आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आपको सिखाता है कि आप अपने आईफोन में सिम-कार्ड कैसे डालें। आपके फोन में एक नया सिम-कार्ड काम कर सके इसके लिए, आपको या तो ऐसे सिम-कार्ड की आवश्यकता होगी जो आपके वर्तमान कैरियर के अनुरूप हो या एक सिम-अनलॉक्ड आई-फोन की।

भाग 1
भाग 1 का 2:

अपने आई-फोन में एक सिम-कार्ड डालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने के लिए, पावर बटन को तब तक दबाए रखें जब तक स्क्रीन के टॉप पर “स्लाइड टु पावर ऑफ” दिखने न लगे, और फिर स्क्रीन के टॉप पर स्थित स्विच को दाईं ओर स्लाइड करें।
    • अधिकांश आई-फोन्स के पावर बटन, राइट साइड के टॉप पर स्थित होते हैं तथापि, यदि आप आई-फोन-5 या उससे पुराने फोन का उपयोग कर रहे हैं, तो यह आपको एकदम टॉप पर मिलेगा।
  2. सुनिश्चित करें कि सिम-कार्ड आपके फोन के लिए सही साइज़ का है: समय के साथ, सिम-कार्ड्स, छोटे होते गए हैं, और पुराने आई-फोन शायद, नए सिम-कार्ड (या इसके उलट) को सपोर्ट भी न कर पाएं। सुनिश्चित करें कि आपका सिम-कार्ड आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे आई-फोन में फिट बैठ जायेगा।
    • आईफोन-5 और उससे ऊपर के फोन नैनो सिम (12.3 मिमी x 8.8 मिमी) का उपयोग करते हैं।
    • आईफोन-4 और 4S, माइक्रो सिम (15 मिमी x 12 मिमी) का उपयोग करते हैं।
    • आई-फोन-3G,3GS, और ओरिजिनल, स्टैण्डर्ड सिम (25 मिमी x 15 मिमी) का उपयोग करते हैं।
  3. अपने आई-फोन के साइड में सिम कार्ड स्लॉट को लोकेट करें: अधिकांश आई-फ़ोन्स में, सिम-कार्ड-ट्रे, आई-फोन के राइट साइड की तरफ लगभग बीच मे स्थित होता है। [१]
    • आई-फोन-3G, 3GS और ओरिजिनल, में सिम-कार्ड-स्लॉट आई-फोन के टॉप पर होता है।
    • आई-फोन-4 CDMA (A1349 Verizon/Sprint) मॉडल को छोड़कर, प्रत्येक आई-फोन मॉडल में सिम-कार्ड-स्लॉट होता है।
  4. अपने सिम-इजेक्ट-टूल को ढूंढें या फिर एक छोटे से पेपर-क्लिप को सीधा कर लें: कइ फोन्स, सिम-इजेक्ट-टूल के साथ आते हैं, जो ऐसा टूल होता है जिसके एक सिरे पर एक छोटा सा प्वाइंट होता है, जो आपको सिम-ट्रे को रिलीज़ करने में सहायता देता है। यदि आपके पास अब यह टूल नहीं है, तो आप इसके बजाय एक पेपर-क्लिप को सीधा करके प्रयोग कर सकते हैं।
  5. सिम-स्लॉट के बगल में स्थित छोटे छेद में, टूल या पेपर-क्लिप को पुश करें: थोड़ी सी शक्ति लगाने पर, सिम-ट्रे थोड़ा सा पॉप-आउट हो जाना चाहिए।
  6. इस काम को धीरे से करें, क्योंकि सिम-कार्ड और इसकी ट्रे, दोनों ही बहुत नाजुक होते हैं।
  7. पुराने सिम-कार्ड को निकाल कर, ट्रे में अपना नया सिम-कार्ड डालें: कार्ड पर इंडेंटेशन के कारण, आप ट्रे में नए कार्ड को एक ही तरीके से रख पायेंगे।यदि आप आश्वस्त नहीं हैं, तो जैसे ओरिजिनल कार्ड रखा हुआ था, वैसे ही इसको भी गोल्ड कांटैक्ट्स को नीचे की ओर रखते हुए डालें।
  8. ट्रे केवल एक ही तरह से अंदर जाएगा।
    • आगे बढ़ने से पहले सुनिश्चित कर लें कि ट्रे, आईफोन में पूरा अंदर चला गया है।
  9. ऐसा करने से आपका आई-फोन वापस चालू हो जाएगा। आपके आई-फोन को अपने नए नेटवर्क से आटोमेटिकली कनेक्ट हो जाना चाहिए, तथापि, आपको पहले इसे सक्रिय करने के लिए भी कहा जा सकता है।
भाग 2
भाग 2 का 2:

सिम एक्टिवेशन संबंधी समस्याओं का निवारण करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके कैरियर के डेटा-प्लान के आधार पर, जब तक आप वाई-फाई से कनेक्ट नहीं होंगे, तब तक आपको एक्टिवेशन-प्रॉम्प्ट नहीं भी दिखाई पड़ सकता है। [२]
  2. अपने आई-फोन को किसी कंप्यूटर पर आई-ट्यून्स से कनेक्ट करें: यदि आपका आई-फोन, वाई-फाई पर ऐक्टिव नहीं हो पा रहा है, तो किसी इंटरनेट एक्सेस प्राप्त कंप्यूटर का उपयोग करने से एक्टिवेशन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। ऐसा करने के लिए:
    • यूएसबी चार्जिंग केबल से अपने आई-फोन को अपने कंप्यूटर में जोड़ें। यदि यह आटोमेटिकली लॉन्च नहीं होता है, तो आई-ट्यून्स को ओपन करें।
    • आई-ट्यून्स के द्वारा अपने सिम के ऐक्टिव होने की प्रतीक्षा करें।
  3. यदि आपका आई-फोन, सिम-कार्ड को न पहचान पाए, तो आई-फोन के री-स्टार्ट होने पर, यह सिम को ऐक्टिव होने के लिए प्रॉम्प्ट कर सकता है।
  4. यदि आपका फोन अभी भी नए सिम-कार्ड को ऐक्टिव न कर पा रहा हो, तो आपके पास अपने कैरियर को कॉल करना (उदाहरण, एटी एंड टी, वेरिज़ोन, या स्प्रिंट), ही एकमात्र विकल्प हो सकता है। एक बार जब वे आपके अकाउंट की ओनरशिप (ownership) को वेरिफ़ाई कर लेंगे, तो आप अपने कैरियर से नए सिम के बारे में पूछ सकेंगे; यदि समस्या इतनी आसान न हो कि उसे फोन पर डाइग्नोज़ (diagnose) किया जा सके, तो आपको शायद अपने फोन को कैरियर के स्टोर में जांच कराने या सेट-अप कराने के लिए ले जाना पड़ सकता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७७८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?