आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप अपने कॉफी के मग को उठाते हैं और देखते हैं कि उससे आपकी कीमती टेक्स्टबुक पर एक रिंग बन गयी है। यदि आप गलती से अपने इम्पॉर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स को किचन के गंदे काउंटर पर रख देते हैं और उनके ऊपर कुकिंग ऑइल के दाग लग जाते हैं। कभी-कभी आप लाइब्रेरी से कोई बुक लेकर आते हैं जिसके तेज़ कागज़ से आपकी उँगली कट जाती है और कागज़ पर खून का दाग लग जाता है। ऐसे में आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है! इस आर्टिकल को पढ़कर आप जान सकते है कि कागज़ को खराब किये बिना दाग को कैसे हटाया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

सफाई करने की तैयारी करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दाग को हटाने के लिए ये एक बहुत महत्वपूर्ण स्टेप है। आप जितना जल्दी सफाई का काम शुरू करेंगे उतने अच्छे परिणाम मिलेंगे। यदि दागों को ज्यादा देर के लिए यूँ ही छोड़ दिया जाता है तो वे "सेट" हो जाते हैं और उनको निकालना मुश्किल हो जाता है। [१]
    • यदि दाग एक ऐसे आइटम पर लगा हो जो बहुत कीमती है या जिसके बदले में दूसरा नहीं लिया जा सकता है, उसको भी दाग से मुक्त किया जा सकता है! लेकिन उसके लिए काफी पेचीदे उपाय यूज़ करने पड़ेंगे। जिनको ज्यादा तजुर्बा नहीं है उनके लिए वे उपाय खतरनाक भी हो सकते हैं। यदि यहाँ जो तरीके बताये गए हैं वे पर्याप्त न हों तो आप एक प्रोफेशनल अभिलेखागार (professional archivist) से सलाह लें।
  2. नुकसान को गौर से देखें और उसकी गंभीरता को जांचें: क्या आपके आइटम को बचाया जा सकता है? आमतौर पर छोटे बदरंग हिस्सों से दाग को हटाया जाता है। आप चाय के छींटों को साफ कर सकते हैं लेकिन यदि साधारण कागज़ की बुक पर चाय का पूरा बर्तन गिर गया हो तो उसे बचाना नामुमकिन है।
  3. कुछ भी करने से पहले आपको ये चेक करना चाहिए कि कागज़ पर किस तरह का पदार्थ गिरा है। दाग किस प्रकार का है, इसके मुताबिक आप सफाई करने का उपाय चुनेंगे। इस आर्टिकल में आप तीन सबसे आम तरह के दागों को साफ करने के तरीकों को जानेंगे, वे हैं -
    • पानी पर आधारित दाग - आमतौर पर दाग इसी प्रकार के होते हैं। इसमें कई तरह के पेय, जैसे कि सोडा, कॉफी, और चाय के दाग शामिल हैं। ये लिक्विड डाई जैसे काम करते हैं और रंगद्रव्य छोड़ जाते हैं जो सूखकर दाग बन जाता है।
    • तेल या चिकनाई के दाग - इसके नाम से ही पता चलता है कि ये दाग तेल, जैसे कि कुकिंग ऑइल से बनते हैं। चिकनाई के कारण कागज़ पर ऑयली क्लियर स्पॉट्स बन जाते हैं जिसकी वजह से इनको हटाना पानी वाले दागों को हटाने से ज्यादा मुश्किल होता है।
    • खून के दाग - अक्सर कागज़ से उँगली वगैरह के कटने, या नाक से खून निकलने पर बुक पर खून के दाग लग जाते हैं। ऐसे तकनीकी तौर पर खून पानी पर आधारित होता है, उसे साफ करते समय आपको इस बात पर खास ध्यान देना चाहिए कि पीले रंग का स्थायी दाग न बने। [२]
विधि 2
विधि 2 का 4:

पानी पर आधारित दाग हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक सूखे, फोल्ड करे हुए पेपर टॉवल से दाग डालने वाले लिक्विड को जितना ज्यादा सोखकर हटा सकते हैं उतना हटायें: अगर सोखने से टॉवल एकदम गीला हो जाये तो आप दूसरा टॉवल यूज़ करके बाकी दाग को सोखें। आपको दाग पर संभालकर थपथपाना चाहिए ताकि दाग छोटा हो जाये और लिक्विड आसपास फैले नहीं। [३] आप सावधानीपूर्वक हल्के से ऊपर और नीचे दबाएं ताकि कागज़ खराब न हो।
  2. एक वॉटरप्रूफ सतह को पोंछकर सुखाएं और कागज़ को उसके ऊपर फैलाएं: पक्का करें कि आप जिस सतह पर कागज़ को रख रहे हैं वह बिल्कुल साफ है नहीं तो आपको एक और दाग को हटाना पड़ेगा! आप कागज़ के दो या तीन कोनों पर कोई वॉटरप्रूफ चीजें रखें ताकि वह अपनी जगह पर रुका रहे। इस तरह कागज़ पर सिलवटें पड़ने की कम संभावना होगी।
  3. एक साफ पेपर टॉवल को गीला करें और फिर से दाग को सावधानीपूर्वक थपथपाएं: आप इस काम के लिए एक के बाद एक ताज़े पेपर टॉवल्स इस्तेमाल करते जाएँ जब तक टॉवल पर दाग का रंग निकलना बंद हो जाये। [४] अधिकांश पानी पर आधारित दागों का रंग, जिनको ज्यादा देर तक सूखने के लिए छोड़ा नहीं गया है, इस तरह से निकल जायेगा। इसके बाद भी यदि दाग न साफ हो तो आप अगली स्टेप पर जाएँ। [५]
  4. एक कटोरे में आधा कप पानी और आधा कप सफेद सिरका मिलाएं। आपको केवल पारदर्शी सिरका ही लेना चाहिए क्योंकि बाकी प्रकार के सिरके खुद कागज़ पर दाग लगा देते हैं। आप मिलाने का काम कागज़ से दूर हटकर करें ताकि उसके ऊपर छींटें न पड़ें और उसकी हालत बदतर न हो जाये।
  5. एक कॉटन बॉल को सॉलूशन से गीला करें और सावधानी से डॉक्यूमेंट पर एक शब्द को थपथपाएं: चेक करें कि कॉटन बॉल पर इंक का रंग लगा है या नहीं। कुछ प्रिंटिंग के तरीके ऐसे होते हैं जिनमें इंक बहने लगती है, लेकिन बाकियों में नहीं बहती है। यदि इंक निकलती है तो आप कागज़ के सबसे छोटे और कम दिखाई देने वाले हिस्से पर उसे लगाकर टेस्ट करें।
    • अगर डॉक्यूमेंट पर से इंक हट गयी है तो दाग को हटाने के और प्रयास करने से कागज़ खराब हो सकता है। [६]
    • यदि कॉटन बॉल पर कोई रंग न लगा हो तो आप अगली स्टेप पर जाएँ।
  6. बचा हुआ रंगद्रव्य सिरके से घुल जायेगा और कॉटन बॉल उसे सोखकर कागज़ पर से हटा देगा। [७] अगर दाग गहरा या बड़ा हो तो आपको इस स्टेप को दोहराना पड़ेगा। जब एक कॉटन बॉल गंदा हो जाये तो आप एक दूसरे कॉटन बॉल को सॉलूशन से भिगोयें और दाग को साफ करें। अगर आप एक के बाद एक साफ कॉटन बॉल्स को यूज़ करेंगे तो भूल से दाग को कागज़ पर फैलाने की कम संभावना होगी।
  7. जहाँ पर पहले दाग लगा हुआ था उस जगह को एक सूखे पेपर टॉवल से थपथपाएं: कागज़ को हवा में सूखने दें। यदि आपने एक बुक के पेज को साफ किया हो तो बुक के उस पेज को खुला रखें। साफ करे हुए पेज को उसकी जगह पर रोके रहने के लिए आप उसकी साइड्स पर पेपर टॉवल्स और पेपर वेट रख सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

तेल के दाग साफ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जैसा पानी पर आधारित दागों के लिए कहा गया है, तेल के दागों को भी जल्दी से जल्दी साफ करना चाहिए। ऐसे तेल के दाग, पानी के दागों के समान सेट नहीं होते हैं लेकिन वे काफी जल्दी फैल सकते हैं। आप अगली स्टेप पर जाने से पहले अपने हाथों को ज़रूर से धोएं और पक्का करें कि उनमें बिल्कुल तेल नहीं लगा है।
  2. एक पेपर टॉवल को फोल्ड करें ताकि वह कम से कम दो शीट्स के बराबर मोटा और दाग से थोड़ा चौड़ा हो: टॉवल को एक साफ, सख्त सतह पर रखें। ध्यान रखें कि आप एक ऐसी सतह पर काम करें जिसे कागज़ पर लगे हुए तेल से कोई नुकसान पहुँचने की संभावना न हो। किचन का काउंटर, मेटल की काम करने की बेंच, और एक ग्लास टेबल इस काम के लिए अच्छे हैं। लकड़ी के फर्नीचर को इस काम के लिए न इस्तेमाल करें।
  3. पक्का करें कि दाग पेपर टॉवल के ऊपर है। आपको दाग को पेपर टॉवल के बीच में रखना चाहिए ताकि उसके चारोंओर का साफ हिस्सा भी एक इंच तक पेपर टॉवल के ऊपर हो। कहीं समय के साथ दाग थोड़ा सा फैल न जाये इसलिए इतनी साफ जगह को भी उसके ऊपर रखना अच्छा है।
  4. एक दूसर पेपर टॉवल को फोल्ड करें और उसे दाग के ऊपर रखें: पहले पेपर टॉवल की तरह पक्का करें कि ये भी दो शीट्स के बराबर मोटा है। सुनिश्चित करें कि उसकी चारों साइड्स दाग से एक इंच बड़ी हैं। ये करना ज़रूरी है ताकि अगली स्टेप में जब आप उसके ऊपर कोई चीज रखेंगे तो तेल उसमें न लगे।
  5. इस काम के लिए हार्डकवर वाली टेक्स्टबुक्स और डिक्शनरीज़ सबसे अच्छी हैं। आप बुक की जगह किसी भारी और चपटी चीज को रख सकते हैं। यदि बुक के अंदर दाग हो तो आप बुक के अंदर पेपर टॉवल्स रखें और उसे बंद करें। फिर उसके ऊपर एक दूसरी बुक रखें।
  6. उम्मीद है कि इस समय तक पूरा दाग हट गया होगा। इसके बाद भी अगर दाग दिखाई दे तो आप पेपर टॉवल्स को बदलें और बुक को फिर से एक रात के लिए पेपर टॉवल्स पर रखें। फिर भी यदि कोई तेल के दाग रह जाएँ तो आप अगली स्टेप पर जाएँ।
  7. कागज़ पर इतना खाने वाला सोडा रखें कि दाग पूरा ढक जाये और उसे रात भर छोड़ दें: आपको सोडा का काफी बड़ा ढेर रखना चाहिए। अगर आप उसके बीच में से कागज़ को देख सकते हैं तो थोड़ा और सोडा रखें! इस काम के लिए आप अन्य सोखने वाले पाउडर्स को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  8. जब तक पूरा दाग हट जाये आप 7-8 स्टेप्स को ताज़े खाने वाले सोडा के साथ दोहराते रहें। [८] कई बार प्रयास करने के बाद भी अगर दाग दिखाई दे तो आपको कागज़ को किसी प्रोफेशनल मरम्मत करने वाले के पास ले जाना पड़ सकता है। ध्यान रखें कि वे इस काम के लिए काफी पैसे ले सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

खून के दाग मिटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक साफ, सूखे पेपर टॉवल या कॉटन बॉल से जितने खून को सोखकर हटाना संभव हो उतना हटायें: यदि वह आपके खून का दाग न हो तो आप सावधानी से, ग्लव्स पहनकर सारा काम करें। खून के ज़रिये बीमारियाँ फैलाने वाले कुछ रोगाणु कई दिनों तक बॉडी के बाहर रहने पर भी संक्रमण फैलाने की क्षमता रखते हैं। उसे साफ करने के बाद जो सफाई करने की चीजें गंदी हो जाएँगी उनको भी आप सावधानी से, उचित तरीके से हटायें।
  2. एक कॉटन बॉल को ठंडे पानी से भिगोयें और दाग पर थपथपाएं ताकि वह गीला हो जाये: यदि संभव हो तो आप कटोरे में आइस क्यूब्स डालकर पानी को ठंडा करें। खून को साफ करने के लिए कभी भी गुनगुना या गर्म पानी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए! अगर आप ऐसा करेंगे तो गरमाई से दाग सेट होकर स्थायी हो जायेगा। [९]
  3. आप उस जगह को संभालकर सोखें जब तक वह सूख जाये। हल्के से ऊपर और नीचे थपथपाएं। एक सूखे दाग पर नहीं थपथपाना चाहिए क्योंकि उससे कागज़ को नुकसान पहुँच सकता है।
  4. 2-3 स्टेप्स को दोहराते रहें जब तक कॉटन बॉल खून को सोखना बंद कर दे: आपको इसे कई बार करना पड़ेगा। यदि दाग ताज़ा होगा तो हो सकता है कि आपको उसे निकालने के लिए बस इतना ही करना पड़े। अगर इससे दाग न निकले तो आप अगली स्टेप पर जाएँ।
  5. आप 2-3 स्टेप्स को पानी के बजाय हाइड्रोजन पेरोक्साइड के साथ दोहराएँ। आपको आवश्यकता के अनुसार दोहराना चाहिए। खून के दाग को हटाने के लिए कभी भी ब्लीच का उपयोग नहीं करना चाहिए! वह खून में जो प्रोटीन्स होते हैं उनको विघटित कर सकता है जिससे वहां पर पीले रंग का भद्दा दाग बन जायेगा। [१०]

सलाह

  • सब स्टेप्स को सौम्य तरीके से करें! संभालकर थपथपाना सबसे अच्छा है क्योंकि रब करने से दाग बदतर हो सकता है या कागज़ के खराब होने की संभावना होती है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,७०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?