आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हर साल लगभग 250,00 लोग कनाडा जाते हैं | कनाडा जाने के कई सारे वैध तरीके हैं और कई लोग इनमे से कम से कम किसी एक उपाय को क्वालीफाई करते हैं | कनाडा जाने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप इंस्ट्रक्शन (step by step instruction) दिए गये हैं |

विधि 1
विधि 1 का 2:

कनाडा के लिए एंट्री (entry) पायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी कनाडा जाने की योजनाओं को आगे बढाने से पहले आपको अपनी योग्यताएं चेक करना चाहिए | नीचे दिए कई कारणों से इमीग्रेशन (immigration) को स्वीकृति नहीं मिल पाती, इन कारणों में शामिल हैं:
    • मानव और अंतर्राष्ट्रीय अधिकारों का उल्लंघन
    • आपराधिक रिकॉर्ड
    • स्वास्थ्य
    • आर्थिक कारण
    • गलतबयानी (misrepresentaion)
    • IRPA (इमीग्रेशन रिफ्यूजी प्रोटेक्शन एक्ट) की अवमानना करना
    • किसी अमान्य फैमिली मेम्बर का साथ होना [१]
  2. कनाडा में अलग-अलग तरह की कानूनी राय पर विचार करें: कनाडा के लिए एंट्री पाने के लिए कानूनी तरीके अपनाना बहुत जरुरी होता है | अन्यथा आप कानून तोड़ते रहेंगे जिससे आपको वापस भेजा जा सकता है | ऐसे कई तरीके होते हैं जिन्हें आप एक कनाडा रेजिडेंट के रूप में अप्लाई कर सकते हैं | इनमे शामिल है: [२]
    • स्किल्ड वर्कर्स (skilled workers) के लिए एक्सप्रेस एंट्री पायें | कनाडा रेजीडेंसी पाने के लिए स्किल्ड वर्कर्स की क्लास को सभी त्रिकोण में से सबसे इफेक्टिव तरीका माना जाता है | जिन लोगों को पूरे 12 महीने का मैनेजरियल, प्रोफेशनल या स्किल्ड ट्रेड वर्क एक्सपीरियंस होता है, वे इस केटेगरी के अंतर्गत अप्लाई कर सकते हैं | [३] इस क्लास के जरिये अप्लाई करते समय ऑफिसर आपकी उम्र, वर्क एक्सपीरियंस, एजुकेशन और आपके काम करने की फील्ड के बारे में जानकारी लेंगे |
    • बिज़नस स्टार्ट-अप या इन्वेस्टर (business start-up or investor) | इस प्रकार का वीसा उन लोगों के काम का है जो व्यवसायी (entrepreneurs) होते हैं और उनका अपना व्यवसाय हो, या जो प्रोफेशनल इन्वेस्टर्स हों | जो इन्वेस्टर्स इन्वेस्टर चेनल के ज़रिये अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी कुल आय कम से कम 10 मिलियन कैनेडियन डॉलर या इससे ज्यादा होनी चाहिए | [४]
    • प्रादेशिक (Provincial) : प्रोविंशियल क्लास रेजीडेंसी तब ली जाती है जब आप कनाडा में रहने के लिए वहां के किसी एक विशेष प्रांत को चुनते हैं | इस प्रकार की रेजीडेंसी आमतौर पर बहुत कम होती है |
    • परिवार प्रायोजित (family sponsored) : फैमिली क्लास में आपके परिवार के कोई सदस्य जो पहले से कनाडा में रह रहे हों, उस देश में आपके इमीग्रेशन को स्पोंसर (sponser) करने के लिए राज़ी कर सकते हैं |
    • पति या पत्नी प्रायोजित : अगर आपकी पत्नी या पति कैनेडियन सिटीजन हैं या 18 वर्ष की उम्र से ज्यादा समय से कनाडा के परमानेंट रेसीडेंट हैं तो वे आपको कनाडा में परमानेंट रेसिडेंट के रूप में रहने के लिए स्पोंसर कर सकते हैं | लेकिन आपको सबूत देने होंगे कि आपकी शादी वास्तविक थी, रेजीडेंसी हासिल करने के लिए नहीं की गयी थी |
    • क्यूबैक-सिलेक्टेड (quebac-selected) : क्यूबैक-सिलेक्टेड इमीग्रेशन प्रोविंशियल क्लास रेजीडेंसी के समान ही होता है, अपवाद केवल यह है कि इसमें आपको फ़ेडरल गवर्नमेंट की जगह पर प्रोविंशियल गवर्नमेंट सेलेक्ट करती है | यह स्टूडेंट्स, बिज़नस वाले लोगों के लिए बनाया गया है जिसमे क्यूबैक VIP इन्वेस्टमेंट वीसा प्रोग्राम, अस्थायी वर्कर्स, परिवार और शरणार्थी (रिफ्यूजी) जो केवल क्यूबैक से जाना चाहते हैं, शामिल होते हैं |
    • अंतर्राष्ट्रीय सहयोग (international adoption) : इंटरनेशनल एडॉप्शन क्लास में ऐसे वर्तमान कैनेडियन सिटीजन आते हैं जो किसी दूसरे देश से एक नवजात या बच्चा गोद लेते हैं और बच्चे की कैनेडियन रेजीडेंसी को सुरक्षित रखना चाहते हैं |
    • शरणार्थी (रिफ्यूजी) : जो लोग सुरक्षा कारणों से अपने देश को छोड़कर भाग आये हों, वे रिफ्यूजी एप्लीकेशन को पूरा करके रेजीडेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं | एप्लीकेशन की कीमत पर स्पोंसरशिप करके मदद की जाती है और कनाडा के लिए स्थानांतरण भी उपलब्ध होता है | [५]
    • देखभाल करने वाले या केयरगिवर्स (caregivers) : अगर आप कनाडा के लोगों की देखभाल करने के उद्धेश्य से कनाडा जाना चाहते हैं तो आप केयरगिवर वीसा के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
    • स्वरोजगार वाले लोग (self-employed) : अगर आप खुद के लिए काम करते हैं तब आप सेल्फ-एम्पलॉयड वीसा अप्लाई करने के योग्य हो सकते हैं | ध्यान रखें कि इसके लिए आपको साबित करना पड़ेगा कि आपकी आमदनी कम से कम 40,000 डॉलर प्रतिवर्ष है और आप जब तक कनाडा में रहेंगे, लगातार इतना ही कमाते रहेंगे | [६]
  3. वीसा अप्लाई करने के लिए ऐसी एप्लीकेशन चुनें जो आपकी परिस्थिति के सबसे ज्यादा अनुकूल हो | उदाहरण के लिए, अगर आप स्वरोजगार करने वाले व्यक्ति हैं और कनाडा में बसना चाहते हैं तो आपको उस एप्लीकेशन से अलग दूसरी एप्लीकेशन चुननी होगी जिसमे कोई किसी व्यक्ति की देखभाल करने के लिए कनाडा जाने की योजना बना रहा हो |
    • अगर आप कनाडा जाने की प्रोसेस जल्दी निपटाना चाहते हैं तो स्किल्ड वर्कर्स एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल को ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं | इस प्रोफाइल में आपके, आपकी भाषा के और आपके क्रेडेंशियल्स के बारे में जानकारी होती है | अपना एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल पूरा करने के बाद, (जब तक आपके पास पहले से कोई जॉब ऑफर न हो) आपको कनाडा की गवर्नमेंट की जॉब बैंक में भी रजिस्टर कराना पड़ेगा | [७]
    • अगर आप स्वरोजगार या सेल्फ-एम्पलॉयड, स्टार्ट-अप वीसा, क्यूबैक-सेलेक्टेड स्किल्ड वर्कर, फैमिली स्पोंसोरेड वीसा या एक प्रोविंशियल वीसा के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको अपनी एप्लीकेशन ई-मेल करनी होगी | [८]
  4. एप्लीकेशन फीस काफी ज्यादा हो सकती है, विशेषरूप से अगर आपने अपने पति या पत्नी और अन्य आश्रितों (dependents) की एंट्री के लिए आवेदन दिया हो | उदाहरण के लिए, हर व्यक्ति के लिए एक्सप्रेस एंट्री एप्लीकेशन की फीस 550 कैनेडियन डॉलर (लगभग INR 29,000) होगी | लेकिन, अगर आप पति या पत्नी और बच्चे को भी अपने साथ ले जा रहे हैं तो एप्लीकेशन फीस 1250 कैनेडियन डॉलर (लगभग INR 67,000) होगी |
    • ध्यान रखें कि अपनी एप्लीकेशन फीस पूरी जमा करें अन्यथा एप्लीकेशन प्रोसेस्ड (Processed) नहीं हो पायेगी |
  5. याद रखें कि एप्लीकेशन का रिस्पांस (response) आने में समय लग सकता है | भले ही आपने एक्सप्रेस एंट्री फॉर्म के द्वारा अप्लाई किया हो, फिर भी इसका रिस्पांस आने के लिए आपको छह महीनों तक इंतज़ार करना पड़ सकता है | [९] इसलिए, याद रखें कि जैसे ही आप कनाडा जाने का निर्णय लें, जल्दी से जल्दी अप्लाई करें | आप जब जाने चाहते हों, उससे एक महीने या एक सप्ताह तक इंतज़ार न करते रहें बल्कि तुरंत एप्लीकेशन लें |
    • अगर आपकी एप्लीकेशन ख़ारिज हो जाती है तो आपको फिर से अप्लाई करना होगा और आप ऐसा तभी कर सकते हैं जब आपकी परिस्थिति में कोई ख़ास बदलाव हो | आप इस निर्णय को अपील नहीं कर सकते | [१०]
विधि 2
विधि 2 का 2:

परिवर्तन करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जाने से पहले सभी महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स इकट्ठे कर लें: कनाडा जाने पर, आपको एंट्री पाने के के लिए कुछ ऑफिसियल डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी | आपको जरूरत होगी:
    • एक कैनेडियन इमिग्रेंट वीसा और अपने साथ सफर कर रहे हर फैमिली मेम्बर के लिए परमानेंट रेजिडेंस का कन्फर्मेशन (confirmation)
    • वैध पासपोर्ट या अपने साथ सफ़र कर रहे हर फैमिली मेम्बर के ट्रेवल डॉक्यूमेंट |
    • अपने साथ ले जाने वाली सभी पर्सनल और घरेलू चीज़ों की डिटेल्ड लिस्ट की दो कॉपी
    • जो बाद में आपके पास पहुंचेंगी और उन चीज़ों की कीमत की लिस्ट की दो कॉपी
  2. अपने रहने के स्थान में घर और अपार्टमेंट की पहचान करें: कनाडा जाने की योजना से पहले आपको अपने रहने की एक जगह चुनना होगी | रहने के लिए ऐसी जगह चुनें जो आपकी आमदनी के दायरे में हो | ध्यान रखें कि कनाडा जाने से सम्बंधित कई अन्य खर्च भी होंगे इसलिए आपको ध्यान रखना होगा कि हर महीने किराया देने के बाद आपके पास कुछ पैसे बचे रहें |
    • अगर हो सके तो कनाडा में रहने के लिए जाने से एक या दो महीने पहले वहां घूम आयें जिससे आप खुद के लिए एक अच्छा घर ढूंढ सकें |
    • अगर देश छोड़ने से पहले आपको कोई परमानेंट जगह न मिले तो आप तब तक होटल में अपने दिन गुजार सकते हैं और रहने के लिए कोई सुरक्षित जगह तलाश सकते हैं | [११]
  3. हालाँकि कनाडा अपने रेजिडेंस और सिटीजन्स के लिए फ्री हेल्थ इंश्योरेंस ऑफर करता है लेकिन पहली बार कनाडा जाने के बाद तीन महीने तक के कवरेज के लिए आपको एक प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना पड़ेगा | प्रोवाइडर्स आपके प्रोविंस या प्रान्त के आधार पर अलग-अलग होंगे |
    • अगर आप एक शरणार्थी हैं और कनाडा आना चाह रहे हैं तो आप अंतरिम संघीय स्वास्थ्य कार्यक्रम (Interim Federal Health Program-IFHP) के द्वारा प्रोटेक्ट किये जा सकते हैं और फिर प्राइवेट इंश्योरेंस कराने की जरूरत नहीं होगी | बांकी सभी लोगों को गवर्नमेंट हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड मिलने तक प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कराना होगा | [१२]
  4. अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स आपको नये घर में सेटल होने में मदद करेंगी | अगर इंग्लिश या फ्रेंच आपकी मातृभाषा नहीं है तो आपको अपने लैंग्वेज स्किल को सुधारने के लिए थोड़े समय और एनर्जी खर्च करना पड़ेंगे | ऐसी क्लास चुनें जहाँ आप वीकेंड या शाम के समय जा सकें जिससे भाषा पर पकड बनाने में मदद मिल सके |
    • कुछ प्रान्तों में, इंग्लिश की अपेक्षा फ्रेंच ज्यादा बोली जाती है | पता लगायें कि जिस जगह आप रहने वाले हैं, वहां अधिकतर लोग कौन सी भाषा बोलते हैं |
    • अगर आपको कनाडा की दो नेशनल लैंग्वेज (इंग्लिश या फ्रेंच) में से कोई एक भाषा बोलनी आती है तो दूसरी भाषा सीखने के बारे में विचार कर सकते हैं | [१३]
  5. एक जॉब ढूंढें (अगर आपके पास अभी तक कोई जॉब न हो तो): अगर आप कोई अच्छी जॉब पाए बिना कनाडा में एंट्री करते हैं तो आपको कनाडा पहुँचने के बाद अपना ज्यादातर समय और एनर्जी जॉब ढूँढने में बिताना पड़ेगा | ध्यान दें कि अगर आप कैनेडियन गवर्नमेंट की जॉब बैंक में रजिस्टर हो चुके हैं तो बार-बार नयी पोस्टिंग चेक करते रहें |
    • जब कनाडा में कोई जॉब मिलती है तब नए इमीग्रेंट्स को कुछ रुकावटों का सामना भी करना पड़ता है जैसे; हो सकता है कि आपके परिचय पत्र (credentials) की पहचान न हो पाए, आपकी भाषा की जानकारी पर्याप्त न हो या हो सकता है कि आपको कैनेडियन वर्क एक्सपीरियंस की जरूरत पड़े | [१४]
    • एक सर्विस कनाडा सेण्टर से एक सोशल इंश्योरेंस नंबर लिया जा सकता है | बस, अपने प्राइमरी डाक्यूमेंट्स अपने साथ ले जाना न भूलें | इनमे अस्थायी रेजीडेंसी भी शामिल है |
  6. अगर आप कनाडा में बसना चाहते हैं और एक कैनेडियन नागरिकता के अधिकारों का लाभ उठाना चाहते हैं तो यह स्पष्ट अगली स्टेप हैं | आखिर, आपने इसीलिए यह देश चुना है.. है न?
    • कनाडा में चार साल तक रहने के बाद आप इस देश के कानूनी तौर पर नागरिक (लीगल सिटीजन) बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं | इस देश में तीन साल तक रहने के अलावा आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए और आप इंग्लिश और फ्रेंच भाषा में माहिर होने चाहिए, कैनेडियन सोशल प्रोटोकॉल की जानकारी होनी चाहिए और कैनेडियन गवर्नमेंट और पॉलिटिक्स एग्जाम में भी पास (pass) होना चाहिए |
    • जब ये कर्तव्य मिलते हैं तभी आपको कानूनी तौर पर कैनेडियन नागरिकता मिल जाएगी | आपको एक सिटीजन सेरेमनी में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी मिलेगा, जहाँ आपको कैनेडियन नागरिकता को हाईलाइट करने वाला एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा |

सलाह

  • ध्यान रखें कि किसी नये देश में जाने के लिए कुछ समझौताकारी तालमेल (Trade-off) और कमियां हो सकती हैं | उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आपको फ्री हेल्थकेयर और कम लागत पर रहना मिले, लेकिन आपको इस नये कल्चर की आदत डालना होगी और एक नया सोशल नेटवर्क डेवलप करना होगा | कनाडा जाने का निर्णय लेने से पहले फायदे और नुकसान का अनुमान लगा लें |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५२,७०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?