आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि कैसे एक कंप्यूटर के ब्राउज़र एक्सटैन्शन का प्रयोग करके, किसी वेबपेज की सभी फोटो को मास-डाउनलोड (mass-download) करें। इसे करने के लिए आपको एक कंप्यूटर की जरूरत होगी, क्योंकि मोबाइल ब्राउज़र्स पर, एक्सटैन्शन या एड़-ऑन इन्स्टाल करने का, कोई तरीका नहीं है। Microsoft Edge, Internet Explorer, या Safari के लिए कोई इमेज डाउनलोडर एक्सटैन्शन नहीं है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

Firefox को इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    पेज पर कहीं भी राइट-क्लिक करें और "View Page Info" को सिलैक्ट करें:
  2. 2
    डायलॉग बॉक्स के ऊपर के निकट मीडिया टैब को सिलैक्ट करें:
  3. 3
    Select All पर क्लिक करें:
  4. 4
    Save As.. को सिलैक्ट करें:
  5. 5
    तय करें की आप इमेजस को कहाँ सेव करना चाहते हैं:
  6. 6
    Select Folder पर क्लिक करें: फिर, सभी इमेजस डाउनलोड हो जाएंगी और उस फोल्डर में पहुँच जाएंगी जिसे आपने सिलैक्ट किया था।
विधि 2
विधि 2 का 3:

Google Chrome पर Image Downloader को इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक लाल, हरा, पीला, और नीला गोलाकार (sphere) आइकॉन है।
  2. Image Downloader extension page पर जाएँ: ऐसा करने से Image Downloader पेज खुल जाता है।
  3. पर क्लिक करें: यह पेज के ऊपरी-दाहिने कोने में, एक नीले रंग का बटन है।
  4. ऐसा करने से Image Downloader extension इन्स्टाल हो जाएगा और उसका सेटिंग्स पेज खुल जाएगा।
  5. पर क्लिक करें: यह पेज के नीचे एक हरे रंग का बटन है। यह ये सुनिश्चित करेगा की सपोर्ट किए जाने वाले पेज पर कोई इमेज छूट नहीं जाए।
  6. इमेजस वाले उस पेज पर जाएँ जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं: एक वैबसाइट एड्रेस या सर्च टर्म को, Chrome विंडो में ऊपर की तरफ, URL बार में टाइप करें, फिर Enter प्रेस करें।
  7. यह नीले बैक्ग्राउण्ड पर एक सफ़ेद रंग का तीर (एरो) है। आप इसे Chrome विंडो के ऊपरी-दाहिने तरफ पाएंगे।
  8. एक बार जब Image Downloader का ड्रॉप-डाउन मेन्यू खुल जाता है, तो वह पेज पर इमेजस को खोजने लग जाएगा। इस प्रोसैस में एक मिनट या अधिक समय लग सकता है।
  9. यह "Width" और "Height" स्लाइडर्स के नीचे है।
    • डाउनलोड हो रही इमेजस को फ़िल्टर करने के लिए, आप "Select all" पर सही करने के पहले, स्लाइडर्स को एडजस्ट कर सकते हैं।
  10. पर क्लिक करें: यह हल्के-नीले रंग का बटन, Image Downloader ड्रॉप-डाउन मेन्यू के ऊपरी-दाहिने तरफ है।
  11. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेन्यू के नीचे, एक हरे रंग का बटन है। इसको क्लिक करने से, सिलैक्ट करी हुई इमेजस, डाउनलोड होना शुरू हो जाएंगी।
    • अगर आपके कंप्यूटर पर "Ask where to save each file before downloading" फीचर एनेबल्ड है तो, सभी इमेजस को डाउनलोड करने से पहले, उसे डिसेबल करें। ऐसा करने के लिए, पर क्लिक करें, Settings पर क्लिक करें, नीचे स्क्रोल करें और Advanced पर क्लिक करें, और फिर नीचे "Downloads" सेक्शन तक स्क्रोल करें और नीले रंग के "Ask where to save each file before downloading" स्विच पर क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

Firefox पर DownThemAll को इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह नीले रंग का, ग्लोब के आकार का, आइकॉन है जिसके चारों ओर एक नारंगी रंग की लोमड़ी (फॉक्स) लिपटी हुई है।
  2. DownThemAll! add-on page पर जाएँ: यह DownThemAll! एड़-ऑन पेज को खोलेगा।
  3. पर क्लिक करें: यह पेज के बीच में एक हरा बटन है।
  4. आप इसे पेज के ऊपरी-बाईं तरफ देखेंगे।
  5. यह पेज के ऊपरी-बाईं तरफ है। आपने सफलतापूर्वक इस एड़-ऑन को इन्स्टाल कर लिया है।
  6. उस पेज पर जाएँ जहां वह इमेजस हैं जिन्हें आप डाउनलोड करना चाहते हैं: Firefox विंडो के ऊपर की तरफ, URL बार में, किसी वैबसाइट एड्रेस या सर्च टर्म को टाइप करें, फिर Enter प्रेस करें।
  7. टैब पर क्लिक करें: यह Firefox विंडो के ऊपरी-बाईं तरफ के मेन्यू बार में है।
    • अगर Windows कंप्यूटर पर यह टैब ना दिखाई पड़े, तो, मेन्यू बार को दिखाई पड़ने के लिए प्रॉम्प्ट करने के लिए, Alt की (key) को प्रेस करें।
  8. को सिलैक्ट करें: यह ऑप्शन Tools ड्रॉप-डाउन मेन्यू के नीचे होगा। इसको सिलैक्ट करने से एक पॉप-आउट मेन्यू प्रॉम्प्ट होगा।
  9. पर क्लिक करें:. यह पॉप-आउट मेन्यू के ऊपर है। एक नयी विंडो खुलेगी।
  10. पर क्लिक करें: यह टैब विंडो के ऊपर है।
  11. सिलैक्ट करने के लिए, प्रत्येक पिक्चर लिंक के एकदम बाईं तरफ, सर्कल पर क्लिक करें।
    • दुर्भाग्य से कोई "Select All" फीचर नहीं है।
  12. पर क्लिक करें: यह विंडो के नीचे है। ऐसा करने से, आपकी सिलैक्ट की हुई पिक्चर, आपके डेस्कटॉप पर डाउनलोड होने के लिए प्रॉम्प्ट हो जाएंगी।

टिप्स

  • जबकि Edge, Explorer, और Safari के लिए कोई डाउनलोड़ेर्स उपलब्ध नहीं हैं, आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में Chrome या Firefox को इन्स्टाल कर सकते हैं।

चेतावनी

  • कई सोशल मीडिया साइट्स जैसे Facebook और Twitter आपको कई इमेजस को एकसाथ डाउनलोड करने से ब्लॉक कर देंगी।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?