आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

स्याही के दाग हटाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन कपड़ों पर से इन्हें निकाला जाना संभव है। ऐसे कई सारे घरेलू प्रॉडक्ट हैं, जिन्हें आप अपने दाग को ब्लोट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास में कौन सी चीज मौजूद है! बेस्ट रिजल्ट्स के लिए जितना हो सके, उतनी जल्दी दाग को हटाना शुरू कर दें। बस कुछ ही समय में आप अपनी पसंदीदा शर्ट को दोबारा पहन पाएंगे!

विधि 1
विधि 1 का 3:

ताजे इंक के निशानों को ब्लोट करना (Blotting Up Fresh Ink Stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप ताजे दाग के ऊपर काम कर रहे हैं, तो आपको जितनी हो सके उतनी ज्यादा इंक को सोखने की कोशिश करना चाहिए। दाग को ब्लोट करने से पहले, एक सफेद कपड़े या रैग को कपड़े के दाग वाले पोर्शन के नीचे रखें। जब आप दाग को निकालने की कोशिश करेंगे, तब ये दाग को कपड़े के पीछे की तरफ फैलने से रोके रखेगा। [१]
    • कपड़े के रंग के न उड़ने और आप जिस कपड़े पर काम कर रहे हैं, उस पर और दाग न फैलने की पुष्टि करने के लिए एक सफेद कपड़े का इस्तेमाल करें।
  2. Watermark wikiHow to कपड़ों से स्याही के दाग हटायें
    एक और दूसरा सफेद कपड़ा लें और दाग को ब्लोट करें। दाग को रगड़ने की बजाय जेंटल डैब या थपथपाने वाले मोशन का इस्तेमाल करें, क्योंकि रगड़ने की वजह से दाग कपड़े के रेशों में और अंदर तक पहुँच जाता है। जब तक कि दाग से और इंक निकलना बंद न हो जाए, तब तक इसी तरह से थपथपाना जारी रखें। [२]
  3. Watermark wikiHow to कपड़ों से स्याही के दाग हटायें
    कपड़े को उल्टा पलटें और एक साफ कपड़े को दाग वाले भाग के नीचे रखें। कपड़े की दूसरी साइड भी दाग को डैब करने की प्रक्रिया को दोहराएँ, जब आपको और ज्यादा इंक निकलते दिखना बंद हो जाए, तब रुक जाएँ। [३]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अल्कोहल-बेस्ड हेयरस्प्रे इस्तेमाल करना (Using Alcohol-Based Hairspray)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हेयरस्प्रे एक असंभावित लेकिन प्रभावी स्टैन रिमूवर है, जिसका उपयोग आप अपने स्याही के दाग को हटाने के लिए कर सकते हैं। अल्कोहल-बेस्ड हेयरस्प्रे की तलाश करें, क्योंकि इसमें मौजूद अल्कोहल सबसे जरूरी तत्व है, जो दाग को तोड़ने में प्रभावी होता है। [४]
    • यदि आपने पहले से ऐसा नहीं किया है, तो अपने कपड़ों को फैलाएँ और उसे साफ करने को तैयार करने के लिए दाग वाले भाग के नीचे एक साफ कपड़ा रखें।
  2. Watermark wikiHow to कपड़ों से स्याही के दाग हटायें
    हेयरस्प्रे या किसी अन्य सफाई विधि का उपयोग करने से पहले, स्पॉट चेक करना एक अच्छा विचार है, इससे सुनिश्चित हो जाएगा कि क्लीनर कपड़े पर और ज्यादा दाग नहीं लगाएगा।स्पॉट टेस्ट के लिए, हेयरस्प्रे की जरा सी मात्रा को कपड़े के एक छिपे हुए एरिया पर स्प्रे करें, करीब 30 सेकंड इंतज़ार करें, फिर उसे ब्लोट करके हटा दें। अगर एरिया हल्का सा गीला दिख रहा है, लेकिन बाकी का जरा भी चेंज नहीं हुआ है, तो दाग पर हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करना सेफ होगा। [५]
    • अगर हेयरस्प्रे फैल जाता है या कपड़े का रंग बदल देता है, तो इसे दाग पर न इस्तेमाल करें।
    • पॉलिएस्टर-आधारित कपड़ों पर हेयरस्प्रे सबसे अच्छा काम करता है। लेदर से दाग हटाने के लिए हेयरस्प्रे का उपयोग न करें, क्योंकि अल्कोहल-आधारित प्रॉडक्ट मटेरियल को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to कपड़ों से स्याही के दाग हटायें
    कपड़े को फैलाने के बाद, हेयरस्प्रे को कपड़े से लगभग एक फुट दूर रखें और दाग वाली जगह को फैलाने के बाद समान रूप से और अच्छी तरह से स्प्रे करें। [६]
  4. दाग पर हेयरस्प्रे से स्प्रे करने के बाद, हेयरस्प्रे को एक मिनट के लिए सेट होने दें। ये हेयरस्प्रे के अल्कोहल को इंक के दागों को तोड़ने देता है। हेयरस्प्रे को बहुत ज्यादा देर के लिए न लगा रहने दें, नहीं तो ये कपड़े में सूख जाएगा। [७]
  5. Watermark wikiHow to कपड़ों से स्याही के दाग हटायें
    हेयरस्प्रे को सेट होने देने के करीब एक मिनट के बाद एक सफेद कपड़े या कॉटन की बॉल से दाग को ब्लोट करना शुरू करें। आपको इंक का दाग निकलते हुए दिखाई देना चाहिए। जब तक कि दाग निकल नहीं जाता या और ज्यादा इंक निकलना बंद नहीं हो जाती, तब तक दाग को डैब करते रहना जारी रखें। [८]
    • अगर दाग पूरी तरह से निकल चुका है, तो कपड़े को हमेशा की तरह धो लें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

दाग को दूसरे क्लीनर्स से डैब करना (Dabbing the Stain With Other Cleaners)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कपड़ों से स्याही के दाग हटायें
    रबिंग अल्कोहल में एक साफ सफेद कपड़ा या स्पंज भिगोएँ, फिर दाग को धीरे से थपथपाना शुरू करें। यदि आप दाग को सफलतापूर्वक निकाल सकते हैं, तो आप अपने कपड़े को हमेशा की तरह धो सकते हैं। [9]
    • एसीटेट, रेशम, ऊन या रेयान पर रबिंग अल्कोहल का प्रयोग न करें।
    • रबिंग अल्कोहल किसी भी प्रकार के स्याही के दाग को प्रभावी ढंग से हटा देता है, चाहे वो एक मार्कर का दाग हो या बॉलपॉइंट पेन का, इसलिए यदि हेयरस्प्रे दाग को बाहर निकालने में सफल नहीं हुआ, तो इसे इस्तेमाल करना अच्छा होगा।
  2. Watermark wikiHow to कपड़ों से स्याही के दाग हटायें
    एक कटोरे में एक चम्मच या 15 ml ग्लिसरीन और 1 छोटा चम्मच या 5 ml लिक्विड डिश डिटर्जेंट को मिलाएँ। एक सफेद कपड़े को ग्लिसरीन मिक्स्चर में डुबोएँ और उसे दाग के एक साइड पर डैब करें। जब आपको और दाग निकलते न दिखे, कपड़े को पलटें और दाग के दूसरे साइड को डैब करें। [10]
    • डैब करने के बाद, कपड़े को लगभग पांच मिनट तक रखे रहने दें। फिर दाग पर अधिक ग्लिसरीन लगाने के लिए अपनी उंगली का उपयोग करें। फिर, ग्लिसरीन और साबुन को हटाने के लिए कपड़े को पानी से धो लें।
    • ग्लिसरीन पुराने दागों के लिए एक अच्छा एजेंट होता है, क्योंकि ये दाग में पूरा भर जाता है और उन्हें निकालने में मदद करता है, जिससे बाद में डिटर्जेंट उन्हें आसानी से हटा देता है। यह सभी कपड़ों पर काम करना चाहिए।
  3. Watermark wikiHow to कपड़ों से स्याही के दाग हटायें
    दाग को बेकिंग सोडा से हटाने के लिए, एक छोटी कटोरी में, दो भाग बेकिंग सोडा और एक भाग पानी का मिश्रण बनाकर एक लूज पेस्ट बनाएँ एक कॉटन बॉल से पेस्ट को इंक के दाग पर लगाएं, फिर कॉटन बॉल से डैब करें। दाग के निकलने या और निकलना बंद होने के बाद, पेस्ट को एक साफ कपड़े या पेपर टॉवल से पोंछ लें। [11]
    • बेकिंग सोडा को सभी प्रकार के मटेरियल पर सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है।
  4. Watermark wikiHow to कपड़ों से स्याही के दाग हटायें
    अगर दाग निकालने में आपको सफलता नहीं मिली है, तो पूरे कपड़े को व्हाइट विनेगर और पानी के एक 1:1 में बने घोल में 30 मिनट के लिए भिगोएँ। जब कपड़ा भीग रहा हो, तब दाग को एक स्पंज या कपड़े से हर 10 मिनट में ब्लोट करते जाएँ। फिर कपड़े को हमेशा की तरह धो लें। [12]
    • गरम पानी का इस्तेमाल करें, क्योंकि गरम पानी दाग को सेट कर सकता है।
    • व्हाइट विनेगर सभी प्रकार के मटेरियल पर सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है।
  5. Watermark wikiHow to कपड़ों से स्याही के दाग हटायें
    मार्केट में ऐसे कई तरह के कमर्शियल स्टैन रिमूवर और ड्राई क्लीनिंग लिक्विड हैं, जिन्हें दागों से छुटकारा पाने की लिए डिजाइन किया गया है। बॉटल पर दिए इन्सट्रक्शन के अनुसार इन्हें लगाएँ, फिर एक साफ कपड़े से दाग को ब्लोट करके हटा दें। [13]
    • Tide To Go स्टैन रिमूवर इंक को निकालने में असदार होते हैं।
    • सुनिश्चित करें कि आप लेबल को पढ़ लेते हैं और ऐसे क्लीनर का इस्तेमाल नहीं करते हैं, जो आपके गारमेंट के मटेरियल को नुकसान पहुंचा सके।

सलाह

  • दाग के पूरी तरह से निकलने तक गारमेंट को धोएँ और सुखाएँ नहीं। ड्रायर की हीट दाग को सेट कर सकती है।
  • अगर आप आपके द्वारा ट्रीट किए जा रहे कपड़े पर किसी खास क्लीनर के रिएक्ट करने को लेकर श्योर नहीं हैं, तो क्लीनर को दाग पर इस्तेमाल करने से पहले कपड़े की एक छिपी हुई जगह पर स्पॉट ट्रीट करके चेक करें।
  • कपड़े को घिसने की बजाय ब्लोट करें, क्योंकि ये दाग को और भी अंदर तक पहुंचा सकता है और कपड़े के फाइबर्स को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • साफ सफेद टॉवल
  • कॉटन बॉल
  • हेयरस्प्रे
  • रबिंग अल्कोहल
  • बेकिंग सोडा
  • ड्राई क्लीनिंग लिक्विड या स्टैन रिमूवर
  • डिश डिटर्जेंट
  • ग्लिसरीन
  • व्हाइट विनेगर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८७,२३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?