आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि गीले कपड़ों को बहुत देर तक गीला छोड़ दिया जाए, तो उनमें फफूंदी की उपस्थिति के कारण एक अप्रिय, सीलन वाली बदबू आना शुरू हो सकती है। इसके अलावा, आपकी वॉशिंग मशीन में मौजूद फफूंदी भी कपड़ों पर इस दुर्गंध को छोड़ सकती है, भले ही आप कपड़े धोने के तुरंत बाद भी उन्हें क्यों न सुखा लें। कुछ ऐसे कुछ आसान तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप अपने कपड़ों पर साफ और अच्छी महक को प्राप्त कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

धोते समय फफूंदी की बदबू से छुटकारा पाना (Getting Rid of Mildew Smell in the Wash)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कपड़े धोने के डिटर्जेंट को 1 कप (240 मिली) विनेगर से रिप्लेस करें: सादा व्हाइट विनेगर कपड़ों से अप्रिय बदबू को दूर करने के लिए एक प्राकृतिक और सुरक्षित क्लीनर है, जिसमें सीलन वाली गंध भी शामिल है। बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने के अलावा, विनेगर उन अधिकांश प्रॉडक्ट के जमाव को भी हटा देता है, जो कपड़ों पर बदबू पैदा करते हैं। [१]
    • यदि आप चाहें, तो आप जितने पाउडर का इस्तेमाल करते हैं, उसकी आधी मात्रा का विनेगर के साथ में उपयोग भी कर सकते हैं, बशर्ते डिटर्जेंट को नेचुरल साबुन से नहीं बना होना चाहिए। [२]
    • विनेगर केस्टाइल साबुन के जैसे नेचुरल साबुन के फेट को तोड़ देता है, जिसे अगर दोनों को मिक्स किया जाए, तो ये दोनों ही बेअसर रह जाते हैं। [३]
  2. अगर आपके कपड़ों से अभी भी बदबू आ रही है, तो उन्हें 1/2 (120 मिली) बेकिंग सोडा के साथ धोएँ: विनेगर और बेकिंग सोडा फफूंदी को मारते हैं, लेकिन दोनों पदार्थ विभिन्न प्रकार के गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया के खिलाफ प्रभावी होते हैं। यदि आप पहले ही विनेगर को आज़मा चुके हैं और आपके कपड़ों से अभी भी बदबू आ रही है, तो मशीन में 1/2 कप (120 मिली) बेकिंग सोडा मिलाएं और सबसे गर्म पानी सेटिंग का उपयोग करके उन्हें धोएँ। [४]
    • बेकिंग सोडा से धोने के बाद रिंज साइकिल में थोड़ा सा विनेगर मिलाना मददगार हो सकता है।
  3. अगर आप केमिकल डिटर्जेंट यूज करते हैं, तो ऑक्सीजन ब्लीच या बोरेक्स का उपयोग करें: रेगुलर डिटर्जेंट फफूंदी का खात्मा करने में कामयाब नहीं हो सकता है, इसलिए यदि आप बाजार से खरीदे गए एक स्ट्रॉंग डिटर्जेंट का उपयोग करना पसंद करते हैं, तो ऑक्सीजन ब्लीच युक्त डिटर्जेंट चुनें या बोरेक्स को गर्म पानी में घोलें और उसे मशीन में डालें। [५]
    • आप चाहें तो अपने रेगुलर डिटर्जेंट के बजाय ऑक्सीजन ब्लीच का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन बोरेक्स का उपयोग अक्सर डिटर्जेंट के साथ में किया जाता है।
    एक्सपर्ट टिप

    Bridgett Price

    Maideasy की सह-मालिक और क्लीनिंग गुरु
    ब्रिजेट फीनिक्स, एरिजोना में एक लोकल रेजिडेंशियल क्लीनिंग कंपनी, Maid Easy की सह-मालिक हैं। वह क्लीनिंग बिज़नेस के डेली ऑपरेशन्स को मैनेज करती है।
    Bridgett Price
    Maideasy की सह-मालिक और क्लीनिंग गुरु

    एक्सपर्ट ट्रिक : गहरी सफाई के लिए आप एक प्री ट्रीटमेंट के तौर पर ऑक्सीज़न ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्लीच की थोड़ी मात्रा सीधे कपड़े पर डालें, इसे कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें, और फिर इसे वॉशिंग मशीन में डालने से पहले ब्रश या स्पंज से घिसकर साफ़ करें।

  4. पसीने के कारण होने वाले फफूंदी के लिए एक एंजाइम ऑडर रिमूवर (enzyme odor remover) का उपयोग करें: यदि आपने गलती से अपने गीले वर्कआउट के कपड़ों को अपने जिम बैग में छोड़ दिया है, तो फफूंदी के साथ में मिक्स हुई शरीर की महक को कपड़े में से निकालना मुश्किल होगा। एक ऐसा प्रॉडक्ट चुनें, जिसमें बदबू को हटाने के लिए एंजाइम हों, फिर उसे अपने कपड़ों के साथ में धोने को डाल दें। [६]
    • कुछ कमर्शियल कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट में बदबू से लड़ने वाले एंजाइम होते हैं, या आप लौंड्री बूस्टर की एक बॉटल खरीद सकते हैं जिसका उपयोग आप अपने रेगुलर डिटर्जेंट के साथ में इस्तेमाल करते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

दूसरे तरीके आजमाना (Trying Other Methods)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वॉशिंग मशीन में अपने कपड़े धोने के बाद, अपने कपड़ों को कपड़ों वाली पिन के साथ बाहर बंधी एक रस्सी या तार पर लटका दें और ताजी हवा और धूप को अपने कपड़ों को प्राकृतिक रूप से सूखने दें। सूरज की रोशनी कुछ बैक्टीरिया को मार सकती है जो आपके कपड़ों पर दुर्गंध पैदा करते हैं; इसलिए कपड़ों को रस्सी पर सुखाने के बाद कपड़ों में से इतनी ताजी महक आती है। [७]
    • ये तरीका स्पैन्डेक्स या नायलॉन जैसे सिंथेटिक कपड़ों की तुलना में कॉटन और ऊन जैसे प्राकृतिक फाइबर्स के साथ में बेहतर काम करता है।
    • समय के साथ, अपने कपड़ों को धूप में डालने की वजह से उनका रंग ब्लीच हो जाएगा।
  2. अगर आप अपने कपड़ों को धोना नहीं चाहते हैं, तो उन्हें फ्रीजर में रखें: बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को बेहद कम टेम्परेचर पर रखने की वजह से ये मर सकते हैं, जो आपके कपड़ों पर मौजूद दुर्गंध को कम करने में मदद करेगा। बस अपने कपड़े को एक रिसीलेबल प्लास्टिक बैग में रखें और रात भर के लिए फ्रीजर में छोड़ दें। [८]
    • ये भले थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन कपड़ों को फ्रीज़ करना, उन डेनिम या जींस प्रेमियों का एक पुराना सीक्रेट नुस्खा है, जो अपनी जींस की लाइफ को बढ़ाना चाहते हैं।
  3. अपने कपड़े पर व्हाइट विनेगर या वोड्का स्प्रे करें और उसे सूखने दें: व्हाइट विनेगर और वोड्का, इन दोनों को ही उन बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जो फफूंदी की बदबू फैलाते हैं और क्योंकि भाप बन के उड़ने के बाद इन दोनों में कोई बदबू नहीं रह जाती है, इसलिए आप इन्हें सीधे अपने कपड़ों पर स्प्रे कर सकते हैं। बस लिक्विड को एक स्प्रे बॉटल में डालें, कपड़े को पूरा गीला करें और अच्छे रिजल्ट्स के लिए उसे हवा में सूखने दें। [९]
    • अगर आप जल्दी में हैं, तो फिर कपड़े को हवा में सुखाने की बजाय ड्रायर में सुखाएँ।
  4. कपड़े को एक्टिवेटेड चारकोल (activated charcoal) के साथ एक बैग में सील कर दें: एक्टिवेटेड चारकोल में एक पॉवरफुल फिल्टरेशन प्रभाव रहता है, जिसकी वजह से इसे पानी और हवा के फिल्टर में, पॉइजन के इलाज में, ब्यूटी प्रॉडक्ट में और भी कई चीजों में इस्तेमाल किया जाता है। कपड़े को एक सील होने वाले प्लास्टिक के बैग में डालें, जिसमें एक्टिवेटेड चारकोल की कुछ गोलियां रखी हों और फिर उसे वहाँ पर कम से कम रातभर के लिए छोड़ दें। बेहद जिद्दी बदबू के लिए, आपको कपड़े को करीब एक हफ्ते के लिए बैग में रखना होगा। [१०]
    • एक्टिवेटेड चारकोल को आप किसी भी पैट सप्लाई स्टोर, विटामिन और न्यूट्रीशन शॉप और कुछ बड़े रिटेल सेंटर से खरीद सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फफूंदी को वापिस आने से रोकना (Preventing Mildew from Returning)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फिर चाहे ये आपके शॉवर के बाद में इस्तेमाल की हुई टॉवल हो या फिर जिम में इस्तेमाल किए आपके वर्कआउट गियर्स, बस अपने सारे गीले कपड़ों को फर्श पर या लौंड्री बास्केट में न डाल दें। बल्कि अपने गीले कपड़ों को धोने के लिए जाने तक, सूखने के लिए लौंड्री बास्केट की साइड में लटकाएँ या फिर उन्हें शॉवर की रॉड पर लटका दें। [११]
    • मोड़कर रखे कपड़े लंबे समय तक गीले रहेंगे और ये फफूंदी को बढ़ने का एक बेहतर माहौल और मौका प्रदान करेंगे।
  2. डिटर्जेंट की रिकमेंड की हुई मात्रा का इस्तेमाल करें: बहुत ज्यादा कपड़े के डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने की वजह से ऐसा साबुन का झाग जमा हो सकता है, जो कभी भी धोने में पूरी तरह से नहीं निकल पाएगा। अवशेष की इतनी मात्रा बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया का खाना बनती है, जिससे साफ-सुथरी चीजों से भी बदबू आती है। हर बार जब आप अपने कपड़े धोते हैं, तो आपको ध्यान से सही मात्रा में साबुन को मापना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपने वॉशिंग मशीन में बहुत अधिक नहीं डाला है। [१२]
    • वॉशिंग मशीन में कितना डिटर्जेंट डालना है, यह देखने के लिए डिटर्जेंट की पैकेजिंग पर दिए गए निर्देशों को पढ़ें। यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं, तो आपको जितनी की जरूरत लग रही है, उससे कम साबुन मिलाना चाहिए।
  3. वर्कआउट के कपड़ों पर फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल न करें: फ़ैब्रिक सॉफ़्टनर कपड़ों को नरम और महकदार बनाए रखेगा, लेकिन जब इसे वर्कआउट के लिए पहनने वाले स्ट्रेची, सिंथेटिक कपड़ों पर इस्तेमाल किया जाता है, तब ये एक चिकना अवशेष छोड़ देगा, जिसे निकालना लगभग असंभव होगा। ये पानी के लिए भी कपड़े में सोखना असंभव बना देता है, जिसका मतलब कि कपड़े साफ होने के बाद भी बदबू देंगे। [१३]
    • फैब्रिक सॉफ़्टनर अवशेष भी बैक्टीरिया की ग्रोथ को ठीक उसी प्रकार से प्रमोट करेगा, जिस तरह ज्यादा डिटर्जेंट का इतेमाल करने पर होता है।
  4. ताजे धुले कपड़ों को वॉशिंग मशीन में छोड़ने से उनमें कुछ ही घंटों में या शायद और भी जल्दी फफूंदी विकसित होने लग जाएगी, फिर भले ही मौसम कितना भी गर्म और ह्यूमिड क्यों न हो। आपको कपड़ों के धुलने के तुरंत बाद जितना हो सके, उतनी जल्दी उन्हें ड्रायर में डाल देना चाहिए या फिर कपड़े की रस्सी पर बाहर सूखने डाल दिया जाना चाहिए। [१४]
    • यदि आप गलती से अपने कपड़े धोने के बाद बहुत देर तक वॉशिंग मशीन में छोड़ देते हैं, तो सूखने के साथ उनकी बदबू को हटाने में मदद के लिए विनेगर के साथ उन्हें मशीन में एक साइकिल पर चलाएं।
  5. अपने कपड़ों को बाथरूम या बेसमेंट के जैसे गीले कमरे में न रखें: यदि आप अपने कपड़े एक नम बेसमेंट में या बाथरूम जैसे नम वातावरण में छोड़ते हैं, तो हवा में नमी कपड़े में अंदर पहुँच जाएगी और ये फफूंदी की ग्रोथ कारण बनेगी। इसके बजाय, आपको अपने कपड़ों को एक हवादार क्लोजेट में या अलमारी में रखना चाहिए। [१५]
    • प्लास्टिक ड्राई क्लीनर बैग नमी को रोक सकते हैं और आपके कपड़ों में फफूंदी की ग्रोथ को बढ़ावा दे सकते हैं।
    • यदि कमरे में हवा बहुत नम है, तो आप डिसेकैंट (desiccant) सामग्री जैसे सिलिका जेल बैग को अपनी अलमारी के ड्रॉअर में या दीवार की अलमारियाँ के नीचे रख सकते हैं। डिसेकैंट को आप क्राफ्ट स्टोर या होम इंप्रूवमेंट स्टोर पर खरीद सकते हैं।
  6. अगर आपके कपड़े धोने के बाद में बेकार महकते हैं, तो अपनी वॉशिंग मशीन को साफ करें: कभी-कभी वाशिंग मशीन में, खासतौर से फ्रंट लोडिंग मॉडल में भी फफूंदी की ग्रोथ हो सकती है, जो फिर आपके कपड़ों में फैल सकती है। अगर आपको लगता है कि परेशानी आपकी वॉशिंग मशीन में है, तो गर्म साबुन के पानी में एक कपड़ा डुबोएं और डोर के गैस्केट और डिटर्जेंट डिस्पेंसर के आसपास के साफ करें, फिर 1 कप (240 मिली) ब्लीच और 1 कप (240 मिली) बेकिंग सोडा डालें और एक रेगुलर या क्लीनिंग साइकिल चलाएं। [१६]
    • यदि आप चाहें, तो आप बदबू हटाने के प्रभाव को बढ़ाने के लिए 1/2 कप (120 मिली) एंजाइमेटिक क्लीनर भी मिला सकते हैं।
    • अपनी वॉशिंग मशीन में फफूंदी बनने से रोकने के लिए, आपको मशीन को पूरी तरह से सूखने देने के लिए हर बार कपड़े धोने के बाद उसके डोर को खुला छोड़ देना चाहिए, और हमेशा धोने के तुरंत बाद गीले कपड़े निकाल दें।

चेतावनी

  • यदि आप फफूंदी की बड़ी मात्रा को हटा रहे हैं, तो मोल्ड के कणों या बीजाणुओं को अंदर लेने से बचने के लिए एक रेस्पिरेटर (respirator) पहनें।

संबंधित लेखों

कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
पाइप की साइज नापें
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें
हाथ से कपड़े धोएं
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें
मधुमक्खियाँ हटाएँ (Remove Bees)
वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३९४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?