आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप अपनी कार से किसी लम्बी सड़क यात्रा पर जाने का विचार कर रहे हैं ? और महँगे होटल पर पैसा खर्च करने का आपका कोई इरादा नहीं है, या फिर किराया बचाना चाह रहे हैं, तो आप अपनी कार में ही आराम से रात गुजार सकते हैं । थोडी सी रचनात्मकता और कुछ जरूरी चीज़ों के समावेश से आप पूरी रात कार में आराम से सो सकते हैं ।

भाग 1
भाग 1 का 4:

रात की तैयारी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक अच्छी रात की नींद निर्भर है जगह,मौसम और वहां के तापमान पर । जब तापमान शुन्य के करीब हो तो स्लीपिंग बैग (एक के अन्दर दूसरा), कम्बल और तकिया बहुत ज़रूरी हैं ।
    • एक स्लीपिंग बैग आपको -20 F तापमान में भी गरम रखेगा । अगर आप कार में सो रहे है तो आप आराम से स्लीपिंग बैग में -20 F में भी सो सकते हैं । अगर इससे और ठंडा हो तो एक और जोड़ी कपडे पहन लें ।
    • अगर आपका बैग सर के पास कस कर नहीं बंद होता तो अपने बैग को बंद रखने के लिए एक सेफ्टी पिन का इस्तमाल करें । अगर आपने बीच रात में करवट बदली तो वह खुल सकता है और आपको ठण्ड लग सकती है ।
    • एक बुनी हुई टोपी आपको रात में काफी गर्माहट देगी । इसके इलावा आप उसे अपनी आँखों के ऊपर खींच सकते हैं ताकी आपको रौशनी न लगे ।
    • एक स्लीप मास्क भी आपको सही से सोने में मदद करेगा । आप अपने आँखों पर पट्टी या स्कार्फ बांध सकते है या फिर एक टोपी का इस्तमाल कर सकते हैं । नहीं तो आपकी नींद सुबह खुल जाएगी क्यूंकि कार को पूरी तरीके से अँधेरे में रख पाना संभव नहीं होता है ।
    • अगर स्लीपिंग बैग नहीं है तो दो कंबलों को सेफ्टी पिन से जोड़ लें । या फिर आप काफी सारे कंबलों के नीचे भी सो सकते हैं ।
  2. गरम जगहों के लिए हवा को आने दें और मच्छरों से बचें : एक पतला कपडा (तौलिया या चद्दर ) खिड़की पर टांग लें जिससे हवा भी आती रहे और मच्छर भी न लगें । ऐसी हालत मैं मौसम का जाएजा ज़रूर लें । सर्द मौसम से गरम मौसम ज्यादा दिक्कत देता है , क्यूंकि पसीने की वजह से जब आप सुबह उठते हैं तो आपको चिपचिपा और गन्दा लग सकता है । इसके इलावा आपको मच्छर भी काट सकते हैं । एक इंच के भर खिड़की खोल के रखें ताकि आपको थोडा आराम मिले ।
    • आप अपने खिड़की (या सुन्रूफ़ पर) लगाने के लिए जाली भी खरीद सकते हैं । यह जाली आप किसी पुरानी खिड़की या दरवाज़े से निकाल सकते हैं या किसी हार्डवेयर की दुकान से खरीद सकते हैं ।
    • कारों में बढती गर्मी से बचें । कार बहुत जल्दी गरम हो जाती हैं और अगर आप रेगिस्तान जैसी जगह पर है तो यह एक बड़ी मुसीबत बन सकता है । ज्यादा गर्मी में हो सकता है की आप नींद से उठ ही न पाएं और जब उठें तो पता चले की आपके शरीर में पानी की बहुत कमी हो गयी है ।
  3. थोडा सा आगे का सोचें ख़ास कर तब जब आप कार में 1 -2 रातें बिताना चाह रहे हों । अगर बाहर अँधेरा हो गया है तो आपके लिए ज़रुरत का सामान एकत्रित करना और मुश्किल हो जायेगा । नीचे लिखा सामान ज़रूरी है एक अच्छी रात बिताने के लिए:
    • पानी
    • टोर्च
    • तकिया(या उस जैसे कुछ) , कम्बल या स्लीपिंग बैग ।
    • सेल फ़ोन - आपात स्थिती, आलार्म,या गेम खेलने के लिए ।
    • किताब: थोड़ी देर किताब पड़ने से रात और खुशगवार हो जाएगी ।
    • कॉफ़ी कैन ढक्कन के साथ (आदमियों के लिए) अगर आपको पेशाब जाना है तो बाहर जाने से ज्यादा आरामदायक रहेगा इस कैन का इस्तमाल करना ।
    • हैण्ड सेनीटाईज़र या बेबी वाइप्स । खाने से पहले या बाथरूम करने के बाद हाथ धोना बहुत ज़रूरी है। हो सकता है आपके पास चलते पानी की सुविधा न हो ऐसे में यह चीज़ें आपको बीमार पड़ने से बचाएंगी ।
    • अगर आपके कार में और लोग या सामान भी है तो हो सकता हैं की आपको बैठ कर सोना पड़े । कार सीट में सोना बहुत आरामदायक नहीं होता लेकिन अगर सोना पड़े तो तकिये का इस्तमाल करें जो आपके सर और गर्दन को साधे रखें । ऐसा करने से आप सुबह काफी खुश उठेंगे ।
  4. अपनी कार को साफ़ रखें एक साफ़ कार में आप आसानी से चीज़ें ढूँढ सकते है खासकर की रात को। एक साफ़ कार में सोना एक आनंदमयी अनुभव होता है । अगर आपके कार में गन्दगी है और बदबू आ रही तो उसमें सोना आपके लिए और मुश्किल हो जायेगा ।
    • सिर्फ ज़रुरत का सामान बाहर रखें : जैसे टोर्च, पानी, बैग जिसमें एक जोड़ी कपडे हों और एक तौलिया ।
    • एक साफ़ कार लोगों का ध्यान अपनी तरफ कम आकर्षित करती हैं खास तौर से अगर वह बाहर से साफ़ हो । कई लोग एक गन्दी दिखने वाली कार को देख कर ही शक करने लग जाते हैं ।
    • अपने सामान को ज्यादा फेलने न दें , साथ के साथ उसे अन्दर रखते रहे । आप अपने स्लीपिंग बैग और तौलिये को ठीक करके रखें ये ज़रूरी नहीं । लेकिन ऐसा करने से वह बाहर से अच्छा लगता है और लोगों को बेकार में शक भी नहीं होता ।
  5. टार्प ले जायें:टार्प सस्ते होते हैं और आपको लोगों की निगाहों से बचाए रखेंगे; यह मुश्किल है की कोई टार्प देखकर ये समझ जाये की कोई कार में सो रहा हैं । टार्प इतना सख्त होता है की आराम से हवा को आर पार निकलने दे ।
    • इसका इस्तमाल रिहायशी इलाकों में सिर्फ एक रात अगर रुकना हो उस के लिए कर सकते हैं । अगर कोई ऐसी ढकी कार निवासियों को दिखी तो वह पुलिस को बुला सकते हैं उसे हटाने के लिए ।
भाग 2
भाग 2 का 4:

एक अच्छी जगह चुनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    ऐसी जगह ढूँढें जहाँ आपका चालान न हो: कई जगहों पर अपनी कार में सोना गैर कानूनी है । नीचे कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में लिखा है जहाँ आप सो सकते हैं :
    • कोई बड़े स्टोर या 24 घंटे खुले रहने वाले जिम। ये पता करना मुश्किल है की कौन कार में सो रहा है और कौन शौपिंग करने के लिए या जिम जाने के लिए उतरा है । इसका नुकसान ये है की काफी लोग होते हैं वहां जो आपको देख सकते हैं, और ऐसे 24 घंटे के स्टोर में पूरी रात रौशनी भी रहती है ।
    • गिरिजाघर और संचुअरीएस, अक्सर ऐसी जगह पूरे हफ्ते भर शांत रहती हैं । अगर कोई आपको देख भी लेगा तो वो आपको परेशान नहीं करेगा ।
    • पीछे की सडकें और सुरंगें । ये ऐसी जगहें हैं जहाँ आप पकडे नहीं जायेंगे बस ध्यान रहे की वो जगह शांत और अकेलेपन वाली हो । गाँव की किसी शांत सड़क पर लोगों की नज़र रहती है। ऊपर से ऐसी सड़कों पर ट्रक इत्यादी हमेशा चलते रहते हैं ।
    • रिहायशी इलाकों में भी सड़क पर पार्किंग कर सकते हैं। ऐसी हालत में आपकी कार आस पास के वातावरण में घुल मिल जाएगी । बस ज्यादा देर तक न रुकें नहीं तो लोगों को आप पर शक होगा । याद रखें की कई शहरों के रिहायशी इलाकों में पार्किंग के लिए आपको पार्किंग स्टीकर की ज़रुरत होती है ।
  2. इस बात का ध्यान रखें की जिस जगह पर आप पार्किंग करना चाह रहे हैं वह दिन और रात में या हफ्ते के दिनों में और वीकेंड में कैसा लगेगा: कुछ जगह एक दिन शांत और सुरक्षित लगेंगी और अगले दिन पूरा माहौल बदल गया होगा ।
    • मसलन:एक फुटबॉल मैदान के बगल का खाली पार्किंग लोट । शुक्रवार रात को वहां कोई नहीं होगा और वहां सारी सुविधा भी होंगी और अगले दिन वहां कई बच्चे होंगे जो बहुत शोर मचा रहे होंगे और उनके मां बाप आपकी कार को शक की नज़र से देख रहे होंगे ।
    • मसलन:दिन में अपने शहर का व्यावसायिक शेत्र बहुत अच्छी जगह है कार पार्क करने के लिए लेकिन रात में वो ही जगह सूनसान हो जाएगी ।
  3. अपनी कार को हमेशा सीधा मुंह करके खड़ा करें , इस विषय में दो बातें :
    • अपनी कार को ऐसी दिशा की तरफ करके खड़ा करें जहाँ लोगों को आप पर नज़र रखने में दिक्कत हो और वो आपकी खिड़की में भी झाँक के देख न पाएं । आप अपनी कार को किसी अच्छे कोने में भी खड़ी कर सकते हैं ।
    • या फिर आप उसे उस दिशा में खड़े कर सकते हैं जिसमें सुबह उठाना चाहें । अगर जल्दी उठाना चाहें तो पूरब की दिशा में खड़ी करें और अगर ज्यादा देर सोना चाहते हों तो पश्चिम दिशा में कार को खड़ा करें ।
  4. अगर हो सके तो ऐसी जगह ढूँढें जहाँ शोचालय (या उसके बराबर कुछ हो ): आपको कभी न कभी तो शोचालय की ज़रुरत पड़ेगी, अगर आपको ऐसी जगह मिल जाये जहाँ वे पास में हो तो आपको काफी आराम रहेगा ।
    • लेकिन अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। ऐसे शोचालय अक्सर गुनाह की जगहें होती हैं । अक्सर एक शोचालय जो एक 24 घंटे वाले स्टोर या एक अंतराजीय ठहरने की जगह पर हैं वो किसी पार्क के शोचालय से ज्यादा सुरक्षित होगा ।
    • पोर्टेबल शोचालय कई बार हर वक़्त खुले रहते हैं । यह अक्सर ठहरने और निर्माण की जगहों या पार्कों के पास मिलेंगी।
    • कई बार आप किसी कम्पग्रॉउंड या होटल की सुविधाएं भी इस्तमाल कर सकते हैं अगर आप वहां चोरी छुपे जा सकें और सुरक्षा पुख्ता न हो ।
    • आप खुले में भी पेशाब कर सकते हैं बस ध्यान रखे कोई आपको देख न ले ।
  5. सड़क पर नहाने का इंतजाम मिल पाना थोडा मुश्किल हो जाता है:
    • कई जगहों पर जैसे की बीचों पर शोवेर्स करने का इंतजाम होता है ।
    • कई ट्रक के रुकने की जगहों पर पैसे देके आप शावर कर सकते हैं । इनकी कीमत देनी पड़ेगी पर यह सुविधा सड़क पर बहुत आराम देती हैं।
  6. अगर आपको पकड़े जाने का डर है तो कार को ऐसे ढकें ताकि आपकी वो किसी को दिखाई न दें । ये आप टार्प से कर सकते हैं या फिर कार के सामने कुछ सामान रख सकते हैं या फिर बहुत सारे कम्बलों के नीचे सो सकते हैं ।
भाग 3
भाग 3 का 4:

अपने आप को आरामदायक बनाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी कार को रात के लिए पार्क करलें और लेटने से पहले ही शोचालय का प्रयोग करलें ।
  2. यह मौसम पर भी निर्भर होता है । फिर भी अन्दर कार में घुटन हो सकती है इसलिए हलके से खिड़की को खोल लें । अगर आप ठण्ड में कंबलों के अन्दर सो रहे हैं तो इससे आपको अच्छा लगेगा ।
    • सुरक्षा के नज़रिए से खिड़की ज्यादा न खोलें । अगर मच्छर हैं तो उसको और कम खोलें । आधा इंच या उससे कम (1.25 सेंटीमीटर)काफी है।
  3. अगर आपको अलग माहौल में सोने में दिक्कत आती हो या आपकी नींद बार बार खुलती हो तो एक गोली ज़रूर खा लें । इससे आपको आसानी से नींद भी आएगी और सुबह कोई दर्द भी नहीं होंगे ।
  4. अगर आप पीछे वाली सीट में हों तो आगे की सीट को जितना आगे कर सकें उतना करें ताकि ज्यादा से ज्यादा जगह मिल पाए । सीट बेल्ट को छुपा दें ताकि उसकी क्लिप आपके पीठ में न चुभे ।
    • अगर पीछे की सीट नीचे हो जाये तो ऐसा ज़रूर करें । आप डिग्गी को भी खोल सकते हैं ताकि आप उसमें अपने पैरों को (या सर को )रख सकें |
  5. अगर कोई आपसे कुछ पूछने आये तो आप को ऐसे होना चाहिए की आप उठ कर उनसे मिल सकें । आप व्यायाम के कपडे पहन सकते हैं । इस तरह से आप अपनी कार को ज़रुरत पड़ने पर एकदम चला के ले जा भी सकते हैं ।
    • मौसम का ख्याल रखें । अगर ज्यादा ठंडा हो तो अपने सर को ढक कर रखें । अगर ज़रुरत पड़े तो काफी सारे कपडे पहनें। अगर गर्मी है तो टीशर्ट और निक्कर पहन सकते हैं । आप उन्हें पहनने से पहले गीला भी कर सकते हैं ताकी गर्मी कम लगे ।
भाग 4
भाग 4 का 4:

अपने को अच्छे से पेश करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये ध्यान रखें की आपका व्यव्हार और भेष से ही लोग आपके बारे में अपनी धारणा बनायेंगे: जहाँ आप अपनी कार को पार्क करेंगे वहाँ के लोग आपको देख कर अपनी प्रतिक्रिया ज़रूर देंगे । अगर उन्हें आप पर शक हुआ तो वह आपको तंग भी कर सकते हैं और जेल भी भेज सकते हैं इसीलिए इस बात का ज़रूर ध्यान रखें ।
  2. स्नेहशील रहे:अगर आप सब लोगों से प्रेम से बात करेंगे तो वह आपको शक से नहीं देखेंगे । लोगों को अपने बारे में बताये और उनसे अच्छे से बातचीत करें ।
    • कोशिश कर के अपने तक ही रहें । अपनी तरफ सब का ध्यान न आकर्षित करें । कार को कैंप करना अक्सर गैरकानूनी होता है इसीलिए अपने ऊपर लोगों का ध्यान न केन्द्रित करें ।
    • अगर आपकी शक्सियत आउटगोइंग है तो आप अपनी इस क्षमता को अपने फायदे के लिए इस्तमाल कर सकते हैं । ऐसा करने से आपको लोगों से जानकारी और मदद आसानी से मिल सकती है । यह भी हो सकता है की आपको कोई अच्छा दोस्त मिल जाये पर ध्यान रहे की ज़रूरी नहीं की वह भरोसेमंद हो ।
  3. अगर आप गंदे लग रहे हैं और एक बेघर इंसान जैसे लग रहे हैं तो लोगों का शक आप पर बढ़ेगा । अपने आपको साफ़ रखें और ऐसे कपडे पहनें जैसे आप बहुत इज्ज़तदार इंसान हैं ।
  4. अगर पुलिस या स्टोर मेनेजर या कोई निवासी आपसे कुछ पूछे तो आपके पास ऐसी कहानी तैयार होनी चाहिए जो विश्वसनीय हो । आपकी बात सच है के नहीं ये तो हालात पर निर्भर है उदाहरण के तौर पर :
    • "में रैली के लिए जा रहा था , मेरे पास होटल के लिए पैसे नहीं है इसलिए यहाँ रात भर को सोने की सोच रहा हूँ , अगर आपको चिंता हो रही है तो में चला जाता हूँ "
    • "माफ़ करें । कार चलाते वक़्त नींद आ गई इसलिए कार अलग खडी कर ली । मैं 10 घंटे से गाड़ी चला रहा हूँ, वैसे तो में ठीक हूँ बस सुरक्षित रहना चाहता हूँ ।"
    • पुलिस वाले अक्सर मदद कर देते हैं , हर पुलिस वाले को अपना दुश्मन न समझें वो अक्सर मदद कर देते हैं, पर फिर भी हर जगह के पुलिस वाला भरोसेमंद नहीं होता ।

सलाह

  • कार का दरवाज़ा बंद करना न भूलें !
  • अपना कोई कीमती सामन कार में खुले में न रखें । इससे चोर आ सकते हैं , इन्हें छुपा कर रखें ।
  • सीट बेल्ट पर गर्दन न टिकाएं, क्यूंकि उससे आपको निशान पड़ सकते हैं ।
  • अगर कहीं नहाने का इंतजाम न मिले तो वाइप्स से आपको ताजगी का एहसास मिलेगा ।
  • अपनी कार या ब्लूटूथ को चालू न रखें ।
  • एक नक्षा साथ रखें ताकि आपको अपनी पसंद की जगह ढूँढने में दिक्कत न हो । इससे आपका टाइम और पेट्रोल दोनों बचेगा ।
  • किसी वजह से नहीं सो पा रहे हैं । आवाज़ कम करने वाली एअरमफ़ पहन लें इससे आप कहीं भी सो सकते हैं फिर चाहे वो एअरपोर्ट या ट्रेन स्टेशन ही क्यूँ न हो ।
  • गर्मियों में कला कपडा और स्प्रे बोतल रखें । जब उठें तौलिये को गीला करके डैशबोर्ड पर फैला लें । एक घंटे कार चलने के बाद ये गरम हो जाएगी । ये सर्दियों में भी काम आ सकता हैं अगर आप तौलिये को अपने कार के हीटिंग वेंट्स पर बिछा लें ।
  • सोने की कुछ जगहें ।
    • २४ घंटे खुले रहने वाले स्टोर । यह अक्सर सुरक्षित रहती हैं । पीछे को पार्क करें बाकी लोगों के कारों के साथ ताकि किसी को पता न चले । टार्प से आप कार को ढक सकते हैं ।
    • होटलों से दूर रहे - पुलिस वाले अक्सर ऐसी जगहों के एक या दो बार चक्कर काटते हैं । वह आपको परेशान कर सकते हैं । ऊपर से कुछ होटल वाले कई बार नंबर प्लेट अपनी गेस्ट लिस्ट के साथ लिख के रखते हैं ।
    • लाइब्रेरी भी अच्छी जगह है -- यह कह सकते हैं की किताब पढ़ रहे थे और सोने के लिए बाहर आये हैं ।
    • ट्रकों के विश्राम घर काफी सुरक्षित , सुविधाजनक और आरामदायक रहते हैं ।
  • अगर आप लड़की हैं तो अकेले में पार्किंग और सोने से पहले सोच लें । जितनी जल्दी हो रहने की जगह ढूँढ लें ।

चेतावनी

  • सुरक्षा आपकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए , हमेशा अपना दरवाज़ा बंद रखें
  • कार कवर आपको ठण्ड से सुरक्षा और एकांत भी देगा । लेकिन अगर गर्मी हो बाहर तो हवा की आवाजाही का ध्यान रखें । अपनी कार को तब न चलायें जब वो ढकी हो क्यों की उससे कार्बन मोनोऑक्साइड की ज़हरीली गैस आपका दम घोट सकती है ।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक मध्य या बड़ी कार
  • एक अच्छा स्लीपिंग बैग
  • अलार्म घड़ी
  • एअर प्लग , आँखों के लिए पट्टी
  • एक 6' x 8' का टार्प
  • एक तकिया या वैसा कुछ

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,६२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?