली का झटका आपके कंप्यूटर को पूरी तरह से खराब कर सकता है!
    • आप यदि काफी जागरूक हैं, तो फिर कंप्यूटर मेंटेनेंस को हॉबी बना लें। कुछ लोग मजे के लिए उनके कंप्यूटर के सारे पार्ट्स को खोलकर, उनसे वापस कंप्यूटर को तैयार कर लेते हैं — बिल्कुल उसी तरह से जिस तरह लोग कार को खोलना पसंद करते हैं। ऐसा करने का सबसे बड़ा फायदा ये है, कि आपको इससे कंप्यूटर के अंदर मौजूद पार्ट्स के बारे में अच्छी जानकारी मिल जाएगी, जिसके बारे में लोग सिर्फ सपने में ही सोचते रह जाते हैं।

सलाह

  • आप यदि एक क्रिएटिव इंसान हैं और आपको कपड़े काफी अच्छे लगते हैं, तो फिर Polyvore पर क्लिक करें और फिर आपके पसंदीदा कपड़ों को एक-साथ रखें। आपको अगर एनीमेशन का शौक है, तो फिर एनिमेट करने के लिए साइन अप करें। ये सब कुछ एकदम फ्री है और आपको इसमें मजा ही आने वाला है।
  • यदि ये सबकुछ आपको अच्छा नहीं लगा या किसी भी वजह से आप ये सब नहीं कर पाते हैं, तो फिर गूगल पर जाकर ऐसे ही किसी फन सॉफ्टवेयर की तलाश करें।
  • आप यदि इस लेख में दी हुई किसी भी चीज़ को करने में बोर होते हैं, तो फिर आपकी इच्छानुसार कुछ एकदम अलग तलाश लें!
  • यदि आपके घर में बच्चे हैं और वो भी इसी कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं, तो एक बार उनकी हिस्ट्री को देखें। असल में इससे भी आपको कुछ मजेदार मिल सकता है!
  • कुछ बच्चों वाली वेबसाइट पर जाकर देखें! इनमें से कुछ सच में बेहद मजेदार होती हैं।
  • आप वेबसाइट तैयार करके, कुछ इनफार्मेशन शेयर कर सकते हैं।

चेतावनी

  • फ्री गेम्स की तलाश करते वक्त और कुछ अनजानी वेबसाइट पर जाते वक्त जरा सावधान रहें। कुछ "फ्री" गेम्स पर वायरस और मैलवेयर होते हैं। यदि आपको जरा भी शक है, तो वेबसाइट की लोकप्रियता के बारे में खोज कर लें (विकिपीडिया पर हर एक साईट के बारे में और कुछ खतरनाक सॉफ्टवेयर के बारे में लेख जरुर होता है), या फिर खुद को सिर्फ "ओपन सोर्स (open source)" गेम्स तक ही सीमित रखें।
  • एक बात को याद रखें, कि इंटरनेट पर मिलने वाली हर एक जानकारी, भरोसे के लायक नहीं होती है। यहाँ पर मिलने वाली बुक्स ही हैं, जो कुछ सुरक्षित होती हैं!

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,६९९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?