आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक खूबसूरत और प्यारी लड़की के साथ फ़्लर्टिंग करना, ज़रा सा कठिन और उसी वक़्त एक्साइटिंग भी हो सकता है। फिर चाहे, वो लड़की आपकी जान-पहचान वाली हो या फिर आप उससे बस अभी मिले हों, फ़्लर्टिंग करना उस वक़्त और आसान बन जाता है, जब आपको इसे करने के सही तरीके की जानकारी हो। उसकी तरफ एकदम कोन्फ़िडेंस में जाना, उसे आपकी पर्सनालिटी दिखाना, और उसके बारे में और ज्यादा जानना, ये सब आपको आपकी ड्रीम गर्ल के साथ में डेट पर जाने में काफी मदद करेंगे!

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक प्यारी लड़की के सामने जाना (Approaching a Pretty Girl)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एकदम सीधे खड़े रहें और खुद को लेकर कोन्फ़िडेंस में रहें: आपकी बॉडी लेंग्वेज आपके बारे में बहुत कुछ कह देती है और अगर आप लड़कियों से बात करने में कुछ नर्वस हैं, तो ये बात उनको समझ आ जाती है। बोलते वक़्त अपनी तरफ से इतना तेज़ बोलें, कि उसे आपकी बात पूरी तरह से सुनाई दे और ध्यान रखें, कि बात करते वक़्त आप नीचे, जमीन की तरफ न देख रहे हों। [१]
  2. तैयार होने के लिए भी कुछ समय निकालें, ताकि आप खुद को लेकर अच्छा फील कर सकें: आप जब भी उस लड़की, जो आपको खूबसूरत लगती है, से बात करने के उद्देश्य के साथ घर से बाहर निकलें, तो शावर लें, आपके दांत साफ करें, अपनी पसंद के कुछ कपड़े बाहर निकालें, और डियोडरेंट और जरूरत हो तो थोड़ा कॉलॉन (cologne) भी लगा लें। ध्यान से देखें, कि आपके बाल अच्छे नजर आ रहे हैं, आपने अच्छी तरह से कपड़े पहने हुए हैं, और आप से अच्छी खुशबू आ रही है, ताकि आप कॉन्फिडेंट रहें। [२]
    • वैसे तो खूबसूरती ही सब कुछ नहीं होती, लेकिन फिर भी आप अच्छे दिखने के लिए, अपनी तरफ से थोड़ी-सी कोशिश जरूर करें!
    • एक बात हमेशा याद रखें, कि कॉन्फिडेंट होने का मतलब ये नहीं, कि आप हमेशा बस अपनी ही तारीफ करते रहें और दिखावा करें। आप बस किसी के पास जाकर और उससे बात करना शुरू करके भी कॉन्फिडेंट बन सकते हैं।
    • आपको अगर उससे बात करते वक़्त पसीना आता है या हांथ काँपते हैं और आप नर्वस नजर आ रहे हैं, तो बातचीत के बीच में कुछ बहाना बनाएँ और अपने लिए हिम्मत जुटाने के लिए बाथरूम में जाएँ।
  3. चेहरे पर एक मुस्कुराहट के साथ अपना परिचय दें : आप जब किसी लड़की के पास में जाते हैं, तब आपको उसे हाय कहना है और आपका नाम बताना है। आपके ऐसा करने से वो आपको अपना नाम बताने के लिए तैयार हो जाएगी और साथ ही आपको उसे और बेहतर ढ़ंग से जानने का मौका भी मिलेगा। वो जब आपसे बात करे, तब उसकी बातों में आपकी दिलचस्पी दिखाने के लिए, मुस्कुराएँ और उससे आइ-कांटैक्ट बनाएँ। [३]
    • अगर आप कुछ शर्मीले किस्म के इंसान हैं, तो इस तरह से अपना परिचय देना, आपके द्वारा बातचीत शुरू करने का अच्छा तरीका हो सकता है।
    • उदाहरण के लिए, किसी ऐसी लड़की के साथ में बात शुरू करना, जिसे आप आपकी क्लास से जानते हैं, आप कुछ ऐसा बोल सकते हैं, कि “हाय, मेरा नाम कुशल है। तुम मुझे जानी-पहचानी लग रही हो, क्या तुम शर्मा सर की मैथ्स क्लास में जाती हो?”
  4. आपको उसमें जो भी कुछ अच्छा लगे, उसके लिए सच्ची तारीफ करें: जैसे ही आप उसे आपका परिचय दे देते हैं, फिर उसे बताएँ, कि ऐसा क्या है जिसकी वजह से आप उसकी ओर खिंचे चले आए। हो सकता है, कि आपको उसके अच्छे बाल पसंद हैं, या फिर आपको उसकी मुस्कुराहट पसंद हो। आप जो भी तारीफ करें, वो एकदम सच्ची और पॉज़िटिव ही लगनी चाहिए। [४]
    • उदाहरण के लिए, आप कुछ ऐसा बोल सकते हैं, कि “तुम्हारे बाल कितने खूबसूरत हैं, इनका कलर इतना अच्छा है, कि इनसे मेरी नजरें हट ही नहीं रहीं हैं।” या, आप कुछ ऐसा बोल सकते हैं, कि "मैंने तुम्हारी शर्ट के ब्रांड को देखा। ये मेरा भी फेवरिट ब्रांड है!"
    • आप अगर उसे ज़रा ज्यादा जानते हैं, तो आप कुछ ऐसा बोल सकते हैं, कि “मैं तुम्हें बधाई देना चाह रहा था, कि तुमने कैमिस्ट्री में इतना अच्छा स्कोर किया, तुमने सच में बहुत अच्छा परफ़ोर्म किया!”
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक संबंध बनाना (Establishing a Connection)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे ज्यादा अच्छे से जानने के लिए, उससे उसकी दिलचस्पी से जुड़े कुछ मजेदार सवाल करें: अगर आप किसी ऐसी लड़की से बात कर रहे हैं, जिससे आप पहले कभी मिले ही नहीं, तो आपको उसके बारे में बहुत कुछ जानना होगा। वो उसकी दिलचस्पी और पर्सनालिटी से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा बातें बता सके, इसके लिए उससे कुछ ओपन-एंडेड सवाल करें, जिसका जवाब एक “हाँ” या “न” से कुछ ज्यादा हो। [५]
    • आप जिस लड़की से अभी मिले हैं, उससे कुछ ऐसे सवाल कर सकते हैं, “क्या तुमने अभी तक कुछ बेहद रोमांचक किया है?” या, “ऐसा क्या है, जो तुम्हें बहुत दिलचस्प लगता है?”
    • अगर आप उसे जानते हैं, तो उससे किसी ऐसी चीज़ के ऊपर सवाल करें, जो आप दोनों में कॉमन है, जैसे कि "आपने इस वीकेंड क्या किया?" या, "तुमने उस हिस्ट्री प्रोजेक्ट को किस तरह से पूरा किया?" इससे उसे आपसे बात करने का मौका मिलेगा और साथ ही आपको भी प्रतिक्रिया देने का मौका मिल जाएगा।
  2. वो जब बात करे, तब उससे आइ कांटैक्ट बनाएँ और करीब से सुनें: जब कोई लड़की बात करती है, तो उसकी बातों में पूरा ध्यान देना, उसमें दिलचस्पी दिखाने और आपके एक अच्छे इंसान होने की जानकारी देने का सबसे अच्छा तरीका है। आइ कांटैक्ट रखना, किसी के भी साथ चल रही बातों में पूरी तरह से अपना ध्यान दर्शाने का सबसे अच्छा तरीका है, और ध्यान से जरूरत पड़ने पर अपनी तरफ से कुछ बीच-बीच में जरूर बोला करें। [६]
    • अगर आपके पास में कहने लायक कोई बात है, तो पहले उसकी तरफ से पूरी बात कहने तक इंतज़ार करें, नहीं तो आपकी बात के चक्कर में उसकी बात अधूरी रह जाएगी। कोई भी इंसान, बात करते वक़्त, किसी के द्वारा बीच में नहीं रोका जाना चाहता!
  3. अगर वक़्त सही हो, तो उसे कोई छोटी सी और फनी स्टोरी सुनाएँ: लड़कियों को अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर वाले लड़के और उन्हें हँसाने लायक लड़के बहुत अच्छे लगते हैं। आपके साथ में अभी हाल में हुई किसी मजेदार बात के बारे में सोचें, और अगर आपके बीच में चल रहे टॉपिक पर आपकी ये बात सही बैठे, तो उसे अपनी मजेदार बात जरूर बताएँ। [७]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप दोनों कॉलेज में आने वाली कठिनाइयों के ऊपर बात कर रहे हैं, तो आप कुछ ऐसा बोल सकते हैं, कि “कल, मुझे अपना फ्रेंच (लेंग्वेज) का टेस्ट पेपर वापस मिला है, और मैंने क्या देखा, कि टीचर ने टेस्ट में सबसे ऊपर मेरे नाम को सर्कल किया। मैं एक पल के लिए तो कनफ्यूज हो गया, लेकिन बाद में मुझे समझ आया, कि मैंने अपने ही नाम की स्पेलिंग गलत लिखी है!”
    • जबरदस्ती में बीच-बीच में मजेदार स्टोरीज़ लाने की कोशिश न करें, क्योंकि इससे उसे ऐसा लगेगा, कि आप बहुत ज्यादा कोशिश कर रहे हैं।
    • आपकी स्टोरी को बहुत छोटी ही रहने दें, नहीं तो लड़की बोर हो जाएगी, और उसकी तरफ जरा सा ध्यान देते रहें, कहीं वो बोर तो नहीं हो रही। अगर आपको ऐसा लगने लगे कि वो बोर होने लगी है, तो फौरन आपकी स्टोरी खत्म करें और सब्जेक्ट बदल डालें।
  4. अगर वो आपके साथ में कम्फ़र्टेबल हो गई हो, तो उसे टच करने के कुछ बहाने ढूंढें: ज़्यादातर लड़कियाँ इस तरह से कंधे को छूना, पास में बैठना या फिर उसके बालों को कान के पीछे कर देने जैसे छोटे-छोटे भाव पर अच्छी प्रतिक्रिया देती हैं। उसके साथ फिजिकल कांटैक्ट बनाने के लिए कोई बहाना ढूंढें, इससे वो आपके साथ में और ज्यादा कम्फ़र्टेबल फील करेगी और उसे आपका साथ पसंद भी आने लगेगा। [८]
    • स्पर्श करने की शुरुआत करने का एक अच्छा तरीका ये है, कि आप उसे कहीं ले जाने के बहाने उसका हांथ पकड़ लें या फिर उसके साथ टेबल पर कुछ इस तरह से बैठ जाएँ, जहाँ से आपके पैर उसे छू सकें।
    • अगर वो आपको जरा सी अनकम्फ़र्टेबल लगती है या फिर आप से दूर हो जाती है, तो ऐसे में आपको अपनी ओर से पीछे हट जाना चाहिए।
  5. बातों को अच्छी तरह सुनने से, लड़कियों को ऐसा फील होता है, कि आप एक अच्छे इंसान हैं और आपकी उन में दिलचस्पी भी है। वो अगर आपसे कहती है, कि वो मैथ टेस्ट को लेकर बहुत परेशान है, तो ऐसे में उसे एग्जाम वाले दिन, अपनी तरफ से गुड लक विश करने से उसे फील होगा, कि आप उसके बारे में सोचते हैं। [९]
    • बहुत सारी लड़कियाँ इसे आपके एक अच्छे बॉयफ्रेंड बनने का इशारा समझ लेती हैं, और इससे आपको भी आपके रिश्ते को फ्रेंडशिप से बढ़ाकर, रोमांटिक दिशा में ले जाने में मदद मिलेगी।
    • आप जब उसे पहली बार में जानने की कोशिश कर रहे हों, तब उससे कुछ ऐसी बातें पूछें, कि उसका फेवरिट कलर क्या है, बर्थडे कब आता है और उसे खाने में क्या पसंद है। फिर इन सारी बातों को याद रखने के तरीके को सोच लें, क्योंकि आगे जाकर ये आपकी काफी मदद करने वाले हैं।
  6. अगर आपके बीच में अच्छी तरह से फ़्लर्टिंग आगे बढ़ रही है, तो उसके साथ अकेले रहने के लिए कुछ समय निकालें: किसी खूबसूरत लड़की के साथ में अकेले रहना, आपको नर्वस कर सकता है, लेकिन ये उसकी सच्ची पर्सनालिटी को जानने का और ये बात समझने का, कि आप उसे सच में पसंद करते हैं, एक बहुत अच्छा रास्ता है। किसी प्रोजेक्ट में उसका पार्टनर बनने को कहें या फिर क्लास से घर जाते वक़्त, उसके साथ चलने का कहें। इससे उसे ऐसा समझ आएगा, कि आप उसके साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त बिताना चाहते हैं और इससे आपको उसके साथ अकेले में बात करने का एक मौका भी मिल जाएगा। [१०]
    • कुछ लड़कियाँ अपने फ्रेंड्स के सामने एकदम अलग सा बर्ताव करती हैं। कुछ अकेला वक़्त बिताना, खासकर कि जब आप दोनों के अलावा और कोई न हो, आपको उसकी पर्सनालिटी को अच्छी तरह से समझने का मौका मिलेगा और आपको भी ये महसूस होगा, कि आप उसके साथ में ऐसे ही और अकेले में वक़्त बिताना चाहते हैं, या नहीं।
  7. अगर आप पहले से उसके काफी करीब हैं, तो उसे थोड़ा परेशान करें: ऐसी लड़की के लिए, जिसे आप पहले से जानते हैं, अपनी फ्रेंडशिप को एक रोमांटिक रिलेशनशिप में बदलने में जरा सी परेशानी होती है। अगर आपने उसके साथ में पहले भी कुछ मजेदार बातें शेयर की हैं, जैसे कि अजीब सी स्टोरीज़ या एक-साथ कुछ यादें, तो उसे साथ में अपनी क्लोजनेस का अहसास दिलाने के लिए, फिर से इन्हीं बातों को दोहराएँ। [११]
    • जैसे कि, आप कुछ ऐसा कह सकते हैं, कि “अरे वाह, सोना, तुम्हारे शूज तो एकदम तुम्हारी मुस्कान की तरह चमक रहे हैं!”
    • आप अगर उसे अच्छे से जानते हैं, तो फिर ऐसी कोई भी बात सामने न लाएँ, जो आपको मालूम हैं, कि उसे पसंद नहीं आएगी। लोगों की खूबसूरती और समझदारी के ऊपर हमेशा ही एक लिमिट में ही बात करनी चाहिए।
    • ऐसी किसी भी लड़की को मज़ाक में परेशान न करें, जिसे आप पहले से नहीं जानते, क्योंकि इससे आप उन्हें जरा से अभद्र भी लग सकते हैं। और फिर आपको क्या मालूम, कौन किस बात को लेकर ज़रा सा इनसिक्योर है, तो इसलिए जब किसी नए इंसान से मिलें, तो अपनी तरफ से अच्छे बने रहें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक डेट तैयार रखना (Securing a Date)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बात शुरू करने के लिए, पहले उसे कुछ फ़्लर्ट वाले टेक्स्ट मैसेज करें: अगर सब-कुछ सही चल रहा है, और अगर आपके पास में पहले से उसका नंबर नहीं है, तो उससे उसका फोन नंबर माँग लें। टेक्स्ट मैसेज करना, किसी के भी साथ, आस-पास मौजूद लोगों की परवाह किए बिना बात करने का सबसे अच्छा तरीका है। जैसे ही आपको उसका नंबर मिल जाए, अगले दिन ही उसे आप-दोनों के बीच में हुई बात के बारे में कुछ कहते हुए एक मैसेज भेज दें। [१२]
    • जैसे कि, आप कुछ ऐसा भी बोल सकते हैं, कि “मैं आज उसी बैंड को सुन रहा था, जिसके बारे में तुमने कल मुझे बताया। मुझे पहला गाना बहुत पसंद आया, मानना होगा, तुम्हारी पसंद तो बहुत अच्छी है!”
    • आप अगर बिजी नहीं हैं, तो उसके मैसेज का जवाब 30 मिनट के अंदर दे, दें। किसी ऐसे इंसान के साथ बात करना बहुत बुरा लगता है, जो जल्दी से रिप्लाइ नहीं करता, खासकर तब जब उसे ये पता चल सकता है, कि आपने उसके मैसेज को देख लिया है।
    • वो अगर आपको जवाब नहीं देती है, तो एक या दो दिन तक इंतज़ार करें और एक बार फिर से उसे मैसेज करें। उसके सामने उसके द्वारा जवाब नहीं दिये जाने के बारे में कोई भी बात न करें और एक नई बात शुरू कर दें। अगर वो अभी भी जवाब नहीं देती है, तो इसे स्वीकार करें और मूव ऑन करें।
    • एक-साथ बहुत सारे मैसेज न भेजें। इससे वो परेशान हो जाएगी और शायद आप से डर भी जाएगी। अगला मैसेज भेजने से पहले, उसकी तरफ से आपके द्वारा पहले भेजे हुए मैसेज का जवाब आने तक इंतज़ार करें।
  2. अगर सब-कुछ सही जा रहा हो, तो एकदम सीधे-सीधे बात करें और उसे आपके साथ बाहर चलने का पूछें: कभी-कभी जब आप किसी लड़की को पसंद करते हैं, तो आपको ही पहल करने के लिए बोल्ड बनना पड़ता है। अगर आप-दोनों के बीच में सब-कुछ सही चल रहा है, और वो आपको देखकर और आपके साथ वक़्त बिताकर खुश नजर आती है, तो उसे एक डेट पर चलने के लिए पूछ लें। वो आपके द्वारा उसे पसंद किए जाने की बात को सुनकर आपकी तारीफ करेगी और आपको भी फौरन समझ आ जाएगा, कि वो आपको पसंद करती है या नहीं। [१३]
    • उससे बाहर चलने का पूछते वक़्त और आप दोनों को एक-साथ मिलकर क्या करना है, सोचते वक़्त उसकी रुचियों का ख्याल रखें। जैसे कि, आप कुछ ऐसा बोल सकते हैं, कि “क्या तुम मेरे साथ इस वीकेंड पर सलमान की नई मूवी देखने चलना चाहोगी? मुझे मालूम है, कि तुम्हें दूसरा हीरो पसंद है!”
    • अगर वो मना करती है, तो उसके फैसले का सम्मान करें और आप पीछे हट जाएँ।
  3. आप जब भी उसके पास रहें, तब जरा विनम्रता और संवेदना दर्शाएँ: उसे ऐसा दिखाने के लिए, कि आप उसमें दिलचस्पी लेते हैं और आगे उसका अच्छी तरह से ख्याल रखेंगे, उसके साथ चलते वक़्त उसका हांथ पकड़ें और उसके लिए डोर खोलें। इससे उसे ये बात समझ आएगी, कि आप एक अच्छे बॉयफ्रेंड बनने के काबिल हैं और शायद अगले ही लेवल पर आप में उसकी दिलचस्पी को जगा देगा। [१४]
    • आपकी विनम्रता से उसे ऐसा लगेगा, कि आप एक भरोसेमंद इंसान हैं, जो कि खुद में ही एक वांछनीय लक्षण है। इसके साथ ही, सारी लड़कियों को अच्छे से ट्रीट होना अच्छा लगता है!
  4. आप जब उसे डेट पर चलने का पूछते हैं, तब सारा बिल भरने का जिम्मा अपने ऊपर ही लेकर चलें: अगर आप खुद पहली बार उसे आपके साथ डेट पर चलने का पूछने वाले इंसान हैं, तो ऐसे में आपको शुरू की कुछ डेट्स का बिल खुद भरने का प्लान बनाकर आगे बढ़ना चाहिए, लेकिन अगर वो आधा बिल भरने की बात करती है, तो उससे बहस न करने लग जाएँ। हो सकता है, कि वो शायद आपको ये दिखाना चाह रही हो, कि वो एक इंडिपेंडेंट लड़की है और उसे आप से सपोर्ट की कोई उम्मीद नहीं है। अगर आप उस लड़की में रुचि ले रहे हैं, तो अगर आप कुछ अच्छा कर सकते हैं, तो वो है बिल भरने का प्रस्ताव रखना। [१५]
    • अगर आप बहुत महँगी-महँगी डेट पर नहीं ले जा सकते, तो भी कोई बात नहीं। ऐसे मामले में, कुछ सस्ती चीज़ें करने का प्लान करें, जैसे कि एक फ्री आर्ट शो में जाना या फिर पार्क में एक रोमांटिक पिकनिक मनाना। इससे आपके उसके आस-पास रहने की इच्छा भी उजागर हो जाएगी और आपकी जेब पर ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा।
  5. किसी प्यारी लड़की को पाने की इच्छा रखते वक़्त, आप जैसे हैं, वैसे ही रहें : किसी भी लड़की की पसंद बनने का सबसे अच्छा तरीका ये है, कि आप उसे दिखाएँ, कि आप कितने फनी हैं, कितने दिलचस्प हैं और कितने दयालु हैं। अपनी तरफ से कूल बनने का दिखावा करना, एकदम झूठा लगेगा और ज़्यादातर लड़कियाँ आपके इस झूठ को पकड़ ही लेंगी। अगर वो आपके साथ कम्फ़र्टेबल फील करती है, और वो आप पर भरोसा भी करती है, तो वो आपके साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त बिताने में खुशी ही फील करेगी। [१६]
    • इसमें आपके द्वारा की जाने वाली फ़्लर्टिंग की असली वजह को सामने लाना शामिल है। अगर चीज़ें ज्यादा सीरियस होती जा रही हैं, तो उसे बताएँ कि आप एक सीरियस रिलेशनशिप की तलाश में हैं या फिर बस सब-कुछ कैजुअल ही रखना चाहते हैं। अगर वो आपकी ही तरह सोच नहीं रखती या आपकी तरह से दिलचस्पी नहीं रखती, तो ऐसे में आपको उस पर दबाव डालने की कोई जरूरत नहीं है।

सलाह

  • इंकार मिलने की संभावना को लेकर चलें और इसे स्वीकार भी करें। कुछ लड़कियाँ किसी रिश्ते में दिलचस्पी नहीं लेती या उन्हें नए लड़कों से मिलना पसंद नहीं होता। उनकी सीमाओं का सम्मान करें और जवाब में न को भी स्वीकार करना सीखें।

चेतावनी

  • एक-साथ दो या और ज्यादा लड़कियों के साथ फ़्लर्ट न करें। अगर लड़की की नजर में आपके एक प्लेयर टाइप इंसान होने की पहचान बन जाएगी, तो वो आप से दूर भागना शुरू कर देगी। एक-साथ दो कश्ती में सवार होंगे, तो डूबने की संभावना तो रहेगी ही!

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फ़ोन सेक्स करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८२,७६० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?