आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कछुए (Turtles) यकीनन सबसे ज्यादा क्यूट जीव होते हैं। इसी वजह से, इन्हें अक्सर लोग पालना चाहते हैं। हालांकि, कछुओं को हमेशा ही घरों में पाले जाने वाले बाकी के दूसरे जानवरों की तरह प्यार किया जाना या सहलाया जाना पसंद नहीं आता। [१] इसकी वजह से उन्हें सहलाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। वो लोग, जिन्होंने अपने घर पर कछुआ पाला है, वो इस तरह से अपने कछुए को सहला सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

कछुए को सहलाना (Petting a Turtle)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर कछुए ने आपको देखा नहीं और अचानक से आपका हाथ उसके ऊपर आ जाए, तो वो इससे डर जाएगा और आपको काट देगा। कछुए को हमेशा सामने से अप्रोच करें, ताकि वो पहले आपको देख सके।
  2. कछुए जब सेफ और सिक्योर फील करते हैं, तब इनके मनुष्यों के साथ में ज्यादा अच्छी तरह से संपर्क करने की संभावना ज्यादा रहती है, इसलिए उन्हें सहलाते समय उन्हें नीचे फर्श पर (कार्पेट की बजाय टाइल्स पर रखना अच्छा रहेगा) रखें।
  3. आराम से, कछुए की नाक/आँखों तक हाथ ले जाने से बचने के ध्यान रखते हुए, अपनी उँगलियाँ उसके सिर के बीच के हिस्से पर चलाएं। [२]
    • अगर कछुआ अपने मुंह को खुला रखकर लगातार अपने सिर को ऊपर हवा में उठाता रहता है, तो इसका मतलब कि वो आपको बताना चाह रहा है कि उसे उसके सिर को टच किया जाना पसंद नहीं आ रहा।
  4. अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करके आराम से कछुए को उसकी ठुड्डी पर और उसके गालों के ऊपर सहलाएँ। [३]
  5. जैसे ही कछुआ आप पर भरोसा करने लग जाए, फिर आप उसे उसकी शैल के अंदर जाने को मजबूर किए बिना ही उसकी गर्दन पर मसाज देना शुरू कर सकते हैं। [४]
  6. कछुए उनकी शैल के जरिए भी टच को फील कर सकते हैं। इसीलिए, अपने कछुए की शैल के ऊपर धीमे सर्कल्स में थपथपाएँ या फिर अपनी उँगलियों को उसकी शैल की लंबाई के साथ में लाइन में स्ट्रेट चलाएं। [५]
    • अपने कछुए की शैल को अपनी उँगलियों से सहलाने के दूसरे विकल्प की तरह, आप चाहें तो उसकी शैल के ऊपर से एक टूथब्रश या और कोई दूसरा सॉफ्ट-ब्रिसल ब्रश भी चला सकते हैं।
  7. अपने कछुए को सहलाने के एक विकल्प की तरह, आप उसे अपनी गोद में चलने या फिर बैठने देकर भी उसके साथ में एक बॉन्ड बना सकते हैं। बस इतना ध्यान रखें कि आपकी गोद से कहीं भी नीचे न गिरे। [६]
    • आप जब कछुए को उठाते, तब वो यूरिनेट करेगा, इसलिए उन्हें अपने शरीर पर रखते समय इस बात की थोड़ी सावधानी रखें।
  8. आपका कछुआ भी शायद सारा समय उसे सहलाए जाने को पसंद नहीं करेगा, लेकिन आप उसे जितना ज्यादा संभालेंगे, उसे लोगों के साथ में इंटरेक्ट करने की उतनी ही ज्यादा समझ मिलती जाएगी। [७]
    • कछुए इन्सानों को खाने देने वाले की तरह समझने लगते हैं, इसलिए जब भी वो आपको उसे सहलाने दे, तब उसे थोड़ा सा कुछ खाने की चीज जरूर दें। [८]
विधि 2
विधि 2 का 2:

कछुए को संभालना (Handling Turtles)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आमतौर पर कछुओं को इतना भी खतरनाक जानवर नहीं माना जाता है, जो इन्सानों को नुकसान पहुंचाने के लायक हों। हालांकि, कछुओं की कुछ प्रजातियाँ, खासतौर से अचानक से काटने आने वाले कछुए स्नैपिंग टर्टल्स (snapping turtles) बहुत दर्दनाक और संभावित रूप से नुकसान पहुंचाने लायक बाइट कर सकते हैं। सैट ही, कछुओं में ऐसी कई सारी बीमारियाँ रहती हैं, जो इन्सानों के लिए नुकसानदेह हो सकती हैं। कछुए की त्वचा पर अक्सर सल्मोनेला बैक्टीरिया (salmonella bacteria) होता है, जो इंसान को बहुत बीमार कर सकता है।
    • कछुओं के ऊपर के सल्मोनेला बैक्टीरिया को धोकर नहीं हटाया जा सकता है।
    • कभी भी किसी बच्चे को कछुए को अकेले में न संभालने दें।
  2. बस इसलिए, क्योंकि आपने एक कछुए को पाला है, इससे एक पालतू कछुआ एक घरेलू जानवर नहीं बन जाता। कुत्ते और बिल्लियाँ, जो नेचुरली इन्सानों से प्यार की तलाश कर लेते हैं, इनके विपरीत कछुए अक्सर इन्सानों को एक हिचक और डर के साथ में देखा करते हैं। इसी वजह से, आपको अपने कछुए के साथ में बहुत धैर्य के साथ में पेश आना चाहिए। कछुए को आपको पहचानना और उसके एक रखवाले के तौर पर देखना शुरू करने में थोड़ा टाइम लग जाएगा। [९]
  3. कछुए उनकी शैल की वजह से स्वाभाविक रूप से काफी मजबूत या ठोस और टफ लगते हैं। हालांकि, अगर कछुए को गलत तरीके से संभाला जाए, तो उसके बाहर निकले पैर और सिर बहुत आसानी से डैमेज हो सकते हैं। यहाँ पर कछुए को सावधानी के साथ संभालने की कुछ सलाह दी गई हैं:
    • जब तक कि जरूरी न हो, तब तक कछुए को उठाने या संभालने से बचने की कोशिश करें। जब आप एक छोटे कछुए को ऊपर उठाएँ, तब अपनी खुली हथेली को उसके प्लैस्ट्रन (या निचली शैल/बैली) पर रखें और ध्यान रखें कि उसके पैर आपके हाथों को टच कर सकते हैं। जंगलों में, कछुए उनका ज़्यादातर समय जमीन के ऊपर नहीं बिताया करते हैं। अपने हाथ को उनके नीचे रखकर आप उन्हें ज्यादा कम्फ़र्टेबल फील करा सकते हैं। [१०]
    • अपने कछुए को हमेशा पीछे से उठाएँ, न कि उसके सामने से। कछुए का बर्ताव समझना आसान नहीं होता और कछुए को उसके सामने से उठाने की वजह से आप उसे आपको काटने का एक मौका दे देते हैं। कछुए उठाए जाने पर यूरिनेट भी कर सकते हैं, जो भी उन्हें संभालते समय ग्लव्स पहनकर रखने के पीछे की एक और वजह रहती है। [११]
    • कछुए को कभी भी ऊंची किसी जगह की किनार पर न रखें। ये हमेशा अपने आसपास के माहौल के साथ में अवगत नहीं रहते हैं और शायद वो चलकर सीधे किनार से आगे भी जा सकते हैं, जिससे खुद को चोट पहुंचा सकते हैं। [१२]
    • एक आम नियम की तरह, कछुए के पैरों या पंजों को टच करना ठीक नहीं माना जाता है।
    • याद रखें कि इनकी शैल हमेशा ही ठोस या कड़क नहीं होती है। कुछ कछुओं की शैल इतनी नरम रहती है, जो बड़ी आसानी से स्क्रेच या डैमेज हो जाती है, जिसकी वजह से फिर उन्हें फंगल इन्फेक्शन होने का रिस्क रहता है। यहाँ तक की कड़क शैल वाले कछुओं की शैल के डैमेज या ब्रेक होने का रिस्क रहता है- इसलिए सावधानी बरतें। [१३]
  4. कछुए जब गरम होते हैं, तब वो ज्यादा एनर्जेटिक, सजग और ग्रहणशील होते हैं। ठंडे कछुए के उनकी आसपास के माहौल से छिपने या दूर जाने की संभावना ज्यादा होती है, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि उनके आसपास के माहौल में क्या हो रहा है। कछुए को कुछ समय के लिए धूप में रहने या फिर हीट लैम्प के सामने बैठने के बाद, उसे संभालने का सबसे सही समय होता है।
    • कछुओं को केवल हीट लैम्प या आर्टिफ़िशियल सनलाइट्स की बजाय, असली धूप की भी जरूरत रहती ही है। धूप की कमी की वजह से उनमें मेटाबोलीक बोन डिसीज (हड्डियों की बीमारी) होने का खतरा रहता है, जिसमें आखिर में कछुए की हड्डियों का क्षय हो जाता है।
  5. कछुए ज्यादा कम्युनिकेट करने वाले जानवर तो नहीं होते हैं। हालांकि, ऐसे कुछ फिजिकल साइन जरूर हैं, जिससे शायद ये पता किया जा सकता है कि आपका कछुआ अभी लोगों के कांटैक्ट करने के मूड में नहीं है। इसमें ये संकेत शामिल हैं:
    • हिस्स करना (Hissing)
    • अपना मुंह खोलकर बिना किसी मोशन के बैठे रहना
    • शैल में चले जाना
    • स्नैप करना या फिर काटने वाला जेस्चर
  6. कछुए को संभालने के बाद हमेशा अपने हाथों को जरूर धोएँ, क्योंकि हो सकता है कि उसकी स्किन पर ऐसी कोई बीमारी रही हो, जो इन्सानों के लिए नुकसानदेह हो सकती है। ज़्यादातर एक्सपर्ट्स ग्लव्स पहनकर कछुए को संभालने की सलाह देते हैं, हालांकि ऐसा करने से कछुए को सहलाने का मकसद की खत्म हो जाता है। साथ ही, याद रखें कि कछुए अपना ज़्यादातर टाइम धूल और गंदे पानी में बिताया करते हैं, इसलिए कछुए को संभालने के पहले उसे धोना भी एक सही कदम रहेगा।

चेतावनी

  • जंगली कछुए को संभालने या सहलाने की कोशिश न करें।
  • बशर्ते आप एक ट्रेनिंग पाए एक्सपर्ट नहीं हैं, एक स्नैप करने वाले कछुए को कभी भी न सहलाएँ। स्नैप करने वाले कछुए काफी शक्तिशाली होते हैं और ये थोड़े अग्रेसिव भी होते हैं।
  • कछुए ऐसे जीव नहीं होते, जिन्हें हमेशा ही सहलाया जा सके। कुछ कछुए उनकी पूरी ज़िंदगी इन्सानों के बीच में बिता लेते हैं और इसके बाद भी उन्हें इन्सानों के प्यार से कोई लेना-देना ही नहीं रहता।

संबंधित लेखों

कछुए की देखभाल करें (Care for a Tortoise)
अपने खरगोश की उम्र पता करें
बताएँ कि आपकी फिश बच्चे देने वाली है
पता करें कि आप एक फिश टैंक में कितनी फिश रख सकते हैं (Know How Many Fish You Can Place in a Fish Tank)
जानें, कि आपकी फिश मर चुकी है (Tell if Your Fish Is Dead)
एक बिल्ली पालें
फिश को एक से दूसरी जगह ले जाएँ (Transport Fish)
पपी को पौटी ट्रेन करें (Potty Train a Puppy)
बताएँ कि क्या गोल्डफिश प्रेगनेंट है (Tell if a Goldfish Is Pregnant)
बेट्टा मछली को खाना खिलायें (Feed a Betta Fish)
मरती हुई बेट्टा फिश को बचाएँ (Save a Dying Betta Fish)
एक्वेरीयम में स्नेल (घोंघा) से पीछा छुड़ाएँ
अपनी बेट्टा फिश के टैंक का पानी बदलें (Change Your Betta Fish Water)
नियोन टेट्रा फिश को ब्रीड करें (Breed Neon Tetras)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,४६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?