आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ लेख आपको सिखाता है, कि Windows या macOS पर, एक Microsoft Excel वर्कबुक की शीट को, कैसे अनप्रोटेक्ट (unprotect) करें। अगर शीट एक पासवर्ड से प्रोटेक्ट की गयी है, और आप निश्चित नहीं है की वह क्या है, तो आप Google Sheets या कोई VBA script (Excel के पुराने वर्जन में) का इस्तेमाल, प्रोटेक्शन हटाने के लिए कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

Microsoft Excel का प्रयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Microsoft Excel में, प्रोटेकटेड शीट वाली वर्कबुक को ओपन करें: इसे आप आम तौर पर, अपने कंप्यूटर पर, फ़ाइल नेम पर डबल-क्लिक करके कर सकते हैं।
  2. हर शीट का टैब, Excel में नीचे की तरफ, दिखता है। Excel के कुछ वर्जन्स में, प्रोटेकटेड शीट में सामान्यतः एक पैडलॉक का आइकॉन होता है। कांटेक्स्ट (context) मेन्यू ओपन करने के लिए, टैब (या लॉक आइकॉन) पर राइट-क्लिक करें। [१]
    • अगर मल्टिपल शीट्स प्रोटेकटेड हैं, तो आपको प्रत्येक शीट से, अलग अलग प्रोटेक्शन हटाना पड़ेगा।
  3. पर क्लिक करें: अगर शीट पासवर्ड-प्रोटेकटेड नहीं है, तो वह तुरंत अनलॉक हो जाएगी। अगर नहीं तो, एक पॉप-अप विंडो में, आपको पासवर्ड एंटर करने के लिए, प्रॉम्प्ट किया जाएगा।
  4. अगर पासवर्ड सही है, तो शीट अनप्रोटेक्ट हो जाएगी।
    • अगर आपको पासवर्ड पता नहीं है, तो Google Sheets के प्रयोग के तरीके को देखें: यह तरीका आपको Google Sheets में फ़ाइल अपलोड करने देता है, जिससे Excel में जोड़े गए सभी प्रोटेक्शन हट जाते हैं।
    • अगर आप Excel 2010 या इसके पहले के वर्जन का प्रयोग कर रहे हैं, और Google Sheets को अपलोड करने को नहीं पसंद करते हैं, तो Excel 2010 या इसके पहले में VBA कोड के प्रयोग के तरीके को देखें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

Google Sheets में अपलोड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी वेब ब्राउज़र में, https://drive.google.com पर जाएँ: अगर आपके पास Google एकाउंट है, तो आप Google Sheets (एक फ्री ऑनलाइन एप जो Excel की तरह है) का प्रयोग, वर्कबुक में, सभी शीट्स से प्रोटक्शन हटाने के लिए, कर सकते हैं—चाहे आपको पासवर्ड मालूम ना हो।
    • अगर आप पहले से अपने Google एकाउंट में साइन्ड इन नहीं हैं, तो अब साइन इन करने के लिए, ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
    • अगर आपके पास Google एकाउंट नहीं है, तो Google एकाउंट बनाएं , देखें।
  2. पर क्लिक करें: यह पेज के ऊपरी-बाएँ कोने में है।
  3. पर क्लिक करें: इससे आपके कंप्यूटर का Open panel ओपन हो जाएगा।
  4. उस Excel फ़ाइल को सिलैक्ट करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं, और फिर Open पर क्लिक करें: इससे फ़ाइल आपकी Google Drive में अपलोड हो जाती है।
  5. आपको इसे खोजने के लिए, शायद नीचे स्क्रोल करना पड़ेगा। इससे फ़ाइल का एक प्रीव्यू खुल जाएगा।
  6. मेन्यू पर क्लिक करें: यह प्रीव्यू के ऊपर है।एक मेन्यू खुल जाएगा।
  7. पर क्लिक करें: आप जब फ़ाइल Google sheets में एडिटिंग के लिए ओपन है, Excel में जोड़े गए, किसी भी शीट प्रोटेक्शन को, हटा दिया गया है।
  8. अगर आप Google Sheets की जगह अभी भी Microsoft एक्सेल में फ़ाइल पर काम करना चाहते हैं, तो आप अपनी वर्कबुक के नये-अनप्रोटेकटेड वर्जन को, निम्न स्टेप्स के इस्तेमाल से, डाउनलोड कर सकते हैं:
    • शीट के ऊपरी-बाएँ कोने में File menu पर क्लिक करें।
    • Download As पर क्लिक करें।
    • Microsoft Excel (.xlsx) पर क्लिक करें।
    • फ़ाइल को सेव करने के लिए एक फोल्डर को सिलैक्ट करें। अगर आप फ़ाइल का ओरिजिनल वर्जन (प्रोटेकटेड शीट वाला) वैसे ही (intact) रखना चाहते हैं, तो फ़ाइल के लिए नया नाम भी टाइप करें।
    • फ़ाइल को डाउनलोड करने के लिए, Save पर क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

Excel 2010 और पहले में VBA कोड को इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस वर्कबुक को ओपन करें जिसमे Excel में प्रोटेकटेड शीट है: आप इसे आम तौर पर अपने कंप्यूटर पर फ़ाइल के नाम पर डबल-क्लिक करके कर सकते हैं। Excel फ़ाइल ज़्यादातर फ़ाइल एक्सटैन्शन .xls या .xlsx से खत्म होती हैं।
    • इस तरीके का प्रयोग तभी करें जब आप शीट को अनलॉक करने का पहले ही प्रयास कर चुके हों लेकिन पता चला की शीट पासवर्ड-प्रोटेकटेड है (और आपको पासवर्ड पता नहीं है)।
    • यह तरीका Excel 2013 या बाद में, पर काम नहीं करेगा।
  2. अगर फ़ाइल, जिस पर आप काम कर रहे हैं, में ".xlsx" एक्सटैन्शन (सामान्य है अगर इसे Excel के नए वर्जन्स पर तैयार या एडिट किया गया हो) है, तो आप इस तरीके को तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब आप फ़ाइल को पहले Excel 97-2003 (.xls) फ़ारमैट में कन्वर्ट कर दें। यहाँ बताते हैं की इसे कैसे करना है: [२]
    • ऊपरी-दाहिने कोने में, File मेन्यू पर क्लिक करें।
    • Save As पर क्लिक करें।
    • उस फोल्डर पर जाएँ जिसमे आप फ़ाइल को सेव करना चाहते हैं।
    • "Save as type" या "File Format" मेन्यू से Excel 97-2003 (.xls) सिलैक्ट करें।
    • Save पर क्लिक करें।
    • आवश्यक कनवरशन (conversion) करने के लिए, ऑन-स्क्रीन प्रॉम्प्ट का पालन करें।
  3. "Project - VBAProject" पैनल में, वर्कबुक की फ़ाइल के नाम पर, राइट-क्लिक करें: यह बाएँ पैनल के ऊपर है। सुनिश्चित करें की आप उस ऑप्शन पर राइट-क्लिक करते हैं, जिसमे (".xls" से समाप्त होने वाले) फ़ाइल का नाम है, जो सबसे ऊपर होना चाहिए। एक मेन्यू एकस्पैन्ड करेगा। [३]
  4. दूसरा मेन्यू एक्सपैन्ड करेगा।
  5. पर क्लिक करें: यह एक नया मॉड्यूल इन्सर्ट करेगा जिसमे आप कुछ कोड पेस्ट करेंगे।
  6. 7
    कोड को कॉपी करें: टेक्स्ट के बाद वाले कोड को हाइलाइट करें, फिर उसे कॉपी करने के लिए, Ctrl + C (PC) या Command + C को प्रेस करें:
     Sub 
     PasswordBreaker 
     () 
     Breaks 
     worksheet 
     password 
     protection 
     . 
     Dim 
     i 
     As 
     Integer 
     , 
     j 
     As 
     Integer 
     , 
     k 
     As 
     Integer 
     Dim 
     l 
     As 
     Integer 
     , 
     m 
     As 
     Integer 
     , 
     n 
     As 
     Integer 
     Dim 
     i1 
     As 
     Integer 
     , 
     i2 
     As 
     Integer 
     , 
     i3 
     As 
     Integer 
     Dim 
     i4 
     As 
     Integer 
     , 
     i5 
     As 
     Integer 
     , 
     i6 
     As 
     Integer 
     On 
     Error 
     Resume 
     Next 
     For 
     i 
     = 
     65 
     To 
     66 
     : 
     For 
     j 
     = 
     65 
     To 
     66 
     : 
     For 
     k 
     = 
     65 
     To 
     66 
     For 
     l 
     = 
     65 
     To 
     66 
     : 
     For 
     m 
     = 
     65 
     To 
     66 
     : 
     For 
     i1 
     = 
     65 
     To 
     66 
     For 
     i2 
     = 
     65 
     To 
     66 
     : 
     For 
     i3 
     = 
     65 
     To 
     66 
     : 
     For 
     i4 
     = 
     65 
     To 
     66 
     For 
     i5 
     = 
     65 
     To 
     66 
     : 
     For 
     i6 
     = 
     65 
     To 
     66 
     : 
     For 
     n 
     = 
     32 
     To 
     126 
     ActiveSheet 
     . 
     Unprotect 
     Chr 
     ( 
     i 
     ) 
     & 
     Chr 
     ( 
     j 
     ) 
     & 
     Chr 
     ( 
     k 
     ) 
     & 
    _ Chr 
     ( 
     l 
     ) 
     & 
     Chr 
     ( 
     m 
     ) 
     & 
     Chr 
     ( 
     i1 
     ) 
     & 
     Chr 
     ( 
     i2 
     ) 
     & 
     Chr 
     ( 
     i3 
     ) 
     & 
    _ Chr 
     ( 
     i4 
     ) 
     & 
     Chr 
     ( 
     i5 
     ) 
     & 
     Chr 
     ( 
     i6 
     ) 
     & 
     Chr 
     ( 
     n 
     ) 
     If 
     ActiveSheet 
     . 
     ProtectContents 
     = 
     False 
     Then 
     MsgBox 
     "Password is " 
     & 
     Chr 
     ( 
     i 
     ) 
     & 
     Chr 
     ( 
     j 
     ) 
     & 
    _ Chr 
     ( 
     k 
     ) 
     & 
     Chr 
     ( 
     l 
     ) 
     & 
     Chr 
     ( 
     m 
     ) 
     & 
     Chr 
     ( 
     i1 
     ) 
     & 
     Chr 
     ( 
     i2 
     ) 
     & 
    _ Chr 
     ( 
     i3 
     ) 
     & 
     Chr 
     ( 
     i4 
     ) 
     & 
     Chr 
     ( 
     i5 
     ) 
     & 
     Chr 
     ( 
     i6 
     ) 
     & 
     Chr 
     ( 
     n 
     ) 
     Exit 
     Sub 
     End 
     If 
     Next 
     : 
     Next 
     : 
     Next 
     : 
     Next 
     : 
     Next 
     : 
     Next 
     Next 
     : 
     Next 
     : 
     Next 
     : 
     Next 
     : 
     Next 
     : 
     Next 
     End 
     Sub 
    
  7. नए मॉड्यूल पर राइट-क्लिक करें, और फिर Paste को सिलैक्ट करें: कॉपी किया गया कोड अब मॉड्यूल विंडो में दिखाई देगा।
  8. Excel अब कोड को रन करेगी, जिसमे कई मिनट लग सकते हैं। एक बार जब कोड रन करना बंद हो जाए, तब एक पॉप-अप विंडो में, एक नया पासवर्ड दिखाई देगा।
    • नया पासवर्ड, “As” का एक रैनडम (random) नंबर होगा, बजाय मूल पासवर्ड के।
  9. एक नया पासवर्ड दिखाई देगा, लेकिन आपको उसे लिखने की जरूरत नहीं है। Clicking OK पर क्लिक करने से, शीट प्रोटेक्शन औटोमेटिकली निकल जाएगा। [४]
    • अगर आपको फ़ाइल को एक पहले के फ़ारमैट में कन्वर्ट करना था,तो आप वर्कबुक को एक बार फिर से .xlsx फ़ाइल की तरह सेव कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने फोन को एक माइक के रूप में यूज करें
वर्ड में एक इंडेक्स बनाएँ (Create an Index in Word)
Excel में शीट्स को लिंक करें
फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करें (File ko PDF mein convert karen)
एमएस वर्ड (MS Word) में शब्दों को तिरछा करें
Microsoft Word में टेक्स्ट का ओरिएनटेशन बदलें
SQL सर्वर डेटाबेस बनाएँ (Create a SQL Server Database)
MS Paint में एक इमेज बैकग्राउंड चेंज करें (ग्रीन स्क्रीन)
एक्सेल (Excel) में वॉटरमार्क डालें
एक्सेल में एक इन्वेंट्री (inventory) लिस्ट बनाएँ
पावरपॉइंट डाउनलोड करें (PowerPoint download karen)
पेंट में किसी बैकग्राउंड को ट्रांसपेरेंट बनाएँ (Make a Background Transparent in Paint)
Photoshop में लेअर्स को अनलॉक करें (Unlock Layers in Photoshop)
वर्ड (Word) को पावरपॉइंट (PowerPoint) में बदलें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,७०१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?