आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप रोज़ाना अपने जीवन के प्यार को उसके किसी दूसरे बन सकने लायक प्रेमियों के द्वारा उसकी तारीफ करता हुआ देखकर परेशान हो रहे हैं, और इसे इसके साथ संघर्ष कर रहे हैं, वो भी ये जानते हुए कि वो सिर्फ आप हैं, जो उसे सच्चा प्यार करता है? इस वक़्त के दौरान आने वाली फीलिंग में जलन, घृणा और बिछड़ने का ख्याल शामिल है। लेकिन आपको अगर कुछ करना ही है, तो वो है, उसका दिल जीतने की कोशिश। इसे सीखने के लिए, आगे पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एकदम शुरुआत में (In the Beginning)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रिश्ते को इसकी अपनी स्पीड से बढ़ने दें। शुरुआत में ही जल्दबाज़ी में कुछ कहने की वजह से आप उसे डरा सकते हैं। आप-दोनों जब एक-साथ रिश्ते में रहना शुरू करें, फिर आपकी फीलिंग्स स्ट्रॉंग होते हुए पाएँगे।
  2. ज़्यादातर लड़कियाँ, लड़कों में इगो की बजाय, उनके कोन्फ़िडेंस को पसंद करती हैं। उसके पास जाएँ और उसके साथ में सिंपल सी बातचीत करें। उसे इस बात का अंदेशा हो जाएगा, कि आप उसमें दिलचस्पी ले रहे हैं। शुरुआत में बातचीत करने के लिए तैयार कुछ इस तरह के सिंपल स्टार्टर का इस्तेमाल करें:
    • "तुमने कितनी अच्छी ड्रेस पहनी है। ये किस जगह से है?"
    • "मुझे माफ करना, मैं यहाँ पर एकदम नया हूँ। क्या तुम मुझे बता सकती हो, कि लाइब्रेरी कहाँ है?"
    • "हेलो, मेरा नाम [आपका नाम]। तुम मुझे बात करने लायक नजर आ रही हो। अगर मैं तुमसे बात करके, तुम्हारा कुछ वक़्त ले लूँ, तो तुम्हें कोई परेशानी तो नहीं होगी?"
  3. इसका मतलब, ये नहीं है, कि आपको उनके साथ में फ़्लर्टिंग करने लगना है, जो कि आपके लिए सही रास्ता भी नहीं है। यहाँ पर दूसरी लड़कियों के साथ रहने का असली मकसद ये है, कि इसकी वजह से उसे ऐसा लगेगा, कि आप सच में बहुत दिलचस्प इंसान हैं, तभी तो आपके साथ में दूसरी लड़कियाँ इतना सेफ, रिलैक्स और कम्फ़र्टेबल फील करती हैं। अगर आपने आपके लिए इस तरह से गवाही देने लायक लड़कियों को तलाश लिया है, तो इसका मतलब कि आपने एक बड़ा कदम उठा लिया है।
    • अगर आपको ऐसा लगे, कि आपको उसकी फ्रेंड्स के साथ फ्रेंडशिप कर लेना चाहिए, तो ऐसा ही करें। हमें मालूम है, कि ये करना बहुत ज्यादा हो जाएगा, लेकिन फिर भी एक बार कोशिश करके तो देखें। अगर उसकी फ्रेंड्स आपको पसंद करेंगी, तो इससे आपको उसका दिल जीतने का बड़ा मौका मिल जाएगा। क्योंकि लड़कियाँ किसी भी बात के लिए एक दूसरी राय लेने के लिए, उनकी फ्रेंड्स के पास सलाह लेने ही जाती हैं। इसलिए आगे बढ़ने से पहले, उनकी नजर में आपके लिए अच्छी जगह बनाना न भूलें।
  4. लड़कियों को अच्छे महकने और अच्छे, साफ-सुथरे नजर आने में गर्व महसूस होता है! इसका मतलब अगर कोई लड़का भी अच्छी हाइजीन रखता है, तो इसका उस लड़की पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। इसके विपरीत, आप अगर गंदगी से रहेंगे, तो इससे आपको काफी बड़ा नुकसान हो सकता है। सच में आप इस बात को मानें या न मानें, लेकिन फ्रेश क्लीन, अच्छे महकते हुए बालों की बात ही अलग होती है। और ऐसे ही आपकी बॉडी में हमेशा अच्छी और फ्रेश खुशबू आते रहना चाहिए। यहाँ पर ऐसी तीन चीज़ें दी हुई हैं, जिनके जरिये आप आपकी हाइजीन में सुधार कर सकते हैं:
  5. अगर आप ऐसा कर सकें, तो उस लड़की को हँसाकर देखें , फिर देखें कि आप कितना आगे निकलते हैं: लेकिन इसकी आड़ में लाभ उठाने का न सोचें। पहले उसे आपकी बेस्ट फ्रेंड बनाएँ, फिर आगे बढ्ने के बारे में सोचें। किसी भी लड़की को पहले ये महसूस होना जरूरी होता है, कि वो आप पर भरोसा कर सकती है और आप इसलिए कभी भी उसका दिल नहीं तोड़ेंगे, क्योंकि आप सच में उसकी परवाह करते हैं। लड़कियों को हँसना बहुत अच्छा लगता है, और वो आपके द्वारा बोली जाने वाली किसी भी बात पर हँस सकती हैं, फिर भले वो उतना ज्यादा फनी हो या नहीं।
  6. आपके द्वारा की जाने वाली तारीफ़ें, फ़्लर्टिंग, टीज़ करना और उसकी परवाह दिखाना -- ये सब-कुछ तब तक मायने नहीं रखता, जब तक कि सच में, सच्चे दिल से ऐसा नहीं करना चाहते हैं। जब आप उसकी तारीफ करने का सोचें, तब कुछ वक़्त लेकर इस बारे में सोचें, कि आखिर ऐसा क्या है, जो आपको अच्छा लगा, फिर उसे ये बताने के लिए हिम्मत जुटाएँ, और ऐसा करते वक़्त सच्चाई जरूर बरकरार रखें।
    • अगर आप उसकी किसी बात से और अगर आप उस पर आपके विचारों को नहीं थोप रहे हैं, तो ठीक है, आप उसके विचारों का सम्मान करते हैं और आप अपनी तरफ से ऐसा अलग सोच रखने का कोई अच्छा सा कारण भी पेश कर सकते हैं। फिर किसे मालूम? वो आपको अपने मन की बात कहने के लिए, आपका और सम्मान करने लग जाए, क्योंकि इससे आपकी एक अलग व्यक्तित्व का पता चलता है।
  7. उसके सामने ये साबित कर दें, कि आप उसे सच में बहुत पसंद करते हैं: उसे दिखाएँ, कि वो आपका सिर्फ एक क्रश या आपकी चाहत बस नहीं है। उससे उसके बारे में कुछ पूछें, उससे बात करें। एकदम से किस करने पर न पहुँच जाएँ। उसकी बात सुनें और उसकी आँखों में झाँकें।
  8. किसी लड़की की तारीफ करना कठिन होता है: हर एक इंसान उसके बारे में अच्छा फील करना चाहता है, लेकिन फिर भी अच्छी तारीफ निकलना बहुत मुश्किल काम होता है। इतना ही नहीं, एक छोटी सी तारीफ भी बहुत काम आती है। आप जब उसे ये दिखाने को तैयार हो जाएँ, कि वो आपके लिए एक फ्रेंड से ज्यादा कुछ बन गई है, तब इन गाइडलाइंस को ध्यान में रखें:
    • उसके खुद को देखने के नजरिए को बढ़ावा दें। अगर वो खुद को एक एथलीट की तरह से देखती है, तो उसकी इस कोंपटेटिव स्प्रिट या एथलेटिक स्किल्स को बढ़ावा दें। अगर वो खुद को एक विचारवान समझती है, तो उसकी स्मार्टनेस को बढ़ावा दें। वो खुद को चाहे जिस भी नजरिए से देखती हो, उसके उसी पहलू की सबसे ज्यादा तारीफ करें।
    • उसकी पर्सनालिटी के ऊपर सेफ कमेंट्स करें। महिलाओं संबंधी क्षेत्र या उसके लुक्स को लेकर बहुत ज्यादा तारीफ न करें; वैसे तो लड़कियाँ खुद को खूबसूरत देखना और महसूस करना चाहती हैं, लेकिन इसके साथ ही वो आपकी नजर में उनके लिए, उनकी स्मार्टनेस और पर्सनालिटी के लिए सम्मान भी देखना चाहती हैं। आप अगर किसी लड़की को उसके लुक्स के ऊपर तारीफ देना चाहते हैं, तो इन्हीं क्षेत्रों के ऊपर तारीफ दें:
      • मुस्कान
      • बालों की तारीफ
      • आँखें
      • होंठ (लिप्स)
      • कपड़े
      • स्टाइल
    • कुछ इसी तरह की तारीफ देने की कोशिश करें। ये तो सिर्फ एक उदाहरण है, आपको इन्हीं का इस्तेमाल करके उसकी कुछ ऐसी तारीफ करना है, जो उस लड़की के और उस वक़्त के अनुसार सही हो।
      • "मुझे माफ करना, ये थोड़ा अजीब हो रहा है, लेकिन मैं सच में खूबसूरत लड़कियों के सामने बहुत नर्वस फील करता हूँ।"
      • "हो सकता है, कि तुम इस तरह से कई बार काम कर चुकी हो, लेकिन मुझे तुम्हारे इस काम को करने का तरीका बहुत पसंद आया।"
      • "मुझे तुम्हारी आँखों और तुम्हारी ड्रेस के बीच में मिल रहा कलर बहुत अच्छा लग रहा है। क्या तुम्हारे पैरेंट्स की आँखें भी नीली हैं?"
विधि 2
विधि 2 का 3:

उसे जानना पहचानना (Getting to Know Her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उससे बात करते वक़्त जितनी बार हो, उतनी बार उसकी आँखों को देखते हुए ऐसा करें। आपको मिलने वाली सारी महिलाओं के साथ भी ऐसा करना, ठीक रहेगा।
  2. हो सकता है, कि अब तक आपने उससे बात करके, और उसकी तारीफ करके, शायद उसके साथ में फ़्लर्ट करना शुरू भी कर दिया होगा। अब वक़्त है, इसे ज़रा आगे बढ़ाने क और आपके दिल में छिपे असली राज को उजागर करने का।
    • आप चाहे जो भी कुछ करें, आपकी आँखों में बस सफलता देखें और कॉन्फिडेंट रहें। अगर आपको आपके द्वारा उसे पूरी तरह से जीत सकने की आपकी काबिलियत पर पूरा भरोसा नहीं है, तो आप ऐसे में उसके साथ में फ़्लर्ट भी कर सकते हैं। इसलिए आपको जो सही लगे, वही करें, या फिर अगर आप आपके भरोसे को मजबूत बनाने के लिए कुछ वक़्त इंतज़ार करना चाहें, तो इंतज़ार करें और फिर फ़्लर्टिंग शुरू कर दें।
    • स्पर्श की सीमाओं को तोड़ दें। उसे एकदम सेफ, उचित जगह पर सही ढंग से छूकर इसकी शुरुआत करें। आप जब उससे कुछ हल्की-फुल्की बात करें या फिर कोई बिंदास जोक सुनाएँ, तब उसे हल्के से छूएँ; आप जब उसे किसी बात के लिए हिम्मत दे रहे हों, या उसे भरोसा दिलाते वक़्त उसकी पीठ को सहलाएँ; आप जब उसका पूरा ध्यान पाना चाहें, तब उसके कंधे के ऊपर छूएँ।
    • उसे मजे-मजे में परेशान या टीज़ करें। वैसे तो, उसे केवल उन्हीं बातों को लेकर छेड़ें या परेशान करें, जिनमें वो काफी अच्छी है, ताकि उसे भी ये समझ आए, कि आप उसे नीचा नहीं दिखा रहे हैं, बल्कि आप तो उसे छेड़ रहे हैं। वो अगर कॉलेज में हैं, तो एक उदाहरण के तौर पर, उसे कुछ ऐसा कहें, कि "मैं तुम्हारे साथ साइन्स प्रोजेक्ट नहीं करना चाहता था, क्योंकि तुम्हारे साथ प्रोजेक्ट करने का मतलब, मैं तो पूरी तरह से सुस्त हो जाऊंगा।"
  3. ये बस समय की बर्बादी ही है और इसकी वजह से आपका रिश्ता किसी और ही दिशा में चल पड़ेगा। आप अगर किसी झूठी कहानी (जैसे, कि आप कहते हैं, कि आप कई सालों से रिश्ते में थे, लेकिन अभी तक आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है) के ऊपर आपका रिश्ता बनाएँगे, ये आपको आगे नहीं ले जा पाएगा। अगर आपको ऐसा लगता है, कि वो लड़की किसी एक चीज़ के लिए आपके साथ रिश्ते में हैं, वहीं आप किसी दूसरी वजह से, तो फिर जबरदस्ती में उसमें न जुड़े रहें। उसे आपकी पसंद बताएँ, उसे बताएँ कि आप क्या चाहते हैं, और उसे भी वही बात समझाने की कोशिश करें, जो असल में जरूरी है।
    • जब तक कि आपको सफलता मिलने का अंदाज़ा न हो जाए, तब तक ज्यादा कोशिश करने की जरूरत नहीं है। आप मानें या न मानें, लेकिन कुछ लड़के किसी चीज़ को पाने के लिए बहुत ज्यादा कोशिश किया करते हैं। और ज़्यादातर वक़्त, उनकी ये कोशिश असफल हो जाती है, क्योंकि लड़कियाँ उनके तरफ से गलत इशारे समझ बैठती हैं।
  4. ज़्यादातर लड़कियाँ अपनी लाइफ में किसी ऐसे लड़के को पाना चाहती हैं, जिन पर वो मुसीबत के वक़्त भरोसा कर सकें। और इसके साथ ही जब भी उसका अच्छा दिन गुजरे, तब आप उसकी खुशी में भी अपनी दिलचस्पी दिखाएँ। अगर वो आप से कहती है, कि कॉलेज या ऑफिस के बाद उसे कोई काम है, तो उससे पूछें, कि ये कैसे होगा। आप अगर इशारों-इशारों में किसी भी तरह से उसे ये जता पाएँ, कि आप उसे पसंद करते हैं, तो वो खुद ही धीरे-धीरे इसे समझने लगेगी। फिर आपको उसे अपने आप से ये बताने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
    • अगर आप कहते हैं, कि आप कुछ करने जा रहे हैं, तो उसे जरूर करें। आप अगर बात करना चाहते हैं, तो फिर उसके साथ-साथ चलने को भी तैयार रहें। लड़कियाँ (और लड़के भी) इस बात से बहुत चिढ़ते हैं, जब कोई उनसे कहता है, कि वो कुछ करना चाहते हैं, लेकिन उस काम को कभी नहीं करते। आप इस तरह के इंसान न बनें।
    • आपका नाम बनाएँ। किसी ऐसे इंसान की तरह अपना नाम न बना लें, जिसे वो कभी भी डेट न करना चाहती हो। इसका मतलब:
      • दूसरी लड़कियों के साथ अच्छी तरह से बर्ताव करें और उन्हें परेशान न करें।
      • आपके कुछ ऐसे फ्रेंड हों, जो जरूरत पड़ने पर आपकी तारीफ कर सकें और आपकी अच्छाई को साबित भी कर सकें।
      • एक ऐसा इंसान बनें, जो सच में सबका पसंदीदा हो, सब जिसका सम्मान करते हों, और आपको पसंद भी करते हों।
  5. आप अगर अपनी जैकेट उतारकर उसे पहनने देंगे, तो इससे एक बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा, लेकिन ऐसा करने से पहले इसके अच्छे से साफ और खुशबूदार होने की पुष्टि कर लें। ऐसा करते हुए, आप उस लड़की को ऐसा दिखते हैं, कि आप सच में उसकी परवाह करते हैं। वो भी आपके साथ में सेफ फील करेगी और उसे लगेगा कि कोई है, जो उसकी परवाह करता है।
  6. उससे उसके गुजरे दिन के बारे में पूछें। ये उसे इस बात का अहसास कराने का सबसे आसान तरीका है, कि आप उसके किए काम में दिलचस्पी दिखाते हैं, और आपको उसकी परवाह भी है। वो जब बात करना शुरू करती है, तब आपको उसे आपका पूरा ध्यान देना होगा। उसकी आँखों में देखें। बीच में न रोकें। फिर उसे ऐसा दिखाने के लिए, कि आप उसकी बातें सुन रहे थे, उससे एक सवाल करें और अगर आपका अपना कोई विचार हो, तो वो भी बता दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अंजाम तक पहुँचना (Sealing the Deal)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर उसने उसके मैथ टेस्ट में अच्छा स्कोर किया है, तो इसके लिए उसकी तारीफ करें! अगर उसका कोई दिन बुरा गुजरे, उसे भी ये समझ आने दें, कि आप भी उसके दर्द को महसूस कर रहे हैं, और आप उसे अच्छा फील कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
  2. आपको हर एक इंसान के पास में ऐसी कोई न कोई बात जरूर मिल जाएगी, जो उन्हें उनके प्यार के अंदर पसंद नहीं होती, लेकिन अगर आपकी इस लिस्ट में ऐसी बहुत सारी बातें होंगी, तो ये आपके लिए काफी मुसीबत बन सकती है। आपको उसे उसकी उन चीजों के लिए प्यार करना होगा, जो उसे इतना स्पेशल और एकदम अलग बनाती है। उसे ये भी बता दें।
    • जैसे कि, मान लीजिये कि वो अगर किसी चीज़ को लेकर परेशान है, तो इसे आपके सामने उसे अच्छा फील कराने के लिए आए एक अच्छे मौके की तरह समझें। कुछ ऐसा कहें: "मुझे तुम्हारे चेहरे पर आई ये लाइंस बहुत अच्छी लगती हैं, ये तुम्हारी खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है।" इस तरह की एक सिंपल सी लाइन, उसकी स्प्रिट को और प्रोत्साहित करेगी और उसे ये दिखाएगी, कि आप उसे एक उचित वजह से पसंद करते हैं।
    • उसके डर या इनसिक्योरिटी के बारे में ज्यादा सावधानी रखें। ज़्यादातर लड़कियाँ (और लड़के भी) अपनी पर्सनालिटी या अपने लुक्स को लेकर किसी न किसी वजह से असुरक्षा का भाव जरूर महसूस करते हैं। आप जब उसे अच्छी तरह से जान लेते हैं, तब आप उसकी इन इनसिक्योरिटीज को और भी अच्छी तरह से समझ सकेंगे। इस पर ध्यान न दें, इसे भूल जाएँ, और उसे उन सभी अन्य लक्षणों को देखने के लिए प्रोत्साहित करें जो उसे इतना अद्भुत बनाते हैं।
  3. उसे इस दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की की तरह फील कराएँ: आप असल में ये सीधे उसे ही बोल सकते हैं। लड़कियों को तारीफ सुनना और आई लव यू सुनना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन इसकी अति न करें, खासतौर पर नई फ्रेंडशिप में तो बिलकुल भी नहीं। कुछ ऐसा कहना, कि "आज तुम बहुत अच्छी लग रही हो" उसे अच्छा फील करा सकता है। लेकिन उसी वक़्त तक, जब तक कि आप सच्चे मन से करें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो वो न तो आप पर और न ही आपके विचारों पर भरोसा कर पाएगी।
  4. आप जो भी मजेदार बात या आपके सामने से गुजरने वाले लोगों के बारे में, सोच रहे हैं, वो उसके साथ शेयर करें। हो सकता है, कि आपने उससे बहुत सारे सवाल कर लिए हों, लेकिन अभी तक आपके बारे में उसे ज्यादा कुछ पता न चल पाया हो। आपके बारे में उन बातों को शेयर करें, जिन्हें शेयर करने में आपको कम्फ़र्टेबल फील हो, और साथ ही ऐसी बातें भी शेयर करें, जिन्हें सामने लाने में आपको अभी भी डर लगता है।
    • अगर उसने आपके साथ में पहले ही कुछ ऐसी बातें शेयर कर दी हैं, जो ज़रा सी अजीब हैं, तो उसके साथ में आपकी लाइफ की कुछ ऐसी बातें भी शेयर करने से न डरें, जो अजीब हैं।
    • खुद को उसकी जगह पर रख के देखें। उसे बात करने में क्या अच्छा लगता है? वो आलोचनाओं पर कैसे प्रतिक्रिया देती है? ऐसा क्या है, जो उसे दूसरी लड़कियों से अलग बनाता है? उसे अपनी किस बात पर गर्व महसूस होता है? इन सवालों का जवाब उसके नजरिए को ध्यान में रखते हुए दें और फिर आगे की योजना बनाएँ।
  5. अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है, तो उससे डेट पर चलने का पूछें: डेट पर जाने वाली स्टेज पर पहुँचने वाला भाग सबसे कठिन होता है। जैसे ही आप उसके साथ में कुछ डेट्स करके आ जाएँ, तो आपको बहुत जल्दी पता चल जाएगा, कि क्या वह अभी भी उसमें आपके सपने जैसी बात मौजूद हैं। लेकिन वहाँ तक पहुँच पाना ही कठिन हो सकता है। खुशकिस्मती से, आप कॉन्फिडेंट हैं, शांत हैं, और आपके पास में एक प्लान भी है:
    • ऐसा नहीं है, कि आपको उसे बाहर चलने का पूछते वक़्त ही इसे डेट का नाम दे देना है। आप अगर इसे एक डेट का नाम दे देंगे, तो इसकी वजह से सब-कुछ अजीब हो जाएगा। इसकी बजाय, कुछ ऐसा कहें: "हे, मुझे उस नई मूवी के लिए सैटरडे की दो टिकिट मिल गई हैं, और मेरा कोई भी फ्रेंड फ्री नहीं है। क्या तुम मेरे साथ चलोगी?"
    • डेट पर कुछ ऐसा एक्साइटिंग और दिल की धड़कन को बढ़ा देने वाला कोई काम करें, जिससे आपकी सफलता के चांस और भी बढ़ जाएँ। ये एक हौंटेड हाउस या फिर रोलर-कोस्टर वाला एक थीम पार्क या फिर एक हॉरर मूवी भी हो सकता है। ऐसी डेट्स, जो इतनी एक्साइटिंग होती हैं, उनमें क्योंकि आप दोनों ने एक-साथ मिलकर किसी काम को किया होता है, इस वजह से, दोनों के बीच में एक अच्छा बॉन्ड तैयार हो जाता है।
    • एक जैंट्लमैन बनें। उसके लिए डोर ओपन करें, टाइम पर आएँ, डेट का पूरा बिल आप दें और फर्स्ट डेट में ही किस की उम्मीद न लगा बैठें। उसे उसकी स्पीड से आगे बढ्ने दें और उसे कम्फ़र्टेबल फील करने दें। आप अगर हर स्टेप पर उसे कम्फ़र्टेबल फील करा सकते हैं, तो वो खुद ही आपको अपनी बाँहों में भर लेगी।
  6. उसे हमेशा ही आपके उससे प्यार होने का अहसास कराएँ: वो जैसी है, उसे वैसे ही प्यार करें। ये एक बेहद जरूरी कदम है। अगर उसे मालूम होगा, कि आप उसे प्यार करते हैं, तो वो इस रिश्ते को लेकर और भी ज्यादा अच्छा और संतुष्ट फील करने लेगेगी।

सलाह

  • सबसे पहले तो उसका सम्मान करें।
  • मजेदार बनें। उसे थोड़ा बहुत छेड़ें भी और जब वो भी आपको छेड़े, तब आप भी कुछ और ज्यादा मजेदार बोलकर उसे जवाब दें।
  • उससे शांति से बात करें, खासकर तब, जब आप दोनों के बीच में झगड़ा हुआ हो।
  • उस पर रोक-टोक न लगाएँ।
  • आपको जो भी फील होता है, उसे किसी को भी बताने में न घबराएँ। वो भी ये देख पाएगी, कि आपको किसी से भी इस बारे में बात करने में किसी भी तरह कि शर्मिंदगी महसूस नहीं होती।
  • अगर वो खुद अपनी ओर से आगे बढ़ती है, तो आप भी आगे बढ़ें और उसके साथ फ्लर्ट करें।
  • शिष्टता में कोई खराबी नहीं है! डोर खोलें। उसके बर्तन भी साफ करें। आप जब भी बाहर निकलें, तो आपके साथ में कचरा बाहर लेकर आ जाएँ। उसे ये सब बहुत अच्छा लगेगा।
  • आप जब उसे आपकी पहली डेट के लिए लेकर जाएँ, या उससे चलने का पूछें, तो उसके लिए गिफ्ट के तौर पर एक रेड रोज़ (लाल गुलाब) जरूर लेकर जाएँ।
  • आपके प्यार का एलान करने के लिए उसे एक रिंग दें, और आपके अच्छे इरादों को दर्शाएँ।
  • पहले उसे ये दिखाएँ, कि आप उसे सिर्फ उसकी वास्तविकता से प्यार करते हैं - एकदम शुरुआत में फिजिकल रिलेशन बनाने की कोशिश न करें।

चेतावनी

  • उसे धोखा न दें।
  • किसी एक रिश्ते के फौरन बाद किसी दूसरी लड़की के साथ ज्यादा न घुलें-मिलें। अगर किसी लड़की के साथ में आपका रिश्ता टूटे हुए अभी ज्यादा वक़्त नहीं बीता है, तो फिर इसके बाद में किसी के भी साथ में इतनी जल्दी रिश्ते में जुड़ें; इससे उस लड़की को ऐसा लाग्ने लगेगा, कि आपने उससे कभी प्यार किया ही नहीं।
  • उसकी पीठ पीछे कभी भी उसके बारे में कुछ न बोलें, क्योंकि उसे सब पता चल ही जाएगा।
  • अगर वो मना कर देती है, तो फिर और कोशिश न करें। एक न का मतलब हमेशा न ही होता है।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फ़ोन सेक्स करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,७१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?