आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

स्विफ़्ट (SWIFT) या सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फ़ाइनेंशियल टेलीकम्यूनिकेशन, के कोड, आपको स्विफ़्ट नेटवर्क के जरिये से, अंतर्राष्ट्रीय पेमेंट ट्रांसफ़र करने देते हैं। चाहे आप पैसा भेजना चाहते हों या पाना, ओवरसीज़ पेमेंट करने या पाने के लिए आपको बैंक के स्विफ़्ट कोड पता करने की ज़रूरत पड़ेगी। इसे कई तरीकों से पता लगाया जा सकता है, जिसमें बैंक से सीधे पूछना या ऑनलाइन ढूँढना भी शामिल है। नीचे दी गई कुछ साधारण स्ट्रेटीजीज आपको उस स्विफ़्ट कोड तक पहुंचा देंगी जिसे आप खोज रहे होंगे।

विधि 1
विधि 1 का 2:

स्विफ़्ट कोड पहचानना और उसका इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्विफ़्ट कोड में 8-11 नंबर्स या अक्षर होते हैं जिनके कारण पैसे को ट्रांसफ़र करना एक अधिक सिक्योर प्रोसेस बन जाता है। स्विफ़्ट कोड आपको बैक की वेबसाइट पर, आपके बैंक स्टेटमेंट पर, या ऑनलाइन खोज करके मिल सकता है। बस यही सुनिश्चित करिएगा कि जब आप स्विफ़्ट कोड को रिकॉर्ड कर रहे हों तब सही कैरेक्टर्स को कॉपी करें, और यह भी चेक करें कि उसमें 8 या 11 कैरेक्टर्स हों। [१]
    • पहले 4 कैरेक्टर्स उस बैंक के लिए होते हैं जिसे पैसा ट्रांसफ़र किया जा रहा होता है। अगले दो, उस देश को रिप्रेजेंट करते हैं जहां वह बैंक स्थित होता है, और उसके बाद के 2 कैरेक्टर्स शहर का संकेत देते हैं। अंतिम 3 कैरेक्टर्स उस विशिष्ट शाखा या ऑफिस को रिप्रेजेंट करते हैं, मगर ज़रूरी नहीं कि हर बार उन्हें शामिल किया ही जाये।
  2. दूसरे देश में पैसे भेजने के लिए स्विफ़्ट कोड का इस्तेमाल करिए: अगर आप दूसरे देश में पैसा भेज रहे हैं, तब आपको उस बैंक का स्विफ़्ट कोड जानने की ज़रूरत होगी, जिसमें पैसा भेजा जा रहा है। या तो उस व्यक्ति या व्यापारिक प्रतिष्ठान से पूछिये जिसे आप पैसे भेज रहे हों कि उनके बैंक का स्विफ़्ट कोड क्या है, या देख लीजिये कि क्या आप ऑनलाइन उसका पता लगा सकते हैं। [२]
  3. दूसरे देश से पैसे पाने के लिए स्विफ़्ट कोड का इस्तेमाल करिए: अगर आपको दूसरे देश से पैसे पाने हैं, तब सुनिश्चित करिए कि आप अपने बैंक का स्विफ़्ट कोड उस व्यक्ति या व्यापारिक संस्थान को दे दें जिससे आपको पैसे पाने हैं। वे आपको पैसे भेज सकें, इसके लिए उनके बैंक को आपके बैंक के स्विफ़्ट कोड की जानकारी होनी आवश्यक है। [३]
विधि 2
विधि 2 का 2:

किसी बैंक के स्विफ़्ट कोड का पता लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बैंक में कॉल करिए और वहाँ किसी कर्मचारी से स्विफ़्ट कोड पूछिये: अपने बैंक के स्विफ़्ट कोड को पता लगाने का सबसे आसान तरीका तो यही है कि वहाँ कॉल किया जाये और पूछ लिया जाये। बैन के टेलर और दूसरे कर्मचारी आपको बता सकेंगे कि वहाँ का स्विफ़्ट कोड क्या है और इसी के साथ वे आपको शायद यह भी बता सकेंगे आपको पैसों के ट्रांसफ़र के लिए क्या करना होगा।
    • अगर आपको किसी ऐसे बैंक का स्विफ़्ट कोड पता करना हो जो आपके देश में न हो और जिसके लिए अंतर्राष्ट्रीय कॉल करने की ज़रूरत हो, तब सबसे अच्छा यही होगा कि पहले उसको ऑनलाइन ढूंढ लिया जाये।
  2. बैंक की वेबसाइट पर जाइए और देखिये कि क्या उन्होंने वहाँ अपना स्विफ़्ट कोड लिस्ट किया हुआ है: चाहे आप अपने बैंक का स्विफ़्ट कोड ढूंढ रहे हों, या किसी दूसरे बैंक के स्विफ़्ट कोड का पता लगा रहे हों, उनकी वेबसाइट पर जाइए और देखिये कि क्या वहाँ पर उनका स्विफ़्ट कोड लिस्ट किया हुआ है। [४]
    • बैन की वेबसाइट के एफ़एक्यूज़, अंतर्राष्ट्रीय पेमेंट्स, या दूसरे संबंधित लिंक्स को चेक करिए।
    • अगर बैंक की वेबसाइट में सर्च फ़ीचर हो, तब सर्च बॉक्स में "SWIFT code" टाइप करिए।
  3. आप जिस व्यक्ति या व्यापारिक संस्थान को को पे करने वाले हों उनसे बैंक का स्विफ़्ट कोड पूछिये: अगर आप अपने बैंक का स्विफ़्ट कोड नहीं खोज रहे हों, तब उस व्यक्ति या व्यापारिक संस्थान से संपर्क करिए जिन्हें आप पैसे भेजने वाले हों, और उनसे कहिए कि वे आपको अपने बैंक का स्विफ़्ट कोड बता दें। [५]
    • अगर उस व्यक्ति या व्यापारिक संस्थान को बैंक का स्विफ़्ट कोड ठीक-ठीक नहीं मालूम हो, तब उनसे बैंक का नाम पूछिये, और आप उसको ऑनलाइन भी ढूंढ सकते हैं।
  4. अपने बैंक के स्विफ़्ट कोड को मालूम करने के लिए अपने बैंक स्टेटमेंट को देखिये: बैंक्स अक्सर बैक स्टेटमेंट्स में स्विफ़्ट कोड लिख देते हैं। यह देखने के लिए कि क्या स्विफ़्ट कोड वहाँ लिस्ट किया गया है, अपने बैंक स्टेटमेंट को देखिये। अगर आपको पेपर स्टेटमेंट नहीं मिलता है, तब अपने बैंक अकाउंट में लॉगइन करिए और वहाँ अपना स्टेटमेंट देख लीजिये। [६]
  5. किसी बैंक के स्विफ़्ट कोड को ढूँढने का एक और आसान तरीका है उसकी ऑनलाइन खोज करना। theswiftcodes.com या bankswiftcode.org जैसी अनेक साइट्स, देश का और बैंक का नाम मालूम होने पर स्विफ़्ट कोड खोजने में आपकी मदद कर सकती हैं। [७]

सलाह

  • जब आप पैसा स्विफ़्ट के जरिये से ट्रांसफर करते हैं तब आम तौर पर उसकी कुछ फ़ीस देनी होती है, इसलिए अपने बैंक से पता कर लीजिये कि वह फ़ीस कितनी होगी।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,००५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?