आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये लेख आपको ख़राब मेमोरी कार्ड से अपने फोटो और अन्य डाटा कैसे रिकवर करने हैं ये सिखाएगा | ये आपको ये भी बताएगा की अगर मेमोरी कार्ड ठीक नहीं हो सकता है तो उसे आगे इस्तेमाल करने के लिए आप कैसे उसे रीफॉर्मेट कर सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने कार्ड का डाटा रिकवर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपने अभी तक नहीं किया तो तुरंत ही कार्ड का प्रयोग करना बंद कीजिये: अगर आपका कार्ड "Card Error", "Read Error", या ऐसा कुछ मेसेज दिखाता है, तो कैमरा बंद करके मेमोरी कार्ड को बाहर निकाल कें | इस के बाद अगर आप कार्ड के इस्तेमाल की कोशिश करेंगे तो उस पर डाटा रिकवर होने की सम्भावना बहुत कम हो जाएगी | [१]
  2. वैसे तो आपका कार्ड ख़तम हो चुका होगा, पर फिर भी ये सम्भावना होती है की उसमें से डाटा रिकवर हो सकता है | कुछ लोकप्रिय, मुफ्त डाटा रिकवरी प्रोग्राम इस प्रकार हैं: [२]
    • रेकुवा – एक बार आपने अपने हार्ड ड्राइव की लोकेशन (जो यहाँ पर, आपका SD कार्ड है) को सेलेक्ट कर लिया और "Photos" आप्शन चेक कर लिया, रेकुवा बैकग्राउंड में सारी मेहनत करता रहता है | सभी यूजर्स के लिए इसका सुझाव दिया जाता है |
    • कार्ड रिकवरी – एक छोटे से सेटअप के बाद कार्ड रिकवरी सभी जुड़े SD कार्ड्स को स्कैन करता है | एक बार आपका कार्ड रिकवरी के साथ इवैल्यूएशन समय समाप्त हो गया, तो आपको उसका लाभ उठाने के लिए पैसे देने पड़ेंगे |
    • फोटो रेक – इस प्रोग्राम का इंटरफ़ेस बहुत सीमित होता है और इसका प्रयोग करने के लिए कमांड प्रोम्प्ट प्रोग्राम (Command prompt program) का इस्तेमाल करना आना चाहिए, इसलिए नौसिखिये इसका प्रयोग नहीं कर सकते हैं |
  3. अपनी पसंद का डाटा रिकवरी प्रोग्राम डाउनलोड करके इनस्टॉल करें: वैसे तो, आपको इस प्रक्रिया में आपके रिकवरी प्रोग्राम का पेज खोलना होगा, Download बटन क्लिक करना होगा, और फिर डाउनलोड की गयी सेट अप फाइल को डबल क्लिक करना होगा |
    • डाउनलोड बटन का स्थान हर साईट के लिए अलग होता है | अगर आपको नहीं मिल रहा है, तो उसे साईट पेज के ऊपर या साइड में देखें |
  4. अपने मेमोरी कार्ड को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें: अधिकतर PC’s में एक पतली, रेक्टंगुलर मेमोरी कार्ड स्लॉट होता है जिस के पास "SD" शब्द लिखा होता है | ये अगर लैपटॉप है तो शायद कंप्यूटर के केसिंग (Casing) की तरफ को होगा, या फिर अगर डेस्कटॉप है तो CPU बॉक्स पर कहीं लिखा होगा |
    • अगर आपके PC या मैक में SD कार्ड स्लॉट नहीं है, तो आप 700 रूपये से कम में आपके कंप्यूटर के USB पोर्ट में प्लग इन होने वाला SD कार्ड खरीदें | [३]
    • उपयोग कर पाने से पहले आपको अपने SD कार्ड के इस्तेमाल के लिए कंप्यूटर को परमिशन देनी होगी |
  5. वह उस लोकेशन में इनस्टॉल होगा जो आपने पहले चुनी थी |
  6. आपको अपने जुड़े SD कार्ड को सफलता पूर्वक स्कैन करने से पहले स्कैन करने की लोकेशन के लिए मेमोरी कार्ड का चुनाव और उसके बाद अपने डाटा रिकवरी प्रोग्राम क्राइटेरिया में "Photos" आप्शन को सेलेक्ट करना पड़ेगा |
    • जब स्कैन पूरा हो जाए, अधिकतर प्रोग्राम आपको सभी बच सकने वाले फोटो को आपकी पसंद की लोकेशन (जैसे डेस्कटॉप) पर रिस्टोर या एक्सपोर्ट करने का विकल्प देंगे |
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज पर मेमोरी कार्ड को रिपेयर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने मेमोरी कार्ड को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें: आप इसके लिए वो लम्बा, पतला मेमोरी कार्ड स्लॉट प्रयोग कर सकते हैं जो आपके कंप्यूटर में बिल्ट इन है और जिसके साथ में शब्द SD कार्ड लिखा हुआ है | संभावितः वह लैपटॉप में कंप्यूटर की केसिंग की तरफ होगा, और अगर डेस्कटॉप है तो CPU बॉक्स पर कहीं पर भी |
    • अगर आपके PC या मैक में SD कार्ड स्लॉट नहीं है, तो आप आपके कंप्यूटर के USB पोर्ट में प्लग इन होने वाला SD कार्ड खरीदें | ये आपको 700 रूपये या उससे कम में मिल जायेगा |
    • उपयोग कर पाने से पहले आपको अपने SD कार्ड के इस्तेमाल के लिए कंप्यूटर को परमिशन देनी होगी |
  2. ये आपकी स्क्रीन के बॉटम लेफ्ट कार्नर में होगा |
  3. वैसे तो विंडोज 8 या 10 पर "My Computer" एप्लीकेशन को "This PC" या "My PC" कहा जाता है, "My Computer" टाइप करने से सर्च आपके कंप्यूटर के My Computer की डिफ़ॉल्ट वर्ज़न पर पहुँच जाएगी |
  4. इससे This PC विंडो खुल जाएगी |
  5. ये "This PC" विंडो के बॉटम हाफ में होगा | यहाँ आपको एक ड्राइव दिखनी चाहिए जिस पर "OS (C:)" मार्क होगा (ये आपकी प्राइमरी हार्ड ड्राइव है) और अन्य कई सारी कनेक्टेड ड्राइव्स भी दिखेंगी जिसमें से एक आपकी मेमोरी कार्ड है |
    • अगर आपको पता नहीं चल पा रहा है की कौनसी डिस्क आपकी मेमोरी कार्ड है, तो इस विंडो को खुला रख कर अपने कार्ड को रिमूव करें और देखें कौनसी ड्राइव गायब हुई गई | आगे बढ़ने से पहले अपने कार्ड को फिर से इन्सर्ट करना नहीं भूलें |
  6. अपने मेमोरी कार्ड के ड्राइव के लैटर पर ध्यान दें: कंप्यूटर का डिफ़ॉल्ट हार्ड ड्राइव लैटर "C" होता है, तो आपका मेमोरी कार्ड कोई और लैटर होगा |
  7. इससे आपकी स्क्रीन के बॉटम लेफ्ट कार्नर में स्थित स्टार्ट बटन के स्थित विंडोज क्विक एक्सेस मेनू ओपन हो जाएगी |
    • आप इस मेनू को खोलने के लिए Start बटन को राईट क्लिक भी कर सकते हैं |
  8. ऐसा करने से कमांड प्रोम्प्ट प्रोग्राम ओपन हो जायगा जिसकी मदद से आप अपने मेमोरी कार्ड को रीफॉर्मेट कर सकते हैं |
    • अगर आप अपने कंप्यूटर के एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, तो आप ये नहीं कर पाएंगे |
  9. : आपको "f:" को अपने मेमोरी कार्ड की ड्राइव के लैटर (जैसे, "e:") से बदलना होगा | "chkdsk" फंक्शन आपके द्वारा चुनी गयी डिस्क को करप्शन के लिए चेक करता है और फिर जिन स्थानों को रिपेयर की ज़रुरत होती है उन्हें रीफॉर्मेट करता है |]
    • "f:" और "/r" के बीच सिर्फ एक स्पेस है |
  10. इससे डिस्क चेकिंग प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी | अगर कमांड प्रोम्प्ट को कोई रिपेयर करने लायक परेशानी मिली, तो वो उसे पूरी तरह से ठीक करने की कोशिश करेगा |
    • अगर कमांड प्रोम्प्ट आगे बढ़ने की परमिशन मांगता है, तो परमिशन देने के लिए Enter प्रेस करें |
    • आपको Enter प्रेस करने के बाद ऐसा एरर मिल सकता है जो कहेगा, "Cannot open volume for direct access" | इस एरर का मतलब है की या तो आपकी डिस्क को फॉर्मेटिंग की ज़रुरत नहीं है (मतलब वो ख़राब नहीं है) या फिर वह रिपेयर नहीं हो सकती है |
    • कुछ केस में, "Cannot open volume for direct access" एरर इसलिए भी आ सकता है क्योंकि कंप्यूटर का एंटी वायरस फॉर्मेटिंग प्रक्रिया को बाधित कर रहा है | अपनी ड्राइव को रीफॉर्मेट करते समय अपने एंटी वायरस प्रोग्राम को डिसएबल करके के देखें की मुद्दा हल हो गया है की नहीं |
  11. एक बार प्रक्रिया पूरी हो गयी, आप सुरक्षित तरीके से अपने SD कार्ड को अपने कंप्यूटर से निकाल कर वापस अपने कैमरा में डाल सकते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैक पर मेमोरी कार्ड को रिपेयर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शायद आपको SD कार्ड रीडर खरीदना पड़ेगा क्योंकि सभी मैक एक SD कार्ड स्लॉट के साथ नहीं आते हैं |
    • अगर आपके मैक में SD कार्ड स्लॉट है, तो वह केसिंग के साइड में (लैपटॉप) या CPU बॉक्स के पीछे (डेस्कटॉप) पर होगा | कुछ डेस्कटॉप यूनिट में वो कीबोर्ड के साइड में भी हो सकता है |
    • कुछ डिवाइस के लिए शायद आपको USB के माध्यम से डिस्क यूज़ को उसकी सेटिंग में इनेबल करना होगा नहीं तो आपका कंप्यूटर उसकी पहचान नहीं कर पायेगा |
  2. ये आपके डॉक में स्थित ब्लू फेस आइकॉन होगा |
  3. ये स्क्रीन के ऊपर टूलबार में मोजूद होगा |
  4. ये यूटिलिटीज़ फोल्डर को खोल देगा, जहाँ से आप Disk Utility को रन कर सकते हैं |
    • इसके इलावा, आप Shift और Command को प्रेस करके फिर U को टैप करके भी यूटिलिटीज को खोल सकते हैं |
  5. ये एप एक ग्रे हार्ड ड्राइव जिसके ऊपर स्टेथोस्कोप बना है जैसी दिखती है |
  6. वह डिस्क यूटिलिटी विंडो के लेफ्ट हैण्ड पेन में स्थित "External" सेक्शन में लिस्ट किया गया होगा |
    • अगर आपको यहाँ अपना मेमोरी कार्ड लिस्टेड नहीं दिखाई दे, तो निकाल कर अपने कार्ड को फिर से इन्सर्ट करें |
  7. ये डिस्क यूटिलिटी विंडो के आप्शन की रो में स्टेथोस्कोप आइकॉन होता है | [४]
  8. अगर इसके बजाय आपको ऐसा पॉप अप विंडो दिखता है जिसमें मेसेज है "Your disk is about to fail" तो आप अपना मेमोरी कार्ड रिपेयर नहीं कर पाएंगे | [५]
  9. अपने मेमोरी कार्ड के रिपेयर होने का इंतजार करें: एक बार आपका मैक कहता है की प्रक्रिया पूरी हो गयी है, तो आप अपने मेमोरी कार्ड को सुरक्षा से निकाल कर वापिस कैमरा में डाल सकते हैं |
    • यहाँ पर आपको शायद ये एरर भी दिखे "The underlying task reported failure" | अगर हाँ, तो अपने मैक को रीस्टार्ट करें और फिर रिपेयर प्रक्रिया को शुरू करें |

सलाह

  • आप अपने मेमोरी कार्ड को करप्ट होने और एरर से बचाने के लिए सेविंग या रायटिंग के दौरान उसे बाहर निकालने से, डिवाइस की बैटरी जब कम हो तो सेव करने से परहेज़ करके, और जब भी मुमकिन हो कार्ड निकालने से पहले अपने डिवाइस के पॉवर को ऑफ करके कर सकते हैं |
  • मेमोरी कार्ड हमेशा नहीं चलते | फ़्लैश मेमोरी का लाइफस्पैन 10 हज़ार से 10 लाख राईट और एरेज़ साइकिल तक हो सकता है, इसलिए कार्ड का प्रयोग कितना ज्यादा हुआ है उस पर निर्भर हर कुछ सालों में उनका बैकअप लेकर उनको बदलते रहने की सलाह दी जाती है |
  • एक नया 8 गीगाबाइट का SD कार्ड आपको 700 रूपये से कम में पड़ेगा |

चेतावनी

  • चाहे आप कार्ड ठीक भी हो सकता है, पुराने कार्ड को रीफॉर्मेटिंग करने से बेहतर की आप एक नया कार्ड खरीदने की सोचें | पहले से करप्ट हुए मेमोरी कार्ड नए SD कार्ड से कम भरोसेमंद रहते हैं |

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३५८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?