PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

पिस्सुओं से छुटकारा पाना काफी मुश्किल हो सकता है और कभी-कभी तो, ऐसा लगता है, कि इनका आक्रमण जारी रहेगा और कभी खत्म ही नहीं हो पाएगा। ये आर्टिकल आपको आपके कार्पेट में मौजूद पिस्सुओं को दूर करने के कुछ तरीकों को बताएगा। इसके साथ ही, इसमें आपको पिस्सुओं को दोबारा वापस आने से रोकने के तरीकों के लिए भी कुछ टिप्स मिल जाएँगी।

विधि 1
विधि 1 का 4:

सफाई करके पिस्सुओं से छुटकारा पाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वैक्यूम क्लीनर को सिर्फ पुश करने के बजाय, एक नोजल अटेचमेंट का यूज करें। रूम के एक छोर से शुरुआत करें और तब तक स्ट्रिप्स में वैक्यूम करते जाएँ, जब तक कि आपका पूरा कार्पेट कवर नहीं हो जाता। रूम के कॉर्नर और बेसबोर्ड्स की तरफ एक्स्ट्रा ध्यान दें। पिस्सू अक्सर डार्क और हयूमिडिटी वाले एरिया पर छिपे रहते हैं, इसलिए फर्नीचर के नीचे भी अच्छी तरह से वैक्यूम कर लें।
    • उन एरियाज पर फोकस करने की पुष्टि भी कर लें, जहां पर आपके पैट्स टाइम बिताना पसंद किया करते हैं, साथ ही बेसबोर्ड्स के आसपास, एंट्री के रास्तों के पास और फर्नीचर के नीचे भी ध्यान से देखें।
    • बहुत बड़े संक्रमण के लिए, 10 से 14 दिनों तक रोजाना वैक्यूम करते रहें। [१]
  2. बेस और अंदर की तरफ को साफ करने की पुष्टि जरूर कर लें। पिस्सू अक्सर फर्नीचर पर जम्प कर लेते हैं और अगर इन्हें निकाला न जाए, तो ये फिर से वापस आ सकते हैं।
  3. इसे घर के अंदर मत डालें। इसकी जगह पर, बैग को वैक्यूम क्लीनर से बाहर निकाल लें, इसे एक प्लास्टिक बैग में रखें, बैग को बाँध लें और इसे घर से बाहर निकाल दें। ये बचे हुए दूसरे पिस्सुओं को वापस आपके घर में आने से और कार्पेट पर वापस आने से रोके रखेगा। [२]
    • अगर आपके वैक्यूम क्लीनर में बैग की बजाय कनिस्टर का यूज होता है, तो कनिस्टर को बाहर निकाल लें और कचरे को प्लास्टिक बैग में खाली कर दें। प्लास्टिक बैग को टाइटली बाँध दें और इसे बाहर फेंक दें।
  4. अपने कार्पेट और फर्नीचर को स्टीम क्लीन करने के बारे में सोचें: अगर आपके पास स्टीम क्लीनर नहीं है, तो इसे किसी होम इम्प्रूव्मेंट या ग्रोसरी स्टोर से रेंट पर ले लें। इक्विपमेंट के साथ आए हुए किसी भी इन्सट्रक्शन को अच्छी तरह से फॉलो करें। आप चाहें तो आपके लिए क्लीनिंग करने के लिए, एक क्लीनिंग कंपनी को भी हायर करने के बारे में सोचें। स्टीम क्लीनर से निकलने वाला हाइ टेम्परेचर, एडल्ट्स और एग्ज को भी मार डालेगा।
  5. उन्हें अपनी वॉशिंग मशीन के सेनिटरी साइकल में धो लें। इसके साथ ही, मौजूद सबसे हॉट ड्रायर सेटिंग का यूज भी करें। इन्हें तब तक रोजाना धोते रहें, जब तक कि पिस्सुओं का संक्रमण पूरी तरह से खत्म न हो जाए।
विधि 2
विधि 2 का 4:

केमिकल, नेचुरल और दूसरे ट्रीटमेंट्स का यूज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कार्पेट पर एक पैट-सेफ, इंडोर इन्सेक्टीसाइड लगाएँ: अपने कार्पेट पर एक इंडोर इन्सेक्टीसाइड अप्लाई करें। वैक्यूम करने से पहले, इसके सूखने तक इंतज़ार करें। करीब दो हफ्ते तक हर दिन वैक्यूम करें। इन्सेक्टीसाइड एडल्ट पिस्सुओं को मार देगा, लेकिन एग्ज को नहीं-वैक्यूम करने से संक्रमण को मैनेज करने में मदद मिलेगी। किसी भी दूसरे ट्रीटमेंट को अप्लाई करने से पहले कुछ हफ्तों तक इंतज़ार करें। [३]
    • अगर आप एक इन्सेक्टीसाइड का यूज कर रहे हैं, तो अपने पैट को तब तक इस ट्रीट किए हुए एरिया में न आने दें, जब तक कि ऐसा करना सेफ न हो। इन्सेक्टीसाइड्स काफी पॉइजनस होते हैं और कुछ से तो काफी खतरनाक रिजल्ट्स भी मिलते हैं। लेबल पर दिए हुए मैन्युफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन को रिफर करें। कुछ इन्सेक्टीसाइड को अप्लाई करने के बाद, उस हिस्से पर जाने के लिए कुछ घंटों तक इंतज़ार करने की जरूरत होती है। [४]
  2. कार्पेट के ऊपर जरा सा साल्ट या बोरेक्स (borax) फैला दें: उन एरिया पर ज्यादा फोकस करें, जहां आपका पैट अपना ज्यादा वक़्त बिताया करता है, साथ ही दरवाजों के पास, बेसबोर्ड के आसपास और फर्नीचर के नीचे भी ध्यान दें। फाइबर पर सेटल होने की पुष्टि करते हुए, बोरेक्स या साल्ट को कार्पेट पर फैला दें। अगर आप बोरेक्स का यूज कर रहे हैं, तो उसे अगले दिन वैक्यूम करने से पहले, पाउडर को रातभर के लिए रहने दें। अगर आप साल्ट यूज कर रहे हैं, तो वैक्यूम करने से पहले 24 से 48 घंटे तक इंतज़ार करें। साल्ट या बोरेक्स को वैक्यूम करने से पहले अपने पैट को उस एरिया में न जाने दें। [५]
    • अगर आप बोरेक्स यूज कर रहे हैं, तो अपने पैट्स और अपने बच्चों को उस ट्रीट किए हुए एरिया में मत जाने दें।
    • अगर आप साल्ट यूज कर रहे हैं, तो उसके काफी अच्छी तरह से पिसे हुए होने की पुष्टि कर लें।
  3. एक स्प्रे बॉटल में एक हिस्सा विनिगर और एक हिस्सा पानी भर लें। स्प्रे बॉटल को बंद कर दें और हर एक चीज़ को मिक्स करने के लिए उसे शेक करें। आप चाहें तो व्हाइट विनिगर या एप्पल साइडर विनिगर भी यूज करके देख सकते हैं। अपने कार्पेट को विनिगर-वॉटर से स्प्रे कर दें। उन एरियाज पर फोकस करने की पुष्टि भी कर लें, जहां पर आपके पैट्स टाइम बिताना पसंद किया करते हैं, साथ ही बेसबोर्ड्स के आसपास, एंट्री के रास्तों के पास और फर्नीचर के नीचे भी ध्यान से यूज करें। [६]
    • पिस्सुओं को विनिगर की स्मेल बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है। विनिगर एडल्ट पिस्सुओं को भी अच्छी तरह से मार सकता है।
  4. एक से तीन लेमन्स को छोटे-छोटे स्लाइसेस में कट कर दें। एक पॉट में 2 कप (473.176 milliliters) पानी ले लें। लेमन स्लाइसेस को पॉट में डाल दें और फिर उन्हें उबाल लें। जैसे ही पानी उबलना शुरू हो जाए, पॉट को बर्नर से उतार लें और स्टोव को बंद कर दें। लेमन को रातभर के लिए पानी में ही रहने दें। अगले दिन, लेमन स्लाइसेस को बाहर निकाल लें और लेमन वॉटर को स्प्रे बॉटल में भर लें। अपने कार्पेट को इस सोल्यूशन से स्प्रे करें, उन एरियाज पर फोकस करने की पुष्टि भी कर लें, जहां पर आपके पैट्स टाइम बिताना पसंद किया करते हैं, साथ ही बेसबोर्ड्स के आसपास, एंट्री के रास्तों के पास और फर्नीचर के नीचे भी ध्यान से यूज करें।
    • पिस्सुओं को लेमन की स्मेल बिल्कुल भी नहीं पसंद नहीं होती है, इसलिए इस सोल्यूशन को अपने कार्पेट पर स्प्रे करने के बाद आपको कुछ रिजल्ट्स जरूर मिलेंगे। [७]
  5. अगर आपको नहीं मालूम, कि आपके कार्पेट में कहाँ पर पिस्सू हैं, तो आप एक फ़्ली ट्रेप का यूज करते हुए, उन्हें किसी एक जगह पर भी इकट्ठा कर सकते हैं। एक छोटे से बाउल में पानी भर लें। इसमें डिश सोप की कुछ बूंदें मिला लें और सब-कुछ मिलाने के लिए उसे हिलाते रहें। बाउल को जमीन पर, दीवार के ठीक सामने रख दें, और इसके सामने एक लैम्प रख दें। रात में, लैम्प को ऑन कर दें। पिस्सू लाइट की तरफ कूद कर आएंगे और सीधे पानी में चले जाएंगे। पानी में मौजूद सोप उन्हें पानी से बाहर कूदने से रोक लेगा। अगली सुबह, लैम्प को बंद कर दें और पानी को बाहर निकाल दें। [८]
    • अगर आपके पास पैट्स हैं, तो रूम को लॉक करने की पुष्टि कर लें। अगर ऐसा नहीं हो सकता है, तो बाउल के ऊपर किसी चीज़ को इस तरह से रख दें, ताकि पैट उस तक न जा पाए-लेकिन पिस्सुओं को जाने के लिए भरपूर जगह बनी रहे।
    • आप चाहें तो इसकी जगह पर एक ब्राइट नाइटलाइट का यूज भी कर सकते हैं।
  6. आखिरी उपाय के रूप में एक एक्स्टर्मिनेशन कंपनी को कॉल करें: ये कंपनी आपके घर को पिस्सुओं के लिए ट्रीट करेगी और साथ ही इस परेशानी को खत्म करने का वादा भी करेगी।
विधि 3
विधि 3 का 4:

पिस्सू से छुटकारा पाने के लिए डायटोमेसियस अर्थ (Diatomaceous Earth) का यूज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके द्वारा आपके स्वीमिंग पूल में यूज होने वाली डायटोमेसियस अर्थ के बजाय, फूड-ग्रेड डायटोमेसियस अर्थ का यूज करने की पुष्टि कर लें। फूड-ग्रेड डायटोमेसियस अर्थ को अगर गलती से निगल लिया जाए, तो इससे कोई नुकसान नहीं होता है।
  2. एक नोजल अटेचमेंट का यूज करते हुए, अपने पूरे कार्पेट को वैक्यूम कर दें, खासकर कि उन एरियाज पर फोकस करने की पुष्टि भी कर लें, जहां पर आपके पैट्स टाइम बिताना पसंद किया करते हैं, साथ ही बेसबोर्ड्स के आसपास, एंट्री के रास्तों के पास भी ध्यान से यूज करें।
  3. अपने कार्पेट के ऊपर डायटोमेसियस अर्थ को फैला दें: उन एरियाज पर फोकस करने की पुष्टि भी कर लें, जहां पर आपके पैट्स टाइम बिताना पसंद किया करते हैं, साथ ही बेसबोर्ड्स के आसपास, एंट्री के रास्तों के पास और फर्नीचर के नीचे भी ध्यान दें। डायटोमेसियस अर्थ छोटी, फोजिलाइज़्ड़ड अल्गी से बनी होती है और ये असल में पिस्सुओं को हटा देती है।
  4. डायटोमेसियस अर्थ को अपने पैट की बेडिंग (बिस्तर) पर फैलाने के बारे में विचार करें: अगर आप आपके कार्पेट से पिस्सुओं को हटाना चाहते हैं, तो फिर आपको दूसरे एरिया से भी पिस्सुओं को हटाना होगा। इसमें अपने पैट की बेडिंग भी शामिल है। बस अपने पैट की बेडिंग पर डायटोमेसियस अर्थ फैला दें और इसे दो से तीन दिन के लिए एक तरफ रख दें। अपने पैट को बेडिंग पर मत जाने दें। दो से तीन दिन गुजर जाने के बाद, बेडिंग को वैक्यूम कर दें और अगर हो सके, तो इसे वॉशिंग मशीन में हॉट साइकल पर धो लें।
  5. अगर आपने अपने पैट्स के द्वारा यूज किए जाने वाली जगह पर डायटोमेसियस अर्थ को फैलाया है, तो उसकी कुछ डस्ट, उनके फर के साथ चिपक गई हो सकती है। इस मामले में, आपको अपने पैट को बाथ देना होगी। बस इतना ध्यान रखें, कि डॉग्स को नहलाना, कैट को नहलाने से कहीं ज्यादा आसान होता है।
    • बाथ के दौरान एक सोप-फ्री या एक मॉइस्चराइजिंग शैम्पू यूज करने के बारे में सोचें। डायटोमेसियस अर्थ स्किन को बहुत ड्राइ बना सकती है; आप अपने पैट को नहलाते वक़्त एक सोप-फ्री या मॉइस्चराइजिंग पैट शैम्पू का यूज करके इसे हल कर सकते हैं। फ़्ली, लार्वा या एग्ज को कैच करने के लिए फ़्ली कोम्ब का यूज करें। [९]
  6. चार से पाँच दिन के बाद, अपने कार्पेट को वैक्यूम करें। उन एरियाज पर फोकस करने की पुष्टि भी कर लें, जहां पर आपके पैट्स टाइम बिताना पसंद किया करते हैं, साथ ही बेसबोर्ड्स के आसपास, एंट्री के रास्तों के पास भी ध्यान से यूज करें।
  7. इसे घर के अंदर मत डालें। इसकी जगह पर, बैग को वैक्यूम क्लीनर से बाहर निकाल लें, इसे एक प्लास्टिक बैग में रखें, बैग को बाँध लें और इसे घर से बाहर निकाल दें। ये बचे हुए दूसरे पिस्सुओं को वापस आपके घर में आने से और कार्पेट पर वापस आने से रोके रखेगा।
    • अगर आपके वैक्यूम क्लीनर में बैग की बजाय कनिस्टर का यूज होता है, तो कनिस्टर को बाहर निकाल लें और कचरे को प्लास्टिक बैग में खाली कर दें। प्लास्टिक बैग को टाइटली बाँध दें और इसे बाहर फेंक दें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

आगे भी संक्रमण को होने से रोकना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके पैट में फ़्ली होना भी, आपके कार्पेट तक फ़्ली के पहुँचने की सबसे बड़ी वजह हो सकती है। पिस्सुओं को अपने कार्पेट तक पहुँचने से रोकने के लिए, आपको आपके पैट में फ़्ली होने की जांच करना होगी। अगर आपका पैट लगातार खुद को स्क्रेच कर रहा है, तो उसे शायद फ़्ली हो सकते हैं।
  2. पैट स्टोर से एक फ़्ली कोम्ब खरीद लें और अपने पैट को इससे ब्रश करें। फ़्ली कोम्ब में छोटे, टाइट ब्रिसल्स होते हैं, जो आपके पैट के फर में मौजूद छोटे-छोटे पिस्सुओं को भी पकड़ लेती है। ये लूज फर को भी निकाल देता है, जो कि बालों के झड़ने को भी रोक लेता है।
    • पानी से भरे हुए एक छोटे से बाउल में कुछ बूंदें डिश सोप की मिलाकर रखें। आप फिर अपने पैट के फर को कोम्ब करते हुए फ़्ली को सोप वाले पानी में डुबोने और कोम्ब को साफ करने के लिए, कोम्ब को पानी में डिप कर सकते हैं। [१०]
  3. पानी सारे फ़्ली को डुबो देगा और सोप किसी भी लार्वा को मार डालेगा। फ़्लीज को मारने के लिए एक स्पेशल सोप यूज करने का विचार करें। एक बात का ध्यान में रखें, हालांकि अगर आपके पास में एक कैट है, तो इससे शायद ज्यादा कोई फायदा नहीं होने वाला है। ज़्यादातर कैट्स पानी से नफरत किया करती हैं और अगर उन्हें जबर्दस्ती पानी में डाला जाए, तो वो अग्रेसिव भी हो जाती हैं। अगर आप अपनी कैट को बाथ देना चाहते हैं, तो अपनी स्किन को प्रोटेक्ट करने की पुष्टि करने के लिए मोटे ग्लव्स और लॉन्ग स्लीव्स पहन लें।
  4. अपने पैट को कुछ फ़्ली मेडिकेशन देने के बारे में सोचें: अपने पैट को एक वेट (vet) लेकर जाएँ और अपने पैट के लिए बेस्ट फ़्ली मेडिकेशन के बारे में पूछें। आपके वेट एक मेडिकेशन टाइप (कैट या डॉग) और डोजेज़ को रिकमेंड या प्रिस्क्राइब करेंगे। अगर आप खुद ही मेडिकेशन प्रिस्क्राइब करना चाहते हैं, तो लेबल को पढ़ने की पुष्टि कर लें—इसमें आपको मालूम हो जाएगा, कि ये कैट के लिए है या डॉग के लिए, ये किस एज के लिए है और किस वजन के लिए यूज की जानी चाहिए। अगर आप इसे नहीं करते हैं, तो आप अपने पैट को इनके ओवरडोज़ देने के रिस्क में रहेंगे और शायद आपको कुछ खतरनाक रिजल्ट्स भी मिल सकते हैं।
    • टाइप के हिसाब से, फ़्ली मेडिकेशन को ओरली या टोपिकली दिया जा सकता है। अगर इसे टोपिकली दिया जाता है, तो इसे आमतौर पर आपके पैट की गर्दन के बेस में, ठीक शोल्डर ब्लेड्स के बीच में अप्लाई किया जाता है। अपने पैट को मेडिकेशन दिए जाने के तरीके को जानने के लिए लेबल पर दिए हुए इन्सट्रक्शन को पढ़ें।
    • अपने पैट को किसी भी तरह के डिस्कंफ़र्ट या एलर्जिक रिएक्शन के साइन होने के लिए जाँचें। कभी-कभी, एक कैट या डॉग फ़्ली मेडिकेशन के लिए एलर्जिक हो सकते हैं।
    • डॉग को कभी भी कैट की फ़्ली मेडिकेशन मत न दें और न ही कैट को डॉग की मेडिशन दें। हमेशा रिकमेंड किए हुए डोजेज़ ही दिया करें और कभी भी उससे ज्यादा मत दें।
  5. फ़्ली कॉलर्स में केमिकल्स होते हैं, जो फ़्ली को दूर रखते हैं। ये उस वक़्त आपके लिए और भी ज्यादा मददगार होते हैं, जब आपके पास में एक ऐसा पैट है, जो अक्सर बाहर घूमा करता है। अगर आप अपने पैट से फ़्ली को दूर बनाए रखते हैं, तो आप फ़्ली को अपने कार्पेट से भी दूर रख सकते हैं। कॉलर को अपने पैट पर लगा दें और उसे इतना टाइट कर दें, कि आपकी उंगली कॉलर में से निकल सके। एक्सट्रा कॉलर को एक सीजर (केंची) से काट लें।
  6. वैसे तो फ़्ली को हटाने के लिए जरा सी मात्रा में गार्लिक या ब्रेवर्स यीस्ट का यूज किया जाता है (और ऐसे ही ये उन्हें आपके कार्पेट से दूर बनाए रखते हैं), लेकिन स्टडीज़ के मुताबिक अपने डॉग के फूड में गार्लिक या ब्रेवर्स यीस्ट मिलाने से हल्के से लेकर कोई इफेक्ट नजर नहीं आएगा। [११]
    • अपनी कैट को कभी भी गार्लिक मत दें। गार्लिक रेमेडी सिर्फ डॉग के हिसाब से ही तैयार की जाती हैं। गार्लिक कैट्स के लिए काफी टॉक्सिक होती हैं।
  7. आप चाहें तो एक स्प्रे बॉटल में पानी के साथ एशेन्सियल ऑइल्स की कुछ बूंदें मिलाकर, अपना खुद का फ़्ली-रिपेलिंग बना सकते हैं। बॉटल को शेक करें और सब-कुछ को मिला दें और फिर अपने कार्पेट को इस सोल्यूशन से गीला दें। ये फ़्ली-रिपेलेंट डॉग या बच्चों के आसपास यूज किए जाने के हिसाब से सेफ होता है, लेकिन ये कैट्स के लिए सेफ नहीं होता है।
    • यहाँ पर ऐसे कुछ फ़्ली-रिपेलिंग एशेन्सियल ऑइल्स दिए हुए हैं, जिन्हें डॉग्स के आसपास सेफली यूज किया जा सकता है: बर्गमाट (bergamot), सीडर वुड (cedar wood), सिट्रोनेला (citronella), यूकेलिप्टिस (eucalyptus), गेरेनियम (geranium), लैवेंडर (lavender), लेमन (नींबू), लेमनग्रास (lemongrass), पेपरमिंट, रोजमेरी, सागे (sage) और स्वीट ऑरेंज। [१२]
    • इस स्प्रे को कैट्स के आसपास यूज मत करें। कैट्स एशेन्शियल ऑइल्स के लिए काफी सेंसिटिव होती हैं।
  8. ऐसे कुछ प्लांट्स हैं, जिनकी स्मेल फ़्ली को दूर रखती है। ये प्लांट्स फ़्ली को मारते नहीं हैं, लेकिन ये उन्हें घर पर एंटर होने से रोक लेते हैं। एक फ़्ली-रिपेलिंग प्लांट खरीद लाएँ और उसे अपने घर के अंदर रख लें। यहाँ पर फ़्ली को दूर रखने वाले प्लांट्स की लिस्ट दी हुई है: [१३]
    • केट्निप (Catnip) फ़्ली को डिस्करेज करता है, लेकिन ये आपकी कैट के लिए एक अच्छी ट्रीट भी होता है
    • कैमोमाइल (Chamomile) न सिर्फ अच्छा महकता और दिखता है, बल्कि आप इसके फ्लावरर्स को चाय बनाने के लिए भी यूज कर सकते हैं।
    • लैवेंडर (Lavender) आपके घर को खुशबूदार बनाकर, फ़्ली को घर से दूर रखते हैं। इसमें काफी खूबसूरत पर्पल-ग्रे फ्लावर्स भी आते हैं।
    • लेमनग्रास को भी न सिर्फ फ़्ली को दूर रखने के लिए यूज किया जा सकता है, बल्कि इसे कुकिंग के लिए भी यूज किया जाता है।
    • मिंट न सिर्फ फ़्ली को दूर रखने के लिए यूज होती है, बल्कि इसे कुकिंग के लिए भी यूज किया जाता है! आप इसे खाने में मसाले के तौर पर या ड्रिंक के फ्लेवर के लिए भी यूज कर सकते हैं।
    • रोजमेरी एक पॉपुलर हर्ब है। आप इसे न सिर्फ फ़्ली को दूर रखने के लिए यूज कर सकते हैं, बल्कि इससे अपने फूड की सीजनिंग भी कर सकते हैं।
    • सागे एक और हर्ब है, जिसे कुकिंग के लिए और फ़्ली को दूर रखने के लिए यूज किया जाता है।

सलाह

  • अगर आप एक स्टुडियो अपार्टमेंट में रहते हैं, जहां पर सारी चीज़ें एक ही जगह पर होती हैं और आप डायटोमेसियस अर्थ, साल्ट, बोरेक्स या इन्सेक्टीसाइड्स का यूज करने का सोच रहे हैं, तो पहले दिन सिर्फ अपने आधे अपार्टमेंट को ट्रीट करें और फिर अगले दिन, बाकी के हाफ को। इससे आपको और आपके पैट, दोनों को ही रहने के लिए कुछ जगह मिल जाएगी।

चेतावनी

  • कार्पेट ट्रीटमेंट को स्प्रे या स्प्रिंकल करने के बाद, छोटे पैट्स को कार्पेट पर मत आने दें।

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६५५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?