आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी पुराने कपड़े को ब्राइट, नए कलर में डाइ करके उसे पूरा बदला जा सकता है। नेचुरल फाइबर्स वाले एक पुराने, पहने हुए फेब्रिक को चुनें और प्लांट-बेस्ड या स्टोर से खरीदे डाइ से उसमें एक नई जान डालें। व्हाइट और लाइट कलर को डाइ करना सबसे आसान होता है, लेकिन आप चाहें तो कलरफुल कपड़े को ब्लीच करके और उसे फिर से डाइ भी कर सकते हैं। स्टोर से खरीदे डाइ यूज करना एक क्विक और DIY प्रोजेक्ट है, जो बस कुछ ही घंटे में आपके वार्डरोब को रिफ्रेश कर सकते हैं। भले इसमें काफी मेहनत लग जाती है, लेकिन अपनी खुद की प्लांट-बेस्ड डाइ बनाना एक मन खुश करने वाला काम हो सकता है और इससे एक नेचुरल दिखने वाले कलर्स बन सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

वॉशिंग मशीन में कपड़ों को डाइ करना (Dyeing Clothes in the Washing Machine)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहले वॉश करने के लिए आपकी डाइ के साथ में आए सभी इन्सट्रक्शन फॉलो करें। आमतौर पर, आपको कपड़े को माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करके, वॉशिंग मशीन में वॉर्म, जेंटल साइकिल पर रखना होगा। [१]
    • आगे बढ़ने से पहले, सुनिश्चित करें कि सारे दाग निकल चुके हैं।
    • कपड़े को धोने का बाद में आपको उन्हें सुखाने की जरूरत नहीं है। डाइ करने की प्रोसेस के लिए इन्हें असल में गीला ही रखना होगा।
  2. मशीन में यूज किए जाने योग्य सबसे गरम पानी का इस्तेमाल करें, बशर्ते ये टेम्परेचर आपके द्वारा डाइ किए जाने वाले कपड़े के फेब्रिक टाइप के लिए सेफ होना चाहिए। वॉशिंग मशीन को कम कपड़े को धोने के लिए भरपूर पानी भरने के लिए सेट करें। [२]
    • अगर आप मशीन को पूरा भरते हैं, तो आप डाइ को बहुत पतला कर देंगे और आखिर में आपके कपड़े पर बहुत हल्की डाइ हो पाएगी।
  3. वॉशिंग मशीन के भरने के दौरान डाइ को पानी में डालें: अभी उसमें कपड़ों को न डालें। मशीन में पानी भरने के दौरान डाइ डालने से, आपको उसे घुमाकर मिलाने की जरूरत नहीं पड़ती है। मशीन में अंदर आने वाला पानी का तेज फ़्लो डाइ को अंदर ही घुमाकर घोल देगा। [३]
    • आपको कितनी डाइ यूज करने की जरूरत है, इसे जानने के लिए पैकेज पर दिए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें। आमतौर पर आपको पाउडर डाइ के एक पूरे पैकेज की या लिक्विड डाइ की आधी बॉटल यूज करने की जरूरत पड़ेगी।
  4. अगर आप कॉटन या लिनेन डाइ कर रहे हैं, तो बाथ में 1 कप या 275 ग्राम नमक एड कर दें। अगर आप सिल्क या नायलॉन डाइ कर रहे हैं, तो बाथ में 1 कप या 200 ml विनेगर एड करें। [४]
    • फिक्सेटिव डाइ को फाइबर्स पर चिपकने में मदद करेगा।
  5. कपड़े को वॉशिंग मशीन में एड करें और उसे 30 मिनट के साइकिल पर सेट करें: जैसे ही वॉशिंग मशीन भर जाए, अपने कपड़े उसमें एड करें। वॉशिंग साइकिल को इस तरह से रीसेट करें, ताकि ये पूरा होने में पूरे 30 मिनट ले। अगर आप एक स्ट्रॉंग कलर पाना चाहते हैं, तो मशीन को एक लंबे साइकिल पर सेट करें। [५]

    सलाह: आपके कपड़ों को वॉशिंग मशीन डाइ बाथ में डालने के पहले उन्हें गीला होना चाहिए। नहीं तो, कलर सही तरीके से सेट नहीं होगा।

  6. वॉशिंग मशीन को गरम पानी का इस्तेमाल करके एक और दूसरे रिंज साइकिल (rinse cycle) में डालें: कपड़ों को अपनी वॉशिंग मशीन में फुल रिंज साइकिल में धुलने दें, ताकि ये थोड़ी एक्सट्रा डाइ को निकाल सकें। वॉर्म वॉटर एक्सट्रा डाइ को ठंडे पानी के मुक़ाबले ज्यादा तेजी से निकाल देगा। [६]
  7. कपड़ों को नॉर्मल साइकिल में डिटर्जेंट के साथ धोएँ: कपड़ों को नॉर्मल साइकिल में ठंडे पानी और माइल्ड डिटर्जेंट से धोएँ। ठंडा पानी डाइ को सेट कर देगा। इस बीच में, ये वॉश साइकिल कपड़ों को डाइ में और फिक्सेटिव में सोखने के बाद कपड़ों को साफ कर देगा। [७]
    • डाइ किए गारमेंट के साथ में किसी दूसरे कपड़े को न धोएँ।
    • कपड़ों को ड्रायर में या फिर ड्राइंग रैक पर टाँगकर सुखाएँ।
  8. वॉशिंग मशीन से अपने डाइ किए कपड़ों को निकालने के बाद, अपनी मशीन को एक और दूसरे वॉश साइकिल में चलाकर एक्सट्रा डाइ को निकाल दें और उसे अगली लौंड्री के लोड के लिए तैयार करें। [८]
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, गरम पानी और 1 कप (250 ml) ब्लीच यूज करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

स्टोवटॉप पर स्टोर से खरीदे डाइ का इस्तेमाल करना (Using Store-Bought Dyes on the Stovetop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी वर्कस्पेस को कवर करें और रबर ग्लव्स और पुराने कपड़ों को पहनें: कपड़ों को डाइ करने में गंदगी फैल सकती है और ये आपके द्वारा डाइ किए जाने वाले कपड़ों के अलावा भी दूसरे फेब्रिक और सरफेस को डाइ कर सकता है। सफाई का काम आसान बनाने के लिए, अपनी वर्कस्पेस को प्लास्टिक ड्रॉप क्लॉथ से या न्यूजपेपर की कई लेयर्स से कवर करें। ग्लव्स पहनकर अपनी स्किन को नुकसानदेह मटेरियल से प्रोटेक्ट करें। ऐसे पुराने कपड़े पहनें, जिन पर दाग पड़ने से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता।
    • काम करते समय किसी भी गलती के होने या डाइ के दाग पड़ने के मामले के लिए स्पंज और पेपर टॉवल अपने पास में रखें।
  2. एक बड़े स्टॉकपॉट या बड़े बर्तन में पानी भर के उसे मीडियम हीट पर गरम करें: एक बड़े स्टॉकपॉट को तीन-चौथाई पानी से भरें। सुनिश्चित करें कि आप उसमें अपने कपड़ों को पूरा डुबोने के लिए भरपूर पानी भर रहे हैं। अगर नहीं, तो आपको बैच में काम करने की जरूरत पड़ेगी। पानी को मीडियम हीट पर रखकर उसमें उबाल लाएँ। [९]

    सलाह: बेस्ट रिजल्ट्स के लिए एक 8 लीटर के स्टॉकपॉट का इस्तेमाल करें।

  3. Watermark wikiHow to कपड़ों को डाइ करें (Dye Clothes)
    उबलते पानी में नमक या व्हाइट विनेगर का फिक्सेटिव एड करें: फिक्सेटिव को डाइरैक्टली डाइ बाथ में एड करें। आप जिस टाइप के कपड़े को डाइ कर रहे हैं, उसके आधार पर सही टाइप के फिक्सेटिव का इस्तेमाल करें: [१०]
    • नेचुरल फाइबर्स, जैसे कि कॉटन और सिल्क के लिए, पानी में उबाल आने पर उसमें 1 कप या 275 ग्राम नमक एड करें।
    • नायलॉन के जैसे सिंथेटिक फाइबर के लिए, पानी में 1 कप (250 ml) व्हाइट विनेगर एड करें।
  4. Watermark wikiHow to कपड़ों को डाइ करें (Dye Clothes)
    डाइ को पानी में पूरा एक-समान रूप से मिक्स होने तक मिलाएँ। पैकेज पर दिए इन्सट्रक्शन को फॉलो करके तय करें कि आपको डाइ की कितनी मात्रा का इस्तेमाल करने की जरूरत है। ये इस बात पर डिपेंड करेगा कि आपने दानेदार या लिक्विड डाइ का इस्तेमाल किया है: [११]
    • अगर आपने पाउडर डाइ के बॉक्स का इस्तेमाल किया है, तो आप आमतौर पर पूरे पैकेज को उबलते पानी में डालेंगे।
    • अगर आप लिक्विड डाइ यूज कर रहे हैं, तो आप आमतौर पर आधी बॉटल पानी में डालेंगे।
  5. अपने कपड़े के आइटम को तब तक डाइ बाथ में अंदर डुबोएँ, जब तक कि पूरा कपड़ा कवर नहीं हो जाता। कपड़े को सरफेस के नीचे पूरा अंदर तक दबाने के लिए एक मिक्सिंग स्पून का इस्तेमाल करें।
    • कपड़े की सभी भाग, सभी दबे भाग के डाइ में पूरा सोखने की पुष्टि करने के लिए गारमेंट को पॉट में पूरे में घुमाएँ।
  6. जैसे ही डाइ में उबाल आ जाए, हीट को लो पर कम कर दें और उसे 1 घंटे के लिए सिमर करें। पानी को एक लो सिमर पर रखें। [१२]
    • गारमेंट को एक-समान डाइ मिलने की पुष्टि के लिए उसे बार-बार चलाते जाएँ।
    • बर्तन को पूरा कवर न करें।
  7. Watermark wikiHow to कपड़ों को डाइ करें (Dye Clothes)
    कपड़े को गरम बहते पानी में धोएँ और कपड़े को निचोड़ें: आराम से कपड़े को हॉट डाइ बाथ से 2 चम्मच का इस्तेमाल करके हटाएँ और उसे एक मेटल सिंक में डाल दें। गारमेंट के ऊपर गरम पानी चलाएं, जब तक कि पानी का टेम्परेचर पूरा ठंडा नहीं हो जाता और पानी साफ बहना शुरू नहीं हो जाता, तब तक धीरे-धीरे पानी के टेम्परेचर को कम करते जाएँ। एक्सट्रा डाइ और पानी को अपने हाथों से निचोड़कर निकाल दें।
    • डाइ बाथ को एक मेटल सिंक में खाली करके उसे हटा दें।
    • जब आप कपड़े को धोएँगे, तब उसमें से बहुत ज्यादा डाइ निकलेगी। ये बिलकुल नॉर्मल है।
    • आखिर में ठंडे पानी का इस्तेमाल करना फेब्रिक में डाइ को सेट कर देता है।
  8. कपड़े को पूरा सूखने तक एक कपड़े की रस्सी पर या ड्राइंग रैक पर टांगें। कपड़े के सूखने के दौरान, उसमें से टपकने वाली एक्सट्रा डाइ को कैच करने के लिए कपड़े की नीचे एक पुराना टॉवल या कपड़ा बिछा दें।
    • ड्राइंग मशीन में न सुखाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कपड़ों को नेचुरली डाइ करना (Dyeing Clothes Naturally)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी वर्कस्पेस को न्यूज़पेपर से या एक ड्रॉप क्लॉथ से कवर करें: नेचुरल डाइ भी ठीक केमिकल डाइ की तरह ही आपके कपड़ों पर और वर्क सरफेस पर दाग लगा सकती हैं। अपनी वर्कस्पेस को कवर करके सफाई करना आसान बनाएँ और दाग से बचें।
    • ऐसे कपड़े पहनें, जिनके गंदे होने से आपको कोई फर्क न पड़ता हो या स्मॉक (smock) पहनें।
  2. आप जिस कपड़े को डाइ करना चाहते हैं, उसे डिटर्जेंट या सोडा ऐश (soda ash) से स्कोर करें: प्रोटीन-बेस्ड फाइबर्स, जैसे कि कश्मीरी, ऊनी और सिल्क के लिए, कपड़े को माइल्ड डिशवॉशिंग डिटर्जेंट में और गुनगुने पानी (ऊनी कपड़ों के लिए ठंडे पानी) में सोखें। कॉटन, लिनेन और हेम्प (hemp) के जैसे सेल्यूलोज़-बेस्ड फाइबर्स के लिए, कपड़े को सोडा ऐश और गुनगुने पानी में सोखें। कपड़ों को कम से कम 1 से 2 घंटे के लिए या करीब 4 घंटे के लिए सोखें। उन्हें कम हीट पर स्टोव में रखा रहने दें। [१३]
    • आप चाहें तो बेकिंग सोडा को एक घंटे के लिए अवन में 200 °F (93 °C) पर रखकर सोडा ऐश तैयार कर सकते हैं।

    नोट: एकदम सटीक अनुपात लेने की जरूरत नहीं है, बशर्ते पानी में बहुत ज्यादा कपड़े नहीं हैं और उसे साफ करने के लिए उसमें भरपूर साबुन या सोडा ऐश है।

  3. कपड़ों को 20 मिनट के लिए मोरडेंट (mordant या अब्रेसिव लिक्विड) में सोखें: मोरडेंट मिनरल और पानी का एक मिक्स्चर होता है, जो डाइ को फाइबर्स पर ठहरने में मदद करता है। कपड़ों को 20 मिनट के लिए पानी और मोरडेंट से भरे एक बर्तन में धीमी आँच पर सिमर होने के लिए रखें, फिर हीट को ऑफ कर दें और कपड़ों को और पानी को ठंडा हो जाने दें। आप जिस तरह का रिजल्ट पाना चाहते हैं, उसके लिए अलग-अलग मोरडेंट का इस्तेमाल करें: [१४]
    • फिटकिरी (Alum) एक सबसे जल्दी मिलने वाला मोरडेंट है। आप इसे सुपरमार्केट में, क्राफ्ट स्टोर में या ऑनलाइन पा सकते हैं। आप जिस मटेरियल को डाइ करना चाहते हैं, उसकी हर आधा किलो मटेरियल के लिए 120 ग्राम फिटकिरी इस्तेमाल करें। बहुत ज्यादा फिटकिरी का इस्तेमाल करना फाइबर्स को चिपचिपा बना सकता है।
    • आयरन एक प्रभावी मोरडेंट है, लेकिन ये आखिरी रिजल्ट को ब्राउन टिंट के साथ में डार्क कर देगा। अर्थ टोन (earth tone) रिजल्ट्स के लिए आयरन यूज करें। आयरन बाथ तैयार करने के लिए, पानी के एक बड़े पॉट में कुछ पुरानी कील को उबालें।
    • आखिरी रिजल्ट को ग्रीन टिंट देने के लिए कॉपर का इस्तेमाल करें। कुछ पुराने कॉपर के सिक्कों को उबलते पानी में डालकर एक कॉपर बाथ तैयार करें या फिर कॉपर सल्फेट ऑनलाइन खरीद लें। कॉपर कंज्यूम करने के हिसाब से एक टॉक्सिक या जहरीला पदार्थ है, इसलिए ऐसे किसी बर्तन का इस्तेमाल न करें, जिसे आप खाना बनाने में इस्तेमाल करते हैं और एक अच्छे हवा वाले एरिया में काम करें।
    • क्लियर, कलर-फास्ट रिजल्ट के लिए टिन (tin) की जरा सी मात्रा का इस्तेमाल करें। बहुत जरा सी मात्रा यूज करें और ठीक कॉपर की तरह ही, ऐसे बर्तन का इस्तेमाल न करें, जिसमें आप खाना पकाते हैं और एक अच्छे हवा वाले एरिया में काम करें।
  4. फिक्सेटिव आपके कपड़े को डाइ को ज्यादा अच्छी तरह से सोखने देता है और डाइ को बाद में जाकर निकलने से रोकता है। सबसे अच्छी तरह का फिक्सेटिव आपके द्वारा डाइ किए जा रहे फेब्रिक के ऊपर निर्भर करेगा: [१५]
    • जब आप बेरी से डाइ करें, तो नमक फिक्सेटिव तैयार करें। आधा कप या 140 ग्राम नमक को 8 कप या 2 लीटर ठंडे पानी में कम्बाइन करें।
    • जब दूसरे पौधे की डाइ इस्तेमाल करें, तब विनेगर फिक्सेटिव तैयार करें। 1 भाग व्हाइट विनेगर को 4 भाग ठंडे पानी के साथ में कम्बाइन करें।
  5. एक्सट्रा फिक्सेटिव और मोरडेंट को ठंडे बहते पानी के नीचे रखकर गीला करें। पानी के साफ बहना शुरू करने तक उसे धोते जाएँ। [१६]
    • आपके कपड़ों को डाइ करने के लिए गीला होना चाहिए, जिससे ये रिंज करने के बाद सीधे डाइ बाथ में डाले जा सकते हैं।
  6. नेचुरल डाइ बनाने के लिए पके प्लांट मटेरियल को इकट्ठा करें: बेस्ट कलर पाने के लिए फलों को पूरा पका रहना चाहिए, नट्स या गुठली को मेच्योर, फूलों को पूरा खिला होना चाहिए और उनके साइकिल के आखिरी समय में होना चाहिए। बीज, पत्तियाँ और तने को उनके बढ़ने के तुरंत बाद काटा जा सकता है। एक ज्यादा स्ट्रॉंग कलर या मिक्स कलर बनाने के लिए मटेरियल को कम्बाइन करें: [१७]
    • प्याज के छिलके, गाजर की जड़, कद्दू के बीज के हस्क या गोल्ड लीचेन (gold lichen) से ऑरेंज डाइ बनाएँ।
    • डेंडिलीयन रुट्स (dandelion roots), ओक बार्क (oak bark), वॉल्नट हस्क और आवरण (walnut husks and hulls) और टी बैग, कॉफी, एक्रोन (acorns) या गोल्डनरॉड शुट्स (goldenrod shoots) से ब्राउन बनाएँ।
    • स्ट्रॉबेरी, चेरी, रेड रेस्पबेरी या ग्रैंड फर बार्क (grand fir bark) से पिंक डाइ बनाएँ।
    • डॉगवुड की छाल (dogwood bark), लाल पत्तागोभी, लेवेंडर एल्डरबेरी, पर्पल मलबेरी, कॉर्नफ्लॉवर पेटल्स, ब्लूबेरी, पर्पल ग्रेप्स या पर्पल आइरिस (purple iris) से ब्लू-पर्पल डाइ बनाएँ।
    • एल्डरबेरी, लाल प्याज के छिलके, अनार, बीट्स, बैम्बू या सूखे गुड़हल के फूलों से रेड-ब्राउन डाइ बनाएँ।
    • ब्लैकबेरी, अखरोट के छिलके, ओक गाल्स (oak gall) या कद्दू के छिलके (butternut hulls) से ग्रे से ब्लैक कलर तैयार करें।
    • डेलिली, हकलबेरी (huckleberries) या बेसिल से रेड-पर्पल डाइ बनाएँ।
    • आर्टिचोक, सोरेल जड़ों (sorrel roots), पालक के पत्तों, ब्लैक आइ वाले सुसान (Black-eyed Susans), स्नैपड्रैगन (snapdragons), बकाइन फूल (lilac flowers), घास, या येरो फूलों (yarrow flowers) का उपयोग करके ग्रीन बनाएँ।
    • तेजपत्ता, अल्फ़ाल्फा सीड्स (alfalfa seeds), गेंदा के फूलों, डैफोडिल फूल सिर, पेपरिका या हल्दी से पीला रंग बनाएँ।
  7. प्लांट मटेरियल को काटें और उसे पानी के साथ एक बड़े बर्तन में डालें: प्लांट मटेरियल को किचन के चाकू से छोटे पीस में काटें। उसे एक बड़े स्टॉकपॉट में ट्रांसफर करें। हर 1 भाग प्लांट मटेरियल के लिए 2 भाग पानी का इस्तेमाल करें। [१८]
    • स्टॉकपॉट को आपके द्वारा डाइ किए जाने वाले कपड़े के साइज से तकरीबन दोगुना बड़ा होना चाहिए। अगर आप कई सारे कपड़े डाइ करने का प्लान करते हैं, तो आपको कई बैच में भी काम करना पड़ सकता है।
  8. अपने प्लांट मटेरियल को कम से कम एक घंटे या रातभर के लिए सिमर होने दे: बर्तन में इतना पानी भर लें, ताकि उसमें आप जिस कपड़े को डाइ करना चाहते हैं, वो पूरा डूब जाए। एक स्ट्रॉंग डाइ बनाने के लिए, प्लांट मटेरियल को रातभर के लिए बिना हीट के पानी में रहने दें। या अपनी नजरों के सामने मिक्स्चर को 1 से 4 घंटे के लिए हीट पर सिमर होने दें। [१९]
    • आप मिक्स्चर को जितनी ज्यादा देर तक सिमर होने देंगे, डाइ उतनी ही ज्यादा स्ट्रॉंग बनेगी।
  9. मिक्स्चर को एक कोलेंडर या छलनी में डालकर प्लांट मटेरियल को लिक्विड से अलग कर लें। लिक्विड को वापस आपके डाइ वाले स्टॉकपॉट में ट्रांसफर कर दें। [२०]
  10. कपड़ों को अपने डाइ में 1 से 8 घंटे के लिए सिमर होने दें: अपने गीले कपड़े को डाइ बाथ में रखें और उसे रातभर के लिए मीडियम हीट पर तब तक सिमर करें, जब तक कि आपको आपका मनचाहा कलर न मिल जाए। कपड़े को एक जैसा डाइ करने के लिए उसे बार-बार चलाते रहें। याद रखें कि कपड़े का कलर आपको बाथ में जैसा दिखेगा, वो असल में उससे जरा हल्के कलर में डाइ होंगे। [२१]
    • कम से कम, आपको आपके कपड़ों को डाइ बाथ में 1 घंटे के लिए तो रखना ही होगा। ऐसा करने से आपको लाइट डाइ मिलेगा।
    • एक गहरे शेड के लिए, अपने कपड़ों को 8 घंटे के लिए या रातभर के लिए डाइ बाथ में रखा रहने दें।
  11. एक्सट्रा डाइ से छुटकारा पाने के लिए, कपड़े को ठंडे पानी से धोएँ। उन्हें तब तक धोएँ, जब तक कि साफ पानी निकलना शुरू नहीं हो जाता। [२२]
    • आपके कपड़ों को ड्रायर से या फिर धूप में डालकर सुखाएँ।

सलाह

  • अपने कपड़े को पहले धोएँ और आखिर में एक जैसा रिजल्ट पाने के लिए सुनिश्चित करें कि उनमें कहीं कोई दाग नहीं लगा है।
  • पॉलिएस्टर, स्पेंडेक्स, मेटालिक फाइबर से बने कपड़ों को या फिर "dry clean only" लेबल किए कपड़ों को डाइ करने से बचें।
  • डाइ के लिए और धोने के लिए स्टेनलेस स्टील या दूसरे मेटल की बाल्टी का इस्तेमाल करें। प्लास्टिक या पोर्सिलीन टब का इस्तेमाल न करें, क्योंकि डाइ से उन पर दाग लग जाएगा।
  • एक बात का ख्याल रखें कि अलग-अलग फेब्रिक एक ही कलर की डाइ के लिए अलग-अलग तरीके से रिएक्ट करते हैं। यहाँ तक कि डाइ होने वाले फेब्रिक्स भी फाइबर के कंटेन्ट और वजन की वजह से डाइ को हल्का सा अलग तरीके से लेते हैं। एक रिजल्ट के रूप में, अगर आपके डाइ में अलग-अलग मटेरियल से बने सेक्शन हैं, तो ये सेक्शन भी एक ही कलर के हल्के से दूसरे शेड में डाइ होंगे।
  • अपने हाथों को और आउटफिट को डिस्पोज़ेबल ग्लव्स और स्मॉक या एप्रन से प्रोटेक्ट करें। सुरक्षा की दृष्टि से, ऐसे कपड़े पहनें, दूसरे कपड़ों को डाइ करते समय जिनके खराब होने या गंदे होने से आपको कोई तकलीफ न हो।
  • कम से कम 60% डाइ होने लायक फाइबर, जैसे कि कॉटन को केमिकल डाइ से डाइ किया जा सकता है। नोट, हालांकि, वो कलर एक 100% डाइ होने वाले फेब्रिक्स के मुक़ाबले ज्यादा हल्का होगा।

चेतावनी

  • जब केमिकल डाइ का इस्तेमाल करें, स्पेसिफिक और एलर्जी इन्फोर्मेशन को देखने के लिए पैकेज को चेक कर लें। केमिकल डाइ आमतौर पर सेफ होती हैं, लेकिन कुछ में ऐसे एलीमेंट्स भी हो सकते हैं, जो आपको शायद ऐसी एलर्जी की रिस्क में ला खड़ा कर देते हैं, जिनके बारे में आपको शायद जानकारी ही न हो। [२३]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • व्हाइट या लाइट कपड़े
  • ड्रॉप क्लॉथ या न्यूज़पेपर
  • एप्रन
  • रबर ग्लव्स
  • नमक
  • व्हाइट विनेगर
  • ड्राइंग रैक या कपड़े की रस्सी

वॉशिंग मशीन में कपड़ों को डाइ करना

  • वॉशिंग मशीन
  • केमिकल डाइ

स्टोवटॉप पर स्टोर से खरीदे डाइ का इस्तेमाल करना

  • 8 लीटर मेटल स्टॉकपॉट
  • मिक्सिंग स्पून
  • लौंड्री डिटर्जेंट
  • केमिकल डाइ

कपड़ों को नेचुरली डाइ करना

  • मिक्सिंग स्पून
  • डाइ के लिए प्लांट मटेरियल
  • किचन नाइफ
  • सोडा ऐश
  • डिटर्जेंट
  • मोरडेंट (फिटकिरी, आयरन, कॉपर या टिन)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,०३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?