आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

दुनियाभर में कनखजूरे की करीब 2,000 से भी ज्यादा प्रजातियाँ मौजूद हैं, जिनमें से ज़्यादातर लगभग घरों के बाहर ही रहते हैं। कभी-कभी, खासतौर से ठंडी के महीनों के दौरान, ये घर के अंदर भी आ जाते हैं। हालांकि, ये मनुष्यों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुँचाते हैं और ये आपके घर में घूमने वाले कई तरह के स्पाइडर्स और इन्सेक्ट्स को खत्म कर देते हें, लेकिन इनकी बाइट या दंश में जहर होता है और ये कहीं से भी घर के अंदर रहने लायक नहीं होते हैं। अगर आप भी आपके घर में कनखजूरों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के तरीके सीखना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपके लिए इसका तरीका दिया हुआ है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

कनखजूरों को मारना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उनके डरावने लंबे पैर उन्हें बहुत तेज बनाते हैं, इसलिए इस दौरान आपको बहुत तेजी से काम करना होगा। कनखजूरे आमतौर पर बड़ी मात्रा में घरों पर हमला नहीं बोलते हैं, इसलिए आप बस उसके नजर आते ही, उस पर ज़ोर से कुछ मारकर या फिर एक बग स्प्रे करके भी उनकी परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें, अगर आप आप कनखजूरे के पास जाने या उस तक पहुँचने को लेकर घबरा रहे हैं, तो ऐसे में वैक्यूम क्लीनर्स भी आपके लिए मददगार साबित नहीं होंगे। [१]
    • अगर आप कनखजूरे को मारना नहीं चाहते हैं, तो फिर आप उसे एक जार में पकड़ सकते हैं और फिर उसे कहीं बाहर छोड़कर आ सकते हैं, लेकिन इसकी वजह से केवल एक बहुत तेज आवाज, एक टूटी हुई जार और एक बाहर निकला हुआ कनखजूरा ही मिलता है।
  2. बस इन्हें किसी कोने में या ऐसी दरारों में लगा दें, जहां पर कनखजूरे अक्सर आया करते हैं। आप इससे उन इन्सेक्ट्स को भी पकड़ सकते हैं, जो धीरे-धीरे करके दबे पाँव आपके घर में अंदर चले आते हैं। एक बात याद रखें कि स्टिकी ट्रेप या ग्लू के ऊपर से गुजरने वाले कनखजूरे बड़ी आसानी से अपने कुछ पैरों को उस पर ही छोड़कर खुद बचकर निकल सकते हैं। स्टिकी ट्रेप्स आमतौर पर बड़े के लिए नहीं, बल्कि छोटे कनखजूरों के लिए ज्यादा उपयोगी होते हैं।
  3. अगर इनमें से कोई भी रेमेडी आपके काम नहीं आ रही है, तो फिर एक इनसेक्टीसाइड का यूज करके देखें: एक बात का ख्याल रखें कि इनसेक्टीसाइड्स केवल टेम्पररी सलुशन हैं। किसी भी गार्डन सप्लाई स्टोर पर आपको इस तरह के प्रॉडक्ट्स मिल जाएंगे। बस उसके पैकेज पर मौजूद डाइरैक्शन्स को फॉलो करने की पुष्टि कर लें। फिर चाहे इस तरह के प्रॉडक्ट्स से पालतू जानवरों या इन्सानों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचता है, लेकिन फिर भी इनके साथ में ज्यादा देर तक कांटैक्ट में रहने से बचना चाहिए। [२]
    • स्टिकी ट्रेप्स आपको शायद हैवी ट्रेफिक वाले एरिया के बारे में अलर्ट कर सकते हैं, जिसके बाद आप इन एरिया पर और ज्यादा स्प्रे कर सकते हैं या फिर और स्टिकी ट्रेप्स रख सकते हैं। अगर आपके किसी एक स्टिकी ट्रेप के ऊपर काफी सारे कनखजूरे आ जाते हैं और दूसरे पर ऐसा नहीं होता, तो फिर उम्मीद है कि यही वो एरिया है, जहां पर आपको सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
    • अगर आप कनखजूरों को मारना चाहते हैं, लेकिन आप जमीन को, अपने आप को या आपके पालतू जानवरों को जहरीला नहीं करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप लगातार आने वाले कनखजूरों को कंट्रोल करने के लिए बोरिक एसिड या फूड ग्रेड डायटोमेसियस अर्थ (diatomaceous earth) जैसे नेचुरल पेस्टिसाइड्स का यूज कर सकते हैं। [३]
    • पाइरेथ्रोइड्स (साइफलफुट्रिन, डेल्टामेथ्रिन, लैम्ब्डा-सायलोथ्रिन, साइपरमेथ्रिन, पर्मेथ्रिन या ट्रालोमेथ्रिन) वाले प्रॉडक्ट्स का कांटैक्ट कनखजूरों को नष्ट कर देगा, और इन्हें फॉग या स्प्रे की तरह भी यूज किया जा सकता है। [४]
  4. फिर चाहे ये एक केमिकल इनसेक्टीसाइड, नेचुरल इनसेक्टीसाइड या फिर और कुछ हो, अपने घर के बाहर एक खाई के जैसा बेरियर तैयार करने के बारे में सोचें। क्योंकि कनखजूरे बाहर जन्म लेते हैं और अंदर आ जाते हैं। जब वो ऐसा करें, तब वो इनसेक्टीसाइड बेरियर से होकर गुज़रेंगे। अगर वो अंदर चले जाते हैं, तो जब आप उनकी तरफ देखेंगे, तब उन्हें मरा हुआ पाएंगे। साइबरथ्रिन (cyhalothrin) वाले ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड का यूज करने की कोशिश करें, जिसका उपयोग मुख्य रूप से चींटियों के लिए किया जाता है, लेकिन ये कनखजूरों के लिए डबल ड्यूटी करता है।
  5. अगर आपने इन रेंगने वाले पेस्ट्स के लिए हर कुछ ट्राय करके देख लिया है और उसके बाद भी आपको कोई मदद नहीं मिली है, तो फिर अब अपनी ओर से थोड़ा खर्च करने का और एक एक्स्टर्मिनेटर हायर करने का समय है। एक्स्टर्मिनेटर्स शायद आपके घर के संभावित एण्ट्रेंस पॉइंट को तलाश सकेंगे, कनखजूरे के एग्ज को लोकेट और खत्म कर सकेंगे और आपके घर के हिस्सों पर असरदार पेस्टिसाइड से स्प्रे कर सकेंगे। शायद हम इस बात को स्वीकार न करें, लेकिन एक्स्टर्मिनेटर्स परेशानी को लोकेट करने में और उसके पूरी तरह से गायब होने की पुष्टि करने में बेहतर तरीके से मदद करते हैं। अगर आप अफोर्ड कर सकें, तो ये उनके ऊपर होने वाले खर्च के पूरे लायक हैं और आपकी मदद कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

कनखजूरों को दूर ही रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके घर में मौजूद बाकी के सभी पेस्ट्स को दूर कर दें: कनखजूरों के पास में खाने के लिए कुछ नहीं रह जाएगा और उम्मीद है कि वो मर जाएंगे या फिर कहीं और चले जाएंगे। एक भूखा कनखजूरा, एक मरे या फिर जल्द ही जगह छोड़कर जाने वाले कनखजूरे की तरह ही अच्छा होता है। [५] [६]
  2. कनखजूरे अगर नम माहौल में नहीं रहेंगे, तो वो सूख जाएंगे और मर जाएँगे। बेसमेंट्स को या और किसी गीले एरिया को साफ कर लें और एक डीह्यूमिडिफ़ायर का यूज करें। [७]
    • अपने घर के सबसे गीले एरिया में सिलिका के पैकेट्स रख दें। सिलिका एक एब्जोर्बेंट है, जो हवा से और जमीन से नमी को सोख लेता है। उदाहरण के लिए, अपने नए शूज में सिलिका के पैकेट्स की तलाश करें या फिर सस्ते पैक्स खरीद लें। इन्हें अपने घर के सबसे गीले एरिया में रख दें।
  3. फायरवुड, मल्च, टार्पॉलिन और कम्पोस्ट बिन को अपने घर के पेरीमीटर से और जितना हो सके, उतना दूर रखने की कोशिश करें। कम्पोस्ट, पत्तियाँ, लकड़ी और ऑर्गेनिक कचरे को हटा दें। अगर हो सके, तो कम्पोस्ट बिन के जैसी गीली चीजों को दूर रखने के बारे में सोचें। [८]
  4. ऐसा करना इन बग्स को आपके घर के अंदर आने से ही रोक लेगा। कंक्रीट फाउंडेशन के किसी भी क्रेक को और दरवाजे और खिड़कियों के आसपास की खुली जगह को सील कर दें। [९]
    • कनखजूरों के आतंक को रोकने के लिए अपने घर के बाहर वेदरस्ट्रिपिंग (weatherstripping) लगा लें।
    • दीवारों में मौजूद किसी भी छेद को भर दें।
    • गटर और डाउनपाउट पर नजर डालें और वहाँ पर गटर के नेचुरल फ़्लो को ब्लॉक करने वाली पत्तियों या ऐसे ही दूसरे मटेरियल्स को हटा दें। ये कनखजूरों के लिए उनका संभावित घर बन सकता है।
  5. कनखजूरों को आपके घर में आने से रोकने का सबसे अच्छा नेचुरल तरीका है, कि आप आपके घर के एण्ट्रेंस पॉइंट्स पर अंदर और बाहर, दोनों साइड्स केएन पेपर की एक पतली लेयर बिछा दें। डॉग्ज और कैट्स को इससे दूर रहना चाहिए, हालांकि अगर वो थोड़े भी एक्साइटेड हो जाते हैं, तो वो खुद को कोई बहुत गंभीर चोट नहीं पहुंचाएंगे। [१०]

सलाह

  • वो एकमात्र प्राणी जिन्हें घर के कनखजूरों के बारे में चिंता करना पड़ती है, वो हैं घर में मौजूद बाकी के दूसरे कीड़े, क्योंकि कनखजूरे बेडबग्स, दीमक, सिल्वरफ़िश, मकड़ियों, और यहां तक ​​कि कॉकरोच के जैसे ऐसे कई तरह के कीड़ों को मारते हैं और खाते हैं, जिनसे आप शायद छुटकारा चाहते हैं।
  • कनखजूरे बहुत मुश्किल से ही कभी किसी को काटा करते हैं और कभी-कभी तो इनके जबड़े ही इतने मजबूत नहीं होते कि वो सेल्फ-डिफेंस में भी हयूमन्स की स्किन को काट पाएँ। अगर वो कैसे भी आपको काट भी लेते हैं, तो एक कनखजूरे की बाइट से मधुमक्खी के काटे जैसी चुभन होती है।
  • अगर आप कनखजूरों के करीब नहीं जाना चाहते हैं, तो ऐसे में 'रैड (Raid)' टाइप के स्प्रे उन्हें बहुत जल्दी मार देंगे।
  • ऐसी जगहों को चेक करते रहें और उन पर नजर रखें, जहां से कनखजूरे अंदर आ सकते हैं। पाइप या ड्रेन में मौजूद किसी भी छेद को या लीक्स को ब्लॉक कर दें।

चेतावनी

  • अगर हो सके, तो सिंक या टब के ड्रेन को बंद कर दें।
  • किसी भी पेस्टिसाइड का यूज करते समय बहुत ध्यान रखें। उनके इन्सट्रक्शन को बहुत सावधानी के साथ पढ़ लें।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,३८२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?