आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हालांकि व्हाइट कलर की डाई नहीं होती है, लेकिन आप अपने कपड़ों के कलर को बदलकर उन्हें सफ़ेद दिखा सकते हैं। इसे बहुत आसानी से किया जा सकता है! कपड़े में मौजूदा डाई को बाहर निकालने के लिए, गर्म पानी और कलर रिमूवर के मिक्स्चर का इस्तेमाल करें, ताकि आपके कपड़े अधिक सफेद दिखाई दें। अपने कपड़े को ब्लीच करने के लिए, आप क्लोरीन ब्लीच के घोल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हो सकता है कि कुछ कपड़ों को पूरी तरह से सफेद न किया जा सके, लेकिन आप अधिकतर ऑरीजिनल कलर को निकालकर उन्हें सफेद दिखा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

कपड़े से रंग को निकालना (Removing the Color from Clothes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नल को चालू करें और इसे सबसे गरम टैम्परेचर तक पहुंचने दें और फिर, गर्म पानी को एक कंटेनर में भर लें। या फिर, एक बड़े बर्तन में 15 लीटर पानी भरें और स्टोव को हाई हीट पर सेट करें। जब पानी में उबाल आने लगे, तब स्टोव की आँच को बंद कर दें और 5 फिर मिनट तक रुककर पानी को ठंडा हो जाने दें। [१]
    • सुनिश्चित करें, कि पानी इतना अधिक गर्म नहीं है, जिससे कि काम शुरू करने से पहले ही आपका हाथ जल जाए!
  2. पानी में 28 ग्राम पाउडर कलर रिमूवल (powdered color remover) को घोलें: कई पाउडर कलर रिमूवर ऐसे सिंगल पैकेट में आते हैं, जिन्हें आपके इस्तेमाल करने के हिसाब से मापा गया होता है। गर्म पानी में कलर रिमूवर के 1 पैकेट को डालें और इसे अच्छी तरह से चला दें। यदि कलर रिमूवर अलग पैकेट में नहीं आता है, तो पाउडर के 28 ग्राम को मापें, इसे पानी में डालें और फिर अच्छी तरह से मिक्स करने के लिए इसे हिलाएं। [२]
    • पाउडर कलर रिमूवर को कलर रन रिमूवर के नाम से भी जाना जाता है।
    • पाउडर कलर रिमूवर को आप डिपार्टमेंट स्टोर और ऑनलाइन से भी खरीद सकते हैं।
    • पॉपुलर कलर रिमूवर में रिट कलर रिमूवर (Rit Color Remover) और कार्बोना कलर रन रिमूवर (Carbona Color Run Remover) शामिल हैं।
  3. गर्म पानी में उन कपड़ों को डालें, जिन्हें आप सफेद करना चाहते हैं और उन्हें भिगोने के लिए लकड़ी के चम्मच या किसी दूसरे बर्तन का इस्तेमाल करें, ताकि वे पानी में पूरी तरह से भीग जाएँ। कपड़ों को मिक्स्चर में चारों तरफ घुमाएं, ताकि इनके हर भाग को एक जैसा भिगोया जा सके। [३]
    • कपड़े को अपने चम्मच या बर्तन से आगे-पीछे करें, ताकि कपड़े जितना हो सके उतने कलर रिमूवर को सोख सकें।
  4. कपड़ों को बिना डिस्टर्ब किए छोड़ दें, ताकि कलर रिमूवर अपना जादू चला सके और कपड़ों में से डाई को निकालना शुरू कर सके। कम से कम 30 मिनट तक कपड़ों को चलाने, घुमाने या छूने से बचें। [४]
    • अपनी घड़ी, फोन या स्टोव पर टाइमर को सेट करें।
  5. जब कपड़ों का पूरा कलर निकल जाए, तो उन्हें निकाल लें: 30 मिनट के बाद, कपड़ों को पानी से बाहर निकालने के लिए अपने चम्मच या बर्तन का इस्तेमाल करें। यदि कपड़ों में अभी भी बहुत सारी डाई बची हुई है, तो उन्हें वापस पानी में डुबो दें। 10 मिनट और इंतजार करें, इसके बाद उन्हें फिर से चैक करें। कपड़ों को घोल में तब तक रखें, जब तक कि वे उतने सफेद नहीं हो जाते जितना कि आप चाहते हैं। [५]
    • कलर रिमूवर जितनी भी डाई को निकाल सकता है, लगभग 2 घंटे के बाद उतनी अधिकतर डाई को निकाल चुका होगा, इसलिए अब आप अपने कपड़ों को बाहर निकाल सकते हैं।

    सलाह: यदि कपड़ों में अभी भी अपने ऑरीजिनल कलर का थोड़ा सा हिस्सा बाकी है या उन पर धब्बे दिखाई देते हैं, तो पूरे कलर को निकालने के लिए प्रोसेस को दोहराएं। एक कंटेनर में गर्म पानी को भरें, इसमें और पाउडर कलर रिमूवर को डालें और फिर कपड़ों को उसमें भिगोएँ।

  6. कपड़ों से कलर रिमूवर को निकालने के लिए, उन्हें धोएं और सूखने दें: गीले कपड़ों को अपनी वॉशिंग मशीन में डालें और उन्हें ठीक उसी तरह से धोएँ , जैसे कि आप हमेशा धोते हैं, लेकिन उनके साथ मशीन में कोई दूसरे कपड़ों को न डालें। जब वे धूल जाएं, तो उन्हें अपने ड्रायर में डालें और स्टैण्डर्ड-सेटिंग पर सुखा लें। [६]
    • कपड़ों को सुखाने के बाद, आप उन्हें पहन सकते हैं।
    • वॉशर और ड्रायर ने कलर रिमूवर को बेअसर कर दिया होगा, जिससे आप भविष्य में अपने दूसरे कपड़ों के साथ इन कपड़ों को धो सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

कपड़ों को सफेद ब्लीच करना (Bleaching Clothes White)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नल को चालू करें और पानी भरने के लिए ड्रेन को प्लग कर दें या फिर एक बाल्टी में या बड़े कंटेनर में पानी भरें। ब्लीच के कंटेनर से ढक्कन को निकालें और धीरे-धीरे इसे मेजरिंग कप में डालें। फिर, ब्लीच को गर्म पानी में बहुत आराम से, धीरे-धीरे डालें, ताकि इसके छींटे आप तक न आ पाएँ और पानी में मिलाने के लिए इसे हिलाएं। [७]
    • उदाहरण के लिए, 4 कप (950 ml) पानी में, आपको 1 कप या 240 ml क्लोरीन ब्लीच को डालना होगा।
    • क्योंकि ऑल-पर्पस या कलर-सेफ ब्लीच जो शायद आपके कपड़ों को समान रूप से ब्लीच नहीं कर सकेंगे, इसलिए इनके बजाय आप अपने कपड़ों को सफेद करने के लिए, क्लोरीन ब्लीच का इस्तेमाल करें।
    • आप क्लोरीन ब्लीच को अपने लोकल डिपार्टमेंट स्टोर से खरीद सकते हैं।

    चेतावनी: क्लोरीन ब्लीच से निकलने वाला जहरीला धुआँ, सांस लेने के लिए खतरनाक होता है। इसलिए अच्छी हवादार जगह में काम करें और अगर जरूरी हो, तो जोखिम से बचने के लिए फेस मास्क भी पहनें।

  2. कपड़ों को मिक्स्चर में डालें और उन्हें चारों तरफ घुमाएँ: अपने कपड़ों को ब्लीच के घोल में डालें और उन्हें नीचे की तरफ धकेलने के लिए लकड़ी के चम्मच या किसी दूसरे बर्तन का इस्तेमाल करें, ताकि वे पूरी तरह से डूब जाएँ। कपड़ों को घोल में चारों तरफ घूमाएं, ताकि कपड़ों के सभी हिस्से घोल को एक जैसा सोख लें और सभी फाइबर ब्लीच को सोख लें। [८]
    • कपड़ों को धीरे से हिलाएं, ताकि घोल के छीटे बर्तन से बाहर न आएँ।
    • अगर ब्लीच सॉल्यूशन की कुछ मात्रा आपकी स्किन पर आती है, तो इसे तुरंत ठंडे पानी से धो लें।
  3. कपड़ों को 10 मिनट तक भीगने दें, फिर देखें कि वे सफेद हुए हैं या नहीं: कपड़ों को बिना डिस्टर्ब किए ऐसे ही छोड़ दें, ताकि ब्लीच उन्हें सफेद करना शुरू कर सके। लगभग 10 मिनट के बाद, अपने बर्तन का इस्तेमाल करके इन कपड़ों में से कुछ कपड़ों को ऊपर उठाएँ, ताकि आप उन्हें चैक कर सकें। यदि वे अभी भी सफ़ेद नहीं हुए हैं, तो कपड़ों को वापस घोल में डुबो दें और उन्हें चैक करने से पहले 5 मिनट का इंतजार करें। [९]
    • जब तक कि कपड़े आपकी पसंद के कलर के नहीं हो जाते, तब तक हर 5 मिनट में उन्हें चैक करें।
  4. ब्लीच को बेअसर करने के लिए, कपड़ों को ठंडे पानी के नीचे चलाएं: कपड़ों को एक साफ सिंक या बाल्टी में रखें और उन पर ठंडे पानी को चलाएं। पानी कपड़ों को धोने के साथ ही ब्लीच को भी बेअसर कर देगा, ताकि आपके कपड़े पहनने के लिए सुरक्षित हो जाएँ। [१०]
    • निष्क्रिय किए गए ब्लीच वाले कपड़ों के साथ रखे गए, किसी दूसरे कपड़े पर भी दाग ​​नहीं पड़ते हैं।
  5. अपने कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोकर जैसे कि आप हमेशा धोते हैं, सुनिश्चित करें कि ब्लीच कपड़े से पूरी तरह से बाहर निकल गया है। जब वे धुल जाते हैं, तो उन्हें अपने ड्रायर में डालें और स्टैण्डर्ड सेटिंग्स का इस्तेमाल करते हुए उन्हें सुखा लें। [११]
    • कपड़ों को सुखाने के किसी भी खास निर्देश को जानने के लिए, कपड़ों के टैग को चैक करें।

चेतावनी

  • क्लोरीन ब्लीच के धुएं में सांस लेना, आपके लिए जहरीला भी हो सकता है। इसलिए अच्छी तरह से हवादार जगह में काम करें और यदि जरूरी हो तो फेस मास्क भी पहनें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?