आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके पास एक ऐसा PS3 मॉडेल है जो बैकवर्ड कंपेटिबल (backwards compatible) है, तो आप अपने PS2 गेम्स को, बिलकुल वैसे ही खेल सकते हैं, जैसे आप अपने PS3 गेम्स खेलते हैं। अगर आपका PS3, PS2 डिस्क के साथ कंपेटिबल नहीं है, तो आप PlayStation स्टोर में, कई लोकप्रिय गेम्स खोज सकते हैं। यदि आपके पास मौडेड (modded) PS3 है, तो आप उसका इस्तेमाल किसी PS2 गेम को खेलने के लिए कर सकते हैं, भले ही आपका मॉडेल आम तौर पर उसे सपोर्ट नहीं करता हो।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बैकवर्ड कंपेटिबल PS3 का प्रयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. PS3 की मूल PS3 डिज़ाइन को, आम तौर पर, "fat" PS3 कहते हैं। केवल कुछ ही fat PS3 बैकवर्ड कंपेटिबल होते हैं, परंतु सभी नहीं होते हैं। "slim" और "super slim" मॉडेल बैकवर्ड कंपेटिबल नहीं होते हैं। वह जिनमे सामने की तरफ 4 USB पॉर्ट्स होते हैं, वह होते हैं। [१]
    • अगर आपके पास एक बैकवर्ड कंपेटिबल PS3 नहीं है, तो उसपर, बिना जेलब्रेक करे, PS2 गेम्स खेलने का एकमात्र तरीका है PlayStation स्टोर से उपलब्ध गेम्स को खरीदना और डाउनलोड करना।
    • आप एक PS3 को, PS2 गेम्स खेलने के लिए, जेलब्रेक कर सकते हैं। ऐसा करने से, आपकी वारंटी खत्म हो जाएगी और आप PlayStation नेटवर्क पर प्रतिबंधित भी करे जा सकते हैं।
  2. सभी बैकवर्ड कंपेटिबल PS3 "fat" होते हैं, लेकिन हर fat PS3 बैकवर्ड कंपेटिबल नहीं होता है। अगर आपके पाए एक fat PS3 है, तो चेक करें की उसके सामने कितने USB पोर्ट हैं। अगर PS3 में चार USB पोर्ट्स हैं, तो वह बैकवर्ड कंपेटिबल है। अगर उसमे दो USB पोर्ट्स हैं, तो वह PS2 डिस्क को नहीं चला पाएगा।
  3. अपने PS3 के पीछे लगे स्टिकर को खोजें। अंतिम डिजिट से आपको पता चलेगा यदि आपके पास पूरी हार्डवेयर बैकवर्ड कंपेटिबलिटी है, या सीमित सॉफ्टवेयर एमूलेशन (emulation):
    • CECHAxx (60 जीबी) और CECHBxx (20 जीबी) – पूर्ण हार्डवेयर बैकवर्ड कंपेटिबलिटी।
    • CECHCxx (60 जीबी) और CECHExx (80 जीबी) – सीमित हार्डवेयर एमूलेशन (इन मॉडेल में Emotion Engine नहीं होता है, क्योंकि इसकी जगह, यह सेल प्रॉसेसर द्वारा एमुलेट करता है)। आप कुछ PS2 डिस्क के साथ, परेशानी में पड़ सकते हैं।
    • CECHGxx और ऊपर – यह मॉडेल बैकवर्ड कंपेटिबल नहीं हैं।
  4. हालांकि आम तौर पर आप अपनी PS2 डिस्क को बस एक कंपेटिबल PS3 में डाल कर, बिना किसी परेशानी के, खेलना शुरू कर देते हैं, कुछ PS2 गेम्स में कंपेटिबलिटी समस्याएँ होती हैं। यह अधिक आम होती हैं अगर आपके पास एक CECHCxx (60 जीबी) या CECHExx (80 जीबी) मॉडेल है, जो पूर्ण हार्डवेयर बैकवर्ड कंपेटिबलिटी के स्थान पर, आंशिक सॉफ्टवेयर एमूलेशन प्रयोग करते हैं।
  5. अगर आपका गेम आपके PS3 मॉडेल के साथ कंपेटिबल है, तो वह तुरंत स्टार्ट हो जाएगा, जैसे आपका PS3 गेम। आप PlayStation 2 का लोगो देखेंगे और आपका गेम शुरू हो जाएगा।
  6. कंट्रोलर को एक्टिवेट करने के लिए, PS बटन को प्रेस करें: जब गेम शुरू होगा, तब आपको कंट्रोलर को इन्सर्ट करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा। अपने PS3 कंट्रोलर पर PS बटन को प्रेस करें और फिर, कंट्रोलर को “Slot 1” पर असाइन करें। यह गेम को DualShock 3 या SixAxis कंट्रोलर को पहचानने देगा।
    • आप PS2 गेम्स को ठीक से नहीं खेल पाएंगे अगर आप एक थर्ड-पार्टी PS3 का कंट्रोलर प्रयोग कर रहे हैं। अगर आप उससे काम न ले पाएँ, तो एक आधिकारिक कंट्रोलर का उपयोग करें।
  7. अपने PS2 गेम्स को सेव करने के लिए, आपको एक वर्चुअल मेमोरी कार्ड को बनाने की आवश्यकता होगी, जिसे PS2 गेम, एक फ़िज़िकल कार्ड की तरह मानेगा। आप ऐसा PS3 के XMB से कर सकते हैं।
    • XMB को खोलने के लिए, PS बटन को प्रेस करें।
    • गेम मेन्यू को खोलें और "Memory Card Utility (PS/PS2)" सिलैक्ट करें।
    • "New Internal Memory Card" सिलैक्ट करें और फिर "Internal Memory Card (PS2)" चुनें।
    • मेमोरी कार्ड को “Slot 1” पर असाइन करें। इससे गेम नए मेमोरी कार्ड को एक्सैस कर सकेगा।
  8. आपके बैकवर्ड कंपेटिबल PS3 में, कुछ PS2 संबन्धित सेटिंग्स होंगी जिन्हें आप एडजस्ट कर सकते हैं। इससे PS गेम्स की इमेज क्वालिटी अच्छी हो सकती है:
    • XMB में सेटिंग्स मेन्यू खोलें और "Game Settings" सिलैक्ट करें।
    • अपनी Upscaler सेटिंग्स चुनें: यह आपकी स्क्रीन को भरने के लिए, इमेज कैसे ज़ूम या फैलती है, इसको प्रभावित करेगी। "Off" गेम को उसके मूल रेसोल्यूशन में दिखाएगा, जिसके कारण काली लकीरें आ सकती हैं। "Normal" रेसोल्यूशन को आपकी स्क्रीन साइज़ से मैच करने के लिए बढ़ा देगा। "Full" इमेज को फैला कर आपके डिस्प्ले में फिट होने के बराबर कर देगा। अगर upscale होने के बाद गेम अच्छा नहीं दिखता है, तो "Off" चुनें।
    • अपनी Smoothing सेटिंग्स को चुनें: Smoothing आपके गेम में, खुरदुरे किनारों को सपाट करने का प्रयास करेगी। यह 3डी ग्राफिक्स वाले गेम में ज्यादा नज़र आयेगा। Smoothing उन गेम्स में नज़र नहीं आ सकता है, जिन्हें आप खेलते हैं, वास्तव में वह और खराब दिखने लग जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

PS2 क्लासिक्स को खरीदना और खेलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप इसे PS3 से कर सकते हैं, या फिर अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल डिवाइस से store.playstation.com पर लॉग-इन करके।
    • PS2 Classics from the PlayStation स्टोर से प्राप्त PS2 क्लासिक्स को किसी भी PS3 में खेला जा सकता है, चाहे वह बैकवर्ड कंपेटिबल ना हो।
  2. आपको विभिन्न प्रकार की कैटेगरी दिखाई पड़ेंगी।
  3. को सिलैक्ट करें: इसे खोजने के लिए आपको स्क्रॉल करना पड़ सकता है।
    • नोट: अगर आप वेब स्टोर पर हैं, तो "PS2 Games" ऑप्शन केवल उन PS2 गेम्स के लिए है, जो PS4 से कंपेटिबल हैं।
  4. यह परिणामों को फ़िल्टर कर देगा जिससे केवल PS2 क्लासिक्स ही दिखाई पड़ेंगे।
    • PS One क्लासिक्स को भी PS3 में खेल सकते हैं।
  5. अपनी कार्ट (cart) में उस किसी गेम को जोड़ें जिसे आप खरीदना चाहते हैं: गेम का चयन आपके क्षेत्र के हिसाब से भिन्न होगा। सभी PS2 गेम्स, PS2 क्लासिक्स के रूप में उपलब्ध नहीं हैं।
  6. एक बार जब आपने आइटम्स को अपनी कार्ट में डाल लिया हो, तो आप चेकआउट कर सकते हैं। आपको या तो एक वैध पेमेंट तरीके की जरूरत होगी या आपके PSN वालेट में, गिफ्ट कार्ड को रिडीम (redeem) करने के बाद, धन होना चाहिए।
    • पेमेंट करने का एक तरीका क्रेडिट कार्ड हो सकता है, जिसे जोड़ना पड़ेगा।
  7. एक बार जब आपने ख़रीद पूरी कर ली हो, तो आप गेम्स को डाउनलोड करना शुरू कर सकेंगे। आप डाउनलोड को परचेस कनफ़र्मेशन पेज से शुरू कर सकते हैं, या फिर आप अपनी। स्टोर से Downloads की लिस्ट देख कर, उसमे से डाउनलोड करना शुरू कर सकते हैं।
  8. आपके PS2 क्लासिक्स, आपके बाकी इन्स्टाल्ड गेम्स के साथ, XMB के Games में लिस्ट किए हुए होंगे। खेलने के लिए, गेम को सिलैक्ट करें।
  9. आपने PS2 क्लासिक्स गेम को सेव करने के लिए, आपको वर्चुअल मेमोरी कार्ड बनाने की जरूरत होगी। आप इसे PS3 के XMB से कर सकते हैं।
    • XMB खोलने के लिए, PS बटन को प्रेस करें।
    • Game मेन्यू से "Memory Card Utility (PS/PS2)" सिलैक्ट करें।
    • "New Internal Memory Card" सिलैक्ट करें और फिर "Internal Memory Card (PS2)" को चुनें।
    • मेमोरी कार्ड को "Slot 1" पर असाइन करें। आपका PS2 क्लासिक्स गेम, अब मेमोरी कार्ड को एक्सैस कर सकेगा, और आप उसपर अपना गेम सेव कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मौडेड (modded) PS3 का प्रयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास एक जेलब्रोकेन PS3 है, तो आप उसे अधिकतर PS2 गेम्स खेलने के लिए उपयोग कर सकते हैं. लेकिन प्रक्रिया थोड़ा अधिक जटिल है, और आवश्यकता है की आपका कंसोल जेलब्रोकेन हो या मौडेड, जो आपकी वारंटी को निरस्त कर देगा और आपके कंसोल को PSN पर प्रतिबंधित भी कर सकता है। अगर आप इन जोखिमों को उठा सकते हैं, तो PS3 को जेलब्रेक करें।
    • आपको जेलब्रोकेन PS3 के लिए सबसे आम गेम मैनेजर multiman को इन्स्टाल करने की जरूरत होगी। यह अधिकतर firmware पैकेजस के साथ आता है।
  2. आप वास्तव में आपने जेलब्रोकेन PS3 पर एक डिस्क से गेम नहीं खेलेंगे। इसकी जगह, आप डिस्क की एक इमेज फ़ाइल बनाएँगे और फिर उस पर PS2 क्लासिक्स एमुलेटर रैपर जोड़ेंगे, जिसकी वजह से आप उसे एक PS2 क्लैसिक की तरह से खेल सकेंगे। आप यह सब कुछ आपने कप्यूटर से करेंगे, और फिर पूरी हुई फ़ाइल को जेलब्रोकेन PS3 को ट्रान्सफर करेंगे।
  3. इसको करने के लिए आपको एक इमेजिंग यूटिलिटि के प्रयोग की जरूरत होगी:
    • Windows - InfraRecorder, एक फ्री, ओपेन-सोर्स डिस्क इमेजिंग प्रोग्राम को डाउनलोड और इन्स्टाल करें। Click the "Read Disc" बटन पर क्लिक करें और फिर प्रॉम्प्ट्स का पालन करते हुए, डिस्क से एक ISO फ़ाइल बनाएँ।
    • Mac - Utilities फोंल्डर से Disk Utility को खोलें। File मेन्यू पर क्लिक करें और, "New" → "Disc Image from <Drive>" सिलैक्ट करें। इमेज फ़ाइल को आपने डेस्कटॉप पर बनाएँ। जब आप CDR फ़ाइल बना लें, तो Terminal खोलें और hdiutil convert ~/Desktop/ original .cdr -format UDTO -o ~/Desktop/ converted .iso टाइप करें। इससे CDR फ़ाइल ISO फ़ाइल में बदल जाएगी।
  4. आप एक USB ड्राइव या एक FTP क्लाईंट के प्रयोग से ऐसा कर सकते हैं। multiman का प्रयोग, इन फ़ाइल्स को आपने PS3 की "dev_hdd0/PS2ISO" डायरेक्टरी में ले जाने के लिए करें।
  5. ISO फ़ाइल्स को चलाने के लिए, कस्टम फ़र्मवेयर टूल्स को डाउनलोड करें: आपको 2 भिन्न पैकेज की आवश्यकता होगी, जिन्हें आप आपने PS3 पर इन्स्टाल करेंगे, क्योंकि इन्हें यहाँ लिंक नहीं किया जा सकता है: [२]
    • ReactPSN.pkg
    • PS2 Classics Placeholder R3
  6. डाउनलोड करी हुई फ़ाइल को एक USB ड्राइव की रूट डायरेक्टरी में ले जाएँ: ReactPSN.pkg फ़ाइल को USB ड्राइव में ले जाएँ। Extract PS2 Classics Placeholder R3 को एक्सट्रैक्ट करें जिससे [PS2U10000]_PS2_Classics_Placeholder_R3.pkg, exdata (folder), और klicensee (folder) सभी USB ड्राइव पर हों। इन सभी को USB ड्राइव के रूट में होना चाहिए (ना कि किसी फोल्डर में)।
  7. PS3 की सबसे दाहिने तरफ के USB स्लॉट में USB ड्राइव को इन्सर्ट करें: यह स्लॉट Blu-ray ड्राइव के सबसे निकट है।
  8. इसको इन्स्टाल करने के लिए, USB ड्राइव पर फ़ाइल को सिलैक्ट करें। इन्स्टाल करने के बाद (अभी इसे ना चलाएं), इसे आप आपने Game सेक्शन में देखेंगे।
  9. PS2 Classics emulation wrapper को PS3 पर इन्स्टाल करने के लिए, उसी प्रक्रिया का पालन करें।
  10. इन्स्टालेशन प्रक्रिया को जारी रखने के लिए, इसकी आवश्यकता है।
  11. कुछ छण बाद, PS3 रिबूट होगा, और आपके "aa" एकाउंट का पुनः नामकरण “reActPSN v2.0 1rjf 0edatr” या इससे मिलता जुलता, हो जाएगा।
  12. आपको नए बनाए हुए एकाउंट के इस्तेमाल की जरूरत नहीं होगी, बस उस पर लॉग-इन करें जिसे आप आम तौर पर इस्तेमाल करते हैं।
  13. यह वह स्थान है जहां आपको आपने सभी पुराने गेम्स, मय PS2 गेम्स के, मिलेंगे।
  14. इससे आपकी सभी ISO फ़ाइल, जिन्हें आपने कंप्यूटर से अपने PS3 पर डाउनलोड किया है, लिस्ट हो जाएंगी।
  15. multiman ISO फ़ाइल को प्रोसैस करना शुरू कर देगा और उन्हें खेलने योग्य गेम में कन्वर्ट करेगा, जिसमे कुछ समय लग सकता है। कन्वर्शन पूरा होने के बाद, गेम टाइटल के पहले, गेम कहेगा "PS2 Classics"।
  16. कन्वर्ट किए हुए गेम को आपने XMB पर लोड करने के लिए सिलैक्ट करें: सिलैक्ट करने के बाद आपको XMB पर वापस भेज दिया जाएगा।
  17. इससे वह गेम लोड हो जाएगा जिसे आपने कन्वर्ट किया है, और शुरू हो जाएगा। [३]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?