आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप विंडोज में बूट नहीं कर पा रहे हैं या फिर फाइल्स को मैनेज करने के एक नए तरीके को सीखना चाहते हैं, आप हार्ड ड्राइव से अपनी फ्लैश ड्राइव में डेटा को कॉपी करने के लिए कमांड प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप केवल कुछ अकेली फाइल्स को कॉपी कर रहे हैं, तो आप copy कमांड इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप एक पूरे फोल्डर को कॉपी करना चाहते हैं, जिनमें अंदर मौजूद सबफोल्डर और फाइल्स शामिल हैं, तो आपके लिए xcopy कमांड का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प होगा। ये विकिहाउ गाइड आपको विंडोज कमांड प्रॉम्प्ट पर फाइल्स को कॉपी करने के लिए copy और xcopy का इस्तेमाल करना सिखाएगी। (Copy Files to USB Using CMD)

  1. अगर आपने पहले से ऐसा नहीं किया है, तो यहाँ पर बताया गया है कि आप कैसे विंडोज कमांड प्रॉम्प्ट को एक्सेस कर सकते हैं:
    • सर्च बार एक्टिवेट करने के लिए Windows key + S दबाएँ।
    • सर्च बार में cmd टाइप करें।
    • अगर आपको सिस्टम फाइल्स को कॉपी करने की जरूरत है, Command prompt राइट-क्लिक करें और Run as administrator सिलेक्ट करें।
      • अगर आपने रिकवरी मोड में बूट किया है, तो आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कमांड प्रॉम्प्ट इस तरह से हमेशा एक एडमिनिस्ट्रेटर की तरह रन होगा।
    • अगर आप अपनी खुद की पिक्चर्स या डॉक्यूमेंट्स जैसी पर्सनल फाइल्स को कॉपी कर रहे हैं, तो केवल Command prompt को क्लिक करें।
  2. अगर आप पहले से ड्राइव को असाइन किए लेटर को जानते हैं (जैसे कि, E या F ), तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं। अगर नहीं, तो आप यहाँ से इसे करने का तरीका देख सकते हैं:
    • प्रॉम्प्ट के बाद में इस कमांड को टाइप या पेस्ट करें: wmic logicaldisk where drivetype=2 get deviceid, volumename, description
    • Enter दबाएँ।
  3. अपनी USB ड्राइव पर एक नया फोल्डर तैयार करें (वैकल्पिक): अगर आप अपनी फ्लैश ड्राइव के रूट की बजाय किसी विशेष फोल्डर पर फाइल्स को कॉपी करना चाहते हैं, तो आप कमांड प्रॉम्प्ट पर एक तैयार कर सकते हैं। यहाँ पर इसे करने का तरीका दिया है:
    • cd F: टाइप करें (अगर आपकी फ्लैश ड्राइव F: नहीं है, तो इसे अपनी ड्राइव के लेटर के साथ में बदल दें) और Enter दबाएँ।
    • mkdir foldername टाइप करें और Enter दबाएँ ( foldername की जगह पर वो नाम लिखें, जो आप आपके नए फोल्डर को देना चाहते हैं)।
  4. उस फोल्डर पर जाएँ, जिसमें वो फाइल्स मौजूद हैं, जिन्हें आप कॉपी करना चाहते हैं: उदाहरण के लिए, अगर आप अपने पर्सनल Documents फोल्डर के कंटेन्ट को कॉपी करना चाहते हैं, तो आप cd C:\Users\yourname\Documents टाइप करके उस फोल्डर पर एंटर कर सकते हैं।
    • अगर फोल्डर के नाम में कोई स्पेस है, जैसे कि C:\Users\yourname\rough drafts , तो आपको पूरे पाथ में इस तरह से कोट्स लगाने होंगे: cd "C:\Users\yourname\rough drafts
    • एक फोल्डर के अंदर की सभी फाइल्स को देखने के लिए dir टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • मौजूदा फाइल्स और फोल्डर को देखने के लिए dir टाइप करें और Enter दबाएँ। सभी फोल्डर को ''<DIR>'' से लेबल किया गया होगा, जो आपको बताता है कि ये फाइल्स नहीं, बल्कि फोल्डर हैं।
  5. अकेली फाइल्स को कॉपी करने के लिए copy कमांड इस्तेमाल करें: अगर आप USB ड्राइव पर केवल एक फ़ाइल (फोल्डर नहीं) को कॉपी करना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए copy कमांड का इस्तेमाल करना सबसे आसान होगा। यहाँ पर इसे करने का तरीका बताया गया है:
    • जब आप कॉपी कमांड यूज करते हैं, तब आप इसे इस तरह से: copy source destination यूज करेंगे। उदाहरण के लिए, अपनी मौजूदा डाइरैक्टरी में से cats.docx नाम की फ़ाइल को अपनी F: नाम की USB फ्लैश ड्राइव में Pets नाम के एक फोल्डर में कॉपी करने के लिए, आप ऐसा करेंगे:
      • copy cats.docx F:\Pets\
    • अगर आप कई सारी अलग-अलग फाइल्स को आपकी फ्लैश ड्राइव के Pets फोल्डर में एक साथ कॉपी करना चाहते हैं, जो एक ही फ़ाइल एक्सटैन्शन पर समाप्त हो (जैसे कि .docx ) तो आप copy *.docx F:\Pets\ टाइप करेंगे। [१]
  6. पूरे फोल्डर को और उसकी सभी फाइल्स और सब-फोल्डर को कॉपी करने के लिए xcopy यूज करें: अगर आप पूरे फोल्डर को अपनी फ्लैश ड्राइव पर बैकअप कर रहे हैं, या फिर आपको और किसी वजह से कई सारी फाइल्स को कॉपी करने की जरूरत है, तो xcopy आपका काम कर देगा। उदाहरण के लिए, मान लेते हैं कि आप C:\Users\yourname\rough drafts पूरे फोल्डर को, उसके अंदर की सभी फाइल्स और फोल्डर को F ड्राइव में कॉपी करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप इसे यूज करेंगे:
    • xcopy "C:\Users\yourname\rough drafts\" F:\ /e /h /r
    • पहले पाथ के आखिर में ट्रेलिंग बैकस्लैश \ को नोटिस करें—ये xcopy को बताता है कि आप एक फोल्डर को कॉपी कर रहे हैं, न कि अलग से फ़ाइल को। [२]
    • /e एड करना xcopy को सभी सब-फोल्डर को कॉपी करने का कहता है।
    • /h को शामिल करना सुनिश्चित करता है कि xcopy छिपी हुई फाइल्स को भी कॉपी करता है।
    • /r शामिल करना सभी रीड-ओन्ली फाइल्स को भी शामिल करता है। [३]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?