आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपका कुत्ता अभी भी कालीन को गंदा करता है? मूत्र के सूखने से पहले कालीन को साफ करने से, पेशाब और इससे आने वाले बदबू को हटाना ज्यादा मुश्किल नहीं होता। कुत्ते द्वारा किए गए मूत्र को कालीन पर सूखने के लिए छोड़ने से, ना सिर्फ आपका कालीन गंदा होगा बल्कि हानिकारक बैक्टीरिया को पनपने में भी मदद करेगा। इन तरीकों से आप कालीन से आने वाली बदबू से बच सकते हैं और भविष्य में इससे कैसे बचा जाये भी जान सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

क्लब सोडा

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उन जगहों पर क्लब सोडा छिटकें जहाँ मूत्र मौजूद हो।
  2. थपकी इस प्रकार मारें ताकि मूत्र स्पंज में आ सके ना की कालीन के और अंदर चला जाए।
  3. पेपर के तौलिये या बोरे की मदद से मूत्र को कालीन से सोखें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सिरका और खाने वाला सोडा

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सिरका एक प्राकृतिक क्लीनर होता है जो मूत्र में मौजूद अमोनिया के बदबू को निकालने में काफी मदद करता है।
  2. इसे ऐसे ही 10 मिनट तक रहने दें।
  3. सिरके के घोल को स्पंज या पेपर के बने तौलिये की मदद से थपके और सूखने के लिए छोड़ दें।
  4. सिरके का घोल सुख जाने पर, थोड़ी मात्रा में खाने वाला सोडा (बेकिंग सोडा) को कालीन में मौजूद गीली जगहों पर डालें: बेकिंग सोडा बदबू को सोखने के लिए प्रचलित है, इसे ऐसे ही 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  5. 15 मिनट के बाद वैक्यूम क्लीनर की मदद से बेकिंग सोडा को साफ़ कर लें: कालीन से मूत्र पुरी तरह से हट जायेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पेरोक्साइड और डिटर्जेंट की मदद से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक मात्रा में सिरका और पानी के घोल को मिलाकर दाग वाले जगहों पर डालें।
  2. बेकिंग सोडा बदबू को हटाने में काफी मददगार साबित होता है।
  3. हाइड्रोजन पेरोक्साइड और बर्तन धोने वाले डिटर्जेंट का घोल बनायें: करीब आधा कप पेरोक्साइड को एक चम्मच डिटर्जेंट के साथ मिलाएं। हलके रंग वाले कालीन पर डालने से पहले, आप बिना रंग वाले डिटर्जेंट की प्रयोग कर रहे हैं सुनिश्चित करें।
    • 3 % हाइड्रोजन पेरोक्साइड की प्रयोग करें। इससे ज्यादा पेरोक्साइड, मेडिकल प्रयोग में आता है, और इसके उपयोग से आपके कालीन का रंग उड़ भी सकता है।
    • किसी कोने में थोड़ी मात्रा में घोल डाल कर एक स्पॉट टेस्ट कर लें। ऐसा मूत्र वाली जगहों पर डालने से पहले करें ताकि आपको इसकी तीव्रता का पता चल सके।
  4. थोड़ी मात्रा में हाइड्रोजन पेरोक्साइड वाले घोल को बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर कालीन पर डालें और हलके ब्रश से रगड़ें।
  5. बचे हुए बेकिंग सोडा को वैक्यूम क्लीनर की मदद से सोख लें।

सलाह

  • काले रोशनी की मदद से कालीन में मौजूद दागो को ढूंढे।
  • कुत्ते के पेशाब करने पर मारने के बजाय इसे बाहर ले जाए।

चेतावनी

  • अगर आपके कुत्ते को बाहर मल या मूत्र करने के लिए सिखाया गया हो और फिर भी ऐसा समस्या आ रही हो, तो इसे किसी वेटेनरी क्लिनिक ले जाए।

आपको जरूरत होगी

  • बोरा
  • स्पंज
  • कागज का तौलिया
  • सोडा पानी
  • एयर फ्रेशनर

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

अगर आपके कुत्ते से गलती हो गई और उसने आपके कार्पेट पर यूरिन कर दी, तो इसकी वजह से एक बहुत तेज, असहनीय यूरिन की बदबू आने वाली है। इस बदबू से छुटकारा पाने के लिए, सबसे पहले जहां तक हो सके, ज्यादा से ज्यादा यूरिन को गीले में ही सोखने की कोशिश करें। दाग के ऊपर कुछ पेपर टॉवल डाल दें, फिर उनके ऊपर चलें, ताकि उनमें यूरिन सोख जाए। जब तक आप ज़्यादातर यूरिन को नहीं सोख लेते, तब तक पेपर टॉवल बदलते रहें और नए इस्तेमाल करते रहें। फिर, व्हाइट विनेगर और पानी को एक-बराबर मात्रा में मिला लें और उसे कार्पेट पर डाल दें, ताकि कार्पेट के रेशे पूरी तरह से इससे गीले हो जाएँ। व्हाइट विनेगर बेकार बदबू को न्यूट्रलाइज कर देगा। विनेगर को 10 मिनट के लिए सोखने दें, फिर पेपर टॉवल का इस्तेमाल करके उसे सोख लें। अब अपने कार्पेट को कुछ घंटे के लिए हवा में सूखने दें। जब ये लगभग सूख चुका हो, तब दाग वाले हिस्से पर बेकिंग सोडा डालें। बेकिंग सोडा बची हुई गंदी बदबू को सोख लेगा। इसे वैक्यूम से साफ करने के पहले 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। अगर यूरिन की बदबू अभी भी बनी रहती है, तो आपको शायद पालतू जानवरों की बदबू को हटाने के लिए बनाए एक स्ट्रॉंग कमर्शियल क्लीनर का इस्तेमाल करना होगा। कार्पेट से कुत्ते की यूरिन की बदबू से छुटकारा पाने के लिए क्लब सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल करना सीखने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?