आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप किसी के डाइरैक्ट मैसेज चैट बॉक्स में पहुँचने का सोच रहे हैं, तो आप सोच रहे होंगे कि किस तरह से इसे किया जाए। अच्छी बात ये है कि ऐसा करने के कई सारे क्रिएटिव तरीके उपलब्ध हैं, जो सुनिश्चित करते हैं कि आपको यहाँ पर कुछ न कुछ ऐसा मिल ही जाएगा, जो आपको भीड़ से अलग दिखने में मदद करेगा। DM करना किसी के साथ में बात करने का एक सिम्पल और अच्छा तरीका होता है, बशर्ते आप इसमें बहुत ज्यादा ही अजीब सा या आक्रामक बर्ताव न करें। यदि आप सोशल मीडिया पर किसी अनजान लड़की के साथ फ़्लर्ट करना सीखना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपके लिए आजमाने के लायक कुछ तरीके दिए गए हैं। (How to Dm a Girl You Don't Know in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 11:

कॉन्फिडेंट रहें (Be confident)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप बोल्ड बनना चाहते हैं, तो कम से कम बोल्ड बनें और खुद के साथ में आत्मविश्वासी बनें: यदि आप अपने आप में विश्वास के साथ कार्य करते हैं तो आपको सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की अधिक संभावना है। ज्यादा से ज्यादा बुरा क्या होगा, कि वो आपको कोई प्रतिक्रिया ही नहीं देगी? हां कोई बड़ा जोखिम नहीं है, इसलिए इसे आजमाएं और बात शुरू करने में संकोच न करें।
    • हालांकि इतने भी कॉन्फिडेंट न हो जाएँ कि आप उससे न्यूड्स के लिए या फिर सेक्सुअल बाते करने लग जाएँ। यह सिर्फ डरावना और आक्रामक लगता है। [1]
विधि 2
विधि 2 का 11:

इसके बारे में बहुत ज्यादा न सोचें (Don’t overthink it)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसके बारे में अपने मन में सोचते रहना बहुत आसान है, इसलिए ऐसा न करें! ये कोई जॉब इंटरव्यू नहीं है और यदि आप उसे भेजने के लिए अपना अब तक का सबसे अच्छा पर्सनल मैसेज नहीं बना पाते हैं, तो यहाँ पर कुछ खत्म नहीं हो जाएगा। साथ ही, पर्सनल मैसेज भेजने से खुद को दूर करना मुश्किल नहीं है, और जब तक कि आप अपनी भाषा पर ध्यान देंगे, उतनी ही अधिक संभावना है कि आप उसके बारे में भूल जाएँगे। आप शायद इसे कर सकते हैं, तो बस इसे करें! [2]
विधि 3
विधि 3 का 11:

यदि आप बोल्ड फील कर रहे हैं, तो बोल्ड अप्रोच आज़माएँ (Try a direct approach if you're feeling bold)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक स्ट्रेटफॉरवर्ड अप्रोच के लिए, बस इसके साथ में बढ़ जाएँ: सबसे पहले कोशिश करने और आगे क्या होता है यह देखने में कोई शर्म नहीं है। आप जो खोज रहे हैं उसके बारे में प्रत्यक्ष होना भीड़ से अलग दिखने का एक शानदार तरीका है। यह आत्मविश्वास दिखाता है, यह ईमानदार है, और निश्चित रूप से ये उसके ध्यान को आपकी ओर खींच लाएगा। [3] आप ऐसा कुछ कह सकते हैं:
    • “तुम बहुत कूल लग रही हो। क्या मेरे साथ कॉफी पर चलना पसंद करोगी?”
    • “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि हम एक ही स्कूल में जाते हैं और हमने कभी बात नहीं की। मुझे ऐसा लगता है कि आप दिल के बहुत अच्छे हैं, क्या कभी मेरे साथ कॉफी पर चलना पसंद करेंगे।”
    • “सॉरी यदि आपको ये बहुत स्पष्ट लगे, तो तुम बहुत क्यूट हो। मैं तुम्हारे साथ टाइम स्पेंड करना चाहता हूँ?”
विधि 4
विधि 4 का 11:

शुरुआत में इसे केजुअल रखने के लिए चीजों को एकदम से आगे न बढ़ाएँ (Try a subtle approach to keep things casual at first)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप कुछ अधिक महत्वपूर्ण चाहते हैं, तो हेलो कहें: यदि आपके पास में उसके साथ में शेयर करने के लायक कुछ अनुभव हैं या फिर आपके बीच में कॉमन फ्रेंड्स हैं, तो किसी के साथ ऑनलाइन जुड़ना बहुत आसान हो जाता है। उसे पहले एक हेलो वाला मैसेज भेजें और उन चीजों के बारे में बात करें जो आप लोगों में समान हैं। एक केजुअल टोन बनाए रखें और यदि आप इसके लिए तैयार नहीं हैं तो बहुत अधिक व्यक्तिगत होकर या फ़्लर्ट करते हुए अपने दायरे से आगे न जाएं। [4]
    • आप ऐसा कह सकते हैं, “हाय, मैंने तुम्हें मेरे फ्रेंड सोहेल के साथ में देखा। क्या हम लास्ट ईयर उसकी पार्टी में मिले थे? मेरा नाम टोनी है।”
    • आप ऐसा भी आजमा सकते हैं, “तुम उस कॉलेज जाते हो? तुम मुझे जाने-पहचाने से दिख रहे हो, क्या तुम उस सेमिनार में थे?”
    • यदि आपके पास कुछ भी समान नहीं है, तो बताएं कि आपने उसे क्यों एड किया। आप ऐसा भी कह सकते हैं, “हे, मेरा नाम एलेक्स है। मैंने तुम्हारा वो पोस्ट देखा, जिसे मेरे फ्रेंड ने फिर से शेयर किया; मुझे तुम्हारे पोस्ट किए मीम बहुत पसंद हैं। तुम कैसे हो?”
विधि 5
विधि 5 का 11:

फनी मीम या वीडियो शेयर करें (Share a funny meme or video)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि वो ऑनलाइन मजेदार कंटेन्ट शेयर करता है, तो एक जोक (joke) के साथ में उससे जुड़ें: यदि वो किसी तरह की मीम बनाकर पोस्ट करता है, तो उसके पोस्ट को लाइक करें और उसे उसी के एक मीम को डाइरैक्ट मैसेज करें। यदि वो कोई फनी वीडियो पोस्ट करता है, तो उसे एक दूसरा मजेदार वीडियो सेंड करें, जिसमें साथ में "क्या तुमने इसे देखा?" एक नोट भी शामिल करें। फनी कंटेन्ट को शेयर करना जुडने का और एक-दूसरे को जानने का एक अच्छा तरीका है। [5]
    • इस कदम का लाभ ये है कि आप गलती से कोई अनचाहा संकेत नहीं भेज रहे होंगे या न ही अपनी सीमा से आगे जाएंगे। किसी ने भी फनी मीम को गलत नहीं समझा है!
    • यदि आप इसके साथ में थोड़ा फ़्लर्ट भी एड करना चाहते हैं, तो भेजने के लिए एक फ़्लर्ट वाली अंडरटोन के साथ एक फनी मीम चुन लें।
विधि 6
विधि 6 का 11:

उसकी पर्सनेलिटी की तारीफ करें (Compliment her personality)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप एक तारीफ भरा नोट भेजकर अपने लक को टेस्ट कर सकते हैं: ये अपने बीच में और भी अच्छी बातचीत को आगे बढ़ाने के रास्ते को खोलने का एक अच्छा तरीका है। उसे एक ऐसा पर्सनल मैसेज भेजें, जो उसके द्वारा पोस्ट किए किसी चीज के साथ में संबन्धित हो और उसकी तारीफ करें। बस इतना सुनिश्चित करें कि आप शारीरिक बात पर फोकस नहीं कर रहे हैं, क्योंकि ये सामने वाले पर गलत छाप छोड़ता है—खासतौर से यदि वो आपको असली जीवन में पहले से नहीं जानता है। [6]
    • यदि वो जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए फंड इकट्ठा करने के कैंप करता है, आप उसे ऐसा कुछ भेज सकते हैं, “फंड इकट्ठा करके तुम बहुत अच्छा काम कर रही हो। मैंने उसे पढ़ा है और उसके लिए कुछ पैसे भी दिए हैं। ये सच में बहुत दुखभरी कहानी है। तुम एक अच्छा काम कर रहे हो।”
    • यदि वो ऑनलाइन किसी के साथ बहस में फंस जाती है, तो आप उसे इस तरह का नोट सेंड कर सकते हैं, “हे, वो लड़का, जिससे तुम बहस कर रही थी, वो बहुत बुरा है। मुझे लगता है कि तुमने उसे बहुत शांति से संभाला है।”
विधि 7
विधि 7 का 11:

रिकमेंडेशन के लिए पूछें (Ask for a recommendation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रिकमेंडेशन के लिए पूछना, किसी अनजान को मैसेज करने का एक अच्छा "बहाना" होता है: यदि आप दोनों एक ही एरिया में रहते हैं, उससे पूछें उसने वो फोटो कहाँ पर निकाली हैं। यदि वो अपने किसी पालतू जानवर का फोटो पोस्ट करता है, तो उसे मैसेज करें और बताएं कि आप भी एक नया पालतू जानवर लाने के बारे में सोच रहे हैं और उससे कुछ सवाल पूछें। आप चाहें तो वीडियो में उसके द्वारा एड किए हुए और पोस्ट किए सॉन्ग के नाम के बारे में भी पूछ सकते हैं। ये उसके सामने अपनी एक पहचान बनाने का और एक-दूसरे के जैसे इन्टरेस्ट को शेयर करने का एक अच्छा तरीका है। [7]
    • ये अपने डिजिटल इंटरेक्शन को अपने असली जीवन में भी जोड़ने का एक अच्छा तरीका है। यदि आप एक ही शहर में रहते हैं और आप उससे किसी रेस्तरां के लिए रिकमेंडेशन मांगते हैं, तो आप दोनों अपने पसंदीदा लोकल फूड के बारे में बात करना शुरू कर सकते हैं!
विधि 8
विधि 8 का 11:

ओपन-एंडेड सवाल और कमेंट्स करें (Use open-ended questions and comments)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये चाहे उसके पेज पर हो या फिर उसके लिए एक डाइरैक्ट मैसेज, बातचीत आगे ले जाने के लिए मौके छोड़ें: यदि आपने उसे कभी भी ऐसे रिप्लाई किया है, जिससे उसे रिस्पोंड करने के लिए कोई बात न मिलती हो, तो शायद वो आप से बात करना बंद कर देगी। यदि ऐसा लगता है कि आपके बीच की बातें आप स्वाभाविक रूप से खत्म होने जा रही हैं, तो बात को वापिस शुरू करने के लिए एक सवाल करें और अपनी बातचीत को आगे बढ़ाएँ। एक शब्द वाले जवाब न दें, क्योंकि ये बहुत तेजी से आपके बीच की बातचीत को रोक सकते हैं। [8]
    • उदाहरण के लिए, यदि वो ऐसा कुछ कहती है, "हाँ, मैं सिटी साइड कंपनी में काम करती हूँ," तो आपकी ओर से मिला एक जवाब "अरे वाह ये कितनी अच्छी बात है!" जवाब से उसे आगे बताने के लिए और कुछ नहीं मिलेगा। लेकिन अगर आप ऐसा कहते हैं कि "वो बहुत अच्छी कंपनी है। तुम्हें वो कैसी लगती है?" या फिर "ये कितनी मजेदा बात है, मैं भी पहले वहीं काम करता था। वो जगह बहुत मजेदार है," कहने से उसे रिप्लाई करने के लिए कुछ मिल जाएगा।
विधि 9
विधि 9 का 11:

इसे हल्का ही रखें और उस पर बहुत ज्यादा दबाव न बनाएँ (Keep it light and don’t be pushy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बीच की बातचीत को धीरे-धीरे आगे बढ़ने दें और इसे आसान बनाएं: बातचीत को उस दिशा में ले जाने में कुछ समय लग सकता है, जहां आप उसे ले जाना चाहते हैं। अपना समय लें और जब आप दोनों बातचीत करें, तब सुपर कैज़ुअल बनें। यदि बातचीत स्वाभाविक रूप से समाप्त हो जाती है, तो इसे वैसे ही छोड़ दें। आप बाद में कभी भी उसके पोस्ट पर कमेन्ट करके, जब वह आपके पोस्ट पर कमेन्ट करे, तो उसका जवाब देकर, या भविष्य में उसे पर्सनल मैसेज भेजकर हमेशा उसके साथ बातचीत कर सकते हैं। [9]
    • ऑनलाइन मिलने वाले किसी अजनबी के साथ में रोमांटिक इन्टरेस्ट होने की बात स्वीकार करना, शायद ही कभी मदद करने वाला है। किसी पर क्रश होना नॉर्मल बात है, लेकिन चीजों को बहुत धीमे आगे बढ़ाएँ और बहुत ज्यादा सेक्सुअल कुछ भी न कहें।
विधि 10
विधि 10 का 11:

उसके नंबर की मांग करें (Ask for her number)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जैसे-जैसे आप दोनों एक-दूसरे को जानते हैं, सोशल मीडिया से फोन पर जाने का लक्ष्य रखें ताकि आप एक-दूसरे को और भी बेहतर तरीके से जान सकें। तुरंत किसी से डेट के लिए न पूछें या न ही अपना स्वर या कुछ भी बदलें, बस लापरवाही से उसका नंबर मांगने का तरीका खोजें। अगर वह आपको अपना नंबर देती है, तो उससे उसी तरह से टेक्स्ट मैसेज में बात करना शुरू करें जैसे आपने सोशल मीडिया पर किया था। [10]
    • आप ऐसा कह सकते हैं, “मुझे थोड़ी देर में काम है। अगर तुम्हें ठीक लगे तो क्या हम टेक्स्ट मैसेज में चैट कर सकते हैं। तुम्हारा नंबर क्या है?”
    • आप ऐसा पूछ सकते हैं, "मैं हमेशा फेसबुक मैसेन्जर नहीं इस्तेमाल करता हूँ। यदि तुम मुझसे बात करना चाहो, तो इस नंबर पर मैसेज ड्रॉप कर सकती हो।"
    • यदि वो आपके ऑफर को स्वीकार नहीं करती है, तो इसे दिल पर न लें। आप ऐसा बोल सकते हैं, “कोई बात नहीं! मैं इसे समझ सकता हूँ," या "नो प्रॉब्लम। नंबर नहीं देना तो कोई बात नहीं।”
    • यदि आप इंस्टाग्राम, फेसबुक या ट्विटर अधिक व्यक्तिगत कुछ चाहते हैं, तो आप हमेशा उससे SnapChat के लिए पूछ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि वह आपके फ़ोन नंबर को आपको देने के लिए सहमत होगी।
विधि 11
विधि 11 का 11:

उसके नजरिए से चीजों को देखें (See things from her perspective)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि वो पूरी तरह से आप से बचते हुए नजर आती है, तो उसे गलत न समझें: महिलाओं को ऑनलाइन बहुत सारी बकवास का सामना करना पड़ता है। यदि आप उसके आपके साथ में कोई बात नहीं करने को लेकर परेशान हैं या फिर आपको आपके बीच में कुछ भी आगे बढ़ते नहीं दिखता है, तो ऐसे में पीछे हो जाना और वो आपके बारे में कैसा महसूस करती है, इस पर विचार करना आपके लिए अच्छा होगा। महिलाओं को अक्सर ऑनलाइन मिलने वाले लड़के और लड़कियों से अनचाही बातें सुनने को मिलती हैं और इसे संभालना काफी मुश्किल हो सकता है। सावधान रहें, उसका सम्मान करें और अगर आपको मनचाहा परिणाम न मिले तो इसे भूल जाएं। [11]

सलाह

  • यदि आप उसे फॉलो करते हैं और वो आपको वापिस फॉलो नहीं करती है, तो ये शायद संकेत हो सकता है कि वो ऐसे लोगों के साथ में बात करने में इन्टरेस्ट नहीं रखती, जिन्हें वो ऑनलाइन नहीं जानती है। [12]

संबंधित लेखों

पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)
किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज पर अपने बॉयफ्रेंड को खुश करें (Make Your Boyfriend Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,९९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?