आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी अजनबी व्यक्ति की नज़रो में अच्छा दिखने की चाह में सजने सवरने में महिलाओं का कोई जवाब नहीं, लेकिन जैसे ही किसी व्यक्ति का ध्यान उन पर जाता है और वे उसके बारे में और जानने की इच्छा रखते है, कई महिलाएं ऐसे मौकों पर गड़बड़ कर देती है। यहाँ पर कुछ तेज और कारगर तरीके एवम् सुझाव बताये जा रहे है जो किसी व्यक्ति को आकर्षित करने में मददगार होंगे। याद रखे ये आपके लिए मददगार हो सकते है लेकिन यदि आप दूसरो से अलग है तो आपके लिए कुछ अन्य तरीके हो सकते है।

  1. यदि वह आपके बारे में अब तक जो जानते है वो पसंद करते है, तो निश्चित रूप से वह और ज्यादा जानने के लिए आपके ज्यादा से ज्यादा नजदीक आना चाहेंगे। पूरी तरह से खुली किताब भी न बने, प्राकृतिक रूप से आप जैसे है वैसे ही बने रहें। संबंधो को मजबूत होने का समय दे और अपनी कुछ बातो को छुपा कर रखे ताकि आपके पास हमेशा कुछ सरप्राइज़ देने को रहे।
  2. सबको अपने बारे में बात करना अच्छा लगता है। यह जीवन का एक प्राकृतिक तथ्य है। अपने बारे में और अपने पुराने संबंधो के बारे में बात करने की बजाय उनसे ऐसे सवाल पूछे कि उन्हें लगे कि आप "उनमे" रूचि रखते है। यदि आपको लगे कि वह अपने अतीत और अपने अनुभवो की बात करना चाहते है और आप उनकी किसी बोरिंग कहानी को सुन सकते है तो उन्हें लगेगा कि वह आपसे जुड़े हुए है और एक मजबूत सम्बन्ध बनाना चाहते हैं।
    • अगर वह किसी विशेष रंग को पसंद करते है, तो अक्सर उस रंग के कपडे पहनना बुरी सोच नहीं है, यदि उन्हें कुछ विशेष खाना पसंद है तो उन्हें लंच या डिनर के साथ सरप्राइज करना भी एक अच्छा विचार हैं।
    • हमारा समाज तेजी से बदलता जा रहा है जिसमे विभिन्न प्रकार कि संस्कृति और जाति के लोग रहते है, अगर वह आपसे भिन्न संस्कृति का है तब उसकी परम्पराओ के बारे में ज्यादा से ज्यादा पढ़ने और जानने कि कोशिश करें, यह उन्हें पसंद आएगा।
    • दूसरे शब्दोँ में, उन्हें थोड़ा लाड़ प्यार करे।” महिलाओ को यह ज्यादा पसंद है लेकिन पुरुषो को भी इसकी जरूरत होती है। उन्हें इसके लिए कहने में डर लगता है कि कही ऐसा कहकर वह मर्द नहीं लगेंगे। लेकिन याद रखे, उन्हें माँ की तरह लाड़ प्यार नहीं करे, पर हाँ उनका पसंदीदा टीवी शो रिकॉर्ड करे, उन्हें किसी गेम के टिकिट्स लेकर दे (यदि आप नहीं जाना चाहे तो वह अपने दोस्तोँ को बुला सकते है), या फिर उन्हें वो रेजर लाकर दे जिसके बारे में वह बात करते है. इन सब बातो को अनदेखा ना करे।
  3. उन्हें प्यार करने और उनकी आज़ादी के बीच सामंजस्य बनाये रखे: पुरुष स्वाभाविक रूप से आज़ाद ख्याल के होते है, मतलब वह ज्यादातर महिलाओ की तुलना में थोड़ा ज्यादा आज़ाद रहना पसंद करते है। इस बात का ध्यान रखे कि, उन्हें यह एहसास रहे कि आपके अलावा भी उनका जीवन है। हालाँकि वह आपको पसंद करते है लेकिन उसे इस बात से सबसे ज्यादा दुःख होगा जब वह देखेगा कि अपने जीवन में उसका दोस्तोँ से जुड़ाव कम हो गया है या वो अब उसकी उतनी इज्जत नहीं करते, इसलिए उन्हें कुछ समय अपने लिए भी दे।
    • यदि आप विश्वसनीयता की चिंता करते है तो ऐसा न करे। उन पर पूरा भरोसा करे। यदि वह आपको उन पर भरोसा न करने का कोई "कारण" देते है तब आप उनके इरादो पर सवाल उठा सकते है। सच तो यह है कि यदि आप उन पर भरोसा करते है और वह आपको चाहते है, तो वह किसी भी वजह से आपके भरोसे को तोड़ना "नहीं चाहेंगे"। यदि आप उन पर उस समय भरोसा नहीं करते है जब आपको करना चाहिए, तब वह आपको उन पर भरोसा नहीं करने के लिए सजा देना चाहेंगे।
  4. एक पुरुष के अहम को बढ़ावा देने में कुछ गलत नहीं हैं। इससे उन्हें अपने बारे में अच्छा महसूस होगा और जब वह किसी और क़ी वजह से अपने बारे में अच्छा महसूस करेंगे, वह उसे अपने आसपास रखना चाहेंगे। संभावित रूप से, वह इसके बदले में आपको भी तवज्जो देना चाहेंगे।
    • वह जिस रूप में अपने आप को देखना चाहते है उसे बढ़ावा दे। क्या वह अपने आप को "एथलीट" के रूप में देखते है? उन्हें बताये कि वह कितने शक्तिशाली, समन्वित या कुशल है। क्या वह अपने आप को "बुद्धिमान" के रूप में देखते है? उन्हें बताये कि वह कितने होशियार और गंभीर है। क्या वह अपने आप को "मजाकिया" के रूप में देखते है? उनके चुटकुलो पर हँसे और उनके मजाकिया होने का अहसास बनाये रखे।
    • उन्हें उदार बनने दे। आपके लिए वह जो भी "अच्छी" चीज़े करता है उन पर ध्यान दे और उन्हें स्वीकार करें। जब वह आपके लिए दरवाजा खोले, खाने का बिल चुकाए या आपको पहले जाने के लिए कहे उस समय उन्हें विशिष्ट होने का एहसास दिलाये।
    • यह जाने कि क्या वह अधिकतर अपने दोस्तो के सामने अलग तरह से व्यवहार करते है। कभी भी अशिष्टता को सहन नहीं करे, लेकिन यदि वह थोड़ा असामान्य लगे, तो शायद वह अपने दोस्तो को प्रभावित करने क़ी कोशिश कर रहा है। यदि इससे आपका अपमान नहीं होता है तो उसे ऐसा करने दे।
  5. सार्वजनिक रूप से लोगो का ध्यान खीचने वाले प्रदर्शनो को कम से कम करे: पुरुषो को यह पसंद नहीं कि कोई सार्वजनिक जगहो पर उन्हें हाथ पकड़ने या चुम्बन लेने के लिए मजबुर करे। यदि वह ऐसा करते है तो यह अच्छी बात होगी, और वह शायद एक बहुत ही सभ्य व्यक्ति होगा। यदि ऐसा नहीं है, तो उसे वैसा करने के लिए विवश न करे। यदि वह ऐसा करने में भद्दा महसूस करे तो परेशान या नाराज न हो; पुरुष सार्वजनिक रूप से पये का इजहार ना करने की प्रवृति के होते है और वह अपने ‘प्यार' को सार्वजनिक रूप से दिखाना पसंद नहीं करते हैं।
    • यदि आपको ऐसा पुरुष चाहिए जो सार्वजनिक रूप से आपके लिए अपना प्यार दिखाने में नहीं हिचकिचाये, उन्हें यह धीरे से बताये। उन्हें बताये कि यह आपके लिए जरुरी है, लेकिन आपको यह समझना चाहिए कि उनके लिए यह ज्यादा जरुरी भी ना हो। अगर वह सच में आपको पसंद करते है और आपको चाहते है, तो वह इसके लिए जरूर समझौता कर लेंगे।
  6. वह आपको दूसरी लड़कियो से ज्यादा पसंद करता है, इसलिए ऐसा दिखाए कि आपको अपने पर गर्व है! और जब अच्छा दिखने कि बात आती है अपने साथी की पसंद जानने कि कोशिश करें। कुछ पुरुषो को प्राकृतिक सुंदरता आकर्षित करती है; तो कुछ को स्प्रे टेन और आईलैशेस पसंद होता है। किसी भी तरह से, ऐसा पहने कि लगे कि आप अपनी बॉडी के साथ आरामदायक और आश्वस्त हैं, लेकिन ध्यान रखे कि आप कही कोई ज्यादती न करे।
    • अपनी तुलना दूसरी महिलाओ से न करे। इस तरह से भी नहीं करे जो स्वीकार योग्य हो। एक पुरुष के लिए, इस तरह की तुलना "असुरक्षा" कि भावना पैदा करती है और वह अचानक चिंतित हो उठता है कि कही वह आपको उसके बॉयफ्रेंड होने क़ी बजाय जगह मनोचिकित्सक होना चाहिए था।
  7. बहुत ज्यादा कामुक व्यवहार न करे जब तक कि आपके सम्बन्ध बहुत ही घनिष्ठ और अच्छे ना हो: बहुत जल्दबाजी करना भी आपसी संबंधो का शुरुआती उत्साह कम कर देता है, क्योँ? क्योकि पुरुष (और लड़कियाँ, इस मामले में) बदलाव को पसंद करते है। यह जितना घुमावदार लग सकता है, उन्हें किसी चीज़ को पाने के लिए लालायित होना सबसे अच्छा लगता है। उन्हें कुछ हासिल करने का एक अच्छा काम दे (लेकिन उसे पाना ज्यादा कठिन न हो) और वह हर समय उसका पता लगाने के लिए आपके आसपास रहेगा।
  8. दिनभर के कठिन काम और फिर यातायात के तनाव की वजह से पुरुषो को एक अच्छा शारीरिक, पीठ और पैरो का मसाज अच्छा लगता है। यदि आपके पास समय और ऊर्जा है, तो पेडीक्योर (pedicure) और मैनीक्योर (manicure) भी दिया जा सकता है। यहाँ तक की आपको भी बदले में ऐसा ही मिल सकता है, अगर आप इसके लिए उनसे कहेंगे तो! एक पुरुष जो आपके द्वारा मसाज दिए जाने के बदले आपको एक बढ़िया मसाज नहीं देता है तो वह आपके प्यार का हकदार भी नहीं हैं।
  9. यदि वह आपकी तुलना में कम लोगो से व्यवहार रखता है, धैर्य रखे और समझे कि वह साथ रहने के सामान्य नियम अच्छे से नहीं समझता हैं: पुरुषो के लिए यह समझना कठिन होता है कि क्यों वह आपको अपना पसंदीदा महिलाओ वाला कार्यक्रम देखने दे, जबकि आप पहले से एक चार घंटे का बास्केट बॉल का खेल धैर्यपूर्वक बैठकर देख चुके है और केवल उन्हें खुश करने के लिए उनके साथ गए थे। इसी तरह से इस बात की भी संभावना है कि वह घरेलु काम करने के लिए भी अनिच्छुक होंगे।
    • मुद्दो को शांतिपूर्वक बातचीत के साथ सुलझाने की कोशिश करें। उनके दृषिकोण को सुने, शांत रहे और समझौते के लिए तैयार रहें। उसी समय, शालीनता से अपना दृषिकोण उन्हें बताये और कुछ कार्यात्मक सुझाव दे न कि संक्षेप में बात करे- जैसे कि "मुझे कपडे धोने का काम करना ठीक रहेगा यदि तुम अन्य कचरा और निपटारे का काम देख लो।"
    • कुछ बातो के लिए उन्हें बार बार टोका नहीं करें। उन्हें लगेगा कि आप उनकी माँ कि तरह व्यवहार कर रही है और वह भी ठीक तरह से नहीं। आपने उन्हें जो भी करने को कहा है उसे उन्हें पूरा करने कि शांतिपूर्वक उम्मीद करे- आपको याद है भरोसे का नियम?- और उन्हें इसे पूरा करने का समय दे। यदि वह ऐसा नहीं करते है तो उन्हें तर्कसंगत शर्तो के साथ यह समझाये कि यह क्यों जरूरी है। कभी कभी सभी पुरुषो को एक पुनः याद दिलाने और उकसाने की जरुरत होती है।
  10. हम ऐसे इंसान को खोजने में अपना जीवन व्यतीत कर देते है जो हमें लगता है कि वह हमारे परिवार के सदस्यो और दूसरे मित्रो कि तरह हमें समझ सकेगा। यदि आप उन्हें भरोसा दिला सके, ज्यादा दिखावा नहीं करे, कि आप उन्हें और भी अच्छे से समझते है जितना अच्छे से वह खुद को समझते है, तो ऐसे में उनके लिए आपको छोड़ना मुश्किल होगा।

सलाह

  • अपनी राय दे लेकिन अपनी सीमाओ का ध्यान रखें। आपको उनके अहम को तोड़ना या उनसे कुछ गलत कहने से बचना चाहिए।
  • एक महिला को कभी भी एक पुरुष को नियंत्रण में करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, जैसे कि एक पुरुष को कभी भी एक महिला को नियंत्रण में करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। उन्हें आज़ाद रहने दे और खुद भी आज़ाद रहें।
  • उनके लिए सब कुछ करने की कोशिश न करे। एक रिश्ता दो लोगो पर आधारित होता है। यदि आप अपना सारा समय और ऊर्जा उन्हें खुश रखने में खर्च कर देंगे, और खुद को भूल जायेंगे और यह नहीं देख पाएंगे कि आपके लिए क्या जरूरी है: समानता। याद रखे कि अगर एक पुरुष की रूचि नहीं है, तो दूसरे कोई हो सकते है जिनकी रूचि आपमे होगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, आप जो है बने रहे और उनकी खातिर अपनी महत्ता को जोखिम में ना डाले। यदि आप जैसे है वैसे ही बने रहेंगे तो आप हमेशा वास्तव में खुश रहेंगे, और आपको वैसा इंसान मिलेगा जो आपको उसी रूप में चाहेगा जैसे आप है।
  • उनसे थोड़ा फासला रखे और आप जो है वैसा बनने का खुद को अवसर दे और उन्हें भी वैसा ही करने दे। कल्पना करे कि अगर वह आपकी जिंदगी में नहीं होते तो आप क्या कर रहे होते और सहज रूप से वैसा ही करें। पुरुषो को यह पसंद है जब वह देखते है कि एक महिला का अपना खुद का जीवन है और वह अपने आप से खुश है। तो वह उसकी आदतों का एक हिस्सा बनना चाहेंगे।
  • आप चीज़ो के बारे में कैसा महसूस करते है उसे व्यक्त करे ताकि वह आपके काम और उसके पीछे के कारणो को समझ सके, खासकर ऐसी घटनाओ में जहाँ आप दोनो के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो। अपनी भावनाएं जाहिर करने में ज्यादा समय नहीं ले।
  • अतिउत्साही होकर न मिले, कुछ बचाकर भी रखे ताकि आपके पास हमेशा कोई चीज दिखाने के लिए बची रहे विशेषकर जब उन्हें इसकी सबसे कम उम्मीद हो! यह आपको खेल में हमेशा सबसे आगे रखेगा।

चेतावनी

  • लम्बे समय बाद कठिनता से मिलने वाली चीज़ो की तरह अभिनय न करे, अन्यथा ज्यादा समय व्यतीत होने के बाद यह उन्हें आपके प्रति उदासीन बना सकता है।
  • कभी भी ऐसा न सोचे कि कुछ मुलाकातो के बाद पुरुष बदलाव को अपना लेंगे। ऐसा कभी नहीं होता, वह जैसे है वैसे ही रहेंगे। आप इसके लिए न तो ज्यादा कुछ कह सकते है और न कुछ कर सकते है।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,१४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?