आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कार्डबोर्ड मजबूत और आसानी से मिलने योग्य होने की वजह से पेंट करने के हिसाब से एक अच्छा मटेरियल होता है। चाहे आप पूरे कार्डबोर्ड पीस को पेंट करना चाहें या फिर कार्डबोर्ड आर्ट को, सबसे अच्छे रिजल्ट्स पाने के लिए आपको पहले सर्फ़ेस को प्राइम करना चाहिए। फिर, कार्डबोर्ड को खराब होने से बचाने के लिए, उस पर कुछ पतले कोट्स अप्लाई करें और कोट्स को भी जितना हो सके, उतना अच्छी तरह से सुखा लें। बस कुछ ही टाइम में, आपके पास में एक खूबसूरत पेंट किया कार्डबोर्ड का पीस होगा!

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक्रिलिक्स से पेंट करना (Painting with Acrylics)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कार्डबोर्ड पर पेंट करें (Paint on Cardboard)
    बोल्ड, ब्राइट कलर्स के लिए कार्डबोर्ड को गेसो (gesso) से प्राइम करें: अपने कार्डबोर्ड को पेंट करने से पहले, कार्डबोर्ड के ऊपर लंबे, वर्टिकल स्ट्रोक्स में गेसो की एक पतली लेयर को पेंट करने के लिए एक फ्लेट ब्रश का यूज करें। कार्डबोर्ड पेंट को एब्जोर्ब करता और कलर को डल करता है, इसलिए गेसो से पेंट को चिपकने के लिए और साथ ही आपकी पेंटिंग को बेहतर बनाने के लिए कुछ मिल जाएगा। [१]
    • ज़्यादातर गेसो व्हाइट होते हैं, हालांकि, अगर आप किसी खास कलर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो कलर को चेंज करने के लिए गेसो में एक्रिलिक पेंट की कुछ बूंदें मिक्स कर लें।
  2. गेसो को 24 घंटे के लिए सूखने दें, फिर बेस्ट रिजल्ट्स के लिए सेकंड कोट अप्लाई करें: पेंट पर स्मूद और ईवन बेस देने के लिए अपने पहले कोट को अपोजिट डाइरैक्शन में पेंट करें। [२]
    • गेसो को और 24 घंटे के लिए सूखने के लिए लगा रहने दें।
    • अगर आप अभी भी गेसो के नीचे कार्डबोर्ड देख सकते हैं, तो और 24 घंटे इंतज़ार करें और तीसरा कोट अप्लाई करें।
  3. कार्डबोर्ड अगर बहुत रफ या खुरदुरा है, तो उसके सर्फ़ेस को 500-ग्रिट सैंडपेपर से सैंड करें: अगर आपको लगता है कि गेसो की वजह से बनी रफ सर्फ़ेस आपकी पेंटिंग को डिसट्रेक्ट कर सकती है, तो उसे हल्के सैंड के साथ में स्मूद करें। जब तक कि बम्प्स और उभरी हुई लाइंस घिस नहीं जाती, तब तक के लिए पीछे और सामने के स्ट्रोक्स के साथ स्मूद करें। [३]
    • कोशिश करें कि बहुत ज्यादा ज़ोर से भी न दबाएँ, नहीं तो आप कार्डबोर्ड के सर्फ़ेस की नुकसान पहुंचाने के रिस्क में रहेंगे।
  4. वार्पिंग से या बिगड़ने से बचाए रखे के लिए कार्डबोर्ड को एक सूखे ब्रश या स्पंज से पेंट करें: कार्डबोर्ड नॉर्मली नमी के सामने आने की वजह से घूम जाता या शेप से हट जाता है। पेटिंग शुरू करने के पहले ब्रश को या स्पंज को पानी में न डुबोएँ। बल्कि, एक ड्राई ब्रश का इस्तेमाल करें। अगर ब्रश कड़क महसूस होती है, तो अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करके ब्रिसल्स को सामने और पीछे मोड़ें। [४]
    • क्योंकि वॉटरकलर्स में पानी की जरूरत होती है, इसलिए ये कार्डबोर्ड के ऊपर ज्यादा अच्छी तरह से काम नहीं करते हैं। इसकी जगह पर एक्रिलिक या ऑयल पेंट का यूज करें।
  5. Watermark wikiHow to कार्डबोर्ड पर पेंट करें (Paint on Cardboard)
    कार्डबोर्ड को कर्ल होने या घूमने से रोकने के लिए पेंट को सीधे ब्रश या स्पंज के ऊपर लगाएँ: पेंट को सीधे कार्डबोर्ड के ऊपर डालने की बजाय, ब्रश को पेंट में डुबोएँ या उसे स्पंज पर स्क़्वीज करें। ऐसा करने से आपको शुरुआत करने के पहले ब्रश पर लगे हुए एक्सट्रा पेंट निकालने की क्षमता मिल जाएगी और साथ ही ये पेंट के पैच को या धब्बों को भी कार्डबोर्ड के ऊपर तैरने से भी रोकने में मदद करेगा। [५]
  6. Watermark wikiHow to कार्डबोर्ड पर पेंट करें (Paint on Cardboard)
    कार्डबोर्ड के शेप को बिगड़ने से रोकने के लिए पेंट की बहुत पतली कोट लगाएँ: उस समय पर कार्डबोर्ड जितनी कम नमी सोखेगा, उसका शेप उतना ही कम बिगड़ेगा। पेंट की एक पतली कोट अप्लाई करें और दूसरे कोट को लगाने के पहले उसे अच्छी तरह से सूख जाने दें। ऐसा करने से नमी को कार्डबोर्ड में सोखने की बजाय, उसे एवेपोरेट होने या भाप बन कर उड़ने का थोड़ा समय मिल जाएगा। [६]
  7. अपने पेंट को 2 घंटे के लिए सूखने दें, फिर एक दूसरा कोट अप्लाई करें: पहले कुछ कोट शायद थोड़ा नजर आएगा, लेकिन बेहतर रहेगा कि आप आपके कार्डबोर्ड के शेप को बदलने की बजाय उस पर मल्टीपल कोट्स अप्लाई कर लें! आप जितने ज्यादा पेंट के कोट अप्लाई करेंगे, पेंट उतना ही ज्यादा ईवन और सॉलिड नजर आएगा। जब तक कि आप कलरिंग के साथ में सैटिस्फ़ाय नहीं हो जाते, तब तक पेंटिंग करना जारी रखें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कार्डबोर्ड के ऊपर स्प्रे पेंट करना (Spray-Painting onto Cardboard)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्प्रे पेंट के लिए एक अच्छे हवा वाले और छाँव वाले एरिया को चुनें: हमेशा सुनिश्चित करें कि वहाँ पर भरपूर हवा का प्रवाह है, क्योंकि इसकी फ्यूम्स टॉक्सिक हो सकती हैं। स्प्रे पेंट केन गरम, सूखे और छाँव वाले माहौल में ज्यादा अच्छी तरह से काम करते हैं। अगर बाहर का मौसम ठंडा, हवा वाला या गीला है, ऐसे गैरेज के अंदर काम करें, जहां का वेंटीलेशन अच्छा है या फिर मौसम के अच्छे होने का इंतज़ार करें। [७]
    • हार्डवेयर स्टोर से या आर्ट सप्लाई स्टोर से स्प्रे पेंट खरीद लें।
  2. जमीन को प्रोटेक्ट करने के लिए कार्डबोर्ड के नीचे एक पुरानी शीट या चादर बिछाएँ: स्प्रे पेंट को हटाना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए शुरुआत करने से पहले अपने वर्क एरिया को प्रोटेक्ट कर लें। [८]
    • अगर आपके पास में कोई पुराना चादर नहीं है, तो एक बड़े प्लास्टिक का या न्यूज़पेपर की कुछ शीट्स का यूज करें।
  3. Watermark wikiHow to कार्डबोर्ड पर पेंट करें (Paint on Cardboard)
    शुरुआत करने के पहले स्प्रे पेंट के केन को कम से कम 3 मिनट के लिए शेक करें: स्प्रे पेंट का पिग्मेंट समय के साथ अलग हो जाता है और शेक करना उस पिग्मेंट को फिर से कम्बाइन करने में मदद करेगा। ये केन के अंदर मौजूद पेंट को कार्डबोर्ड के ऊपर लगाए जाने पर ईवन ग्रेडिएंट में कलर लाने में मदद करेगा। [९]
    • पेंट को नोजल से आसानी से निकलने में मदद के लिए हर घंटे 10 सेकंड के लिए केन को शेक करें।
  4. Watermark wikiHow to कार्डबोर्ड पर पेंट करें (Paint on Cardboard)
    केन को कार्डबोर्ड से 12 इंच या 30 cm दूरी पर पकड़ें और आराम से पेंट को स्प्रे करें: अगर आप केन को कार्डबोर्ड के बहुत नजदीक रखते हैं, तो आपका पेंट इकट्ठा जमा हो जाएगा और कार्डबोर्ड के शेप को बिगाड़ देगा। बल्कि, केन को इस तरह से पकड़ें, ताकि ये कार्डबोर्ड के पेरेलल रहे और इसे कार्डबोर्ड पर आपके मनचाहे पैटर्न में मूव करें। [१०]
    • ज़िग-जेग, पोल्का डॉट और स्वर्ल्स बनाकर देखें। क्रिएटिव बनें!
    • कार्डबोर्ड के किसी एक सेक्शन को दो बार से ज्यादा स्प्रे न करें, क्योंकि ये कार्डबोर्ड को ओवरसेचुरेट कर सकता है और उसके शेप को बिगाड़ सकता है।
  5. 2 घंटे इंतज़ार करें, फिर पेंट का दूसरा कोट अप्लाई करें: सेकंड कोट अप्लाई करने के पहले सुनिश्चित कर लें कि कार्डबोर्ड सूखा है, ताकि इसका शेप न बिगड़ पाए। [११]
    • अपनी पेंटिंग में कॉन्ट्रास्ट बनाने के लिए अलग-अलग कलर्स यूज करने के बारे में सोचें।
    • अगर आप पेंट के तीसरे या चौथे कोट को अप्लाई कर रहे हैं, तो हर एडिशनल कोट्स लगाने के पहले पेंटिंग को पहले 2 घंटे के लिए सूख जाने दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कार्डबोर्ड आर्ट तैयार करना (Creating Cardboard Art)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको रिएलिस्टिक पेंटिंग्स अच्छी लगती हैं, तो कार्डबोर्ड पर एक लैंडस्केप सीन पेंट करें: लैंडस्केप को पेंट करना काफी मजेदार होता है, क्योंकि इनमें आपको कई अलग-अलग कलर के ऑप्शन मिल जाते हैं। तय करें कि आप सनसेट पेंट करना चाहते हैं, एक धूप वाला दिन बनाना चाहते हैं या फिर एक तूफानी दिन पेंट करना चाहते हैं। अपनी पिक्चर को कार्डबोर्ड पर पेंट करें और फिर उसे एक्रिलिक या ऑयल पेंट से पेंट करें। [१२]
    • अगर आपको इन्स्पिरेशन की जरूरत है, तो एक ऐसी लैंडस्केप फोटो की तलाश करें, जो आपको अच्छी लगे और उसे ही फिर से बनाने की कोशिश करें।
    • अपनी पिक्चर को यूनिक बनाने के लिए उसमें इंट्रेस्टिंग एनिमल्स, लोगों को या पौधों को शामिल करें। अपनी इमेजिनेशन को जहां तक चाहें, वहाँ तक बढ़ने दें!
  2. अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो अपने कार्डबोर्ड को फिंगरप्रिंट्स से डेकोरेट करें: फिंगर पेंटिंग छोटे बच्चों को कई घंटों तक बिजी रखने का एक काफी मजेदार और फीलिंग्स वाला तरीका होता है। अलग कलर के पेंट से छोटे कंटेनर्स को भरें और बच्चे को उनकी उँगलियों को पेंट में डालने और फिर उन्हें कार्डबोर्ड पर प्रैस करने दें। [१३]
    • सुनिश्चित करें कि आपकी काम की जगह कई सारे न्यूज़पेपर से प्रोटेक्टेड है, क्योंकि फिंगर पेंटिंग से काफी गंदगी फैल सकती है।

    सलाह: केटरपिलर्स, वर्म्स, जिराफ और बटरफ्लाय जैसे एनिमल्स को पेंट करने की कोशिश करें। एक और ऑप्शन ये है कि आप कार्डबोर्ड पर एक पेड़ ड्रॉ करें और अपने बच्चे को उसकी ब्रांच पर उँगलियों को प्रैस करके पत्तियाँ बनाने में मदद करें।

  3. अगर आपको मरीन कलर्स की पेंटिंग करना पसंद है, तो एक सीस्केप सीन तैयार करें: सीस्केप पेंट करने के लिए काफी ब्युटीफूल और हमेशा अच्छा दिखने वाला सीन होता है। ऐसे कलर्स चुनें, जो आपके द्वारा क्रिएट किए जा रहे सीन के लिए आपके मूड को रिफ्लेक्ट करते हैं, जैसे, अगर आप एक स्टॉर्मी मूड या हल्के कलर्स बनाना चाहते हैं, या फिर आप फ्रेश और अपलिफ्टिंग मूड तैयार करना चाहते हैं। [१४]
    • ज्यादा रिएलिस्टिक लुक के लिए, पहले स्काइ पेंट करें और फिर समुद्र बनाएँ।
  4. फन पैटर्न बनाने के लिए कार्डबोर्ड के ऊपर स्टैम्प दबाएँ: स्टैम्प की सर्फ़ेस को एक्रिलिक पेंट से हल्का पेंट करें और फिर उसे कार्डबोर्ड पर प्रैस करें। स्टैम्प को एक गीले कपड़े से साफ करें और अलग कलर अप्लाई करें। ऐसा करने से कार्डबोर्ड के ऊपर एक फन और कॉन्ट्रास्टिंग पैटर्न बनेगा। अलग-अलग पैटर्न और लैंडस्केप तैयार करने के लिए अलग-अलग तरह के स्टैम्प का यूज करें। [१५]
    • क्राफ्ट स्टोर से स्टैम्प खरीद लें।

सलाह

  • आप जिस सर्फ़ेस पर काम कर रहे हैं, उसे प्रोटेक्ट करने के लिए कार्डबोर्ड के नीचे एक पेपर रखें।
  • अलग-अलग टेक्सचर के कार्डबोर्ड का यूज करके यूनिक पेंटिंग्स बनाएँ।
  • फन करें और आपकी पेंटिंग को आपकी यूनिक पर्सनेलिटी को एक्स्प्रेस करने दें।

चेतावनी

  • बच्चों के द्वारा स्प्रे पेंट यूज करते समय, हमेशा उन पर नजर रखें।
  • स्प्रे पेंट को अच्छे हवा वाले एरिया में यूज करने का ध्यान रखें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

एक्रिलिक्स से पेंट करना

  • गेसो
  • फ्लेट पेंटब्रश
  • कार्डबोर्ड
  • स्पंज या पेंटब्रश

कार्डबोर्ड के ऊपर स्प्रे पेंट करना

  • स्प्रे पेंट
  • पुराने चादर
  • कार्डबोर्ड

कार्डबोर्ड आर्ट तैयार करना

  • पेंट
  • कार्डबोर्ड
  • स्टैम्प

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?