आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपके कारपेट पर तेल का दाग लग जाता है, तो आप नीचे लिखे गए तरीकों में से किसी एक का इस्तेमाल करके दाग को हटा सकते हैं। तरीके को शुरू करने से पहले, दाग पर एक कपड़े या पेपर टॉवल को रखें और दाग को धीरे से सोखें। सावधान रहें, कि तेल को कार्पेट के फाइबर्स में गहराई तक न रगड़ें। दाग को बाहर से शुरू करते हुए, सेंटर की तरफ रगड़ें। गिरने वाला तेल किस प्रकार का है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि ये तरीके मोटर ऑयल, ऑलिव ऑयल, बेबी ऑयल और दूसरे सभी प्रकार के तेलों के लिए काम करते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बेकिंग सोडा या कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल करना (Using Baking Soda or Corn Starch)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दाग वाली जगह को बेकिंग सोडा या कॉर्न स्टार्च से कवर करें: पाउडर को अच्छी मात्रा में छिड़कें और बहुत अधिक इस्तेमाल करने के बारे में चिंता न करें। बेकिंग सोडा या कॉर्न स्टार्च दोनों ही अवशोषक होते हैं, जो नमी, खासतौर से तेल को सोख लेंगे। और उनसे आपके कारपेट पर कोई दाग या नुकसान नहीं होगा।
    • बेकिंग सोडा या कॉर्न स्टार्च का एक फायदा यह है, कि ये बहुत सस्ते होते हैं।
    • इनका एक और फायदा यह है, कि ये विषैले नहीं होते हैं और ऑर्गेनिक मटेरियल से बने होते हैं। इसलिए पर्यावरण या आपके शरीर पर, न तो बेकिंग सोडा का और न ही कॉर्न स्टार्च का कोई बुरा प्रभाव पड़ेगा।
  2. अपने कारपेट पर बेकिंग सोडा या कॉर्न स्टार्च को रगड़ें: इन्हें बहुत अधिक कोमलता या बहुत कठोरता से रगड़ने से बचें। बेकिंग सोडा या कॉर्न स्टार्च को केवल कारपेट के फाइबर्स में जाने के लिए, पर्याप्त बल का इस्तेमाल करें। बड़े तेल के दाग के लिए एक यूटिलिटी ब्रश और छोटे दाग के लिए एक पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करें।
  3. बेकिंग सोडा या कॉर्न स्टार्च को सेट हो जाने दें और फिर, इसे वैक्यूम करें: इसका मतलब यह है, कि पाउडर को कम से कम 15 मिनट के लिए कारपेट पर छोड़ दें। अब जब बेकिंग सोडा या कॉर्न स्टार्च ने तेल को सोख लिया है, तो इसे अपने कारपेट से बाहर निकालने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें।
    • बहुत अच्छी तरह से वैक्यूम करें, ताकि आपके कारपेट पर पाउडर का कोई भी हिस्सा न बचे।
  4. दाग वाली जगह पर लिक्विड डिशवॉशिंग डिटर्जेंट की कुछ बूंदों को डालें: फिर, डिटर्जेंट को एक यूटिलिटी ब्रश या एक पुराने टूथब्रश की मदद से कारपेट पर रगड़ें। इस जगह पर थोड़े से गर्म पानी को डालें और तुरंत एक साफ कपड़े या एक स्पंज की मदद से डिटर्जेंट को पोंछ दें।
    • यदि इस प्रोसेस में साबुन का कोई झाग बनता है, तो चिंता न करें। जब तक कि आप पूरे डिटर्जेंट को निकाल नहीं लेते हैं और आपका कारपेट पहले की अपेक्षा सूख नहीं जाता है, तब तक इसे कपड़े से सोखते रहें।
    • कारपेट पर आप जितने अधिक डिटर्जेंट और पानी का इस्तेमाल करेंगे, यह प्रोसेस उतनी ही लंबी हो जाएगी।
  5. अपने कारपेट पर तेल के निशान को देखने के लिए, फाइबर्स को सावधानीपूर्वक चैक करें। यदि आपको तेल का दाग अभी भी दिखाई दे रहा है, तो इस प्रोसेस को दोहराएं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल करना (Employing Rubbing Alcohol)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रबिंग एल्कोहल की थोड़ी सी मात्रा को, एक साफ कपड़े या पेपर टॉवल पर निकालें: ध्यान रखें, कि रबिंग एल्कोहल जहरीली और ज्वलनशील होती है। इसलिए, रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल हमेशा अच्छी तरह से हवादार जगह में करें और इसे इस्तेमाल करने के बाद, अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें। इसे बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें। [1]
    • यदि रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल सावधानी के साथ किया जाए, तो यह पूरी तरह से सुरक्षित होता है।
    • रबिंग एल्कोहल का एक फायदा यह है, कि ज्यादातर लोग पहले से ही इसे अपने मेडिसिन कैबिनेट में रखते हैं।
  2. रबिंग एल्कोहल को दाग वाली कारपेट पर, दबाते हुए लगाएँ: इसे अच्छी तरह से प्रैस करने के बाद, कारपेट को सूखने दें। यदि आपको तेल का दाग अभी भी दिखाई दे रहा है तो फिर, और रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल करते हुए इस प्रोसेस को दोहराएं।
    • क्योंकि रबिंग एल्कोहल एक सॉल्वेंट है, इसलिए यह तेल को अपने में घोल लेगा और कारपेट के फाइबर से इसे निकालने में मदद करेगा।
  3. एक बार जब कारपेट अच्छी तरह से सूख गई हो और दाग मिट गया हो, तो एल्कोहल वाली पूरी जगह को पानी से धो लें और एक फ्रेश कपड़े या पेपर टॉवल की मदद से पानी को सोखकर निकाल दें। इससे किसी भी बची हुई एल्कोहल को निकल जाना चाहिए और एल्कोहल की बदबू को भी कम हो जाना चाहिए।
    • एल्कोहल की बदबू से निपटने के लिए, किसी भी एयर फ्रेशनर या खुशबू का इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह इस समस्या को केवल बदतर बना सकता है।
    • सबसे अच्छा तरीका है, वेंटिलेशन में सुधार करना; इसलिए कमरे की खिड़कियों को खोलें और फ़ैन को चालू कर दें। [2]
विधि 3
विधि 3 का 3:

ड्राई क्लीनिंग सॉल्वेंट का इस्तेमाल करना (Using Dry Cleaning Solvent)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ड्राई क्लीनिंग सॉल्वेंट को तेल के दाग वाली जगह पर लगाने से पहले, इसका टेस्ट करें: इसके लिए एक साफ कपड़े या पेपर टॉवल पर ड्राय क्लीनिंग सॉल्यूशन को निकालें और इसे अपने कारपेट के एक छोटे से छिपे हुए हिस्से पर प्रैस करें। कई मिनटों के बाद, एक नम कपड़े को लें और सॉल्वेंट को इससे सोख कर निकाल लें। टेस्ट वाली जगह को सूखने दें, और सुनिश्चित करें कि सॉल्वेंट ने कोई दाग नहीं छोड़ा है या कारपेट से डाई को नहीं निकाला है।
  2. ड्राई क्लीनिंग सॉल्वेंट को तेल के दाग वाली जगह पर लगाएँ: एक कपड़े या पेपर टॉवल का इस्तेमाल करके, सॉल्वेंट को दाग वाले कारपेट पर दाग के बाहरी किनारों से बीच तक ले जाते हुए, दबाव डालकर लगाएँ। सॉल्वेंट को कारपेट के फाइबर्स में गहराई तक जाने के लिए, पर्याप्त दबाव डालें। [3]
  3. 5 मिनट के बाद, एक नम कपड़े या एक पेपर टॉवल को लें और इसकी मदद से कारपेट से ड्राय क्लीनिंग सॉल्यूशन को सोख लें: फिर दाग वाली जगह को सूखने दें। सुखाने की प्रोसेस को जल्दी करने के लिए, कमरे में एक पंखे या डीह्यूमिडिफायर (dehumidifier) का इस्तेमाल करें।
  4. तेल के दाग के किसी भी निशान को देखने के लिए, सूख चुके कारपेट को चैक करें: यदि आपको निशान दिखाई देते हैं, तो ऊपर बताई हुई प्रोसेस को दोहराएं। दाग के पूरी तरह से गायब होने से पहले, आपको दाग वाली जगह को कई बार साफ करने की जरूरत हो सकती है। यह तेल के दाग के साथ नॉर्मल है, क्योंकि शुरुआती सफाई के बाद कारपेट के फाइबर्स में तेल रिस सकता है।

सलाह

  • जैसे ही आपको दाग का पता चलता है, तेल को एक कपड़े या पेपर टॉवल की मदद से जितना हो सके उतना सोखकर निकाल दें। यदि गिरे हुए तेल या चिकनाई को कारपेट के नीचे की पैडिंग सोख लेती है, तो आपको एक प्रोफेशनल कारपेट क्लीनर को कॉल करने की जरूरत हो सकती है, इसलिए गिरे हुए तेल को सेट होने से पहले, जितना ज्यादा हो सके उतना सोख लेना जरूरी होता है।
  • यदि तेल बहुत ज्यादा जगह पर फैला है, तो कपड़े या पेपर टॉवल के बजाय आप एक पुराने बाथिंग टॉवल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यदि एक तरीके को बार-बार आज़माने के बाद भी दाग ​​बना रहता है, तो दूसरे तरीके को इस्तेमाल करें।
  • ऊपर दिये गए तरीकों को उसी क्रम में इस्तेमाल करने का प्रयास करें, जैसे कि वे बताए गए हैं। तरीका 1 सबसे सुरक्षित और आसान है -- बेकिंग सोडा या कॉर्न स्टार्च गैर-विषैले प्रॉडक्ट हैं, जो शायद आपके किचन में पहले से मौजूद होते हैं। तरीका 2 में भी एक कॉमन प्रॉडक्ट की जरूरत होती है, लेकिन रबिंग एल्कोहल जहरीली और बदबूदार होती है। तरीका 3 में आपको ड्राई क्लीनिंग सॉल्यूशन की जरूरत होती है, जिसे लेने के लिए आपको स्टोर तक जाना पड़ सकता है।

चेतावनी

  • सावधान रहें, कि एल्कोहल को सीधे दाग पर न डालें। हालांकि, रबिंग एल्कोहल को इस्तेमाल करना प्रभावी हो सकता है, लेकिन यदि आप इसका बहुत अधिक मात्रा में इस्तेमाल करते हैं, तो यह कारपेट के पीछे के हिस्से को भिगो सकता है। जो एल्कोहल कारपेट के पीछे तक पहुंचती है, वह लेटेक्स बॉन्ड को तोड़कर आपके कारपेट को नुकसान पहुंचा सकती है और इसे खराब कर सकती है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?