आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको डेस्कटॉप (Desktop) से लेकर गेम और प्रोग्राम तक, अपने कंप्यूटर की स्क्रीन के कंटैंट के वीडियो को कैप्चर करना सिखाएगी। आप इसे विंडोज कंप्यूटर (Windows computer) पर ओबीएस स्टूडियो (OBS Studio) या मैक पर बिल्ट-इन क्विकटाइम प्लेयर (QuickTime player) का इस्तेमाल करके कर सकते हैं। यदि आपके पास विंडोज 10 का क्रिएटर अपडेट वर्जन है, तो आप गेम और ऐप्स में अपनी एक्टिविटी को रिकॉर्ड करने के लिए गेम बार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज पर (On Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Open Broadcast Software (OBS) Studio और Bandicam पॉपुलर ऑप्शन है। चूंकि विंडोज़ में एक बिल्ट-इन स्क्रीन-रिकॉर्डिंग यूटिलिटि नहीं है, इसलिए यदि आप अपने डेस्कटॉप या मल्टिपल रन हो रहे प्रोग्राम्स को एक साथ रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करना होगा।
    • यदि आप केवल गेमप्ले या किसी स्पेसिफिक ऐप को रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो आप इसके बजाय गेम बार ऐप का इस्तेमाल करना विंडोज 10 क्रिएटर अपडेट में कर सकते हैं।
  2. ओबीएस स्टूडियो इंस्टॉलर फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें (आप इसे अपने ब्राउज़र के डिफ़ॉल्ट डाउनलोड लोकेशन में पाएंगे), जब प्रॉम्प्ट हो, तो Yes पर क्लिक करें, Next पर क्लिक करें, I Agree पर क्लिक करें, Next पर क्लिक करें, यदि आप अपने ब्राउज़र में ओबीएस नहीं चाहते हैं, तो प्लगइन बॉक्स को अनचेक करें और Install पर क्लिक करें।
  3. यह विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करने से इंस्टॉलेशन पूरा हो जाएगा और ओबीएस स्टुडियो ओपन हो जाएगा।
  4. यह ओबीएस स्टूडियो के इस्तेमाल की शर्तों को स्वीकार करता है और ओबीएस स्टूडियो विंडो को ओपन करता है।
  5. यह एक विंडो लाएगा। सेटअप विज़ार्ड को कंप्लीट करने के लिए:
    • "Optimize just for recording" बॉक्स को चेक करें।
    • Next पर क्लिक करें।
    • Next पर क्लिक करें।
    • Apply Settings पर क्लिक करें।
    • यदि आप अपनी स्वयं की सेटिंग सेट करना पसंद करते हैं, तो इसके बजाय No पर क्लिक करें।
  6. अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप को सोर्स के रूप में एड करें: "Sources" हैडिंग के नीचे + आइकॉन पर क्लिक करें, Display Capture या Game Capture पर क्लिक करें, "New Capture" विंडो के बॉटम में, OK पर क्लिक करें और बाद की विंडो के बॉटम में OK पर क्लिक करें।
  7. पर क्लिक करें: यह ओबीएस स्टुडियो विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करने से ओबीएस स्टुडियो आपकी स्क्रीन के कंटैंट को रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा।
    • आप ओबीएस स्टूडियो के बॉटम-राइट कॉर्नर में Stop Recording पर क्लिक करके रिकॉर्डिंग बंद कर सकते हैं।
  8. यदि जरूरी हो, तो ओबीएस स्टूडियो "Failed to start recording" एरर को फिक्स करें: कुछ केस में, आपको एक पॉप-अप विंडो में "Starting the output failed Please check the log for details" लिखी हुई एक एरर दिखाई देगी। इस एरर को फिक्स करने के लिए:
    • एरर मैसेज पर OK पर क्लिक करें।
    • ओबीएस स्टूडियो विंडो के लोअर-राइट साइड की तरफ Settings पर क्लिक करें।
    • सेटिंग्स विंडो के अपर-लेफ्ट साइड में Output पर क्लिक करें।
    • "Encoder" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें।
    • ड्रॉप-डाउन मेनू में Software (x264) पर क्लिक करें।
    • Apply पर क्लिक करें, फिर OK पर क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मैक पर (On Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में मेग्निफ़ाइंग ग्लास-शेप के आइकॉन पर क्लिक करें।
  2. यह आपके मैक को क्विकटाइम ऐप के लिए सर्च करेगा।
  3. पर क्लिक करें: यह स्पॉटलाइट सर्च में टॉप सर्च रिजल्ट होना चाहिए। ऐसा करते ही क्विकटाइम ओपन हो जाएगा।
  4. पर क्लिक करें: यह मेनू आइटम आपके मैक स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  5. पर क्लिक करें: यह File ड्रॉप-डाउन मेन्यू में टॉप की तरफ होता है। इस पर क्लिक करने से "Screen Recording" बार ओपन हो जाएगा।
  6. यह स्क्रीन रिकॉर्डिंग बार के बॉटम में रेड और सिल्वर का रिकॉर्डिंग बटन होता है। ऐसा करने से एक स्क्रीन सिलेक्शन बॉक्स सामने आता है।
    • आप माइक्रोफ़ोन ऑप्शन के साथ ड्रॉप-डाउन मेनू और रिकॉर्डिंग में माउस क्लिक करने के लिए अलर्ट को एनेबल या डिसेबल करने के ऑप्शन के लिए रिकॉर्डिंग बटन के दाएं तरफ पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  7. यह क्विकटाइम को आपकी पूरी स्क्रीन के कंटैंट की रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए प्रॉम्प्ट करेगा।
    • वैकल्पिक रूप से, आप अपनी स्क्रीन के एक सेक्शन को घेरने के लिए सिलैक्शन बॉक्स को क्लिक करके ड्रैग कर सकते हैं और फिर केवल घिरे हुए सेक्शन को रिकॉर्ड करने के लिए "Record" बटन पर फिर से क्लिक कर सकते हैं।
    • रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए, अपने मैक के मेनू बार में File पर क्लिक करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेनू में Stop Recording पर क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

विंडोज़ पर गेम बार का इस्तेमाल करना (Using the Game Bar on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में विंडोज लोगो पर क्लिक करें।
  2. स्टार्ट विंडो के लोअर-लेफ्ट साइड गियर-शेप के आइकॉन पर क्लिक करें।
  3. पर क्लिक करें: यह सेटिंग्स पेज पर Xbox लोगो होता है।
    • सभी विंडोज़ कंप्यूटर्स में यह ऑप्शन नहीं होता है। यदि आपने क्रिएटर के अपडेट में अपडेट नहीं किया है और/या आपके पास सपोर्टेड वीडियो कार्ड नहीं है, तो आप गेम बार के साथ स्क्रीन-रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे।
  4. पर क्लिक करें: यह टैब आपको पेज के अपर-लेफ्ट साइड में मिलेगा।
  5. पेज के टॉप पर "Record game clips, screenshots, and broadcast using Game Bar" हैडिंग के नीचे Off स्विच पर क्लिक करें: यह On पर स्विच हो जाएगा। अब आपको गेम के अंदर से स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेना चाहिए।
    • आप "Stop/start recording" हैडिंग के नीचे टेक्स्ट फ़ील्ड में गेम रिकॉर्डिंग के लिए अपना खुद का कीबोर्ड शॉर्टकट एड कर सकते हैं।
  6. आप एक ऐप या प्रोग्राम भी ओपन कर सकते हैं, जिसे आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं, हालांकि आप गेम बार के साथ डेस्कटॉप रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं और रिकॉर्डिंग के दौरान आप ऐप्स को स्विच नहीं कर सकते हैं।
  7. यह कीबोर्ड कॉम्बिनेशन गेम बार लॉन्च करता है।
  8. यह स्क्रीन के नीचे गेम बार नोटिफिकेशन में होता है। ऐसा करने से स्क्रीन के नीचे गेम बार ही ओपन हो जाएगा।
  9. गेम बार पर रेड सर्कल वाले आइकॉन पर क्लिक करें या Win + Alt + R दबाएँ। विंडोज आपके गेमप्ले को रिकॉर्ड करना स्टार्ट कर देगा।
    • आप रिकॉर्डिंग को रोकने के लिए गेम बार पर स्क्वेर आइकॉन पर क्लिक कर सकते हैं या आप Win + Alt + R शॉर्टकट का फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं।

सलाह

  • यदि आप ओबीएस स्टूडियो का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो विंडोज़ के लिए कई फ्री स्क्रीन-रिकॉर्डिंग एप्लिकेशन उपलब्ध होते हैं। कुछ खास लोगों में आइसक्रीम स्क्रीन रिकॉर्डर (Icecream Screen Recorder) और AceThinker का स्क्रीन रिकॉर्डर शामिल होता हैं।
  • ओबीएस स्टूडियो मैक और विंडोज दोनों कंप्यूटर्स के लिए उपलब्ध है।
  • DELL कंप्यूटर पर, आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए Win+G भी दबा सकते हैं।

चेतावनी

  • कुछ सस्ते स्क्रीन रिकॉर्डर रन होने के दौरान आपके कंप्यूटर को स्लो कर देंगे, खासकर यदि आप गेमिंग भी कर रहे हों, तब। यदि आप किसी गेम या प्रोग्राम से हाई-एंड, प्रोफेशनल फ़ुटेज चाहते हैं, तो आपको स्क्रीन रिकॉर्डर के लिए पेमेंट करना पड़ सकता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४५३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?