आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी कार की कपड़े की सीट साफ़ करने के लिए आपको बाहर जाने की ज़रुरत नहीं है | आप आसानी से ये काम खुद कर सकते हैं | सीटों को साफ़ करने के लिए, उन्हें वैक्यूम कर सकते हैं, क्लीनिंग सॉलूशन की पतली परत लगा सकते हैं, ब्रश से दागों को हटा सकते हैं, और फिर तौलिये से बचा हुआ पानी और साबुन हटा सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

दाग हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी कपड़े की सीटों को साफ़ करने से पहले, आपको सारी गंदगी, मिटटी और अवशेष साफ़ करने होंगे | ध्यान से सिलाई के नीचे से भी सफाई करें | अपनी उँगलियों की मदद से सिलाई को अलग करें और वैक्यूम का नोजल उनके अन्दर डाल कर बची हुई गंदगी को बाहर निकालें | [१]
  2. आल पर्पस क्लीनर के बजाय आपको फैब्रिक या कपड़ा साफ़ करने वाले सॉलूशन का इस्तेमाल करना चाहिए | आपको जो हिस्सा साफ़ करना है उस पर हलके से ये सॉलूशन स्प्रे करें | पूरे हिस्से में चार से पांच स्प्रे करने की कोशिश करें | [२]
    • कोशिस करें की आप इतना नहीं स्प्रे करें की पूरा हिस्सा गीला हो जाए | इससे कपड़े के नीचे मोजूद गद्दी पर मोल्ड और बदबू पैदा हो सकती है |
  3. किसी नए स्थान पर क्लीनर स्प्रे करने से पहले उस हिस्से को साफ़ करें जहाँ आपने अभी स्प्रे किया है | एक नर्म या माध्यम कड़क अंदरूनी ब्रश का प्रयोग कर के कपड़े की सीट को साफ़ करें | [३]
    • कपड़े के अन्दर के हिस्से पर कड़क कार्पेट ब्रश का इस्तेमाल नहीं करें | इससे सीट के कपड़े के फाइबर ख़राब हो सकते हैं |
  4. माइक्रोफाइबर तौलिये से साबुन की गंदगी को साफ़ कर दें: कपड़े से रगड़ने से गंदगी सतह पर आ जाएगी | जब आप देखें की पानी गंदगी के साथ इकठ्ठा हो रहा है तो एक माइक्रोफाइबर तौलिये से उस गंदगी को पोंछ दें | ध्यान से ऐसा उसके सूखने से पहले करें, नहीं तो गंदगी सीट से चिपक जाएगी | [४]
  5. इसी प्रक्रिया, स्प्रे, रगड़ना और पोंछने को तब तक दोहराएं जब तक पूरा हिस्सा साफ़ नहीं हो जाए | ध्यान रहे की ये बेहद ज़रूरी है की ब्रश करने से फैब्रिक को पूरा भिगो देने के बजाय पहले हल्की परत स्प्रे करें | इस दाग को हटाने के लिए आपको तीन से छः कोट लगाने पड़ सकते हैं | [५]
  6. दाग हटाने के बाद, फिर से उस हिस्से पर वैक्यूम करें | इससे कपड़े पर मोजूद गीलापन सूख जायेगा | कार को कहीं बाहर ले जाने से पहले सीटों को अच्छे से सूख जाने दें | [६]
विधि 2
विधि 2 का 3:

फैब्रिक क्लीनर्स के विकल्प ढूँढें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप कोई फैब्रिक क्लीनर प्रयोग करने से पहले घर में ही कोशिश करना चाहते हैं, तो आप लौंड्री डिटर्जेंट की मदद ले सकते हैं | गरम पानी में लौंड्री डिटर्जेंट मिलाएं | इसे स्प्रे बोतल में डालें या स्पंज की सहायता से सीटों को इस मिश्रण से गीला कर लें | [७]
    • लौंड्री डिटर्जेंट को साफ़ करने के लिए, ठन्डे पानी से एक माइक्रोफाइबर तौलिये को गीला कर लें | अधिक पानी को निचोड़ लें और सीट पर रगड़ कर गंदगी और डिटर्जेंट साफ़ कर दें |
  2. सफ़ेद डिस्टिल्ड विनेगर की मदद से भी आप फैब्रिक क्लीनर बना सकते हैं | एक कप या 250 मिलीलीटर विनेगर, डिश सोप की कुछ बूँदें, और एक गैलन या 4 लीटर गरम पानी को मिलाएं | इस मिश्रण को सीट पर लगायें और ब्रश से उस हिस्से को अच्छे से साफ़ करें | [८]
    • साफ़ पानी से मिश्रण को धो लें | एक माइक्रोफाइबर तौलिये से बची हुई गंदगी को हटा लें |
  3. बेकिंग सोडा को क्लेंसर के तौर पर इस्तेमाल कर आप कपड़े की सीट में मोजूद बदबू को मिटा सकते हैं | ¼ कप या 60 मिलीलीटर बेकिंग सोडा को एक कप या 250 मिलीलीटर गरम पानी में मिलाएं | इस मिश्रण की एक पतली परत सीटों पर लगायें | टूथब्रश की मदद से दाग को रगड़ें | [९]
    • ये मुश्किल दागों के लिए मददगार साबित हो सकता है | कपड़े में समाये हुए मुश्किल दागों के लिए इसे 30 मिनट के लिए छोड़ें | आधे घंटे बाद, दाग को साफ़ तौलिये से सोख लें |
  4. क्लब सोडा को आप कपड़े की सीटों पर पड़े दागों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं | दाग पर क्लब सोडा की एक पतली परत स्प्रे करें और ब्रश से उस दाग को हटा दें | ज़रुरत पड़ने पर फिर लगायें, और जब सतह पर अधिक सोडा बचे तो उसे ज़रूर साफ़ कर दें | [१०]
    • क्लब सोडा उलटी के निशानों के लिए बेहतरीन होता है |
विधि 3
विधि 3 का 3:

कपड़े की कार सीट की देखभाल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कार सीट को बार वैक्यूम करने से वह साफ़ बनी रहती हैं | गंदगी और धूल को वैक्यूम करते रहने से उसकी अपहोल्सट्री में चीज़ों के फंसने की सम्भावना बढ़ जाती है | इस बात पर निर्भर की आपकी गाड़ी कितनी गन्दी होती है आप उसे हर एक या दो हफ्ते में वैक्यूम करना चाहिए | [११]
  2. जब कोई चीज़ फैले या दाग लगे उसे तुरंत साफ़ कर दें: अपने कपड़े की कार सीट पर पड़े दागों को दूर रखने का एक आसान तरीका है उन्हें तुरंत साफ़ कर देना | इसके इलावा कोई और गंदगी जिसके पड़ने से निशान पड़े जैसे धूल, खून या ग्रीज़, इन्हें भी तुरंत साफ़ कर दें |
    • जैसे ही वस्तु फैले, तौलिये या कपड़े से उस को साफ़ कर दें |
    • अगर आपकी सीट में मिटटी, खाना, या मेकअप चला जाए, तो घर पहुँचते ही उसे फैब्रिक क्लीनर से साफ़ कर दें |
  3. अगर आपको अपनी कार की कपड़े की सीट पर दाग की चिंता है तो कार के नियम बना दें की उसमें क्या करना प्रमना है | उदाहरण के तौर पर, आप लोगों को अपनी गाड़ी में खाना खाने के लिए मना कर सकते हैं, साथ ही पेय भी ढक्कन वाले बर्तन से पीने को कह सकते हैं |
    • अगर किसी के जूतों पर मिटटी या धूल लगी है, तो आप उनसे उसे उतार कर डिक्की या प्लास्टिक बैग में रखने को कह सकते हैं |

संबंधित लेखों

ड्राइव करें मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार
कार चालू करें (Start a Car)
एक लॉक हुई स्टीरिंग व्हील (steering wheel) को ठीक करें
गीले हुए कार के इंटीरियर को सुखाएँ (Dehumidify a Car)
ग्लास विंडशील्ड को साफ करें (Clean a Glass Windshield)
अपने कार के इंटीरियर को साफ करें (Clean the Interior of Your Car)
कार की बैटरी को चार्ज करें (Charge a Car Battery)
पार्किंग लॉट में कार पार्क करें (Park in a Parking Lot)
बैटरी के करोडेड (corroded) टर्मिनल को साफ करें
कार में स्पार्क प्लग्स चेंज करें (Change Spark Plugs in a Car)
लीकेज का पता लगाने और उसे ठीक करने के लिए गाड़ी के एसी सिस्टम में डाई एड करें (Add Dye to an AC System)
अपने फ्यूल पंप को चेक करें
कार की लेदर की सीट की मरम्मत करें (Repair Leather Car Seats)
कार के ऑयल (oil) की लाइट जलने पर रिसपौंड (respond) करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७१२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?