PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप उस लड़के को कॉल करना चाहती हैं, जिस पर आपको क्रश है, मगर आप नहीं जानतीं कि क्या कहना चाहिए? या आपको समझ में नहीं आ रहा है कि उस लड़के से फ़ोन पर कैसे बात करें, जिसे आप डेट कर रही हैं? चाहे वह आपका क्रश हो या आपका बॉयफ़्रेंड, यह जानना कठिन हो सकता है कि किसी लड़के से फ़ोन पर क्या कहा जाये। यहाँ पर कुछ ऐसे तरीके बताए जा रहे हैं जिनसे कि आप अपने जीवन के किसी विशेष व्यक्ति को कॉल कर सकें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने क्रश को कॉल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कॉल करने से पहले ही, कुछ ऐसे टॉपिक्स के संबंध में सोच लीजिये जिनके संबंध में आपको पता हो कि उसकी दिलचस्पी है। उसकी पसंद की मूवी, उसके द्वारा खेले जाने वाले किसी स्पोर्ट, या आपकी जानकारी में वह जो वीडियो गेम खेलता हो, उसके संबंध में डिस्कस करना, उससे बात करवाने का और उसके संबंध में और आधिक जानकारी पाने का एक अच्छा तरीका है। शायद आप दोनों एक ही क्लास में हों और आपको असाइनमेंट में उसकी सहायता की ज़रूरत हो। आप जिन टॉपिक्स को कवर करना चाहती हैं उनकी पहले ही एक लिस्ट बना सकती हैं, मगर उस पर ही बहुत विश्वास मत करिएगा। आप चाहेंगी कि सब कैजुयल और बिना तैयारी के ही रहे।
    • आप उससे बातचीत शुरू करवाने के लिए ऐसी चीज़ें पूछ सकती हैं, जो उसे पसंद हों या जिनके संबंध में उसे जानकारी हो, जैसे, "कल रात तुम्हारी बेसबॉल प्रैक्टिस कैसी रही?" या "तुम अपना टर्म पेपर किस चीज़ के बारे में लिख रहे हो?" ये चीज़ें इतनी ओपेन होती हैं कि वह इनको इलैबोरेट कर सकता है और इनके कारण वह बात करना शुरू कर सकता है।
    • यह सुनिश्चित करिए कि आप उन कुछ टॉपिक्स पर फ़ोकस करें जिनके संबंध में आपको भी कुछ मालूम हो। आप नहीं चाहेंगी कि जब आप इन टॉपिक्स पर बातें करें तब वे बनावटी या रिहर्स की हुई लगें। [१]
  2. जब आप कुछ चीज़ों को कहना प्लान कर चुकें, तब कुछ गहरी सांसें लीजिये। अगर आप बहुत जिटरी (jittery) या अनकम्फ़र्टेबल महसूस करेंगी, तब संभावना यही है कि वह भी अनकम्फ़र्टेबल महसूस करेगा या आप शायद उसको डरा ही देंगी। केवल नैचुरली व्यवहार करिए, आप जो हैं वही बनी रहिए, और याद रह रखिए, वह तो बस एक लड़का है।
    • सुनिश्चित करिए कि आप किसी ऐसी जगह पर हों जहां आप कम्फ़र्टेबल हों और आपको इंटरप्ट किए जाने की कोई संभावना नहीं हो। ऐसा होने पर आपकी अपनी बातचीत में और अधिक रिलैक्स्ड तथा कॉन्फिडेंट रहने की संभावना बढ़ जाएगी।
    • ज़रूरी नहीं है कि केवल आप ही नर्वस हों। अगर आप उसे हिंट्स देती रही हैं कि वह आपको पसंद है, तब हो सकता है कि वह किसी ऐसे और भी अधिक ज़ाहिर तरीके से यह संदेश पाना चाहता हो कि आप उसे वास्तव में पसंद करती हैं। उसे कॉल करना इस बात को समझाने का एक बढ़िया तरीका है। [२]
  3. चाहे वह उठाए, कोई और उठाए, या वह वहाँ हो ही नहीं, सोचिए कि आप क्या कहेंगी। जब वह फ़ोन का जवाब दे, तब कैजुयल मगर एक्साइटेड ग्रीटिंग करिए। चूंकि आपने पहले उससे फ़ोन पर बात नहीं की है, तब निश्चित ही आप पहले उसे बता दें कि कौन बोल रहा है, और इसके लिए आप ऐसा कुछ कह सकती हैं, "हाय, मैं मेरी हूँ। तुम कैसे हो?" लोगों की आवाज़ आम तौर पर फ़ोन पर उससे बिलकुल अलग लगती है, जैसी उनकी वास्तविक ज़िंदगी में होती है। [३]
    • अगर उस लड़के के अलावा कोई दूसरा फ़ोन का जवाब देता है, तब बिना नर्वस हुये उसका जवाब दीजिये। बस पोलाइट रहिए और पूछिये कि क्या वह वहाँ पर है।
    • अगर आपको उसका वॉइसमेल मिले, तब शांत रहिए। एक संदेश छोड़ दीजिये, उसे पता लग जाने दीजिये कि आप कौन हैं, आपका नंबर क्या है, और यह भी, कि आप चाहती हैं कि वह आपको कॉल करे। अगर आपको महसूस होता है कि आपकी डेट बेवकूफ़ है या बहुत मज़ेदार है, तब आप उसके लिए ऐसा कुछ गूफ़ी मेसेज छोड़ सकती हैं, "जब तुम कॉल करो, अगर मैं नहीं मिलूँ तब इसका मतलब यह हो सकता है कि या तो मैं बाहर गई हुई हूँ, या शायद एलिएन्स द्वारा मेरा अपहरण कर लिया गया है।" इससे यह पता चलेगा कि आपको पता है कि वह किस प्रकार का लड़का है और यह भी कि आप बहुत सीरियस नहीं हैं।
  4. ऐसे प्रश्न पूछिये जिनका जवाब एक से अधिक शब्दों में दिया जा सकता हो, जैसे कि, "तुमने पिछले वीकेंड पर जो मूवी देखी उसके संबंध में तुम क्या सोचते हो?" या "मैंने सुना है कि अभी तुमने एक नया गेम ख़रीदा है, उसका सबसे अच्छा भाग क्या है?" यही वह समय है जब आप टॉपिक्स की उस लिस्ट के संबंध में सोचें जो आपने उसे कॉल करने से पहले सोची थी। कोशिश करिए कि आप उन टॉपिक्स की बात उठा सकें और उनके संबंध में उससे सवाल पूछ सकें। इससे वह अपने इंटरेस्ट्स के संबंध में बात करना शुरू करेगा और उसे यह भी पता चलेगा कि आपने उसे नोटिस किया है। [४]
    • "What's up?" जैसे सवाल करने से बचिए। इस तरह की चीज़ें बहुत वेग (vague) होती हैं और इनसे बातचीत की कोई भी दिशा नहीं तय होती है। आप उससे यह पूछना भी अवॉइड करिए कि उसका प्रिय फ़ूड या रंग क्या है। ये प्रश्न सचमुच में बहुत सामान्य होते हैं और इनसे ऐसा नहीं लगता कि आप इंटरेस्टेड या इंटरेस्टिंग हैं। यही वह समय है जब आप उसको दिखा सकती हैं कि आप कितनी अच्छी हैं। [५]
    एक्सपर्ट टिप

    Joshua Pompey

    रिलेशनशिप एक्सपर्ट
    जोशुआ पोम्पे एक रिलेशनशिप एक्सपर्ट हैं, जो 10 साल से भी ज्यादा समय से, लोगों को डेटिंग की ऑनलाइन दुनिया में आने में मदद कर रहे हैं। जोशुआ 99 फीसद से भी अधिक की सफलता दर के साथ, 2009 से खुद का रिलेशनशिप कंसलटिंग बिजनेस चला रहे हैं। इनके द्वारा किए गए कार्य को CNBC, Good Morning America, Wired और Refinery29 में दर्शाया जा चुका है और इनको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन डेटर के रूप में भी जाना जाता है।
    Joshua Pompey
    रिलेशनशिप एक्सपर्ट

    किसी मज़ेदार आइसब्रेकर के रूप में अपनी बुरी पहली डेट्स के संबंध में बात करने की कोशिश करिए। सभी लोगों ने अपने जीवन में किसी न किसी समय बुरी डेट झेली ही होगी, या शायद आपने क्रीपी ऑनलाइन मेसेज पाया होगा। इनको शेयर करने से आपको बात करने के लिए कुछ न कुछ तो मिल ही जाता है, मगर इसी के साथ, इससे यह भी देखने में मदद मिलती है कि आप वैसी नहीं हैं।

  5. आप नहीं चाहेंगी कि आप बातचीत को मोनोपोलाइज़ कर लें, इसलिए यह सुनिश्चित करिए कि आप उसकी बातें उतनी ही सुनें जितनी आप करती हैं। किसी को भी यह पसंद नहीं आता कि फ़ोन पर बिताए जाना वाला सारा समय वे केवल बातों को सुनने में ही बिताएँ, और अपनी ओर से एक शब्द भी न बोल सकें। इसके अलावा जब वह उन सवालों के जवाब दे रहा हो, जो आपने उससे पूछे हों, तब उन बातों पर ध्यान दीजिये। वह जो भी कहता है उस पर, जब ज़रूरत हो तब अपना इनपुट देते हुये या जब वह कोई जोक सुनाये या कोई फ़नी बात कहे, तब हँसते हुये रिस्पोंड करिए।
    • चाहे आपको कोई ज़रूरी बात ही क्यों न कहनी हो, तब भी यह सुनिश्चित करिए कि आप उसको इंटर्रप्ट (interrupt) न करें। आप नहीं चाहेंगी कि आप रूड लगें, और आप यह भी चाहेंगी कि अपने विचार प्रकट करने के लिए आप उसे पर्याप्त समय दें। वह शायद आपकी बात सुनना पसंद करेगा, बस अपना रिस्पोंस देने के लिए सही समय का इंतज़ार करिए। [६] [७]
  6. वह आपसे जो भी सवाल पूछे उस पर ध्यान दीजिये। उसके सवालों के पूरे-पूरे जवाब देने के लिए पर्याप्त, लंबे रिस्पोंसेज़ दीजिये। अगर आप क्लिप्ड, छोटे जवाब देंगी, तब शायद उसे लग सकता है कि आप इंटरेस्टेड नहीं हैं। आप चाहेंगी कि उसे पता चले कि आप ध्यान दे रही हैं और आप बातें करती रहना चाहती हैं। टॉपिक स्टार्टर्स में, और उनके साथ ही अपने रिसपोनसेज़ में अपने कुछ इन्टरेस्ट भी शामिल करने की कोशिश करिए, "मैंने कभी वीडियो गेम नहीं खेले हैं, मगर मुझे स्ट्रेटेजी बोर्ड गेम खेलना बहुत अच्छा लगता है।" इससे आपके संबंध में उसे कुछ हिंट्स मिलते हैं और आप दोनों को एक दूसरे के संबंध में जानने में मदद मिलेगी। [८]
    • ओवरशेयर मत करिए। आप चाहेंगी कि कुछ बातें बाद में करने के लिए भी रोक कर रखी जाएँ, शायद उस समय के लिए, जबकि वह आपसे डेट पर चलने को कहे। आप चाहेंगे कि वह इंटरेस्टेड बना रहे। [९]
    • कोशिश करिए कि आप बहुत कॉकी (cocky) न लगें। आप नहीं चाहेंगी कि वह यह सोचे कि आप एरोगेंट हैं या बहुत शो ऑफ कर रही हैं। अगर ऐसा होगा तो वह आपको दोबारा कॉल करने के संबंध में कई बार सोचेगा।
  7. कोशिश करिए कि आप बातचीत को किसी ऐसी जगह पर इस तरह से समाप्त करें, जिससे कि आप रूड न लगें। आप चाहे सचमुच या बहाने से बातचीत को उसी समय समाप्त कर दीजिये जबकि वह अच्छी तरह चल रही हो। इससे उसके मन में और बातें करने की इच्छा होगी और वही उसे एनकरेज करेगी कि वह अगली बार आपको कॉल करे। आप ऐसा कुछ कहने की कोशिश कर सकती हैं, "तुमसे बात करके मुझे बहुत अच्छा लगा, मगर मुझे अभी आधे घंटे में कुछ दोस्तों से कॉफी के लिए मिलना है।" इससे उसको यह पता चलता है कि आप उसको पसंद तो करती हैं, मगर आप फोन के नज़दीक बैठ कर उसका इंतज़ार नहीं करने वाली हैं। [१०]
    • आप उसको बहुत देर तक फ़ोन पर अटकाए नहीं रखना चाहती हैं। अगर आपमें से कोई भी बहुत देर तक पौज़ (pause) करने वाला है, या खामोशी को भरने की कोशिश कर रहा है, तब शायद इसका मतलब यह है कि आपने कुछ अधिक ही देर तक बात कर ली है। फ़ोन बंद करने से पहले बातचीत को पिक अप करने का कोई तरीका ढूंढ लीजिये। क्योंकि आप नहीं चाहेंगी कि बातें किसी निचले नोट पर बंद हों। [११]
    • अधिकांश लड़के देर तक फ़ोन पर बातें नहीं ही करते हैं, इसलिए शायद एक्स्टेंडेड कनवरसेशन में उसकी रुचि न हो। आप भी नहीं चाहेंगी कि ऐसी हालत आ जाये जहां करने के लिए कुछ बातें ही न रह जाएँ। [१२]
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने बॉयफ़्रेंड से बातें करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चाहे आप किसी को डेट ही क्यों न कर रही हों, तब भी उसे कॉल करना नर्व-रैकिंग हो सकता है। बस शांत रहना याद रखिए। चाहे रिलेशनशिप अभी नई ही क्यों हो, चूंकि वह आपका बॉयफ़्रेंड है, इसलिए आपको उतना स्ट्रेस करने की ज़रूरत नहीं है। आपको पता है कि वो आपको पसंद करता है, और उसे आपसे फ़ोन पर बातें करके ख़ुशी ही होती है।
    • सुनिश्चित करिए कि आप कम्फ़र्टेबल तथा शांत जगह पर हों। अधिक संभावना यही है कि आप रिलैक्स्ड होंगी और लंबे समय तक बिना इंटर्रप्शन के बात कर सकेंगी।
  2. अगर पिछली कुछ बार जब आपने बातें की थीं और उसमें बहुत सी जगहों पर खामोशी थी, तब अपने बॉयफ़्रेंड को कॉल करने से पहले उन चीज़ों के संबंध में सोच लीजिये जो आप अपने बॉयफ़्रेंड के संबंध में जानना चाहती हैं। क्या आपको पता है कि उसने अभी हाल ही में कोई गेम खरीदा है जिसे कि आजकल वह खेलता रहता है? उससे पूछिये कि वह उसे क्यों पसंद है। जब आप लोग पिछली बार साथ रहे हों, उस समय उसके द्वारा उठाई गई छोटी-छोटी बातों को याद रखने की कोशिश करिए, जैसे कि, "कुछ दिनों पहले तुम जिस पेपर पर काम कर रहे थे, वह कैसा रहा?" इस तरह से उसे पता चलता है कि जब आप लोग साथ रहते हैं, तब आप उस पर ध्यान देती हैं और यह जान लेता है कि आप केयर करती हैं।
    • यह विशेषकर तब सहायता करता है जबकि पिछली कुछ बार जब आप साथ रहे हों या फ़ोन पर बात की हो और आपके पास करने के लिए बातें ख़त्म हो गई हों। इसका यह मतलब नहीं है कि रिलेशनशिप काम नहीं कर रही है, बल्कि इसका मतलब केवल यह है कि आप दोनों शरमीले हैं, या आप दोनों अभी एक दूसरे को उतनी अच्छी तरह से नहीं जानते हैं।
    एक्सपर्ट टिप

    Joshua Pompey

    रिलेशनशिप एक्सपर्ट
    जोशुआ पोम्पे एक रिलेशनशिप एक्सपर्ट हैं, जो 10 साल से भी ज्यादा समय से, लोगों को डेटिंग की ऑनलाइन दुनिया में आने में मदद कर रहे हैं। जोशुआ 99 फीसद से भी अधिक की सफलता दर के साथ, 2009 से खुद का रिलेशनशिप कंसलटिंग बिजनेस चला रहे हैं। इनके द्वारा किए गए कार्य को CNBC, Good Morning America, Wired और Refinery29 में दर्शाया जा चुका है और इनको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन डेटर के रूप में भी जाना जाता है।
    Joshua Pompey
    रिलेशनशिप एक्सपर्ट

    उस चीज़ के संबंध में बातें करने की कोशिश करिए जो आप लोग अभी हाल में करते रहे हों। कोशिश करिए कि चीज़ें नैचुरल महसूस होती रहें। जैसे कि, आप कह सकती हैं, "मैं अभी जिम से वापस आई हूँ," और इससे बातचीत का रुख़ वर्क आउट करने की ओर मुड़ सकता है।

  3. यह इंतज़ार मत करिए कि वह आपको कॉल करे। केवल इसलिए कि वह लड़का है, यह ज़रूरी नहीं है कि उसको ही सभी चीज़ों की शुरुआत करनी चाहिए। उसे कॉल करने से आप उसको यह पता चलने देती हैं कि आप उसके संबंध में सोच रही थीं, आप केयर करती हैं, और यह भी कि आप अभी भी उसमें इंटरेस्टेड हैं।
    • यह सुनिश्चित करिए कि आप उसे बहुत अधिक कॉल न करें। वैसा करना क्लिंगी (clingy) लगेगा और आप नहीं चाहेंगी कि उसका दम घोंट दें। सब कुछ संतुलित रखिए। [१३]
  4. पर्सनल या कठिन प्रश्न पूछने में हिचकिचाइएगा नहीं। उससे पूछिये कि उसके भविष्य के लक्ष्य क्या हैं, उसके लिए जीवन में उसकी एम्बीशन क्या है, या दुनिया में उसे सबसे अधिक डर किससे लगता है। प्रश्न को इस तरह से बनाने की कोशिश करिए, जिससे कि वह उसके लिए ओपेन एंडेड रहे और वह उसमें जितनी डिटेल चाहे उतनी जानकारी भर सकता हो, जैसे कि, "मुझे पता है तुम सिविक्स में मेजर कर रहे हो। तुम्हारे लिए ड्रीम जॉब क्या होगा"? इससे उसको पता चलता है कि पर्सनल स्तर पर आप उसकी केयर करती हैं और आप उसकी पर्सनैलिटी के सभी विभिन्न भागों के संबंध में जानना चाहती हैं। [१४]
    • उससे यह मत पूछिये कि उसके अनुसार रिलेशनशिप किस दिशा में जा रही है या रिलेशनशिप से संबन्धित कोई भी प्रश्न उससे मत पूछिये। हो सकता है कि इससे वह भयभीत हो जाये या अनकम्फ़र्टेबल हो जाये।
  5. सुनिश्चित करिए कि वह जो भी प्रश्न पूछे, आप उस पर ध्यान दें। उसे पर्याप्त, लंबे जवाब दीजिये जिससे उसे उसके प्रश्न का पूरा जवाब मिल सके। अगर आप क्लिप्ड छोटे जवाब देंगी तब उसे लग सकता है कि आप उससे नाराज़ हैं। [१५]
    • ओवरशेयर मत करिए: हालांकि आप एक दूसरे को और भी अच्छी तरह जानने की कोशिश कर रहे हैं, आप बेशक यह चाहेंगी कि कुछ बातें बाद में करने के लिए अलग रखी जाएँ ताकि आपकी रिलेशनशिप में कुछ रहस्यात्मकता बनी रहे। [१६]
    • कोशिश करिए कि बातों से आप बहुत कॉकी न लगें: आप नहीं चाहेंगी कि वह सोचे कि आप बहुत एर्रोगेंट हैं या बहुत शो ऑफ कर रही हैं।
  6. ऐसी चीज़ों को चुनिये जिनके संबंध में आपको पता हो कि वे आप दोनों में कॉमन हैं। इस तरह आप दोनों के ही पास बातचीत में कंट्रीब्यूट करने के लिए कुछ न कुछ तो होगा और आप लोग कोई कॉमन ग्राउंड भी खोज सकते हैं। अपना दृष्टिकोण बता कर आप उसे यह दिखा देती हैं कि हालांकि आपके इंटेरेस्ट्स उसके इंटेरेस्ट्स से मेल खाते हैं, मगर आपके पास अपनी बुद्धि भी है। [१७]
    • ऐसे टॉपिक्स मत उठाइए जिनके संबंध में आपको पता हो कि असहमति ही होगी। अगर वह उनको उठाता है, तब झूठ मत बोलिए और उससे यह मत कहिए कि आप उससे सहमत हैं मगर ऐसा कुछ कह कर आप उस टॉपिक से बातचीत को वापस सुरक्षित टॉपिक पर ले जा सकती हैं, "मैं इस पॉलिसी से पूरी तरह सहमत नहीं हूँ, मगर नए स्वास्थ्य बिल के संबंध में तुम्हारे दृष्टिकोण से सहमत हूँ।" आप नहीं चाहेंगी कि आपकी फ़ोन की बातचीत में कोई अनावश्यक टकराव हो या आप दोनों में कोई झगड़ा शुरू हो जाये।
    एक्सपर्ट टिप

    John Keegan

    डेटिंग कोच
    जॉन कीगन, न्यूयॉर्क स्थित एक डेटिंग कोच तथा मोटिवेशनल स्पीकर है। वह अवेकेंड लाइफ़स्टाइल संचालित करता है जहां वह डेटिंग, आकर्षण तथा सामाजिक डायनामिक्स में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल लोगों की प्रेम खोजने में सहायता करने के लिए करता है। वह लॉस एंजिल्स से ले कर लंदन तक और रियो दे जनेरो से ले कर प्राग तक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाता और अपनी डेटिंग वर्कशॉप्स संचालित करता है। उसका काम न्यूयॉर्क टाइम्स, हयूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क तथा मेन्स हेल्थ में फ़ीचर हो चुका है।
    John Keegan
    डेटिंग कोच

    उसे कॉम्प्लिमेंट देने की कोशिश करिए। जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से फ़ोन पर बात कर रही हों, जिसे आप पसंद करती हैं, तब उन्हें इस तरह को कॉम्प्लिमेंट देने की कोशिश करिए, "फ़ोन पर तुम्हारी आवाज़ सुन कर ऐसा लगा जैसे कि कानों में कोई शानदार संगीत बज रहा हो।" रोमांटिक बनिए, और उन चीज़ों से संबंध में बातें करिए जो आप साथ में देखना या करना चाहती हों। आप उसे कोई ऐसी कहानी भी सुना सकती हैं जिसमें यह बताया गया हो कि कैसे किसी चीज़ को देख कर आपको उसकी याद आई थी।

  7. इससे कोई अंतर नहीं पड़ता कि आपको उसके द्वारा डिस्कस की जाने वाली बात में कोई इन्टरेस्ट नहीं है या वो यह बात पहले भी बता चुका है, वह जो भी कहता है उसको ध्यान से सुनिए। जब वह आपके सवालों के जवाब दे, तब उन चीज़ों को चुन लीजिये जिन्हें आप बाद में उठा सकती हैं या जिनका इस्तेमाल आप उसे और भी अच्छी तरह जानने में कर सकती हैं। बस बातचीत को मोनोपोलाइज़ मत कर लीजिये। आप चाहती हैं कि वह जान ले कि आप हमेशा बातचीत को अपने नियंत्रण में नहीं रखना चाहती हैं।
    • खामोशीयों से डरिए नहीं। केवल इसलिए कि बातचीत में ख़ामोशी आ गई है, इसका यह मतलब नहीं कि फ़ोन कॉल बुरी तरह चल रही है। ख़ामोशी का मतलब यह भी हो सकता है कि आप दोनों एक दूसरे के साथ अधिक कम्फ़र्टेबल होते जा रहे हैं और आप बस एक दूसरे की उपस्थिति ही एंजॉय करते हैं। [१८]

सलाह

  • अगर सब कुछ ठीक नहीं चलता है, तब बहुत चिंता मत करिए। आप हमेशा ही फिर से कोशिश कर सकती हैं। अगर यह फ़ोन पर आपकी पहली बातचीत थी और वह बहुत ही बुरी रही, तब शायद इसका मतलब यह हो सकता है कि वह लड़का आपके लिए ठीक नहीं है।
  • अगर आपकी बातों में कोई अटपटा ठहराव आ जाता है, तब उससे कहिए कि एक सेकंड रुके, और फ़ोन रख दीजिये। इस बीच में आप अपने आप को संभाल सकती हैं, और बातचीत को जंप स्टार्ट करने के लिए कोई मज़ेदार चीज़ सोच सकती हैं, जैसे कि, "इंटर्रप्शन के लिए माफ़ करना, वह मेरी बहन आ गई थी। जब उसकी बात कर रहे हैं, तो मैं बता दूँ कि पिछले हफ़्ते हम लोग साथ में म्यूज़ियम गए थे। वैसे, तुम्हारा मनपसंद आर्टिस्ट कौन है और क्यों?"
  • कोशिश करिए कि जब आप उसके साथ फ़ोन पर हों, तब न तो खाएं, न गहरी-गहरी सांसें लें, और न ही किसी दूसरे से बातें करें। इस सब से आप रूड लगेंगी और यह भी लगेगा कि आप इंटरेस्टेड नहीं हैं।
  • जब वह लड़का आपसे कुछ पूछ रहा हो या आपसे बात करने की कोशिश कर रहा हो, तब कभी भी उसे इग्नोर मत करिए।
  • उससे उन चीज़ों के संबंध में पूछिये जिनके संबंध में वह सचमुच बात करना चाहता हो, उसमें अपना इन्टरेस्ट दिखाइए।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,३३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?