आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने रिसर्च पेपर में या निबंध में किसी वेबसाइट को उद्धृत करना पेचीदा और परेशान करने वाला काम हो सकता है, मगर ऐसी कुछ तरकीबें हैं जिनका इस्तेमाल करके आप पब्लिकेशन की तारीख़ पता लगा सकते हैं। यह जानने के लिए कि कोई लेख या पेज कब पब्लिश हुआ था, साइट और उसके यूआरएल की तारीख़ की जांच करिए। या उसके स्थान पर, एक ऐसे विशेष यूआरएल ऑपरेटर का इस्तेमाल करके जो तारीख़ बता सकता हो, सीधी सादी गूगल सर्च करिए। अगर आपको यह जानना हो कि साइट कब पब्लिश हुई थी, इसको आप अधिकांश वेबसाइट्स के सोर्स कोड (source code) से खोज सकते हैं। हालांकि आप अधिकांश साइट्स के पब्लिकेशन की तारीख़ का पता लगा सकते हैं, मगर शायद आप हमेशा ही उसको नहीं ढूंढ पाएंगे। अगर ऐसा होता है, तब वेबसाइट्स को “तारीख़ नहीं” पेज कह कर उद्धृत करिए।

विधि 1
विधि 1 का 4:

पेज तथा यूआरएल की जांच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिकांश समाचारों की साइट्स और ब्लॉग्स लेख के शीर्षक के नीचे, लेखक के नाम के साथ ही तारीख़ दे डी जाती है। लेख के शीर्षक के ठीक नीचे या लेख की शुरुआत में तारीख़ ढूंढ लीजिये। [१]
    • पोस्ट के शीर्षक और तारीख़ के बीच केवल 1-लाइन का सेकंडरी शीर्षक या चित्र हो सकता है। यह देखने के लिए कि क्या तारीख़ सेकंडरी शीर्षक या चित्र के नीचे है, स्क्रोल कर लीजिये।
    • संभव है कि कुछ लेख शायद पब्लिकेशन की तारीख़ के बाद अपडेट किए गए हों। जब ऐसा हो, तब आपको लेख के शुरू और अंत में उस डिस्क्लेमर को देखना चाहिए जिसमें यह लिखा होता है कि उसे क्यों और कब संपादित किया गया था।

    वेरिएशन (Variation): अगर आपको लेख की तारीख़ दिखाई न पड़े, तब देखिये कि क्या आप उसे उस तरह से देखने के लिए वापस वेबसाइट के होमपेज या सर्च इंजन पर पर जा सकते हैं। आपको पब्लिकेशन की तारीख़, लेख के लिंक या थंबनेल के बगल में लिखी हुई दिखाई पड़ सकती है।

  2. कॉपीराइट तारीख़ को देखने के लिए वेबपेज के बॉटम (bottom) में देखिये: स्क्रोल करते हुये पेज के बॉटम तक जाइए और वहाँ दी हुई जानकारी को देखिये। आपको वहाँ कॉपीराइट जानकारी या पब्लिकेशन नोट दिखाई पड़ सकता है। यह देखने के लिए जानकारी को पढ़िये कि क्या पब्लिकेशन की मूल तारीख़ उपलब्ध है। हालांकि, यह ध्यान रहे कि यह पब्लिकेशन की तारीख़ न हो कर शायद वह तारीख़ हो जब वेबसाइट को अंतिम बार अपडेट किया गया हो। [२]
    • साइट को अपडेट करने की तारीख़ वह होती है जब उस साइट में कुछ शामिल किया गया हो या उसमें कोई परिवर्तन किया गया हो। जिसका अर्थ है कि जो जानकारी आप पढ़ रहे हैं उसे शायद पहले कभी पब्लिश किया गया होगा। हालांकि, हाल के कॉपीराइट या अपडेट का अर्थ होता है कि साइट एक्टिव (active) है और उसे अपडेट किया जा रहा है, ताकि उसकी सूचनाएँ विश्वसनीय बनी रहें।
    • लेख के उस खंड को देखिये जहां लेखक की संक्षिप्त जीवनी दी हुई हो। कभी-कभी, उसके ठीक नीचे या ऊपर तारीख़ दी हुई होती है।

    सलाह: कॉपीराइट की तारीख़ में आम तौर पर केवल साल लिखा होता है और खास महीना या दिन नहीं दिया जाता है।

  3. एड्रेस बार में देखिये और यूआरएल के ऊपर स्क्रोल करिए। कुछ ब्लॉग और वेबसाइट्स वेब एड्रेस को पोस्ट लिखे जाने की तारीख़ से ऑटो फ़िल (auto fill) कर देते हैं। आपको शायद पूरी तारीख़ मिल जाये या आपको केवल महीना और साल मिल सकता है। [३]
    • यह सुनिश्चित करिए कि आप उस विशेष पोस्ट को समर्पित वेब पेज पर हों न कि किसी आर्काइव (archive) या इंडेक्स (index) पेज पर। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप उसी पोस्ट विशेष के पेज पर हैं, उस पोस्ट के शीर्षक पर क्लिक करिए।
    • अनेक ब्लॉग, यूआरएल को एडिट कर देते हैं ताकि वह संक्षिप्त और खोजने में आसान रहे, इसलिए शायद आपको वहाँ तारीख़ न मिल सके।
  4. अंदाज़ा लगाने के लिए किन्ही कमेंट्स के टाइमस्टैम्प (timestamp) देखिये: हालांकि यह बहुत सटीक तरीका नहीं है, मगर इससे आपको कुछ अंदाज़ लग सकता है कि लेख कब पब्लिश हुआ होगा। कमेन्ट लिखे जाने का समय जानने के लिए यूज़रनेम (user name)के आगे वाली जगह पर ध्यान दीजिये। अगर लेख लिखे जाने पर यूज़र ने कुछ प्रतिक्रिया दी होगी तब यही पब्लिकेशन के सबसे निकट की तारीख़ होगी। [४]
    • किसी वेबसाइट को उद्धृत करने के लिए आप इस तारीख़ का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। हालांकि, इससे आपको कुछ अंदाज़ लग सकता है कि वेबसाइट कब पब्लिश हुई होगी, इसलिए आपको यह पता चल सकता है कि जानकारी कितनी पुरानी है। अगर यह हाल की लगती है, तब आप आगे बढ़ कर वेबसाइट का इस्तेमाल कर उसे “बिना तारीख़” उद्धृत कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

गूगल ऑपरेटर का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेबसाइट के यूआरएल को कॉपी करिए और उसे गूगल के सर्च बॉक्स में पेस्ट कर दीजिये: अपने कर्सर का इस्तेमाल करके यूआरएल को हाईलाइट करिए, फिर उस पर राइट क्लिक करके उसे कॉपी करिए। फिर गूगल के होम पेज पर जाइए और यूआरएल को सर्च बॉक्स में पेस्ट कर दीजिये। अभी सर्च हिट मत करिए क्योंकि आप यूआरएल में कुछ जोड़ने जा रहे हैं। [५]
    • यह ध्यान रखिए कि आप पूरे एड्रेस को कॉपी और पेस्ट करें।
  2. ” टाइप करिए और फिर सर्च हिट करिए: यह एक ऑपरेटर है जो आपको वेबसाइट के यूआरएल लिंक के बारे में और जानकारी प्राप्त करने में सहायता करेगा। पहले अपने कर्सर को साइट के यूआरएल के सामने रखिए। फिर साइट के सामने “inurl:” टाइप करिए। कोई खाली जगहें मत छोड़िए। जब आप ऑपरेटर को जोड़ दें तब सर्च को हिट करिए। [६]
    • कोटेशन (quotation) चिन्ह मत शामिल करिए।
    • यह पेचीदा लग सकता है, मगर इस ऑपरेटर का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ खास करने की ज़रूरत नहीं। आपको बस टाइप करना है और बाकी सब गूगल करेगा।
  3. अभी आपने जिस यूआरएल को सर्च किया है, अपने एड्रेस बार में, उस यूआरएल के आगे अपना कर्सर लगाइए। फिर कोटेशन के चिन्हों को छोड़ कर, “&as_qdr=y15” टाइप करिए। अपने परिणाम की अंतिम सूची सामने लाने के लिए फिर से सर्च पर हिट करिए। [७]
    • यह “inurl:” ऑपरेटर का दूसरा भाग है।
    • अगर आपको ऐसा करना आसान लगे, तब आप कोड को कॉपी पेस्ट भी कर सकते हैं।

    वेरिएशन: अपने कर्सर को सर्च बॉक्स में सही जगह पर रखने के लिए आप फ़ायरफॉक्स और क्रोम में Ctrl+L फ़ंक्शन का या इन्टरनेट एक्सप्लोरर में Alt+D का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  4. वेबसाइट विवरण में सूचीबद्ध की हुई तारीख़ देखने के लिए परिणाम देखिये: परिणामों पर स्क्रोल करिए। आपको टॉप पर उस पेज का लिंक दिखाना चाहिए जिसे उद्धृत करने का आप प्रयास कर रहे हैं। तारीख़ देखने के लिए पेज के विवरण के बाईं ओर देखिये। अधिकांश मामलों में वह आपको वहाँ दिख जाएगा। [८]
    • अगर आपको तारीख़ वहाँ नहीं दिखे, तब शायद वह उपलब्ध ही नहीं होगी। उस समय, वेबसाइट पब्लिश होने की तारीख़ जानने के लिए शायद आप वेबसाइट के सोर्स कोड (Source Code) को देखना चाहेंगे जिससे यह तय करने में आपको मदद मिल सकेगी कि क्या उसको “बिना तारीख़” वेबसाइट के रूप में उद्धृत करना उचित होगा।
विधि 3
विधि 3 का 4:

सोर्स कोड को खोजना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप मेनू विकल्प पर क्लिक करेंगे, तब उससे वेबसाइट के कोड के साथ एक नई विंडो या टैब खुलेगी। वह बहुत भारी भरकम लग सकती है मगर तारीख़ खोजने के लिए आपको उसे समझने की ज़रूरत नहीं है। [९]
    • आपके ब्राउज़र के आधार पर, मेनू विकल्प में लिखा हो सकता है “View Page Source.”

    वेरिएशन: विंडोज़ पर सीधे सोर्स कोड तक पहुँचने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट है Control+U तथा मैक पर यह Command+U है। [१०]

  2. Control+F या Command+F का इस्तेमाल करके अपने ब्राउज़र पर “Find” फ़ंक्शन खोजिए: “Find” फ़ंक्शन आपको तारीख़ के लिए सोर्स कोड में खोज करने देगा। अगर आप विंडोज़ का इस्तेमाल कर रहे हों, तब इस फ़ंक्शन को खोलने केलिए Control+F हिट करिए। मैक के लिए कोड खोजने के लिए Command+F पर हिट करिए। [११]

    वेरिएशन: टॉप मेनू बार में एडिट पर क्लिक करके और ड्रॉप डाउन मेनू में “Find…” पर क्लिक करके आप “Find” फ़ंक्शन तक पहुँच सकते हैं।

  3. इनमें से किसी भी सर्च टर्म को टाइप करिए और एंटर हिट करिए। आपके सर्च टर्म को पेज पर ढूँढने के लिए “Find” फ़ंक्शन पूरे कोड में खोज करेगा। फिर वह स्क्रोल करके सीधे उस जगह पहुँच जाएगा जहां जानकारी लोकेटेड (located) होगी। [१२]
    • अगर कोई भी सर्च टर्म काम न करे, तब “Find” फ़ंक्शन में “publish” टाइप करिए। इससे पब्लिकेशन की जानकारी सामने आ सकती है।
    • अगर आप जानना चाहते हैं कि वेब पेज को पिछली बार कब परिवर्तित या अपडेट किया गया था, तब सोर्स कोड को “modified” के लिए सर्च करिए।
  4. कोड के जिस भाग को “Find” फ़ंक्शन ने खोजा है उसे पढ़िये। आपने जिस टर्म को खोजा है तारीख़ ठीक उसके बाद होगी। सबसे पहले साल दिया होगा, उसके बाद महीना और दिन दिया होगा। [१३]
    • वेबसाइट को उद्धृत करने के लिए या यह जानने के लिए कि वेबसाइट पर दी गई जानकारी कितनी पुरानी है, आप इस तारीख़ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

वेबसाइट को उद्धृत करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एमएलए फ़ारमैट के लिए लेखक, टाइटल, वेबसाइट, तारीख़, और यूआरएल उपलब्ध कराइए: पहले अंतिम नाम, फिर प्रथम नाम और दोनों के बीच में कॉमा (comma) लगा कर लेखक का नाम लिखिए। पीरियड (period) लगाइए, उसके बाद कोटेशन चिन्ह लगा कर कैपिटल (capital) अक्षरों में टाइटल लिखिए, और उसके बाद फिर पीरियड लगाइए। वेबसाइट का नाम इटालिक्स (italics) में लिखिए उसके बाद कॉमा लगाइए और दिन-महीना-साल फ़ारमैट में तारीख़ लिखिए। कॉमा टाइप करिए, उसके बाद यूआरएल लिखिए और पीरियड लगाइए। [१४]
    • यह एक उदाहरण है: Aranda, Arianna. “Understanding Expressive Poems.” Poetry Scholar , 7 Nov. 2016, www.poetryscholar.com/understanding-expressive-poems.

    वेरिएशन: अगर तारीख़ नहीं हो तब भी चिंता मत करिए। उसकी जगह आप वह तारीख़ लिख सकते हैं जब आप उस वेबसाइट तक पहुंचे थे, उसे आपको यूआरएल के बाद लिखना होगा। यह एक उदाहरण है: Aranda, Arianna. “Understanding Expressive Poems.” Poetry Scholar, www.www.poetryscholar.com/understanding-expressive-poems. पहुंचे 9 April 2019.

  2. एपीए में उद्धृत करने के लिए लेखक का नाम, वर्ष, टाइटल और यूआरएल लिखिए: लेखक का अंतिम नाम, कॉमा, और फिर उनका प्रथम नाम लिखिए और उसके बाद पीरियड लगाइए। उसके बाद कोष्ठक में वेबसाइट के पब्लिकेशन का साल लिखिए और उसके बाद एक पीरियड लगाइए। सेंटेन्स केस (sentence case ) में लिखा हुआ टाइटल शामिल करिए। अंत में लिखिए, “Retrieved from” और वह यूआरएल लिखिए जहां से आप साइट पर पहुंचे थे। अंत में पीरियड मत लगाइए। [१५]
    • यह एक उदाहरण है: American Robotics Club. (2018). Building Complex Robots. Retrieved from www.americanroboticsclub.com/building-complex-robots

    वेरिएशन: अगर कोई तारीख़ नहीं हो, तब आप साल की जगह “n.d.” लिख सकते हैं। जैसे कि आप लिखेंगे: American Robotics Club. (n.d.). Building Complex Robots. Retrieved from www.americanroboticsclub.com/building-complex-robots

  3. शिकागो स्टाइल के लिए लेखक के नाम, पेज के टाइटल, वेबसाइट के नाम, तारीख़ और यूआरएल का इस्तेमाल करिए: अंतिम नाम, कॉमा, प्रथम नाम के तरीके से लेखक का नाम लिखिए। पीरियड लगाइए, फिर पेज के टाइटल कोकाइपीतल में लिखिए और उस पर कोटेशन के चिन्ह लगाइए, और उसके बाद फिर पीरियड लगाइए। इटालिक्स में वेबसाइट का नाम लिखिए। पीरियड लगाइए, फिर लिखिए “Last modified” महीना, दिन, साल देते हुये वह तारीख़ उपलब्ध कराइए जब वेबसाइट पब्लिश हुई थी, और फिर पीरियड लगाइए। आन्टा में यूआरएल लिखिए और एक पीरियड लगाइए। [१६]
    • यह एक उदाहरण है: Li, Quan. “Examining Art.” Insights into Culture . Last Modified February 12, 2015. www.insightsintoculture.com/examining-art.

    वेरिएशन: अगर आपके पास तारीख़ नहीं हो, तब आप वह तारीख़ दे सकते हैं जब आप साइट तक पहुंचे थे। उसी फ़ारमैट का इस्तेमाल करिए, मगर तारीख़ से पहले “Last modified” की जगह “Accessed” लिखिए। जैसे कि: Li, Quan. “Examining Art.” Insights into Culture. Accessed April, 9, 2019. www.insightsintoculture.com/examining-art.

सलाह

  • कुछ वेबसाइट्स के साथ भिन्न तारीखें सम्बद्ध होती हैं। जैसे कि, वह तारीख़ जब वह साइट मूल रूप से बनी थी और वह तारीख़ जब वह पेज विशेष शामिल किया गया था। उस तारीख़ का इस्तेमाल करिए जो आपकी जानकारी के लिए सबसे सार्थक हो, जो कि आम तौर पर उस पेज विशेष की तारीख़ होती है। [१७]
  • वेबसाइट की तारीख़ देख पाने से आप यह जान सकते हैं कि उसकी जानकारी ताज़ी है या वह शायद पुरानी पड़ चुकी हो।
  • कुछ वेबसाइट्स अपनी पब्लिकेशन की तारीख़ छुपा लेते हैं ताकि उनका पेज हमेशा ताज़ा लगे, चाहे वह वैसा नहीं भी हो। [१८]

चेतावनी

  • जब आपकिसी वेबसाइट को उद्धृत कर रहे हों तब तारीख़ का अंदाज़ा लगाने का प्रयास मत करिए। अगर आपको विश्वास हो कि जानकारी वैध है, मगर आपको तारीख़ नहीं मिल पाती है तब अपने स्टाइल गाइड केलिए केवल “no date” उद्धरण विधि का पालन करिए।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?