आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वैसे स्कार्फ बांधना तो बहुत आसान सा काम है लेकिन किसी खास अवसर पर स्कार्फ बांधने का कौन सा स्टाइल चुना जाए, ये तय करना मुश्किल होता है | अगर आप इस लेख को ठीक से पढ़ती हैं तो आप स्कार्फ बांधने के दस से भी ज्यादा तरीके सीख सकती हैं |

विधि 1
विधि 1 का 10:

मॉडर्न वन लूप (Modern One Loop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्कार्फ के एक छोर को दूसरे से थोड़ा लम्बा रखते हुए स्कार्फ को कंधे पर गिरा दें |
  2. स्कार्फ के लंबे सिरे को अपनी गर्दन के चारों तरफ लपेट के फंदा बनायें |
  3. स्कार्फ के फंदे को गर्दन पर समायोजित करें और स्कार्फ के सिरों को संतुलित करें: स्कार्फ के सिरे या तो बराबर लम्बाई के होंगे या लम्बाई में थोड़ा फर्क हो सकता है |
विधि 2
विधि 2 का 10:

बन्नी इअर (The Bunny Ear)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्कार्फ के एक सिरे को दूसरे से काफी लम्बा रखते हुए स्कार्फ को कंधे पर गिराएँ |
  2. स्कार्फ के ज्यादा लंबे सिरे को एक ही दिशा में दो बार घुमाते हुए अपनी गर्दन के चारों तरफ लपेट के फंदा बनायें |
  3. स्कार्फ के जिस सिरे को आपने अपने गले के चारों तरफ लपेट के फंदा बनाया हो उसे लेकर दूसरे फंदे में फिट करें |
  4. बांहों को उठाकर स्कार्फ के दोनों सिरों को मिलाकर एक गांठ बनाएं |
  5. गांठ के ऊपर फंदों को फिट करें ताकि दोनों सिरे फंदों से बाहर, थोड़ा किनारे में लटकें |
विधि 3
विधि 3 का 10:

टर्टलनैक (The Turtleneck)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्कार्फ के एक सिरे को दूसरे सिरे से काफी बड़ा रखते हुए स्कार्फ को कंधे के ऊपर गिराएँ |
  2. स्कार्फ के लंबे सिरे को अपनी गर्दन के चारों तरफ एक ही दिशा में 3 से 4 बार घुमाते हुए फंदा बनायें |
  3. अपनी बांहों को कंधे के ऊपर उठाकर स्कार्फ के दोनों सिरों को मिलाकर एक सामान्य सी गांठ बनायें, और फिर जितना भी अतिरिक्त फैब्रिक है उससे लगभग पूरी तरह छुटकारा पाने के लिए बांहों को उठा कर एक और गांठ बनायें |
  4. गांठ को स्कार्फ के फंदे के नीचे फिट करें ताकि अतिरिक्त कपड़ा बिलकुल ना दिखे |
विधि 4
विधि 4 का 10:

इनफिनिटी लूप (The Infinity Loop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्कार्फ को कंधे पर गिराएँ ताकि दोनों सिरे बराबर दूरी पर रहें |
  2. बांहों को उठाकर स्कार्फ के दोनों सिरों के बिलकुल निचले भाग में एक गांठ बनायें |
  3. बांहों को कंधे के ऊपर उठाकर एक और गांठ बनायें ताकि ये सुनिश्चित कर सकें कि पहली गांठ खुलेगी नहीं |
  4. वो फंदा लें जिसका आकार अंग्रेजी के "ओ" अक्षर जैसा है, और इसे घुमा के इसका आकार "8" जैसा बना दें |
विधि 5
विधि 5 का 10:

क्विक टॉस (The Quick Toss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
विधि 6
विधि 6 का 10:

यूरोपियन लूप (The European Loop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्कार्फ का जो सिरा मोड़ा नहीं गया है और मोड़े हुए सिरे से काफी लम्बा है, उसे मोड़े हुए स्कार्फ के साथ कंधे पर गिराएँ |
  2. जो सिरा मोड़ा हुआ नहीं है उसे मोड़े हुए सिरे से बने हुए फंदे में फिट करें और कसें |
विधि 7
विधि 7 का 10:

सेलेब्रिटी लूप (The Celebrity Loop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्कार्फ के एक सिरे को दूसरे से काफी बड़ा रखते हुए स्कार्फ को कंधे पर गिराएँ |
  2. लंबे सिरे को एक ही दिशा में तीन बार अपने गले के चारों तरफ घुमाते हुए फंदा बनायें |
  3. जब आप लंबे सिरे को तीसरी बार घुमा के फंदा बनायें तो इसे ऐसे फिट करें कि यह फंदे के नीचे लटकता रहे |
  4. जिस सिरे को घुमा के फंदा नहीं बनाया गया है उसे तीसरे फंदे में फिट करें |
विधि 8
विधि 8 का 10:

वाटरफॉल (The Waterfall)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक सिरे को दूसरे से काफी बड़ा रखते हुए स्कार्फ को कंधे पर गिराएँ |
  2. लंबे सिरे को गर्दन के चारों तरफ एक बार घुमा के फंदा बनायें |
  3. जिस सिरे का आपने फंदा बनाने के लिए प्रयोग किया है, उसे लेकर सबसे ऊपरी कोने में सुरक्षित रख दें |
  4. जब ऐसा सही तरीके से हो जायेगा तो जो साइड अटैच्ड नहीं है वो किसी वाटरफॉल की तरह नीचे लटकता है |
विधि 9
विधि 9 का 10:

मैजिक ट्रिक (The Magic Trick)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक सिरे को दूसरे से थोड़ा लम्बा रखते हुए स्कार्फ को कंधे के ऊपर गिरने दें |
  2. लंबे सिरे को अपनी गर्दन के चारों तरफ एक बार घुमा के फंदा बनायें |
  3. जिस सिरे का फंदा नहीं बनाया है उसका उपयोग करते हुए कपड़े का थोड़ा हिस्सा फंदे के अंदर झटके से खींच लें जिससे एक अर्धवृत्त का निर्माण हो जाए |
  4. जिस सिरे से फंदा बनाया हो उसे अर्धवृत्त में फिट करें |
  5. स्कार्फ को संतुलित करने के लिए दोनों सिरों को समायोजित करें |
विधि 10
विधि 10 का 10:

ब्रेड (The Braid)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जिस सिरे को मोड़ा नहीं गया हो उसे मोड़े हुए सिरे से काफी लम्बा रखते हुए मोड़े हुए स्कार्फ को कंधे पर गिराएँ |
  2. मोड़े हुए सिरे से जो फंदा बने उसमें बिना मोड़े हुए सिरे को इस तरह फिट करें ताकि फोल्ड के अंत में थोड़ी जगह बची रहे |
  3. मोड़े हुए सिरे को इसी सिरे के ऊपर इस तरह घुमाएँ कि यह "8" बना दे |
  4. जो सिरा मोड़ा नहीं गया है उसके बाकी बचे हिस्से को इस ट्विस्ट से बनने वाले दूसरे फंदे में फिट कर दें |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०१८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?