आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी लड़की का ध्यान आकर्षित करना शायद माउंट एवरेस्ट चढ़ने जैसा मुश्किल लग सकता है, लेकिन इसे इतना भी मुश्किल होना तो नहीं चाहिए! उस स्पेशल लड़की का ध्यान खींचने के लिए इन मेथड्स को फॉलो करें और फिर आपको कोई नहीं रोक पाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपनी पर्सनैलिटी से ध्यान आकर्षित करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर किसी को हँसना अच्छा लगता है। किसी लड़की को हँसाना, उसके ध्यान को खींचने (और बनाए रखने) का एक बड़ा हिस्सा होता है। इसका ये मतलब नहीं कि आपको खुद को जॉनी लीवर-जैसा एक कॉमेडियन बना लेना है, लेकिन इसका मतलब ये है कि आपको ये पता लगाने की कोशिश करना है कि आप किस तरह के ह्यूमर में सबसे अच्छे हैं। एक बात का ख्याल रखना भी अच्छा रहता है कि आपको हर एक सेकंड पर फनी बनने की भी कोई जरूरत नहीं है, लेकिन कन्वर्जेशन के दौरान थोड़ा-बहुत ह्यूमर दिखाना अक्सर किसी भी लड़की की दिलचस्पी को बनाए रखने का एक अच्छा तरीका होता है। [१]
    • आप किस तरह के ह्यूमर का इस्तेमाल कर रहे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, बस आपको उस लड़की को हँसाने की कोशिश करना है। क्विक, हाजिर जवाब ह्यूमर केवल कुछ पल के लिए रुका करते हैं, जो शुरुआत करने के लिए अच्छे होते हैं। अगर उसे लगेगा कि ये फनी था, तो वो हँसेगी। लेकिन उसकी तरफ से खुलकर आपके जोक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देने की उम्मीद न रखें--और अगर वो नहीं हँसती है, तो न ही कभी ऐसा कुछ बोलें “अच्छा, तो तुम्हें ये फनी नहीं लगा?” इसकी वजह से निश्चित रूप से आपके बीच में काफी गंभीर अजीब स्थिति पैदा हो जाएगी।
    • अपनी पूरी तैयार करके निकलें। अगर आपको नहीं लगता कि आप एक फनी लड़के हैं, तो फिर टीवी पर कॉमेडियन को देखें या फिर मूवी में फनी केरेक्टर्स पर गौर करें। देखें, वो किस तरह से जोक्स डिलीवर करते हैं, लेकिन उनके जोक्स को याद न कर लें और न ही उन्हें वैसे का वैसा ही रिपीट करें--ये फनी तो नहीं, बल्कि घिसे-पिटे, पुराने जोक की तरह लग सकता है।
    • स्थिति के अनुसार ह्यूमर का इस्तेमाल करें। वैसे तो फनी या हाजिर जवाब वन लाइनर्स किसी भी लड़की को हँसा सकते हैं, अपने ह्यूमर को और बेहतर बनाने की कोशिश करें, लेकिन परिस्थिति पर या माहौल पर काम करना एक फनी तरीका होता है।
    • जब भी आपको कोई बात फनी लगे, तब हँसें। जबर्दस्ती में हँसने से बचें, क्योंकि ऐसी हँसी को आसानी से देखा जा सकता है। एक असली, दिल से निकली हँसी काफी अट्रेक्टिव लग सकती है।
    • भद्दे ह्यूमर का इस्तेमाल न करें। भले ही हल्का परेशान करना, शुरू-शुरू में फनी लग सकता है, लेकिन इसे भी बहुत लिमिट में यूज करें। कोई भी लड़की नहीं चाहेगी कि कोई लड़का पूरे समय बस उसको नीचा दिखाते हुए ही बिता दे--फिर भले वो ऐसा सच में नहीं, बल्कि केवल मजाक में ही कर रहा हो। वहीं दूसरी तरफ, खुद को कम दिखाने वाला ह्यूमर (अपना ही मजाक बनाने वाले ह्यूमर) लड़की को ऐसा दिखाता है कि आप में इतना कॉन्फ़िडेंस है कि आप खुद का भी मजाक बना सकते हैं, इसलिए ये उस लड़की को बहुत जल्दी आपके साथ कम्फ़र्टेबल बना देता है।
  2. आपको जो भी चीज सबसे ज्यादा इन्ट्रस्टेड लगे, वही करें: अगर आप जिसमें भी शामिल हैं, उसके लिए अपना पैशन या जुनून दिखाते हैं, तो मुमकिन है कि आप बस कुछ से थोड़ी ज्यादा लड़कियों की नजरों को अपने तक लाने में कामयाब हो जाएंगे। किसी चीज में अच्छा होना और उसके लिए पैशनेट होना अट्रेक्टिव होता है--इससे ऐसा नजर आता है कि आप अपने अलावा दूसरी चीजों की भी परवाह करते हैं, आप एक हार्ड वर्कर हैं और आप पैशनेट भी हैं। इससे ऐसा भी दिखता है कि आपके पास में एक अभिलाषा है--आप केवल किसी भी चीज में शामिल ही नहीं होना चाहते हैं, आप अपनी तरफ से जितना हो सके, उतना अच्छा बनना चाहते हैं।
    • अगर आप एक स्पोर्ट्स टीम में हैं, तो फिर टीम के स्टार या कैप्टन बनने के लिए हार्ड वर्क करें। अगर आप एक डिबेट क्लब में हैं, तो फिर डिबेट्स में लीड करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करें। अगर आप फोटोग्राफी या आर्ट क्लास में हैं, तो फिर अपनी आर्टिस्टिक साइड (और स्किल्स) को दिखाने से भी न घबराएँ।
    • आपको जो भी अच्छा लगता है, उसे छिपाने की कोशिश न करें। अगर आप खुश, कॉन्फिडेंट और उत्साहित हैं, तो लोग भी आपकी रुचि में अपनी रुचि दिखाना शुरू कर देंगे। आप जिस चीज को पसंद करते हैं, उससे नफरत करने का दिखावा न करें; बस ऐसा दिखाने की कोशिश करें कि ये कोई बड़ी बात नहीं है और उसकी उन फनी चीजों को सामने लाने की कोशिश करें, जो आपको अच्छी लगती हैं।
  3. ऐसा नहीं है कि कोई सैड (उदासी भरा) टॉपिक आने पर आपको रोना शुरू कर देना है, लेकिन आपको उसके आसपास होने पर ये भी सुनिश्चित करना है कि आप बिना इमोशन्स वाले-एक रोबोट नहीं हैं। इसका मतलब किसी चीज से आपको कैसा महसूस हुआ, के बारे में डिस्कस करना। ऐसा कुछ बोलें, “आज हमने जो मूवी क्लास में देखी, उससे मुझे ऐसा सोचने पर मजबूर कर दिया कि टाइटैनिक में फँसने पर कैसा महसूस होता होगा। उसके बारे में सोचना भी बहुत डरावना और दुख पहुंचाने वाला है” इससे उसे ऐसा नजर आएगा कि आप में भी संवेदना है--आप आप दूसरों की भावनाओं को समझ सकते हैं और चीजों को खुद भी महसूस कर सकते हैं। [२]
  4. ज़्यादातर लड़कियों को ऐसे लड़के पसंद आते हैं, जो पोलाइट या सभ्य और नम्र हों। ऐसी बातें न बोलें या न करें, जिन्हें ज़्यादातर लोग आक्रामक मानते हैं, इनमें गलत बातें या अपशब्द बोलना और सेक्सिस्ट/जातिवाद/बगैरह संबन्धित जोक्स और कमेंट्स शामिल हैं। अगर आप एक जेंटलमेन की तरह एक्ट करते हैं, आमतौर पर महिलाओं और दूसरे लोगों की ओर अपना सम्मान दिखाते हैं, तो ऐसे में मुमकिन है कि लड़कियों को आपका साथ ज्यादा पसंद आएगा।
    • ऐसी बात कहना, जिनसे आपको मालूम है कि सामने वाले इंसान को बुरा लगेगा या वो आक्रामक बन सकता है, फ्रेंड्स बनाने या बनाए रखने का सही तरीका नहीं है। ऐसा शायद आपके बाकी के लड़के फ्रेंड्स के साथ "कूल" लगता होगा, लेकिन ये असल में ज़्यादातर लड़कियों के लिए उल्टा असर दिखा सकता है। किसी चीज को सिरे से खारिज करना बहुत आसान है; लेकिन उससे भी मुश्किल है, किसी चीज के ऊपर भरोसा करना। एक पुरुष बनें और चीजों पर भरोसा करें।
  5. उसे दिखाएँ कि आप में एडवेंचर (रोमांच) की भी एक भावना है: इसका मतलब ये नहीं कि आपको एक शिप का कैप्टन बन जाना है या फिर वर्ल्ड क्लास माउंटेन क्लाइम्बर बन जाना है--लेकिन आपको लगभग हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए। उसे हाइक्स, कैम्पिंग ट्रिप्स, आपके करीब मौजूद किसी सिटी में एक दिन बिताने के लिए बुलाएँ। अगर आप उसके साथ में बात कर रहे हैं या फिर कुछ एक्साइटिंग सा सामने आ जाता है, तो फ़्लो के साथ आगे बढ़ जाएँ।
  6. अगर आप आपकी दिलचस्पी वाली लड़की की बजाय, बाकी की दूसरी लड़कियों को भी एक ही तरीके से ट्रीट करेंगे, तो ऐसे में आपके पूरे ही अच्छे इम्प्रेसन पड़ने के चांस ज्यादा बढ़ जाएंगे। इसका मतलब ये नहीं कि आपको हर एक लड़की के साथ बात करना है या सीधे फ़्लर्ट करना शुरू कर देना है, लेकिन उन्हें इग्नोर भी न करें या न ही उनके साथ में गलत बर्ताव करें। आपको नहीं मालूम कि कब कौन सी लड़की अचानक से अट्रेक्टिव बन जाए या वो आपके साथ में फ्रेंड बन जाए। यहाँ पर अच्छा होगा कि आप उन सभी के साथ वैसा ही बर्ताव करें, जैसा आप आपके साथ में होते हुए देखना चाहते हैं।
    • किसी भी लड़की से, किसी दूसरी लड़की के अट्रेक्टिव होने के बारे में बातें न करें; ये किसी को भी बुरा लग सकता है और शायद लड़की के मन में उसके खुद के बारे में बनी हुई राय को भी खराब कर सकता है। साथ ही, ऐसे में कुछ गलत कर देना या फिर ऐसी कोई गलत बात कह देना भी बहुत आसान है, जो शायद आप कहना या करना ही नहीं चाहते थे। दूसरी लड़कियों के बारे में बातें करना, केवल अपने लड़के फ्रेंड्स के साथ तक ही सीमित रखें।
    • आपको आपकी इन्ट्रस्ट की लड़की के साथ में, आमतौर पर आपके पिछले रिश्तों के बारे में भी बात नहीं करना चाहिए या फिर ऐसी कोई लड़की, जिसमें आपका इन्ट्रस्ट हो सकता है, के भी बारे में बात नहीं करना चाहिए। कोई भी लड़की नहीं चाहती है कि उसे आपके पिछले रिश्तों के साथ में कंपेयर किया जाए और साथ ही वो खुद को उनमें से किसी के भी साथ भी कंपेयर नहीं करना चाहेगी। उसे ऐसा महसूस कराएं, जैसे कि आपकी दुनिया में केवल वही एक लड़की है और आपकी दुनिया आपकी ओर देखकर मुस्कुरा उठेगी।
  7. जब आप किसी लड़की से बात करें, उसे अपनी पूरी अटेन्शन दें। वो जो भी बोले, उसे ध्यान से सुनें और आप उसके बारे में बहुत कुछ सीख लेंगे और ऐसे इन्ट्रस्ट भी खोज सकेंगे, जो आपके बीच में कॉमन हैं।
    • उससे कई सारे सवाल पूछें। इससे उस तक ये सिग्नल जाएगा कि आप उसके लुक्स के अलावा, सच में उसमें इन्ट्रस्टेड हैं। उससे पूछें कि उसे किस तरह की एक्टिविटीज पसंद हैं, उसे कैसी म्यूजिक पसंद है, उसने अभी कैसी मूवी देखी है। उससे उसकी फैमिली के बारे में, उसकी इच्छाओं और आशाओं के बारे में पूछें। कोई भी सवाल, जिसे पूरे दिल से पूछा गया हो, आपका काम बना सकता है।
    • उसे भी बोलने का समय दें। उसे खुद को एक्स्प्रेस करने का समय दें और अगर वो बहुत ज्यादा बात करे, तो इसे लेकर बुरा न महसूस करें। याद रखें, उसका बहुत बात करना भी एक अच्छा संकेत है!
  8. कॉन्फ़िडेंस का होना, ज़्यादातर लड़कियों के ऊपर काम करता है। अगर आप पूरे कॉन्फ़िडेंस के साथ, सिर उठाकर चलेंगे, आपको जिन टॉपिक्स के बारे में बहुत कुछ मालूम है, उनके ऊपर डिस्कस करने से नहीं हिचकिचाएँगे या फिर बस बिना किसी हिचकिचाहट के लड़की की तरफ चले जाएंगे, तो आपके ऊपर ध्यान दिया जाएगा। इस बात को जानें कि आप एक बहुत कूल लड़के हैं--जब आप अपने कॉन्फ़िडेंस को दिखाते हैं, तब ये सामने नजर आता है और लड़कियां इसे जरूर नोटिस करेंगी। [३]
    • एक बात का ख्याल रखें कि आपको घमंडी भी नहीं बन जाना है। कॉन्फ़िडेंस और अहंकार या घमंड ये अलग-अलग चीजें हैं। जब आप कॉन्फिडेंट होते हैं, तब आपका दूसरों के ऊपर निर्भर हुए बिना, खुद के ऊपर पूरा भरोसा होता है। जब आप अहंकारी होते हैं, तब आप कॉन्फिडेंट तो होते हैं और आप चाहते हैं कि हर किसी को (सच में हर किसी को) इसके बारे में पता चले। घमंड से लड़कियाँ कभी इम्प्रेस नहीं होती। वो एक ऐसा इंसान चाहती हैं, जिसे हमेशा बस अपने कॉन्फ़िडेंस के बारे में हर किसी के सामने गुणगान करने की बजाय, खुद के ऊपर भरोसा हो।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने एक्शन से उसका ध्यान आकर्षित करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप चाहते हैं कि लड़की आपको नोटिस करे, तो पहले आप उसे नोटिस करना शुरू करें। फिर चाहे आप लोग एक क्लास में हैं या फिर कॉफी शॉप में, आइ कांटैक्ट करना, लड़की का ध्यान खींचने का एक जरूरी हिस्सा होता है। उसकी ओर देखें, लेकिन जब वो आपको उसे देखता हुआ पकड़ ले, तब तुरंत कहीं और देखने लग जाएँ। इसे रिपीट करें और फिर एक पल के लिए फिर से आइ कांटैक्ट बनाएँ और फिर अगर आपको अभी ऐसा करना सही लगे, तब एक स्माइल दें, फिर एक बार फिर से उसकी ओर देखें। ऐसा करना उसके इन्ट्रस्ट को भी जगाएगा और उसे हिंट भी देगा कि आप उसमें इन्ट्रस्ट रखते हैं। अगर वो भी इन्ट्रस्टेड होगी, तो फिर वो आपको उसकी तरफ देखता हुआ पकड़ने के लिए, आपकी तरफ देखते रहेगी। ये एक ऐसा साइकिल है, जो उस तक ये सच्चाई पहुंचा देगा कि आपको उसमें इन्ट्रस्ट है। [४]
    • अगर वो आपके साथ में आइ कांटैक्ट नहीं रखती है या फिर वो आपकी ओर वापस नहीं देखने का फैसला लेती है, तो इसका मतलब या तो वो बहुत शर्मीली है या फिर वो इन्ट्रस्ट नहीं ले रही है। बस आपको इस आर्टिकल में दी हुई दूसरी मेथड्स का इस्तेमाल करके, इसके बारे में पता लगाना होगा।
    • जब आप लड़कियों से बात करें, तब जहां तक हो सके उनके साथ लगातार आइ कांटैक्ट बनाए रखने की कोशिश करें। इससे उसे ऐसा लगता है कि आप सच में बहुत कॉन्फिडेंट हैं और आप सच में उसके ऊपर करीब से ध्यान दे रहे हैं।
  2. लड़कियों के सामने एक जेंटलमेन की तरह बर्ताव करें: लड़कियों का ह्यूमर और नजरिया, लड़कों के मुक़ाबले अलग होता है, इसलिए बात जब किसी लड़की का ध्यान खींचने (और उसे बनाए रखने) की हो, तो इसके बारे में और इस अंतर के लिए सेंसिटिव रहने का ख्याल रखना जरूरी होता है।
    • ऐसी कुछ कॉमन चीजें करें, जो जेंटलमेन की निशानी हों, जैसे लड़की के लिए डोर ओपन करना, उसे आप से आगे जाने देना और कहना "एक्स्क्यूज मी।" ऐसी छोटी-छोटी चीजें करना सच में बहुत आसान होता है है और लड़कियां ऐसी चीजों पर, लड़कों के मुकाबले कहीं ज्यादा ध्यान देती हैं।
    • सच में सेक्सुअल जोक्स या कमेंट्स न करें। लड़कियों को पहले ही ऐसा लगता है कि लड़कों के मन में सिर्फ सेक्स ही रहता है, इसलिए आप भी सेक्स को बीच में लाकर इसे और बदतर न बनाएँ। सेक्सुअल मामलों में मेच्योर और रिस्पेक्टफुल बनें, कम से कम जब तक आप लड़कियों के सामने हों, तब तक के लिए और आपको निश्चित रूप से उस लड़की की अटेन्शन मिल जाएगी।
  3. महिला को एक ऑब्जेक्ट (किसी चीज) की तरह न ट्रीट करें या न ही उनसे ऐसे बात करें, जैसे कि वो किसी भी तरह से आप से कम हैं: ये बहुत बेसिक लग रहा होगा, लेकिन काफी सारे लड़के ऐसा मान लेते हैं कि जब वो महिलाओं को पुरुष से कम समझते या बर्ताव करते हैं, तो महिलाएं इसे नोटिस नहीं करती या उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं होती। ये पूरी तरह से गलत है और ये आपको महिलाओं के बीच में आपको उनका फ्रेंड नहीं बना सकेगा। किसी भी लड़की के बारे में कुछ भी नेगेटिव बोलने से पहले, एक बार उसके बारे में सोच लें। एक नियम के अनुसार, जब भी कभी आप किसी लड़की के बारे में कुछ बोलें, तब ऐसा सोचें जैसे कि आपके ग्रैंडपैरेंट्स आपके सामने ही हैं--ये आपको कुछ भी गलत कहने से रोक लेगा।
  4. लड़कियों के सामने रिलैक्स्ड एक्ट करें: फिर भले आप अंदर से बेचैन ही क्यों न महसूस कर रहे हों, लड़कियों के सामने कूल और शांत बर्ताव रखना, उन्हें आपके कॉन्फिडेंट, आसानी से बात करने लायक इंसान होने का इम्प्रेसन देगा। जब आप टेंशन में या नर्वस होते हैं, तब आप आपकी तरफ से छोटी सी भी गलती होने की वजह से ज्यादा अजीब महसूस करने लगते हैं। ये कई लड़कियों के मामले में आपकी सोच से विपरीत असर छोड़ता है। शांत रहना आपको उस लड़की की कंपनी को पूरी तरह से एंजॉय करने, कॉन्फिडेंट रहने और उसे आपका वास्तविक रूप दिखाने की छूट दे देता है।
    • कॉन्फिडेंट रहना मुश्किल होता है, लेकिन ऐसा सोचने की कोशिश करें कि आप जिस लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हैं, वो आपकी केवल एक फ्रेंड है। आप आपके किसी फ्रेंड के सामने तो नर्वस नहीं होंगे, इसलिए फिर उसके सामने भी क्यों नर्वस होना? अगर आप कॉन्फिडेंट हैं और कूल और शांत दिखते हैं, तो आप ज्यादा पॉपुलर बनेंगे। बस कुछ ही समय में आपको उसका ध्यान मिल जाएगा।
  5. एक मुस्कुराहट, खुशी का एक संकेत है। अगर आप लोगों को और खासतौर से उसको ऐसा दिखाते हैं किस आप एक खुश इंसान हैं, तो वो भी आपके करीब आना चाहेगी। लड़कियां ऐसे लड़कों को पसंद करती हैं जिनका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा हो और जो आसानी से मुस्कुरा सके। अक्सर मुस्कुराएं, अपने आप को लाइटहार्टेड और थोड़ा बेपरवाह करें।
  6. ये वो भी हो सकती है या फिर रूम में मौजूद कोई और भी हो सकता है। दूसरों की मदद करना दर्शाता है कि आप बहुत नम्र हैं और आप सच में एक अच्छे इंसान हैं। एक नम्र और उदार इंसान बनें। न केवल ये उसका ध्यान खींचकर लाएगा, बल्कि ये आपको आपके बारे में भी अच्छा महसूस कराएगा। लड़कियां ऐसे लड़कों से जुड़ा महसूस करती हैं, जिनके मन में दूसरों के लिए भी संवेदना हो--एक ऐसा इंसान बनें, जो बड़े और भारी बॉक्स उठाने में उसकी मदद करता है और वो इस बात को कभी नहीं भूलेगी।
    • क्या वो कुछ हैवी लेकर चल रही है? कहें "मैं इसमें तुम्हारी मदद कर देता हूँ" और उसके सामान को आप उठा लें। जब वो बहुत सारा सामान लेकर चले, तब उसके लिए डोर पकड़कर खड़े हो जाएँ। जब उसे ठंड लगे, तब अपनी जैकेट दें या फिर जब बाहर बारिश हो रही हो, तब उसे बारिश से बचने के लिए अपना छाता दे दें।
    • क्या किसी के पास पैसे की कमी है? तो उसे कुछ पैसे उधार दे दें, ताकि वो अपना लंच कर सके।
    • झूठा दिखावा न करें और केवल उसी के सामने अच्छे काम मत करें। किसी न किसी तरीके से लोगों की मदद हमेशा करें। वो इसे नोटिस करेगी और उसकी पहचान के लोग भी ऐसा ही करेंगे और फिर जब कभी भी बातों में आपका नाम आएगा, तो लोग कहेंगे, "वो सच में बहुत अच्छा इंसान है!" और वो लड़की सोचना शुरू कर देगी, "हाँ...है, तो, ऐसा ही है न?"
    • उसके द्वारा आपको गलत समझने का डर, ये एक ऐसी चीज है, जो ज़्यादातर लड़कों को आगे बढ़ने से रोके रखता है। उदाहरण के लिए, शायद आप उसके भारी सामान को संभालने में मदद करने से इसलिए डर रहे हैं, क्योंकि आपको लगता है कि कहीं वो आपको एक माचो मेन न समझ ले और आप ऐसा दिखा रहे हैं कि वो खुद उसे नहीं उठा सकती है। लेकिन अपने इस डर को एक साइड रखें और आप जो भी कर रहे हैं, उसके बारे में सोचें। आप केवल इसलिए उसकी मदद कर रहे हैं, क्योंकि आप सच में ऐसा करना चाहते हैं और ऐसा करने के साथ क्या गलत हो सकता है? अगर आप किसी भी तरह से उसकी काबिलियत के ऊपर सवाल करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, तो शायद फिर वो आपके द्वारा ऐसा ही करने की कल्पना करने वाली सही लड़की नहीं होगी, क्या वो है? अगर आप जो भी कर रहे हैं, वो पूरे दिल से कर रहे हैं, तो एक अच्छे दिल वाली लड़की उसे देख लेगी।
  7. उदाहरण के लिए, आप ऐसा कह सकते हैं, कि उसकी आँखें बेहद खूबसूरत हैं या उसकी स्माइल बहुत प्यारी है। लेकिन अगर आप उसके साथ में आगे बढ़कर फ़्लर्ट करने की बात को स्पष्ट करना चाहते हैं, केवल तभी ऐसा करें। ऐसा कुछ अच्छा काम करें, जो केवल उसी के लिए रिजर्व हो; ये उसे काफी स्पेशल, सराहनीय और खूबसूरत होने का अहसास दिलाएगा।
  8. जब आप कुछ करें और उसमें केवल लड़के ही हैं, तो फिर उसमें अपनी चाही हुई लड़कियों को शामिल करमे की कोशिश करें। ऐसा नहीं है कि आपको हमेशा ऐसा ही करना चाहिए (कभी-कभी अपने लड़के फ्रेंड्स के लिए भी टाइम निकालना जरूरी होता है), लेकिन एक बदलाव के लिए कुछ दूसरी लड़कियों को भी शामिल करने से न घबराएँ।
    • अगर लड़के आपकी बुराई करते हैं, तो आप समझ सकते हैं कि वो लोग लड़कियों को बुलाने की हिम्मत नहीं कर पाने की वजह से आप से जैलस हैं। इस बात की कोई वजह नहीं है कि लड़कियां आपके ग्रुप का हिस्सा नहीं बन सकती।
  9. आप जिस लड़की का ध्यान पाने की कोशिश कर रहे हैं, उसके साथ में फिजिकल कांटैक्ट करने के तरीके तलाशें: फिजिकल कांटैक्ट आपके और आपकी स्पेशल गर्ल के बीच में एक स्पार्क तैयार करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। हालांकि, ऐसा स्पष्ट न करें कि आप उसके करीब आने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं--ऐसा करने से, अगर उसे मालूम नहीं होगा कि आप उसमें इन्ट्रस्ट रखते हैं, तो वो घबरा जाएगी। कुछ छोटी-छोटी चीजें करें, जैसे जब वो ऐसा कुछ बोले, जिससे आपको हँसी आए, तब उसकी आर्म को टच करें।
    • अगर उसकी आइलैश निकली है या फिर उसके चेहरे पर कुछ लगा है (या फिर चाहे ऐसा न भी हो), आप झुकें, आइ कांटैक्ट बनाएँ और धीरे से उसे उसके गालों से हटा दें (लेकिन ऐसा करते समय नरमी से पेश आएँ!)
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने अपीयरेंस से उसका ध्यान पाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी स्टाइल के अनुसार, इस स्टेप में काफी कुछ हो सकता है, लेकिन ये बेसिक हैं: रेगुलरली शावर लेना और अपने दांतों को ब्रश करना। ये तो निश्चित रूप से बेसिक्स होते हैं, लेकिन अपनी स्पेशल गर्ल का ध्यान खींचने के चांस को और बेहतर बनाने के लिए, इसमें और भी बहुत कुछ जुड़ सकता है। कोई भी लड़की ऐसे लड़के के साथ में नहीं रहना चाहेगी, जिससे गंदी बदबू आती हो और उसके दांतों पर ब्रेकफ़ास्ट चिपका हो। बॉडी वॉश लें और एक अच्छे टूथब्रश के ऊपर खर्च करें।
    • बेसिक्स के अलावा, लड़कों के खुद को ग्रूम करने के कई सारे तरीके होते हैं, ताकि वो अपना बेस्ट दिखें। हेयर मूज़, बिखरे हुए, बिस्तर से सीधे निकले हुए बालों को खूबसूरत आकार देने में मदद कर सकता है। हालांकि अपने सिर में मूज़ ही मूज़ न भर लें--चिकने बाल भी कई लड़कियों को पसंद नहीं आते हैं।
    • अगर आप दाढ़ी रखते हैं, तो उस पर भी ध्यान दें। कुछ महिलाओं को फेशियल हेयर की तलाश रहती है, लेकिन यहाँ तक कि सबसे लंबी, खूबसूरत दाढ़ी को भी अगर सही तरह से मेंटेन न किया जाए, तो वो भी आपके अपीयरेंस को बर्बाद कर सकती है। एक अच्छे बियर्ड ट्रिमर के ऊपर खर्च करें।
    • दाढ़ी को आकार देने के अलावा, आपके बाकी के शरीर के बालों का भी अच्छा ख्याल रखें। यूनिब्रो (आइब्रो के बीच का हिस्सा) साफ करें, नाक के बालों को निकाल लें और अगर आपके कानों में बाल हैं, तो उन्हें भी छोटा कर दें। ज़्यादातर लड़कियां--यहाँ तक कि जिन्हें दाढ़ी पसंद भी हो--उन्हें भी आपकी चिन (ठुड्डी), छाती और प्राइवेट पार्ट्स के अलावा और कहीं पर भी ज्यादा बाल अच्छे नहीं लगते।
    • अपने नेल्स काट लें: लड़कियां अक्सर हाथों पर ध्यान देती हैं, इसलिए अपने हाथों के ऊपर भी ध्यान दें, कि कहीं वो एक बड़े पैर की तरह तो नहीं दिखते हैं। अपने नाखूनों को काटें और नाखून के अंदर मौजूद गंदगी को साफ कर लें।
    • मॉइस्चराइज़ करें। भले ही ये आपको पुरुषों के करने लायक चीजें न लगती हों, लेकिन जब आपकी सपनों की लड़की आपकी आर्म में होगी, तब आप भी नहीं चाहेंगे कि आपकी आर्म ड्राय या पपड़ीनुमा रहें। अपनी स्किन को वो नरमी देने के लिए लोशन का इस्तेमाल करें, जिसे छूने से वो खुद को रोक न पाए।
  2. हर किसी का अपना खुद का एक स्टाइल होता है और ये एकदम ठीक भी है, लेकिन फिर भी एक ‘अजीब’ स्टाइल को अवॉइड करना ही बेहतर होता है। हफ्ते के हर दिन केवल स्वेटपेंट्स ही न पहने रहें और हर रोज अपने घर से बाहर निकलने के पहले, अपनी शर्ट बदलने की कोशिश करें। इसके अलावा, एक बात का भी ख्याल रखने की कोशिश करें कि लड़कियों को अच्छा लगता है, जब लड़के उनके लुक के ऊपर जरा सी भी मेहनत करते हैं, फिर भले ही इसका मतलब सिर्फ एक स्टाइलिश फ्लैनल, टाइटिश पेंट्स से और एक रॉकिंग थिक-रिम ग्लासेस पहने से ही क्यों न हो।
    • अगर आप किसी ऐसी लड़की का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं, जो भी आपके साथ, आप ही के ऑफिस में काम करती है, तो फिर अपने प्रोफेशनलिज़्म का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। कुछ क्लासी सूट और कुछ अच्छी टाई के ऊपर खर्च करें। अगर आपको ये सब करना नहीं आता है, तो अपनी बेस्ट गर्ल फ्रेंड की मदद लेने के बारे में सोचें।
  3. लड़कियां किस तरह से लड़कों को समझती हैं, उसमें पोस्चर भी एक अहम भूमिका अदा करता है। अगर लड़का एक कोने में झुका हुआ बैठा होगा, आइ कांटैक्ट अवॉइड करेगा और किसी के भी साथ में बात नहीं करेगा, तो ऐसे में मुमकिन है कि वो आपके पास नहीं आएंगी और न ही आपके साथ कोई कन्वर्जेशन शुरू करेंगी। एकदम सीधे खड़े हों, आइ कांटैक्ट करें और मुस्कुराएँ। एक बात का ख्याल रखें कि आपको अपना अच्छा पोस्चर रहा है, लेकिन आपको अजीब तरीके से ऐसा भी नहीं दिखाना है कि आप एकदम सीधे खड़े हो रहे हैं। खुद को एक सहजता से लें। [५]
    • अगर आपको खुद को सहजता के साथ लेकर चलना नहीं आता है, तो अपने रोल मॉडल्स को देखें। ऐसा क्या है, जो लड़कों को मूवी में लड़कियों के दिल को जीतने लायक चार्म को मैनेज करने में मदद करता है।
    • उसकी बॉडी लेंग्वेज को भी ध्यान में रखें। अगर वो अपने वजन को बहुत ज्यादा शिफ्ट कर रही है और आप से आइ कांटैक्ट नहीं कर रही है, तो शायद वो अनकम्फ़र्टेबल है। ये एक कन्वर्जेशन टॉपिक हो सकता है कि आप उसके कितने करीब खड़े हैं, उसके ठीक साइड में बैठे हैं या फिर और कुछ। उसकी फीलिंग्स का सम्मान करें और उसे जो भी कुछ परेशान कर रहा है, उसके अनुसार, सब्जेक्ट ही बदल लें या फिर अगर जरूरत हो, तो अपने कदम पीछे कर लें।
  4. भले ही आप शायद एक अच्छे लड़के हैं, लेकिन फिर भी ये बात याद रखना जरूरी होता है कि कुछ लड़कियों को ऐसे लड़के अच्छे लगते हैं, जो वर्कआउट करते हैं, साथ ही, जिम भी उस स्पेशल लड़की का ध्यान खींचने की एक अच्छी जगह हो सकता है। अगर आप उस बेहद खूबसूरत लड़की का ध्यान खींचना चाहते हैं, जिस पर आपको क्रश है, तो फिर अपने शरीर को भी अच्छी कंडीशन में रखें। एक एक्सरसाइज रूटीन शुरू करें, जिसमें कार्डियो और वेट ट्रेनिंग शामिल हो, ताकि आप आपकी मसल्स को भी बना सकें और एक अच्छा शेप पा सकें।
    • एक बात का ध्यान रखें कि ज़्यादातर लड़कियों को अच्छे साइज वाले लड़के पसंद आते हैं, लेकिन वो एकदम बॉडी बिल्डर टाइप के लोगों को भी नहीं पसंद करती हैं। अगर आपको क्लास में अपना हाथ उठाने में इसलिए तकलीफ हो रही है क्योंकि आपकी मसल्स की वजह से आपकी शर्ट फट सकती है, तो फिर ये समय अभी वेट लिफ्टिंग को थोड़ा कम करने का है।

सलाह

  • अगर आप कुछ अजीब कर देते हैं, तो उसे लेकर पैनिक मत हों। काफी सारी लड़कियां ऐसे अजीब बर्ताव करने वाले लड़कों को सच में बहुत क्यूट समझती हैं, खासतौर पर अगर आप उसे अच्छे ह्यूमर के साथ रिकवर कर सकते हों।
  • आपके पहले के किसी भी अनुभव की वजह से आपके सामने मौजूद होने वाले किसी भी मौके की तलाश करने से न रुकें। अगर आपका ऐसा रिश्ता रहा है, जो अब खराब हो चुका है, तो उससे कुछ सीखें और उसे अपने अतीत में ही रहने दें। अपने फेल हुए रिश्ते के ऊपर घर करके रहना हैल्दी नहीं होता और ये न ही कहीं से भी अट्रेक्टिव भी नहीं होता। ज़िंदगी आपको जो भी दे रही है, उसी को गले लगाएँ, न कि पिछली बीती हुई बातों के ऊपर ध्यान दें।
  • अपनी सारी उम्मीदें केवल एक ही लड़के के ऊपर न रखें; इससे अगर आपकी सोच के अनुसार बातें आगे नहीं बढ़ेंगी, तो आपको केवल और ज्यादा दुख ही होने वाला है। याद रखें कि आपके लिए और भी कई ऑप्शन मौजूद हैं। अगर किसी एक विशेष लड़की के साथ में चीजें सही नहीं हुई, तो बस किसी दूसरी लड़की की तरफ चले जाएँ। इससे उसके मन में ये बात उठेगी, कि काश, उसने आपको पहले मना ही न किया होता।
  • अगर आपका आपकी ही उम्र की बहन के साथ में अच्छा करीबी रिश्ता है, तो फिर लड़कियों के साथ में बात करने का तरीका सीखने में उसकी मदद लें।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,४१० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?